जैसलमेर ,खीयां, लाठी , सीतोडाई मे आयोजित ’’ न्याय आपके द्वार ’’
षिविर में 43 नामांतकरण खोले गये
जैसलमेर , 31 मई/ग्राम पंचायत खीयां, लाठी तथा सीतोडाई में सोमवार को आयोजित राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार षिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि खीयां षिविर में 14 नामान्तकरण खोले गये। गैर खातेदारी से खातेदारी के 2 , वहीं 1 खाता विभाजन का मामला निस्तारित किया गया तथा 41 राजस्व नकलें प्रदान की गई। अन्य प्रकार के 79, सीमा ज्ञान के 2 मामले षिविर में उपखंड अधिकारी फतेहगढ जयसिंह द्वारा खता दुरुस्ती का 1 मामला निस्तारित किया गया। इसी प्रकार लाठी में आयोजित षिविर के दौरान 10 नामानंकरण खोले गये व नाम शुद्धिकरण के 5 , खाता विभाजन के 3, गैर खातेदारी के खातेदारी का 1 प्रकरण निपटाया गया एवं 15 राजस्व नकलें प्रदान की गई।
सीतोडाई षिविर में नामानंतकरण के 19, खाता दुरस्ती 1, खाता विभाजन 4 , सीमाज्ञान 1 व अन्य प्रकार के 6 मामले निस्तारित किये गये एवं 26 राजस्व नकलें प्रदान की गई।
---000---
षिविर में 43 नामांतकरण खोले गये
जैसलमेर , 31 मई/ग्राम पंचायत खीयां, लाठी तथा सीतोडाई में सोमवार को आयोजित राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार षिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि खीयां षिविर में 14 नामान्तकरण खोले गये। गैर खातेदारी से खातेदारी के 2 , वहीं 1 खाता विभाजन का मामला निस्तारित किया गया तथा 41 राजस्व नकलें प्रदान की गई। अन्य प्रकार के 79, सीमा ज्ञान के 2 मामले षिविर में उपखंड अधिकारी फतेहगढ जयसिंह द्वारा खता दुरुस्ती का 1 मामला निस्तारित किया गया। इसी प्रकार लाठी में आयोजित षिविर के दौरान 10 नामानंकरण खोले गये व नाम शुद्धिकरण के 5 , खाता विभाजन के 3, गैर खातेदारी के खातेदारी का 1 प्रकरण निपटाया गया एवं 15 राजस्व नकलें प्रदान की गई।
सीतोडाई षिविर में नामानंतकरण के 19, खाता दुरस्ती 1, खाता विभाजन 4 , सीमाज्ञान 1 व अन्य प्रकार के 6 मामले निस्तारित किये गये एवं 26 राजस्व नकलें प्रदान की गई।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें