मंगलवार, 31 मई 2016

जालोर 3 आरएएस प्रशिक्षु अधिकारियों का जिले में पदस्थापन



विशेष योग्यजन आयुक्त पुरोहित ने किया आकस्मिक निरीक्षण
जालोर 31 मई - राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने मंगलवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर विभागीय कार्यो की समीक्षा की।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कार्यालय मंे कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर विशेष योग्यजनों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं यथा विकलांग छात्रावृत्ति, मुख्यमंत्राी स्वरोजगार ऋण योजना, आस्था योजना आदि योजनाओं में पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य करने एवं समयबद्ध रूप से कार्य को गति प्रदान करते हुए अधिक से अधिक विशेष योग्यजनों को लाभान्वित करने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिये।

----000---

3 आरएएस प्रशिक्षु अधिकारियों का जिले में पदस्थापन
जालोर 31 मई - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2015 के 3 परिवीक्षाधीन अधिकारियों को 7 सप्ताह के लिए सायला, चितलवाना एवं सांचैर में उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त किया हैं।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि कार्मिक विभाग के निर्देशानुसार बैंच 2015 के परिवीक्षाधीन राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को आधारभूत व संस्थागत व्यावसायिक प्रशिक्षण पूर्ण होने पर इन अधिकारियों को फील्ड प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 3 अधिकारियों को जालोर जिले मंे सहायक कलेक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट के पद पर पदस्थापित किया गया है। लेकिन जिले में उपखण्ड अधिकारी व सहायक कलक्टर (फास्ट ट्रेक ) के पद रिक्त होने के कारण 30 मई से 15 जुलाई तक (7 सप्ताह) के लिए प्रशिक्षु अधिकारी अदिति पुरोहित को सायला उपखण्ड अधिकारी, राजेन्द्र सिंह (द्वितीय) को चितलवाना उपखण्ड अधिकारी तथा शैलेन्द्रसिंह को सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट (फास्ट ट्रेक) सांचैर के पद पर लगाया गया हैं।

---000---

मेगा विधिक शिविर के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी नियुक्त




जालोर 31 मई -जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने भीनमाल में आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी की नियुक्ति की हैं।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर योजना के तहत 19 जून रविवार को भीनमाल मुख्यालय पर स्थित विकास भवन, (उपखण्ड कार्यालय) में शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसके सफल आयोजन के लिए भीनमाल उपखण्ड अधिकारी को प्रभारी व भीनमाल तहसीलदार को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। नियुक्त अधिकारी शिविर से सम्बन्धित सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को देखेंगे।

---000---

शिविर के सम्बन्ध में बुधवार को बैठक

जालोर 31 मई - जिला एवं सत्रा न्यायाधीश कमलचन्द नाहर की अध्यक्षता में 19 जून को भीनमाल मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर के सम्बन्ध में विचार-विमर्श के लिए 1 जून बुधवार को दोपहर 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी।

---000---

पूर्व सैनिकों के लिए समस्या समाधान शिविर 3 को
जालोर 31 मई - जिला सैनिक कल्याण कार्यालय पाली द्वारा जिले के समस्त पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं आश्रितों के लिए 3 जून को जालोर नगरपरिषद के सभा भवन में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पाली कर्नल डी.एस.भाटी ने बताया कि जालोर जिले के समस्त पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं आश्रितों की समस्याओं का समाधान करने के लिए 3 जून को प्रातः 10.30 बजे जालोर नगरपरिषद सभा भवन में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में आधार कार्ड, पी.पी.ओ. व बैंक पास बुक की एक-एक फोटो प्रति, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा जारी परिचय पत्रा व डिस्चार्ज बुक की एक फोटो प्रति तथा स्वयं की समस्या के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्रा एवं आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आवे।

---000---

एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर सम्पन्न
जालोर 31 मई - रोजगार विभाग द्वारा एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में किया गया जिसमें 251 बेरोजगारों को लाभाविन्त किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी पी.आर. नागौरा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक के.आर.मेहरा ने बेरोजगार आशार्थियों को जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी वही रोजगार विभाग द्वारा रोजगार एवं स्वरोजगार तथा केरियर गाईडेन्स के सम्बन्ध में बताया गया जबकि बेरोजगारों को निजी क्षेत्रा के संस्थानों द्वारा उनके यहां उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी।

उन्होनें बताया कि शिविर में विभिन्न निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा प्रारम्भिक चयन एवं राजकीय विभागों ने रोजगार, स्वरोजगार, प्रशिक्षण के आवेदन पत्रा वितरित कर लाभान्वित किया गया जिसमें जी फार एस सिक्युरिटी अहमदाबाद, यूरेका फाब्स, संजीवनी क्रेडिट काॅपरेटिव सोसायटी जालोर, एलआईसी भीनमाल व जालोर, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के राजेन्द्रसिंह, आईटीआई जालोर के मगाराम, श्रम कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन जालोर, आरसेटी जालोर आदि विभागों ने अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी देकर बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया।

शिविर में रोजगार के लिए 87 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन, 35 स्वरोजगार के लिए पंजीयन व 129 प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कर कुल 251 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान रोजगार विभाग के रणछोड राजपुरोहित, धन्नाराम व किरण सिंह ने शिविर सम्बन्धी कार्य सम्पादित किया।

---000----

जिला कलेक्टर ने सोनोग्राफी सेन्टरों का किया आकस्मिक निरीक्षण
जालोर 31 मई -जिला कलक्टर एवं जिला समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी अनिल गुप्ता ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल के साथ जालोर व आहोर में स्थित सोनोग्राफी सेन्टरों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

नोडल अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जालोर में स्थित आयुषी गुजरात हाॅस्पीटल का निरीक्षण कर फाॅर्म एफ, एक्टीव ट्रेकर, रजिस्टर की जांच की । इस दौरान हाॅस्पीटल के संचालक डाॅ. राजेन्द्र गुप्ता से गर्भवती महिलाओं के आईडी प्रूफ की जानकारी ली। इसके पश्चात् आहोर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे स्थित सोनोग्राफी सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया तत्श्चात अस्पताल परिसर में स्थित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डा. आर.सी. सोनी, जिला समन्वयक शंकर सुथार, जिला शहरी कार्यक्रम प्रबन्धक हरफूल घिंटाला, डीएनओ ललित कुमार उपस्थित रहे।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें