मंगलवार, 31 मई 2016

बाड़मेर जिले में मंगलवार को राजस्व लोक अदालतां में 3609 प्रकरणां का निस्तारण किया गया।



बाड़मेर जिले में मंगलवार को राजस्व लोक अदालतां में 3609 प्रकरणां का निस्तारण किया गया।
बाड़मेर, 31 मई। न्याय आपके द्वार अभियान में तहत आयोजित हो रही राजस्व लोक अदालतां में अधिकाधिक प्रकरणां का निस्तारण करवाएं। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप संबंधित कार्मिक प्रकरणां के निस्तारण के लिए आमजन से समझाइश करें। इसमें जन प्रतिनिधियां के साथ गणमान्य नागरिक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुड़ामालानी एवं मौखाबा खुर्द में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविरां में यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिले में 30 जून तक न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयां पर राजस्व लोक अदालतां का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांने आमजन से आहवान किया कि वे राजस्व लोक अदालतां में अधिकाधिक प्रकरणां का निस्तारण करवाएं। उन्हांने बताया कि इन शिविरां में विभिन्न प्रकार के कार्य संपादित किए जा रहे है। अगर किसी ग्राम पंचायत में शिविर आयोजन के दौरान कोई प्रकरण लंबित रह गया है तो दूसरी ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली राजस्व लोक अदालत के दौरान भी उसका निस्तारण करवाया जा सकता है। इस अवसर गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी नाथूसिंह राठौड़, गुड़ामालानी विकास अधिकारी नाहरसिंह समेत कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुड़ामालानी में आयोजित जिला कलक्टर की राजस्व लोक अदालत में नामातंरण अपील से संबंधित दो एवं अन्य आठ कुल दस प्रकरणां का निस्तारण किया। इधर, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मंगलवार को जिले में विभिन्न स्थानां पर आयोजित राजस्व लोक अदालतां में 3609 प्रकरणां का निस्तारण किया गया। उन्हांने बताया कि उपखंड अधिकारी बाड़मेर ने 47, बालोतरा में 111, गुड़ामालानी ने 9, शिव ने 31, चौहटन ने 35,बायतू ने 9,सिवाना ने 22 एवं उपखंड अधिकारी धोरीमन्ना ने 135 प्रकरणां का निस्तारण किया। इसी तरह तहसीलदार बाड़मेर ने 226, पचपदरा में 411,गुड़ामालानी 192, गडरारोड़ 331, तहसीलदार सेड़वा 1132, बायतू 337, सिवाना में 301 एवं धोरीमन्ना में 469 प्रकरणां का निस्तारण किया गया।

आज होगा कई स्थानां पर राजस्व लोक अदालत का आयोजन
बाड़मेर, 31 मई। बाड़मेर जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत 1 जून बुधवार को विभिन्न स्थानां पर राजस्व लोक अदालतां का आयोजन होगा। इस दौरान लंबित राजस्व प्रकरणां का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 01 जून बुधवार को बाड़मेर उपखंड में अटल सेवा केन्द्र रावतसर, शिव में राणासर एवं खुडाणी के लिए राणासर, बायतू में माधासर,रामसर में खारिया राठौड़ान ग्राम पंचायत के लिए राउप्रावि खारिया राठौड़ान, गुड़ामालानी में पीपराली एवं रामजी गोल फांटा के लिए अटल सेवा केन्द्र पीपराली, बालोतरा में किटनोद एवं आसोतरा के लिए अटल सेवा केन्द्र किटनोद, सिवाना में पउ एवं कांखी ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय कांखी, चौहटन में ग्राम पंचायत पनोरिया, बोली, तरला, सांवलासी के लिए अटल सेवा केन्द्र पनोरिया में राजस्व लोक अदालत आयोजित की जाएगी। उन्हांने बताया कि 2 जून को को बाड़मेर उपखंड में अटल सेवा केन्द्र दूदाबेरी, शिव में जूनेजो की बस्ती एवं कोटड़ा के लिए अटल सेवा केन्द्र कोटड़ा, बायतू में अटल सेवा केन्द्र परेउ, रामसर में चाडार मदरूप, सिणधरी में सिणधरी चौसीरा, बालोतरा में चांदेसरा, गोल स्टेशन, भीमरलाई के लिए अटल सेवा केन्द्र गोल स्टेशन, धोरीमन्ना में अरणियाली, सिवाना में गोलिया, चौहटन में ग्राम पंचायत एकल एवं हाथला के अटल सेवा केन्द्र हाथला में राजस्व लोक अदालत आयोजित होगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकाधिक लोगां से राजस्व लोक अदालतां में शामिल होकर लंबित प्रकरणां का निस्तारण करवाने की अपील की है।

बाड़मेर, जिला कलक्टर ने किया मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन कार्यां का निरीक्षण



बाड़मेर, जिला कलक्टर ने किया मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन कार्यां का निरीक्षण

बाड़मेर, 31 मई। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने धोरीमन्ना पंचायत समिति क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे विभिन्न कार्यां का निरीक्षण किया। उन्हांने संबंधित कार्यां को निर्धारित अवधि में पूरा कराने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने धोरीमन्ना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भलीसर के बूढो का तला में तालाब निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस तालाब के कार्य पर 19.82 लाख रूपए व्यय होने है। जिला कलक्टर शर्मा ने कार्यां की गुणवत्ता एवं आमजन के लिए तालाब की उपयोगिता सुनिश्चित करते हुए कार्य करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने दूधू ग्राम पंचायत में 1.50 लाख की लागत से बनने वाले सार्वजनिक बांध निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। उन्हांने एनकिट के निर्माण, ऊंचाई एवं पानी की आवक के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान धोरीमन्ना पंचायत समिति के विकास अधिकारी भेराराम विश्नोई एवं सहायक अभियंता जलग्रहण सोहनलाल जांगिड़ को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्यां का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्हांने प्रगतिरत कार्यां को आवश्यक रूप से 30 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए, ताकि बारिश होने की स्थिति में अधिकाधिक जल संग्रहण किया जा सके।

जैसलमेर , श्रम कौषल, नियोजन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को जैसलमेर पहुंचेंगे



जैसलमेर , श्रम कौषल, नियोजन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को जैसलमेर पहुंचेंगे


जैसलमेर , 31 मई/श्रम, कौषल , नियोजन , उद्यमिता, कारखाना और बायलर्स राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टी.टी. दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार, 04 जून को प्रातः जैसलमेर आ रहे है। श्रम मंत्री श्री टी.टी. 4 जून को जैसलमेर में आयोजित मंत्रीगण समूहो की बैठक में भाग लेंगे। वे इसी दिन रात्रि विश्राम सर्किट हाउस जैसलमेर में करेंगे। तथा वे यहां से दूसरे दिन रविवार को सांय 5 बजे जैसलमेर से जयपुुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जैसलमेर ,बुधवार को देवा, भणियांणा और देवड़ा में तथा गुरुवार को रामगढ में लगेगे राजस्व लोक अदालत षिविर

जैसलमेर ,बुधवार को देवा, भणियांणा और

देवड़ा में तथा गुरुवार को रामगढ में लगेगे राजस्व लोक अदालत षिविर

जैसलमेर , 31 मई/राज्य सरकार के निर्देषानुसार जैसलमेर जिले में संचालित किए जा राजस्व लोक अदालत ’’ न्याय आपके द्वार -2016 ’’ राजस्व षिविर आयोजन कार्यक्रमों की कड़ी में बुधवार 01 जून को ग्राम पंचायत देवा जिसमें बोहा पंचायत सम्मिलित है। इसी प्रकर ग्राम पंचायत मुख्यालय भणियाणा जिसमें पन्नासर, भणियांणा व सरदारसिंह की ढांणी और देवड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय जिसमें देवड़ा पंचायत शामिल है,में राजस्व षिविरों का आयोजन रखा गया है। इसी क्रम में 2 जून गुरुवार को रामगढ ग्राम पंचायत मुख्यालय जिसमें तनोट व राघवा पंचायतें शामिल हैं में षिविर लगेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इन षिविरों दौरान त्वरित गति से ग्रामीणजनों के बकाया मामलों पर आवष्यक कार्यवाही की जाकर हाथोहाथ निस्तारण किया जाएगा। इन क्षेत्रों के समस्त ग्रामीणजनों से विषेष आग्रह किया हैं कि वे इन निर्धारित की गई षिविर तिथियों में संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर यथासमय पहुंच कर अपने बकाया मामलों का निस्तारण करवा कर इसका पूरा-पूरा लाभ उठाएं

---000---

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक

जैसलमेर , 31 मई/जिले में श्रम कल्याण विभाग की गतिविधियों को लेकर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन रखा गया। इस बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी भवनी प्रताप चारण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान श्रमिको के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से समीक्षा की। जिला कलक्टर ने श्रम कल्याण विभाग के नाॅमर्स के अनुसार निर्माण श्रमिको का अधिकाधिक पंजीयन कार्य बेहतर ढंग से करने पर विषेष जोर दिया।

इस अवसर पर श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने मीटिंग का एजेण्डा जिला कलक्टर के समक्ष पेष किया एवं बताया कि जिला कलक्टर के निर्देषानुसार श्रम विभाग द्वारा मई माह में एक पंजीयन षिविर का आईटीआई में आयोजन किया गया जिसमें कुल 18 श्रमिको का पंजीयन किया जाकर हिताधिकारी बनाया गया। अब तक कुल 345 निर्माण श्रमिको का पंजीयन किया गया। जिला कलक्टर ने पंचायत समिति स्तर पर निर्माण श्रमिक सुविधा षिविर व कार्यषाला आयोजित करने पर विषेष बल दिया। उल्लेखनीय है कि आगामी 9 जून को पंचायत समिति जैसलमेर 16 जून को सांकडा, पंचायत समिति मुख्यालय पोकरण तथा 23 जून को सम पंचायत समिति मुख्यालय जैसलमेर में कार्यषाला आयोजित की जाएगी।

---000---


स्च्छता पखवाडे के अन्तर्गत चिकित्सा संस्थानों की साफ-सफाई सुनिष्चित करें - चिकित्सा मंत्री


जैसलमेर , 31 मई / चिकित्सा मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड ने विगत 30 मई 2016 से 13 जून 2016 तक आयोजित किये जा रहे स्वच्छता पखवाडे के अन्तर्गत राज्य के सभी चिकित्सा संस्थानों की बेहतर साफ-सफाई करवाना सुनिष्चित करने के लिए राज्य के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को निर्देषित किया । चिकित्सा मंत्री राठौड मंगलवार को जयपुर से विडियों कांफ्रेस के माध्यम से सभी जिला स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होने स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत आयोजित स्वच्छता पखवाडे में चिकित्सा संस्थानों में स्वच्छता की गुणवत्ता में सुधार लाने का सफल प्रयास सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। उन्होने कहा कि स्वच्छता पखवाडे में जिला अस्पतालों,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के छत की,लैबर रूम, उपकरणों, सभी वार्डाे,बरामदों,षौचालयों,दरवाजों,पंखों,पार्किग स्थलों, कें साथ ही चिकित्सा संस्थान परिसर की नालियों,नालों,बाग-बगीचों , मोर्चरी एवं स्टोर रूमों की भी आवष्यक रूप से साफ-सफाई सुनिष्चित की जावे। चिकित्सा मंत्री ने चिकित्सा संस्थानों में दरवाजों व खिडकियों में लगे टूटे हुए शीषों को भी बदलने एवं रंग रोगन कराने के भी निर्देष दिये । उन्होने जिला स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों को गम्भीरता पूर्वक चिकित्सा संस्थानों में स्वच्छता पखवाडे के अन्तर्गत गतिविधियाॅ संचालित करने के निर्देष दिये ।

पीसीपीएनडीटी अधिनियम अन्तर्गत गतिविधियों का हो क्रियान्वयन 

चिकित्सा मंत्री ने समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने जिले में पीसीपीएनडीटी अधिनियम की पालना तथा अधिनियम अन्तर्गत गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। उन्होने जिला स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों को सोनोग्राफी सेन्टरों का निरीक्षण करने के भी निर्देष दिये ।

विडियों कांफ्रेस में उपस्थित श्री नवीन जैन,मिषन निदेषक , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम की पालना तथा अधिनियम अन्तर्गत की जाने वाली गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिष्चित करने के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान कर कार्यक्रम की समीक्षा की तथा मुखबीर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करवाने के निर्देष दिये। मिषन निदेषक द्वारा जिला स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों से परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत वर्ष 2015-2016 की जिलेवार वितीय प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा भी की गई । आयोजित विडियों कांफ्रेस में जिला स्तर से डाॅ. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,डाॅ.जे.आर.पंवार,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं डाॅ.आर.पी.गर्ग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, (प.क. ) उपस्थित थे।

---000---

ग्राम सेवक, कनिष्ठ लिपिकों की मासिक समीक्षा बैठक 3 जून को

जैसलमेर , 31 मई / पंचायत समिति सम के विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई ने बताया कि पंचायत समिति सम क्षेत्र के समस्त ग्राम सेवक पदेन सचिव, कनिष्ठ लिपिक(ग्राम पंचायत) एवं ग्राम रोजगार सहायकों की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार 03 जून, केा पंचायत समिति सम सभागार में आयोजित की जावेगी।

इस बैठक में भाग लेते समय ग्राम पंचायतों में संचालित विभिन्न योजनाओं यथा महानरेगा, बीएडीपी, सांसद/विधायक मद, राज्य वित्त आयोग, 14वां वित्त आयोग, निर्बन्ध राषि इत्यादि योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के साथ-साथ विगत वर्षो के बकाया रहे उपयोगिता/पूर्णता प्रमाण-पत्र एवं भामषाह आधार सीडिंग की प्रगति के साथ आवष्यक रूप से साथ लेकर भाग लेंगें। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त बैठक में समस्त पंचायत प्रसार अधिकारी एवं कनिष्ठ तकनीकी सहायक भी अपनी-अपनी आवंटित ग्राम पंचायतों की प्रगति प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहेेगें। अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्व सख्त अनुषासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। उक्त तिथि को किसी भी कार्मिक का आकस्मिक अवकाष स्वीकृत नहीं किया जावेगा।

---000---




जैसलमेर ,विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन



जैसलमेर ,विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन


जैसलमेर , 31 मई/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर के तत्वाधान में आज दिनांक 31.05.16 को तोताराम की ढाणी में विश्व तम्बाकू निषेध के अवसर पर तम्बाकू के दुष्प्रभाव एवं इसकी रोकथाम तथा इसके संबंध में कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया जाकर लोगों में विधिक चेतना जगाने के उद्देश्य से विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।




शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बुलाकीदास व्यास ने नशाखोरी: समस्या एवं समाधान विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ वर्षों से भारत में नशे के लिए ड्रग्स एवं मादक दवाओं का उपयोग बढता जा रहा है एवं इसने एक विकराल समस्या का रूप ले लिया है। एक अनुमान के अनुसार भारत में लगभग 70 लाख लोग नशे की चपेट में हैं। राजस्थान में नशे की समस्या गंभीर है। राजस्थान में मुख्य रूप से डोडा पोस्त, अफीम व अफीम से बने नशीले पदार्थों का सेवन किया जाता है। राजस्थान के पश्चिमी भाग में अफीम का प्रचलन विवाह, मृत्यु व सामाजिक अवसरों पर उपयोग करने की पुरानी परम्परा है। वर्तमान समय में यह परम्परा कुरीति का रूप ले चुकी है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिले विशेषकर बाड़मेर, बीकानेर व जैसलमेर मंे यह प्रचलन ज्यादा है। नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया कि नशे का सेवन करने वाले व्यक्ति न केवल व्यक्तिगत रूप से प्रभावित होते हैं बल्कि इससे उसका पूरा परिवार व समाज भी प्रभावित होता है। नशे की लत लग जाने पर व्यक्ति नशा प्राप्त करने के लिए चोरी चकारी करता है तथा जरूरत पड़ने पर बड़े अपराधों को भी अंजाम दे देता है। नशे के लिए उपयोग में लाई गई सुईंया एच.आई.वी का कारण बनती हैं जो अंततः एड्स का रूप धारण कर लेती है। नशे के प्रभाव में व्यक्ति पागल व सुसुप्तावस्था में आ जाता है व नशे की उत्तेजना में अपराध तक कर बैठता है।




सिगरेट एवं तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 एवं तम्बाकू के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि धूम्रपान एवं तम्बाकू सेवन से बचना चाहिए, इस व्यसन के चलते कैंसर होने की संभावना कई गुना बढ जाती है जो कि एक भयानक बीमारी है। कई बार लम्बे समय तक तम्बाकू सेवन करने से इस बीमारी से मृत्यु तक हो जाती है तथा इस बीमारी का इलाज खर्च भी बहुत ज्यादा है। तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के बारे में बताते हुए सचिव ने कहा कि सार्वजनकि स्थानों पर धूम्रपान करने की मनाही है।




नशे की रोकथाम एवं विधिक सेवा संस्थाओं के भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि विधिक सेवा संस्थाएं, पैरालीगल वाॅलेंटियर्स, पैनल अधिवक्ता एवं कई अन्य सरकारी विभाग मिलकर नशे की रोकथाम करने की दिशा में प्रभावी कार्य कर रहे हैं, शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाकर आम लोगों में नशे से बचने की प्रेरणा पैदा की जा रही है। नशे की रोकथाम के लिए हम सभी को पूरे मनोयोग से सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। एकल प्रयासों से इस पर पार पाना संभव नहीं है। हम सभी को मिलकर इस बुराई की रोकथाम के लिए प्रयास करने चाहिए




शिविर में विषय से संबंधित कानूनी प्रावधानों एवं तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों की जानकारी से संबंधित पेम्फलेट््स वितरित किए गए। शिविर में जिला प्राधिकरण के कर्मचारी रमेश गर्ग, वरिष्ठ लिपिक, दीनाराम व आकाशदीप खत्री कनिष्ठ लिपिक ने शिविर की व्यवस्था व संचालन में सहयोग प्रदान किया।




---000---

जैसलमेर ,खीयां, लाठी , सीतोडाई मे आयोजित ’’ न्याय आपके द्वार ’’ षिविर में 43 नामांतकरण खोले गये

जैसलमेर ,खीयां, लाठी , सीतोडाई मे आयोजित ’’ न्याय आपके द्वार ’’

षिविर में 43 नामांतकरण खोले गये

जैसलमेर , 31 मई/ग्राम पंचायत खीयां, लाठी तथा सीतोडाई में सोमवार को आयोजित राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार षिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि खीयां षिविर में 14 नामान्तकरण खोले गये। गैर खातेदारी से खातेदारी के 2 , वहीं 1 खाता विभाजन का मामला निस्तारित किया गया तथा 41 राजस्व नकलें प्रदान की गई। अन्य प्रकार के 79, सीमा ज्ञान के 2 मामले षिविर में उपखंड अधिकारी फतेहगढ जयसिंह द्वारा खता दुरुस्ती का 1 मामला निस्तारित किया गया। इसी प्रकार लाठी में आयोजित षिविर के दौरान 10 नामानंकरण खोले गये व नाम शुद्धिकरण के 5 , खाता विभाजन के 3, गैर खातेदारी के खातेदारी का 1 प्रकरण निपटाया गया एवं 15 राजस्व नकलें प्रदान की गई।

सीतोडाई षिविर में नामानंतकरण के 19, खाता दुरस्ती 1, खाता विभाजन 4 , सीमाज्ञान 1 व अन्य प्रकार के 6 मामले निस्तारित किये गये एवं 26 राजस्व नकलें प्रदान की गई।

---000---




जैसलमेर, जिला कलक्टर शर्मा ने काहला गांव में रात्रि चैपाल के दौरान सुनी ग्रामीणजनों की जनसमस्याएं



जैसलमेर, जिला कलक्टर शर्मा ने काहला गांव में रात्रि चैपाल के दौरान सुनी ग्रामीणजनों की जनसमस्याएं
संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल समय रहते समाधान करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 31 मई/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने ग्रामपंचायत छत्रेल के गांव काहला में सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी को तत्काल समय रहते उसके निस्तारण के निर्देष दिये। जिला कलक्टर शर्मा ने चैपाल के दौरान जहां भी जीएलआर से सीधे ही अवैध रुप से पेयजल संबंधी कनेक्षन लेकर पानी चैरी करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कर मामले की सघनत से आवष्यक जांच करने के निर्देष दिए। उन्होंने वर्तमान में गर्मी मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को विषेष रुप से जलापूर्ति व्यवस्था नियमित एवं सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देष दिए।

उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल विद्युत, चिकित्सा और षिक्षा इत्यादि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को भामाषाह स्वास्थ्य कार्ड अनिवार्य रुप से बनाने के साथ ही जिन घरो में अभी तक शौचालय नहीं बने है उनको स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग देने की बात कही। उन्होंने काहला चैपाल में मौजूद ग्रामीणजनों को बने हुए शौचालयों का सदुपयोग करने की बात कही। जिला कलक्टर ने भामाषाह /आधार कार्डो का शीघ्र नामांकन कराने व बैंकों में जिनके वर्तमान में खाते नहीं खुले हुए हैं उनके बैंक एकाउन्ट तत्काल खुलवाने पर विषेष जोर दिया।

रात्रि चैपाल के दौरान उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर संजय कुमार , तहसीलदार जैसलमेर पुखराज भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह राठौड, सरपंच श्रीमती जामा , विकास अधिकारी लादूराम विष्नोई जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ,भामाषाह अधिकारी डाॅ बृजलाल मीणा के साथ ही अन्य जिलाधिकारी एवं छत्रेल, काहला तथा देवीसिंह की ढांणी के ग्रामीणजन उपस्थित थें। रात्रि चैपाल के शुभारम्भ होने से पहले जिला कलक्टर श्री शर्मा का पत्रकार मनीष रामदेव ने उनके पैतृक गांव काहला पधारने पर मुक्तकंठों से हार्दिक अभिनंदन व स्वागत किया। इसके साथ ही जिला कलक्टर शर्मा का काहला गांव के मदलाल गज्जा ने , उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर संजय कुमार का भगवानाराम सैन ने और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जनसिंह राठौड़ का रतनाराम ने शाॅल औढा कर बहुमान कियां

जिला कलक्टर शर्मा की उपस्थिति में रात्रि चैपाल के दौरान विभागीय अधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने ग्रामीणों को योजनाओं का पूरा लाभ उठाने पर जोर दिया वहीं मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान के तहत चल रहे कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने की आवष्यकता जताई । रात्रि चैपाल के दौरान काहला गांव के लोगों ने जिला कलक्टर श्री शर्मा के समक्ष प्रार्थना पत्र पेष कर मुख्य समस्या रोड़ काफी पुरानी होने से सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, इसलिए सडक निर्माण व स्पीड ब्रेकर यथासमय बनाए जाने की सामुहिक मांग रखी तो जिला कलक्टर शर्मा ने इस संबंध में सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग के अधिषाषी अभियंता को मौके पर ही सात दिवस के अंदर तत्काल नवीन प्रस्ताव लेकर सड़क निर्माण करवाने और स्पीड ब्रेकर बनाने तथा सड़क मार्ग पर हाल में तेज अंधियों के कारण जमा हुई रेत को वहां से शीघ्र हटाने व सड़क मरम्मत कार्य करने के निर्देष प्रदान किए।

जिला कलक्टर ने छत्रेल ,काहला एवं देवीसिंह की ढंणी में विद्युत, पेयजल सड़क निर्माण , चिकित्सा व्यवस्थाअें को बेहतर ढंग से संचालित करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देष प्रदान किए। उन्होंने काहला एएनएम को ग्रामीणाजनों की चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थ्य केन्द में चैबीसौं घंटे सेवाएं देने को कहा और विद्युत विभाग के अभियंता को स्वास्थ्य केन्द्र में चैबीसों घंटे विद्युत आपूर्ति करने के सख्त निर्देष दिए। इसी प्रकार छत्रेल व देवीसिंह की ढांणी वाषिंदेंा चैपाल के दौरान जीएलआर में पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं होने के संबंध में जिल कलक्टर को प्रार्थना पत्र पेष किए तो जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री व्यास कोे इन पेयजल समस्याग्रस्त गांवों में जलापूर्ति व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से करने के निर्देष दिए। क्षतिग्रस्त जीएलआर/लीकेज पाईप लाईन को तत्काल दुरस्त कराने के निर्देष दिए।

उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार एवं तहसीलदार ने चैपाल में ग्रामीणजनों को राजस्व संबंधी जानकारी कराई एवं उन्होंने न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर लगाये जा रहे राजस्व षिविरों में अधिकाधिक संख्या में पहुंच कर बकाया राजस्व मामला का निष्पादन कराने को कहा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जैसलमेर जिला पूरे प्रदेष में शांतपिय क्षेत्र है फिर भी हमें सीमावर्ती वाषिंदे होने के नाते ग्राम्य अंचलों में बाहरी लोगों से होने वाली संदिग्ध गतिविघियों पर सजग रह पूर्ण ध्यान देने की जरुरत है।

चैपाल में विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण ने उपस्थित ग्रामीणों को अपने-अपने विभाग की विभिन्न गतिविधियों/जनोपयोगी योजनाओं और क्रियाकलापों के संबंघ में विस्तार से जानकारी प्रदान की। रात्रि चैपाल के दौरान किषोर बिस्सा व गणपत जोषी ने स्वच्छ भारत मिषन ,बेटी बचाओ‘बेटी पढ़ाओ ,भामाषाह /आधार नामांकन आदि योजनाओं के बारे मंे प्रोजेक्टर से ग्रामीणों को जानकारी दी। डाॅ मीणा ने भामाषाह एवं अधार नामांकन के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। रात्रि चैपाल के सफल आयोजन में ग्रामपंचायत के सरपंच ,ग्रामसेवक सुभाष सुथार व पटवारी मनोज खत्री के साथ गांव के गणमान्य लोगों की अहम् भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेषक सांख्यिकी तथा भामाषाह अधिकरी डाॅ बृजलाल मीणा ने किया।

---000---


जैसलमेर महाविद्यालय में आॅन लाइन प्रवेष प्रक्रिया 01 जून से प्रारम्भ

जैसलमेर महाविद्यालय में आॅन लाइन प्रवेष प्रक्रिया 01 जून से प्रारम्भ

   जैसलमेर शहर के एस.बी.के.राजकीय महाविद्यालय में प्रथम वर्ष कला,वाणिज्य, विज्ञान विषय में प्रवेष हेतु आॅन लाइन प्रवेष प्रक्रिया 01 जून 2016  से प्रारम्भ हो रही है। प्रवेष के इच्छुक विद्यार्थी काॅलेज षिक्षा निदेषालय की वेबसाइट ी http://dce.rajasthan.gov.in पर जाकर आॅन लाइन आवेदन कर सकते है। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य श्री के.आर.गर्ग ने बताया कि आॅन लाइन प्रवेष से सम्बंधित विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण हेतु महाविद्यालय स्तर पर एक हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। जिसमें डाॅ.एस.एस.मीणा, श्री नेमीचंद गर्ग, श्री प्रवीण कुमार चंदेल, श्री संजीव कुमार वर्मा सदस्य होगे। छात्र महाविद्यालय कार्यालय समय में इनसे सम्पर्क कर आॅन लाइन  आवेदन हेतु मार्ग दर्षन प्राप्त कर सकते है।

झालावाड़ विष्व तम्बाकू दिवस के आयोजन पर-बच्चों ने तम्बाकू निषेध की प्रतिज्ञा लि



झालावाड़ विष्व तम्बाकू दिवस के आयोजन पर-बच्चों ने तम्बाकू निषेध की प्रतिज्ञा लि
झालावाड़ -राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, झालावाड़, के गढ़ परिसर में दिनांक 11 मई से 20 जून तक चलने वाले अभिरूचि षिविर में स्काउट गाइड व चिकित्सा विभाग द्वारा विष्व तम्बाकू निषेध दिवस पर   जिला कलेक्टर जितेन्द्र सोनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 320 प्रतिभागियों ने पोस्टर व निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर द्वारा तम्बाकू से होने वाले नुकसान व खाने वाले की पहचान के सम्बन्ध में बच्चों से जानकारी लि साथ ही, बच्चों के बनायेे तम्बाकू निषेध पोस्टर का भी अवलोकन किया।

अभिरूची षिविर संचालक रविन्द्र कुमार सौगरिया ने बच्चों को तम्बाकू सेवन करने वाले अपने व अपने आस पास के लोगों को इसके नुकसान के बारे में समझाने की प्रेरणा बच्चों को दि। डाॅ. जी.पी.षर्मा, जिला सलाहकार राष्ट्रीय तम्बाकू नियत्रंक कार्यकम प्रभारी, झालावाड़, स्काउटर चैथमल षर्मा, बिरधी लाल मीणा, गाइडर ममता नाथावत, गुणमाला अजमेरा ने तम्बाकू निषेध पर अपने प्रेरणा दायी उदबोधन दिये। स्काउटर रवि मोदी व षिवराज सिंह ने बच्चों को तम्बाकू निषेध कि एवं अपने आप पास के लोगों को भी तम्बाकू सेवन न करने के लिए रोकने कि प्रतिज्ञा दिलायी।

कार्यक्रम में उमाषंकर जी, रोवर हरिष मोदी, तुलसीराम लोधा, हरि बाबू, जतन कुमार, राकेष, बीरम चन्द, व अभिरूची प्रषिक्षक संजीदा बेगम, पुजा, रिमसा, निलेष, आफरीन जहाॅ, एतेसा खान, अनुकृति, उपस्थित हुए।

झालरापाटन में ग्रामीण उत्सव आज से प्रारंभ



झालरापाटन में ग्रामीण उत्सव आज से प्रारंभ
झालावाड़ 31 मई। पंचायत समिति झालरापाटन के एसटीसी ग्राउण्ड में बुधवार 1 जून से चार दिवसीय ग्रामीण उत्सव आरम्भ होगा जिसका उद्घाटन प्रातः 10 बजे खानपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री नरेन्द्र नागर करेंगे।

यह ग्रामीण उत्सव कार्यक्रम 1 जून से आरम्भ होकर 4 जून तक चलेगा, 1 जून को जन प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उत्सव स्थल पर जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। उसी दिन राजीविका, रोजगार कार्यालय, उद्योग विभाग, श्रम विभाग, आरएसएलडीसी आदि ऐजेंसियों द्वारा युवाओं के लिये रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा जिले में चलाई जा रही विकास गतिविधियों की झांकी प्रस्तुत की जायेगी।

महाराष्ट्र: वर्धा के पास पुलगांव में सेना के हथियार डिपो में भीषण आग, 15 जवानों और 2 अफसरों की मौत

महाराष्ट्र: वर्धा के पास पुलगांव में सेना के हथियार डिपो में भीषण आग, 15 जवानों और 2 अफसरों की मौत


नागपुर: महाराष्ट्र के पुलगांव स्थित केंद्रीय आयुध डिपो में भीषण आग लगने से दो सैन्य अधिकारियों समेत कम से कम 17 सुरक्षाकर्मियों की आज मौत हो गई। यह आयुध डिपो देश का सबसे बड़ा आयुध डिपो है । एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि आग लगने से एक लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दो अधिकारियों एवं रक्षा सुरक्षा कोर (डीएससी) के 15 जवानों की मौत हो गई।


महाराष्ट्र: वर्धा के पास पुलगांव में सेना के हथियार डिपो में भीषण आग, 15 जवानों और 2 अफसरों की मौत




इस आग में कम से कम 19 अन्य सुरक्षाकर्मी झुलस गए। यह आग कई शेडों में फैल गई जहां हथियार, बम और अन्य विस्फोटक सामान रखा होता है । सूत्रों ने बताया कि निकटवर्ती गांवों के निवासियों को वहां से बाहर निकाला गया है और घायल सुरक्षा कर्मियों को बाहर निकालने में मदद के लिए सेना के हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं।




सैन्य अधिकारी ने आग लगने के कारणों के बारे में बताने से इनकार करते हुए कहा, ‘एक शेड में लगी मुख्य आग पर काबू पा लिया गया है। स्थिति को स्थिर करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना के कारण और कहीं आग लगने या विस्फोट होने की संभावना से अभी इनकार नहीं किया जा सकता।’ सेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए है।




पुलगांव स्थित केंद्रीय आयुध डिपो भारत का सबसे बड़ा आयुध डिपो है। विभिन्न कारखानों से भंडार पहले यहां आता है और इसके बाद इसे विभिन्न अग्रिम इलाकों में वितरित किया जाता है। पुलगांव नागपुर से 110 किलोमीटर दूर है।

लखनऊ।रिपोर्ट लिखाने गए शख्स से पुलिस ने कराए जूते पॉलिश, VIDEO वायरल



लखनऊ।रिपोर्ट लिखाने गए शख्स से पुलिस ने कराए जूते पॉलिश, VIDEO वायरलरिपोर्ट लिखाने गए शख्स से पुलिस ने कराए जूते पॉलिश, VIDEO वायरल


कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दलों के निशाने पर रहने वाली उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार के कार्यकाल में मुजफ्फरनगर पुलिस का एक कारनामा इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया में चर्चित हो रहे एक वीडियो में एक व्यक्ति को चरथावल थाने में पुलिस कर्मियों के जूते पालिश करते हुये दिखाया गया है।




सित्तू नामक यह मोची थाने में अपना मोबाइल गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने आया था। पुलिस कर्मियों ने उसके पेशे का जमकर फायदा उठाया और लगे हाथ कुछ सिपाहियों ने एक के बाद एक अपने जूते पॉलिश करा लिए। पुलिस के इस कारनामे को थाने में किसी काम से गए एक युवक ने अपने मोबाइल फोन पर रिकार्ड कर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया।




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि पीड़ित से इस सिलसिले मे बात की गई है। उसने पुलिस को बताया है कि मोबाइल फोन की प्राथमिकी दर्ज कराने वह थाने गया था। वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उससे जूते पॉलिश कराए और पारिश्रमिक के तौर पर बीस रूपए दिए। उसे प्राथमिकी दर्ज कराने में भी कोई परेशानी नहीं हुई। कुमार ने कहा कि थाने मे फरियादी से जूते पॉलिश कराना गलत है। उन्होने मामले की जांच पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार को सौंपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डूंगरपुर.खुद चल बसा,लेकिन नहीं मरने दिया स्वाभिमान,कर लिया आत्मदाह



डूंगरपुर.खुद चल बसा,लेकिन नहीं मरने दिया स्वाभिमान,कर लिया आत्मदाह
खुद चल बसा,लेकिन नहीं मरने दिया स्वाभिमान,कर लिया आत्मदाह

दोवड़ा थाना क्षेत्र के नरणीया फला घाटी में सोमवार को एक युवक ने स्वयं के शरीर पर केरोसिन उड़ेल आग लगा ली। उसे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।




पुलिस के अनुसार कमलेश (25) पुत्र पूंजा परमार दो वर्ष पूर्व दुर्घटना का शिकार हुआ था। दुर्घटना में उसका एक हाथ व पैर फ्रैक्चर हो गया था। कोई कामकाज नहीं कर सकने से वह असहाय महसूस करता था। सोमवार सुबह उसकी मां तथा भाभी मनरेगा काम पर गए थे। इस दौरान कमलेश घर के पास बाथरूम बनाने के लिए खोदे गड्ढे में केरोसिन से भरा जरीकेन लेकर गया। उसने शरीर पर केरोसिन उड़ेल आग लगा ली।




चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तथा आग बुझाई। 108 से उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां पहुंचते ही कमलेश ने दम तोड़ दिया। सूचना पर दोवड़ा थाना के एएसआईप्रतापसिंह मय जाप्ता चिकित्सालय पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। मृतक अविवाहित था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जयपुर।हेड कांस्टेबल के खिलाफ साथी की पत्नी से छेड़छाड़ का मामला दर्ज



जयपुर।हेड कांस्टेबल के खिलाफ साथी की पत्नी से छेड़छाड़ का मामला दर्ज
हेड कांस्टेबल के खिलाफ साथी की पत्नी से छेड़छाड़ का मामला दर्ज

सीआईडी में तैनात एक हेड कांस्टेबल के खिलाफ उसके साथी की पत्नी ने छेड़छाड़ का मामला विश्वकर्मा थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में पहले परिवाद दर्ज किया था, बाद में सोमवार को एफआईआर दर्ज कर ली।


पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि 25 मई को वह थाना परिसर में ही बने क्वार्टर पर अकेली थी। तभी आरोपित हेड कांस्टेबल दिवाकर घर पर आया। पीडि़ता का पति आरोपित से उधार दिए रुपए मांगता है। इस पर पति के आने तक आरोपित वहां बैठकर साथी के आने का इंतजार करने लगा। पानी लेने वह रसोई में गई तो आरोपित भी उसके पीछे आ गया और उसका हाथ पकड़ छेड़छाड़ करने लगा। इससे वह डर गई। पति के आने पर पीड़िता ने घटना की जानकारी दी। बाद में 26 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए शिकायत दी थी।


उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपित ने भी एक शिकायत दी है, इसमें बताया कि वह थाना परिसर में साथी के क्वार्टर पर आया था। वहां पर साथी व उसके परिवार वालों ने उससे मारपीट कर उसके पास रखे 13 लाख रुपए लूट लिए। थाना परिसर में ही 13 लाख रुपए लूटने की घटना होने पर एक दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कराने आए हेड कांस्टेबल के मामले को पुलिस संदिग्ध बता रही है। हालांकि, उसकी शिकायत को जांच में रखा है

सोमवार, 30 मई 2016

बाड़मेर सभापति के विरोध में लामबंद्ध हुए पार्षद



बाड़मेर सभापति का तकिया कलाम ’’मुझे सब मालूम है ’’

सभापति के विरोध में लामबंद्ध हुए पार्षद


बाड़मेर

बाड़मेर नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड है सभापति भी कांग्रेस पार्टी के है फिर भी कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है न ही खाद्य सुरक्षा योजना का वार्ड वासियों को लाभ मिल रहा है। सभी वार्डो में कचरे के ढेर पड़े है नियमित सफाई नहीं हो रही है। बाड़मेर शहर की मुख्य सड़के टूटी हुई पड़ी है। अतिक्रमण दिनों दिन बढ रहे है। कांग्रेसी पार्षदों द्वारा सभापति व आयुक्त को कई बार सूचित करने पर किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं हुआ। सभापति के तकिया कलाम शब्द मुझे सब मालूम है से आहत होकर कांग्रेसी पार्षद दिलीपसिंह गोगादे, नरेष देव सहारण, किषोर शर्मा, रेणू दर्जी, राजू देवी, रूखमणी देवी, सुआ देवी, तरूण सिंधी, पिताम्बर सोनी ने सयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बाड़मेर शहर के विकास के लिए जनता ने हम सब को चुना है और वार्डो में विकास के लिए हमने कई बार सभापति को मौखिक कहा,लिखित में दिया, फिर भी हमारे वार्डो में सफाई, सिवरेज, अंडर ग्राउण्ड केबलिंग, रोड़, नाली, इत्यादि कई प्रकार के विकास कार्य नहीं हो रहे है। वार्ड नम्बर 6 पार्षद रूखमणी देवी ने बताया कि चंचल प्राग मठ से होकर पीपली चौक की नाली हमेषा ऑवरफ्लो होती है नाली का पानी सड़क पर आ जाता है। इस समस्या को कई बार मैने सभापति को बताया फिर भी उसका कुछ भी समाधान निकाला और न ही सफाई कर्मी समय पर आकर सफाई करते है। खाद्य सुरक्षा योजना में अभी तक एक भी नाम मेरे वार्ड का इस योजना में नहीं जुड़ा है।

वार्ड संख्या 18 पार्षद दिलीपसिंह गोगादे ने बताया कि वार्ड में विकास के लिए 30 लाख का टेण्डर हुआ था जिसकी समयावधि भी खत्म होने को आई है फिर भी अभी तक वार्ड में किसी भी प्रकार की रोड़ व नाली निर्माण नहीं हुआ है। वार्ड में नियमित सफाई भी नहीं हो रही है। जगह-जगह नालीया ऑवरफ्लो हो रही है और गली में जगह-जगह पर कचरे के ढेर पड़े है। कई बार लिखित में ज्ञापन देने पर भी समस्या का हल नहीं हुआ और न ही सफाई कर्मचारी समय पर आते है। तीन महिने से पिछले जेसीबी के लिये आयुक्त व सभापति को कहने पर भी नहीं भेजी।

वार्ड संख्या 19 पार्षद नरेष देव सहारण ने बताया कि वार्ड में वाटर लोगिंग की समस्या है फिर भी वार्ड में सिवरेज का प्लान तक नहीं बनाया गया और न ही अण्डर ग्राउण्ड केबलिंग बिसाई गई। कचरा संग्रहण की कोई व्यवस्था नहीं है पुरे वार्ड में अव्यवस्थाओं की भरमार है। खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत वार्ड में लाभ नहीं मिल रहा है।

पार्षद किषोर शर्मा ने बताया कि पुराना पॉवर हाउस से कलेक्ट्रेट तक रोजाना नाला ऑवरफ्लो होता है इस समस्या को कई बार सभापति व आयुक्त को बताया गया अभी तक इसका हल नहीं हुआ है। पांचबती चौराये के सौन्दर्यकरण के लिये लिखित ज्ञापन देने पर भी इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। पूर्व विधायक व पूर्व चैयरमैन देवदत तिवारी के घर के आगे कई सालों से रोड़ निर्माण नहीं हुआ है सभापति को कहने पर बना दूंगा, बंना दूंगा कह रहे है लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं करवाया।

पार्षद रेणू दर्जी ने बताया कि पुरे वार्ड में एक भी परिवार को खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत नहीं जोड़ा गया है कई बार सभापति को कहा, आयुक्त को बताया, फिर भी इस विषय पर कोई कार्यवाही नहीं की। पुरे वार्ड में गरीब व दैनिक मजदूरी करने वाले लोग रहते है। घर घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था के लिए पिछले एक साल से सभापति व आयुक्त कह रहे कि व्यवस्था कर लेगें मगर अभी तक किसी प्रकार की कचरा संग्रहण की व्यवस्था नहीं हुई है वार्ड की गलियों में कचरे के ढेर पड़े है और नालीया कचरे से अवरूद्ध हो रखी गई है पुरी नालीयों का पानी सड़कों पर आ रहा है। पुरे वार्ड में गदंगी फैली हुई है।

वार्ड संख्या 28 तरूण सिंधी ने बताया कि वार्ड में आवारा पषुओं का आतंक है आये दिन हादसे होते रहते है। रामू बाई स्कूल के पास आयूआईडीपी के द्वारा गढढा गोदा गया था लेकिन न तो गढढा भरा गया है और न ही सड़क बनाई गई है। आये दिन उस गढढे में अंधेरा होने पर लोग, वाईकल, व पषु अंदर गिरते रहते है। सभापति के कहने पर हर बार यही जवाब देते है मुझे पता है हो जायेगा।

वार्ड संख्या 31 पार्षद राजू देवी मेघवाल ने बताया कि वार्ड में कई महिनों से कचरे के ढेर पड़े है जगह-जगह बबूल के पेड़ एवं झाड़िया है न नियमित सफाई हो रही है। पिछले दो महिनों से रोड़ लाईटे बंद है मुख्य नाला जगह-जगह से टूटा है आये दिन पानी बाहर आता है आये दिन पानी सड़क के उपर बहता रहता है और यह पानी पुरी रोड़ के उपर फैल जाता है वार्ड में संक्रमण की स्थिति पैदा हो गई है।