मंगलवार, 31 मई 2016

झालावाड़ विष्व तम्बाकू दिवस के आयोजन पर-बच्चों ने तम्बाकू निषेध की प्रतिज्ञा लि



झालावाड़ विष्व तम्बाकू दिवस के आयोजन पर-बच्चों ने तम्बाकू निषेध की प्रतिज्ञा लि
झालावाड़ -राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, झालावाड़, के गढ़ परिसर में दिनांक 11 मई से 20 जून तक चलने वाले अभिरूचि षिविर में स्काउट गाइड व चिकित्सा विभाग द्वारा विष्व तम्बाकू निषेध दिवस पर   जिला कलेक्टर जितेन्द्र सोनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 320 प्रतिभागियों ने पोस्टर व निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर द्वारा तम्बाकू से होने वाले नुकसान व खाने वाले की पहचान के सम्बन्ध में बच्चों से जानकारी लि साथ ही, बच्चों के बनायेे तम्बाकू निषेध पोस्टर का भी अवलोकन किया।

अभिरूची षिविर संचालक रविन्द्र कुमार सौगरिया ने बच्चों को तम्बाकू सेवन करने वाले अपने व अपने आस पास के लोगों को इसके नुकसान के बारे में समझाने की प्रेरणा बच्चों को दि। डाॅ. जी.पी.षर्मा, जिला सलाहकार राष्ट्रीय तम्बाकू नियत्रंक कार्यकम प्रभारी, झालावाड़, स्काउटर चैथमल षर्मा, बिरधी लाल मीणा, गाइडर ममता नाथावत, गुणमाला अजमेरा ने तम्बाकू निषेध पर अपने प्रेरणा दायी उदबोधन दिये। स्काउटर रवि मोदी व षिवराज सिंह ने बच्चों को तम्बाकू निषेध कि एवं अपने आप पास के लोगों को भी तम्बाकू सेवन न करने के लिए रोकने कि प्रतिज्ञा दिलायी।

कार्यक्रम में उमाषंकर जी, रोवर हरिष मोदी, तुलसीराम लोधा, हरि बाबू, जतन कुमार, राकेष, बीरम चन्द, व अभिरूची प्रषिक्षक संजीदा बेगम, पुजा, रिमसा, निलेष, आफरीन जहाॅ, एतेसा खान, अनुकृति, उपस्थित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें