शुक्रवार, 27 मई 2016

जालोर अजा के व्यक्तियों के अधिकारों के लिए आयोग कृतसंकल्पित हैं- विकेश खोलिया



जालोर अजा के व्यक्तियों के अधिकारों के लिए आयोग कृतसंकल्पित हैं- विकेश खोलिया

अजा आयोग के उपाध्यक्ष ने जालोर में की जन सुनवाई
जालोर 27 मई - राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को उनका वाजिब हक दिलवाने के लिए आयोग कृत्त संकल्पित है तथा अधिकारी भी राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं का निस्तारण निष्पक्षता के साथ तुरन्त प्रभाव से करें। जन सुनवाई के दौरान राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित भी उपस्थित थें।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शुक्रवार को आयोजित जन सुनवाई के दौरान अजा आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने कहा कि राज्य सरकार पूर्णतया संवेदनशीलता के साथ अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को केन्द्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं में लाभाविन्त करने के साथ ही आयोग भी अजा के व्यक्तियों की समस्याओं का निस्तारण तत्परता से कर रही है। उन्होंने राज्य अनुसूचित जाति आयोग द्वारा जिला मुख्यालय को प्राप्त प्रकरणों तथा अनुसूचित जाति के लोगों पर हुए अत्याचार से सम्बन्धित मामलों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा प्रकरणों की जांच में एफआर की संख्या है अधिक है इसलिए जनवरी, 2016 से अब तक निस्तारित प्रकरणों की नये सिरे से जांच करवाई जाये। उन्होनें समाजकल्याण विभाग के अधिकारियों को समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि वे अनुसूचित जाति के लोगों के प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें तथा पात्रा छात्रा-छात्राओं को शत प्रतिशत रूप से छात्रावृत्ति प्रदान करें। उन्होनें रसद विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि खाद्ध सुरक्षा के मामलों में किसी भी प्रकार की शिकायत नही आने दे तथा अजा के लोगों को प्राथमिकता से सामग्री मुहैया करवायें।

जन सुनवाई के दौरान उपाध्यक्ष ने परिवादी विजेन्द्र महावर के साथ मारपीट के मामलें में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना को निर्देश दिए कि वे इसकी जांच अपने स्तर पर करवाये तथा दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें।

जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने आयोग के उपाध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिले में अनुसूचित जाति सहित किसी भी व्यक्ति द्वारा प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं को पूर्णतया निष्पक्षता एवं बिना दबाव के सुना जाकर उसकी प्रभावी जांच करवाई जाती है तत्पश्चात उसका निस्तारण किया जा रहा है तथा आयोग द्वारा वर्ष 2012 से अब तक 33 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें से 24 मामलों का निस्तारण कर दिया गया है तथा शेष 9 मामलों में जांच कार्यवाही चल रही है जिसें शीघ्र ही पूर्ण किया जाकर आयोग को इसकी जानकारी भिजवा दी जायेगी। उन्होनें राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 183 (बी) के अन्तर्गत प्राप्त एवं निस्तारित प्रकरणों के सम्बन्ध में भी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न थानों में अजा के व्यक्तियों से सम्बन्धित लम्बित व निस्तारित प्रकरणों की जानकारी दी।

इस अवसर पर अजा आयोग के उपाध्यक्ष के निजी सचिव रतनलाल अटल ने जन सुनवाई कार्यक्रम का संचालन करते हुए आयोग द्वारा जारी निर्देशों के सम्बन्ध में बताया वही अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल ने जीवाणा ग्राम में अनुसूचित जाति के छात्रावास की आवश्यकता जताई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ज्योति प्रकाश अरोडा व परिवीक्षा अधिकारी राजेन्द्र पुरोहित ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में आयोग के उपाध्यक्ष को जानकारी दी।

जन सुनवाई के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, उप पुलिस अधीक्षक शैतानसिंह, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. सुथार, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल.मेघवाल एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर सहित अन्य अधिकारी एवं परिवादी उपस्थित थें।

-----000----

जनसुनवाई में 11 परिवादियों ने रखी अपनी परिवदेनाएॅं

जालोर 27 मई - राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलियाॅ के समक्ष शुक्रवार को 11 व्यक्तियों ने अपनी परिवेदनाएॅ व्यक्त की जिसे सुनते हुए उन्होनें सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इनके निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान मांडवला के मांगीलाल एवं उनके साथियों ने शमशान भूमि के लिए जमीन का आंवटन करवाने, आकोली की सरपंच ने असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान करने, जालोर के अम्बेडकर सभा स्थल से असामाजिक तत्वों को हटाने एवं जालोर नगरीय क्षेत्रा में डा. भीमराव अम्बेडकर सभा भवन के लिए भूमि आंवटन करवाने, विकलांग महिला ने छात्रावृत्ति एवं पालनहार योजना का लाभ दिलाने तथा एक छात्रा ने अनुसूचित जाति की छात्रावृत्ति आदि से सम्बन्धित परिवेदनाएॅ प्रस्तुत की जिनके निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए गये।

----000----

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के लिए तम्बाकू उत्पादों के पैकेट के लिए थीम निर्धारित
जालोर 27 मई - विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 31 मई 2016 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के लिए तम्बाकू उत्पादों के पैकेट के लिए प्लेन पैकेजिंग की थीम निर्धारित की गई हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 31 मई 2016 के लिए तम्बाकू उत्पादों के पैकेट के लिए प्लेन पैकेजिंग की थीम निर्धारित की गई हैं जिसके तहत 85 प्रतिशत सचित्रा स्वास्थ्य चेतावनी (भारत सरकार एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार) प्रदर्शित नहीं किये गये तम्बाकू उत्पादों की बिक्री, उत्पादन, भण्डारण एवं वितरण प्रतिबन्धित हैं।

उन्होंने जिले के समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से आग्रह किया हैं कि वे 31 मई, 2016 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर अपने खण्ड में एक सप्ताह तक एक विशेष अभियान चलाकर पुलिस, स्वास्थ्य, बिक्री कर, राजस्व, श्रम, उद्योग, औषधि नियंत्राण, खाद्य सुरक्षा एंव यातायात विभागों के स्तर पर टीम गठित करवाकर ब्लाॅक एवं पंचायत स्तर तक ऐसे तम्बाकू उत्पादों को जब्ती की कार्यवाही की जावे जिनके पैकेट (बीडी बण्डल, सिगरेट, पैकेट, तम्बाकू के पाउच) के 85 प्रतिशत सचित्रा स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित नहीं की गई हैं।

---000---

जैसलमेर ‘गुणवत्तापूर्ण षिक्षा, सरकार एवं विभाग की मंषा’’

जैसलमेर ‘गुणवत्तापूर्ण षिक्षा, सरकार एवं विभाग की मंषा’’


जैसलमेर , 27 मई/हिन्दी एवं पर्यावरण विषय के गांधी काॅलोनी में आयोजित हो रहे 6 दिवसीय प्रषिक्षणों का निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख वित्त सचिव होषियार सिंह पूनिया ने प्रार. षिक्षा के संभागियों से कहा कि गुणवत्तापूर्ण षिक्षा एवं प्राप्त करना प्राथमिक षिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों का अधिकार एवं उसे क्वालिटी एज्यूकेषन प्रदान करना सरकार एवं विभाग की प्रमुख मंषा है।

उन्होंने प्राथमिक षिक्षा प्रदान करने वाले षिक्षकों को कहा कि षिक्षा की गुणवत्ता ऐसी हो जिसमें हमारे प्रारंभिक षिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र को अकादमिक षिक्ष के साथ-साथ व्यावहारिक एवं पर्यावरणीय ज्ञान के साथ-साथ राष्ट्रीय सरोकारों का भी ज्ञान हो। संभागियों के साथ की जा रही चर्चा के दौरान अपने विचार व्यवक्त करते हुए उन्होंने विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों को तथा प्राथमिक षिक्षा पढाने वाले षिक्षकों को शैक्षिक प्रगति की प्रमुख धूरी बताया। उन्होनें कहा कि जहां-जहां प्रधानाध्यापकों एवं षिक्षक षिक्षिकाओं ने चाहा है वहां षिक्षा एवं संसाधन सभी बढे हैं। आज के वैज्ञानिक विकास एवं प्ण्ज्ण् प्रगति के दौर में जहां षिक्षा का निजीकरण एवं व्यवसायीकरण बढा है, इससे प्राइवेट एवं सरकारी विद्यालयों में कम्पीटीषन बढा है।




आज राज्य सरकार सभी करोडों छात्रों को जो प्राथमिक षिक्षा प्राप्त कर रहे हैं को क्वालिटी एज्यूकेषन देने के लिए संकल्परत है। इस हेतु प्रषिक्षणों के माध्यम से षिक्षा में गतिविधि आधारित षिक्षा देना, नवाचारों को शामिल करना, छात्रों में स्कील लेवल क्षमता बढाना हमारा प्रमुख उद्देष्य होना चाहिए ताकि प्रगति के इस दौर में हम मात्र षिक्षित बेरोजगारों की फौज तैयार ने करें बल्कि हमारे छात्र अपनी उच्च षिक्षा को प्राप्त करते हुए राज्य एवं राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान दे सकें।




इस 6 दिवसीय प्रषिक्षणें पर संभागियों से चर्चा करते हुए उनकी प्रषिक्षण व मानदेय संबंधी प्रष्नों का जबाब देते हुए पूनिया ने बताया कि षिक्षकों को प्रषिक्षण संबंधी उनका मानदेय समय पर मिले।




उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं षिक्षा सेवाओं का कोई मूल्य नहीं होता है। हमें ऐसी षिक्षा की व्यवस्था करनी है जिससे हमारे देष एवं देष वासियों का मान बढे। प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे संभागियों को उन्होंने पूर्ण मनोयोग से प्रषिक्षण लेने एवं खुले मंच में पर चर्चा करने के लिए तथा अधिकतम उपस्थिति के लिए सराहा। उन्होंने अभिभावकों के भरोसे को बनाए रखने के लिए हमारी प्राचीन गौरवपूर्ण षिक्षा पद्धति के उदाहरण देते हुए उसकी गरिमा बनाए रखने पर बल देने के लिए कहा। इनके साथ-साथ डाइट प्राचार्य श्री गजेन्द्र जी, डाॅ. रामगोपाल शर्मा रीडर प्।ैम्ए बीकानेर ने भी प्रषिक्षण के उद्देष्य एवं उनकी आवष्यकताओं पर चर्चा कर पर्यावरण षिक्षा में पर्यावरण के प्रति संवेदनषीलता, चेतना जागृति, छात्रों व षिक्षकों की सहभागिता तथा टीचर्स की केपेसिटी बिल्डिंग बढाने की बात की। आज के प्रषिक्षण के दौरान एमटी प्रोजेक्ट निर्माण एवं उसके उद्देष्यों पर खुले सत्र के दौरान चर्चा-रत मिले जिसमें राजेष कुमार भाटिया तथा सुरेष कुमार तथा कैम्प दो में श्री गोवर्धनदास तथा राकेष कुमार से भी बातचीत की गई। संभागियों के साथ-साथ प्रषिक्षण प्रभारी एवं एपीसी नरेन्द्रसिंह चारण द्वारा श्री पूनिया का सबके साथ मिल बैठकर खुले सत्र में चर्चा हेतु धन्यवाद दिया गया।

जैसलमेर , मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के कारण गांव सांधुवा के देदाराम बना टांके का स्वामी



सफलता की कहानी - मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान

जैसलमेर , मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के कारण गांव सांधुवा के देदाराम बना टांके का स्वामी


जैसलमेर , 27 मई/मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना द्वारा जिले में हो रहे परिवर्तन जिले की तीनों पंचायत समितियों में देखने को मिल रहे है। जिनके कारण लोगो की जिन्दगी में जल सरंक्षण का महत्व प्रसारित हो रहा है वहीं उन्हें टांको का परिलाभ भी मिल रहा है।

योजना के कारण ग्राम पंचायत फतेहगढ के गांव सांधुवा के निर्धनतम व्यक्ति देदाराम अपने स्वयं के टांके का स्वामी बन गया है। कुछ समय पहले देदाराम के परिवार के सदस्य दुसरे लोगों के टांको से या दूर-दराज तालाब से पानी लाया करते थे। आर्थिक स्थिति से बहुत ही कमजोर देदाराम स्वयं का टांका बनाने में असमर्थ था।

उसकी किस्मत बदली ग्राम पंचायत की अभिषंषा के आधार पर उसके खेत में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के तहत् 1.05 लाख राषि का कार्य वितीय वर्ष 2015-16 में जिला परिषद से कार्य स्वीकृत हो गया।




देखते ही देखते देदाराम के खेत में टांके का निर्माण हो गया तथा साथ ही जरूरतमंद लोगो को रोजगार भी मिल गया अब देदाराम भगवान से मन ही मन प्रार्थना कर रहा है कि इस वर्ष मरूस्थलीय जिले पर भगवान की अनुकम्पा हो जाये तो मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना से बना टांका पानी से लबालब भर जाये।




देदाराम चाहता है कि उसके पडोसी किसान भी उसके टांके के पानी का उपयोग करें। आज देदाराम का परिवार सीमित साधनो के होते हुये भी मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के कारण सम्मानजनक जीवन जी रहा है तथा समाज में उनका कद बढा है।

इस प्रकार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के कारण ही एक गरीब तबके के व्यक्ति के खेत में टांका बनकर तैयार हो गया हैं तथा उनका सपना साकार हो गया।













---000---











जैसलमेर ,मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत 2 करोड 92 लाख 63 हजार रुपये के कार्य स्वीकृत



जैसलमेर ,मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत 2 करोड 92 लाख 63 हजार रुपये के कार्य स्वीकृत



जैसलमेर , 27 मई/मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत चयनित गांवों की अनुमोदित डीपीआर में सम्मलित एवं संबंधित कार्यकारी एजेन्सी द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों के आधार पर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिले में 2 करोड 92 लाख 63 हजार रुपये लागत के कार्यो की प्रषासनिक एवं वितीय स्वीकृति जारी कि है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने बताया कि जारी आदेष के अनुसार पंचायत समिति सांकडा के चयनित गांव में 77 लाख रुपये लागत के 25 कार्यो की स्वीकृति जारी की गई है। इनमें अधिकांष कार्य सार्वजनिक टांका निर्माण एवं नाडी खुदाई के है। यह कार्य ग्राम पंचायत बांधेवा, डिडाणियां के किरावा, बारठ का गांव के भाखरी , पदरोडा, पंचायत दांतल के सांगांबेरा व बलाड के रुपसर में स्वीकृत किये गये है।

उन्होंेने बताया कि पंचायत समिति जैसलमेर के चयनित गावं में 1 करोड 29 लाख 13 हजार रुपये लागत कार्य के 29 कार्यो की वितीय स्वीकृति जारी की गई है। इसमें भी अधिकांष कार्य सार्वजनिक टांका निर्माण, नाडी खुदाई, मिनी प्ररकोलेषन टंैंक, डिग्गिी निर्माण के है। इसमें चयनित ग्राम पंचायत खींया , काठोडी, काणोद के हडडा, बरमसर के पोहडा, छत्रैल के उत्तरी छत्रैल, रुपसी के तेजवा, देवा के आसदे की ढाणी व मोकला के लाणेला गांव में कार्य स्वीकृत किये है।




इसी प्रकार पंचायत समिति सम के चयनित गांव में 86 लाख 50 हजार रुपये लागत के 69 कार्य स्वीकृत किये गये है इसमें अधिकांष कार्य सार्वजनिक टांका निर्माण कार्य के साथ ही नाडी खुदाई के है। इसमें चयनित ग्राम पंचायत मंडाई के कोरियो का गांव, फतेहगढ पंचायत के साधुवा व कोडियासर, रिवडी व संग्राम सिंह की ढाणी, पंचायत सांगड के भिलाणी, डांगरी पंचायत के सांडा व रामसर में कार्य स्वीकृत किये गये है।




---000---
























जैसलमेर ,राज्य की खेल अकादमियों के लिए चयन स्पर्धा वर्श 2016-17 का संषोधित कार्यक्रम



जैसलमेर ,राज्य की खेल अकादमियों के लिए चयन स्पर्धा वर्श 2016-17 का संषोधित कार्यक्रम


जैसलमेर , 27 मई/राज्य के खिलाड़ियों को खेल-कूद में प्रषिक्षण देकर उत्कृश्ठ खिलाड़ियों के लिए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद द्वारा संचालित खेल अकादमियों के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में चयन स्पर्धा रखी गई है। जिले के इच्छुक बालक-बालिका खिलाड़ी अपना पंजीयन फार्म जिला खेल-कूद प्रषिक्षण केन्द्र जैसलमेर पर दिनांक 03 जून तक अथवा सीधे सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिशद सवाई मानसिंह स्टेडियम पते पर दिनांक 05 जून तक भिजवा सकते है।

खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने बताया कि आवेदन पत्र जिला खेल-कूद प्रषिक्षण केन्द्र इन्दिरा स्टेडियम से प्राप्त कर सकते है। जिन खिलाड़ियों नें पूर्व में आवेदन कर रखा है। उनको नवीन आवेदन करनें की आवष्यकता नहीे है।ं आवेदन करने वाले खिलाड़ी की आयु 01 जुलाई 2016 को बालक वर्ग में न्यूनतम 13 वर्श तथा अधिकतम 16 वर्श व बालिका वर्ग में न्यूनतम 13 वर्श तथा अधिकतम 17 वर्श व बास्केटबाॅल में सीनियर बालक वर्ग में न्यूनतम 18 वर्श तथा अधिकतम 22 वर्श के मध्य होना आवष्यक है। चयनित होनें पर खिलाड़ियों को आवास, भोजन, षिक्षा, प्रषिक्षण एवं सीमित चिकित्सा व्यय की सुविधाएं दी जायेगी।



निम्नानुसार निम्न खेलों में चयन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।

कं्र.सं.

खेल का नाम

वर्ग

दिनांक व रिपोर्टिगं प्रातः 10ः00 बजे

1

बास्केटबाॅल

बालिका वर्ग एवं बालक जूनियर एवं सीनियर वर्ग

11-12 जून 2016

2. 2

तीरन्दाजी

बालक/बालिका वर्ग

11-12 जून 2016

3. 3

हाॅकी

बालक/बालिका वर्ग

12-13 जून 2016

4. 4

वाॅलीबाल

बालक/बालिका वर्ग

12-13 जून 2016

5. 5

एथलेटिक्स

बालक/बालिका वर्ग

13-14 जून 2016

6. 6

हैण्डबाॅल

बालिका वर्ग

13-14 जून 2016

7. 7

फुटबाॅल

बालक वर्ग

14-15 जून 2016

8. 8

कबड्डी

बालक वर्ग

14-15 जून 2016

---000---


झालावाड़ जलापूर्ति की व्यवस्था को दुरस्त करवायें - प्रभारी सचिव



झालावाड़ जलापूर्ति की व्यवस्था को दुरस्त करवायें - प्रभारी सचिव
झालावाड़ 27 मई। प्रमुख शासन सचिव जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री जे.सी. मोहन्ती ने कहा है कि जिले में जहां पेयजल की समस्या है उन अभावग्रस्त क्षेत्रों की सूची बनायें एवं जलापूर्ति की व्यवस्था को दुरस्त करवायें तथा आवश्यकता होने पर पर्याप्त संख्या में टेंकर लगायें।

प्रभारी सचिव आज जिला कलेक्ट्रट सभागार में विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं क्रियाकलापों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पानी होते हुए भी लोग परेशान हैं कम प्रेशर एवं जलापूर्ति की समस्या वाले क्षेत्रों की मॉनिटरिंग करवाकर जलापूर्ति की व्यवस्था सुचारू करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधिकारी को निर्देश दिये कि जहां पानी की समस्या है उन क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में टेंकर लगायें। हेण्डपम्प चालू है या नहीं इसकी मॉनिटरिंग करवायें व खराब हेण्डपम्प को दुरस्त करवायें एवं पानी की परिवेदना आती है तो अतिशीघ्र उसका हल करें। प्रभारी सचिव ने सिंचाई विभाग के अभियंता से कहा कि प्रगतिरत बांधों के निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करायें।

प्रभारी सचिव ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से विभाग के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एन पी गोयल ने बताया कि मानसून से पूर्व सुरक्षित बिजली अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई समस्या न हो। उन्होंने आरएसआरडीसी के अधिकारी को कहा कि डग, चौमहला, सीतामउ में चल रहे कार्यों में तेजी लाये जिससे समय सीमा में कार्य पूर्ण हो सके तथा क्वालिटी का ध्यान रखते हुए उसकी मॉनिटरिंग करवायें।

उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि जहां-जहां ग्रामीण गौरव पथ और नाली के बीच जो जगह है उसे नरेगा के तहत लेवल करवायें। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में सीएचसी पीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में ओआरएस एवं दवाइयों आदि की व्यवस्था है एवं प्रत्येक सीएचसी पर भामाशाह केम्प चलाये जा रहे हैं।

बैठक में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि भामाशाह एवं पेन्शनर सीडिंग का कार्य प्रगतिरत है। प्रभारी सचिव ने मेडिकल कॉलेज के डीन एवं अस्पताल अधीक्षक से व्यवस्थाओं पर गंभीरता से चर्चा की व आवश्यक निर्देश दिये। प्रभारी सचिव द्वारा बैठक में नगर परिषद, कृषि, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग, शिक्षा, आयोजना, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।

बैठक में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह, नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर, जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---00---

नरेगा श्रमिकों का समय पर भुगतान न करने के लिये 6 बीडीओ पर पेनल्टी
झालावाड़ 27 मई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने झालावाड़ जिले के छः विकास अधिकारियों को नरेगा श्रमिकों का समय पर भुगतान न करने के लिये 17 सीसीए के नोटिस दिये हैं तथा उन पर 1-1 हजार रुपये की पेनल्टी लगाई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि झालरापाटन, अकलेरा, बकानी, पिड़ावा, मनोहरथाना, तथा डग पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों पर यह पेनल्टी लगाई गई है तथा उन्हें 17 सीसीए के नोटिस दिये गए हैं।

---00---

जिले में आज 7 पंचायतों में राजस्व लोक अदालत आयोजित होंगी
झालावाड़ 27 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शनिवार 28 मई को झालावाड़ जिले में 7 ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

उपखण्ड पिड़ावा में सुवास, उपखण्ड गंगधार में कोल्वी उर्फ मण्डी राजेन्द्रपुर, उपखण्ड भवानीमण्डी में श्री छत्रपुर, उपखण्ड अकलेरा में सरखण्डिया, घाटोली तथा उपखण्ड असनावर में डंूगरगांव, बड़ोदिया ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

---00---

झालावाड़ जिले में गुरूवार को न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत षिविरों में 1680 प्रकरण निर्णित
झालावाड़ 27 मई। झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत शिविरों में गुरूवार 26 मई को 1680 प्रकरण निर्णित किये गये।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी कोर्ट अकलेरा में 374, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट खानपुर में 215, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट गंगधार में 95, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट झालावाड़ में 141, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पचपहाड में 647, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट मनोहरथाना में 74 तथा उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पिड़ावा में 134 प्रकरण निर्णित किये गये। इनमें से 9 प्रकरण बिना राजीनामे के निर्णित किये गये।

मासिक कौषल, रोजगार एवं उद्यमिता षिविर अकलेरा सम्पन्न
झालावाड़ 27 मई। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय झालावाड़ की ओर से मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 27 मई को राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल अकलेरा में आयोजित किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि इस अवसर पर मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया तथा आशार्थियों को शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपखण्ड  बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन दिया। शिविर में श्री बेनाथ मीणा प्रधान पंचायत समिति अकलेरा एवं श्री यशवन्त प्रजापति पूर्व पार्षद नगरपालिका अकलेरा ने उपस्थित रह कर शिविर का अवलोकन किया एवं शिविर में अपनी सहभागिता दर्ज की।

जिला रोजगार अधिकारी, झालावाड़ मनोज कुमार पाठक ने बताया कि इस शिविर में लगभग 500 आशार्थी गण ने भाग लिया। इस शिविर में रोजगार के लिए 97 आशार्थी गण का प्रारम्भिक चयन किया गया एवं रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए 120 आशार्थी गण का प्रारम्भिक चयन किया गया। 42 आशार्थीगण को स्वरोजगार मार्गदर्शन दिया गया। शिविर में 12 संस्थानों ने भाग लिया। शिविर में मंगलम सीमेन्ट लिमिटेड मोडक ने सेनेटरी ऑफिसर व सेफ्टी ऑफीसर के पदों पर भर्ती की। जी 4 एस सिक्योर सोल्यूशंस गुडगांव ने सिक्यूरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती की। नवभारत फर्टिलाईजर्स जयपुर ने सेल्स एक्जीक्यूटिव पदो ंपर प्रारम्भिक चयन किया।

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम झालावाड़ एवं उनके प्रशिक्षण प्रदाता संस्थानों एवं पीएनबीआरसेटी झालरापाटन ने रोजगार परक प्रशिक्षणों के लिए 120 आशार्थीगण का प्रारम्भिक चयन किया। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,़ अनुसूचित जाति-जनजाति वित्त एवं विकास निगम झालावाड़, सेन्टवित्तीय साक्षरता झालावाड़, ने स्वरोजगार के लिए आशार्थियों को मार्गदर्शन दिया।

---00---

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह तैयारी हेतु बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 27 मई। प्रमुख शासन सचिव जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री जे.सी. मोहन्ती एवं जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में 21 जून 2016 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारी की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला ब्लॉक पंचायत समिति के सभी विभागों के अधिकारियो एवं पंतजली योग पीठ, गायत्री परिवार व अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्राथमिक को शारीरिक शिक्षकों एवं योग प्रशिक्षक की ड्यूटी लगाने व विकास अधिकारी को जिले में 3 जून तक सभी ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिकारी अपने अधिनस्थ समस्त कर्मचारियों को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने हेतु पाबन्द करें। उन्होंने जिला आयुर्वेद अधिकारी को योग प्रदर्शन में महिला व पुरूष के मध्य पार्टीशन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर अभ्यास योग प्रदर्शन 16 जून से 20 जून तक कराने के निर्देश दिये। 17 जून से शहर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का लाउड स्पीकर से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। जिला मुख्यालय के आयोजन स्थल पर आयुर्वेद, ऐलोपेथी, होम्योपेथी व यूनानी चिकित्सा केम्प भी लगाये जायेंगे।

---00---

झिकड़िया ग्राम पंचायत के मेलकी ग्राम में ग्रामीण उत्सव आज से
झालावाड़ 27 मई। बकानी पंचायत समिति की झिकड़िया ग्राम पंचायत के मेलकी ग्राम के खेल मैदान पर आज शनिवार 28 मई से चार दिवसीय ग्रामीण उत्सव आरम्भ होगा जिसका उद्घाटन प्रातः 10 बजे प्रमुख शासन सचिव जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री जे.सी. मोहन्ती एवं खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर करेंगे।

यह ग्रामीण उत्सव 28 मई से आरम्भ होकर 31 मई तक चलेगा। 28 मई को जन प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उत्सव स्थल पर जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। उसी दिन राजीविका, रोजगार कार्यालय, उद्योग विभाग, श्रम विभाग, आरएसएलडीसी आदि ऐजेंसियों द्वारा युवाओं के लिये रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा जिले में चलाई जा रही विकास गतिविधियों की झांकी प्रस्तुत की जायेगी।

---00---

बाड़मेर की तस्वीर बदलने में जुटे प्रशासनिक अधिकारी



बाड़मेर की तस्वीर बदलने में जुटे प्रशासनिक अधिकारी
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अगुवाई में प्रशासनिक अमला पंचायत समिति मुख्यालयां पर पहुंचकर जन प्रतिनिधियां एवं कर्मचारियां को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ने की पहल के साथ विकास योजनाआें के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा जुटा है। गुरूवार को जिला कलक्टर शर्मा ने लगातार 12 घंटे तक विभिन्न कार्यक्रमां में शामिल होकर आमजन के लिए सदैव तत्पर रहने वाले कलक्टर के रूप में मिसाल पेश की।

बाड़मेर, 27 मई। बाड़मेर जिले में विकास योजनाआें के प्रभावी क्रियान्वयन एवं स्वच्छ भारत मिशन के लिहाज से बाड़मेर को ओडीएफ खुले में शौच से मुक्त करवाने के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अगुवाई में प्रशासनिक अमला जुटा है। मौजूदा समय में जहां एक ओर राजस्व लोक अदालतां के जरिए आमजन को राहत पहुंचाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर कई बार प्रशासनिक अमला भी लगातार 10 घंटे तक विभिन्न स्थानां पर पहुंचकर स्वच्छ भारत मिशन से आम आदमी को जोड़ने की कवायद में जुटा है।

बाड़मेर जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण करवाने के लिए जन प्रतिनिधियां एवं गणमान्य नागरिकां को प्रोत्साहित करने में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा स्वयं जुटे है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अगुवाई में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच के साथ विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी पिछले कई दिनां से प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालयां का दौरा कर जन प्रतिनिधियां एवं सरकारी कार्मिकां से मिल रहे है। इस अभियान की नियमित रूप से प्रति दिन समीक्षा भी की जा रही है। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामसेवक एवं सरपंचां से सीधी बात करके उनको इस अभियान में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अलावा विकास योजनाआें की समीक्षा तथा मनरेगा योजनान्तर्गत समायोजन,निर्धारित समय पर श्रमिकां को मजदूरी के भुगतान के साथ गुणवत्तायुक्त कार्यां पर विशेष बल दिया जा रहा है।

लगातार 12 घंटे तक कार्यः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा इन दिनां जिले की तस्वीर बदलने के लिए कई बार 10 से 12 घंटे तक कार्य कर रहे है। ऐसे ही गुरूवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा प्रातः 11 बजे से रात्रि 11 बजे तक लगातार विभिन्न कार्यक्रमां में शामिल हुए। प्रातः 11 बजे बायतू पंचायत समिति मुख्यालय पर बायतू एवं गिड़ा के जन प्रतिनिधियां एवं कार्मिकां से रूबरू हुए। इसके उपरांत जिला कलक्टर ने समदड़ी,सिवाना, बालोतरा, पाटोदी, कल्याणपुर के जन प्रतिनिधियां से मिलने के बाद जसोल में राजस्व लोक अदालत शिविर में आमजन की समस्याएं सुनी। इसके उपरांत तिलवाड़ा में देर रात तक रात्रि चौपाल में आमजन की समस्याएं सुनकर समाधान के निर्देश दिए।

प्रत्येक घर में बने शौचालयः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा जन प्रतिनिधियां, सरकारी कार्मिकां एवं गणमान्य नागरिकां से मिलकर समझाइश में जुटे है कि प्रत्येक घर में शौचालय बने। उनके मुताबिक प्रत्येक व्यक्ति को शौचालय की उपयोगिता के बारे में अवगत कराया जाए। इसके लिए प्रत्येक गांव में मौजीज लोगां को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

लक्ष्य आवंटित,नियमित समीक्षाः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के निर्देशन में प्रत्येक पंचायत समिति को शौचालय निर्माण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। बाड़मेर जिले इस वित्तीय वर्ष में 215 ग्राम पंचायतां को ओडीएफ घोषित करवाने के साथ 1 लाख 76 हजार 19 शौचालय बनाए जाने प्रस्तावित है। जिला मुख्यालय पर इसकी नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है।

बाड़मेर, पवन कंवर को 53 वर्ष बाद मिला पिता की भूमि में हक



बाड़मेर, पवन कंवर को 53 वर्ष बाद मिला पिता की भूमि में हक
न्याय आपके द्वार अभियान 2016
बाड़मेर, 27 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत गुरूवार को ग्राम पंचायत बांदरा में आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान पवन कंवर के लिए वरदान साबित हुआ। राजस्व लोक अदालत में उपखंड अधिकारी हिम्मताराम मेहरा ने 53 वर्ष बाद पवन कंवर पुत्री सुल्तानसिंह पत्नी शैतानसिंह को उसके पिता की भूमि ग्राम चान्दानियों की ढाणी एवं सर का पार में उसका नाम अंकित कर खातेदारी अधिकार दिए।

उपखण्ड अधिकारी हिम्मताराम मेहरा के मुताबिक 26 कई को ग्राम पंचायत बान्दरा में आयोजित राजस्व लोक अदालत के दौरान पवन कंवर ने आवेदन पेश किया उसके पिता सुल्तानसिंह की 09 अप्रेल 1936 में हुई मृत्यु के पश्चात भूमि में उसकी माता के साथ उसका भी नाम अंकित होना चहिए था। परन्तु उसका नाम अंकित नही किया गया और केवल उसकी माता सेजो का नाम अंकित किया गया। उसकी माता सेजो की मुत्यु के बाद शेष खातेदारों के नाम उक्त भूमि में दर्ज हो गई। इस तरह ग्राम चांदानियों की ढाणी के खसरा संख्या 541 रकबा 79.10 बीघा तथा ग्राम सर का पार के खसरा संख्या 712, 713, 696, 708, 709, 710, 711 एवं 714 कुल रकबा 138.12 बीघा में उसका नाम दर्ज किया जाए। आवेदन की जांच तहसीलदार बाडमेर से करवाई गई। तहसीलदार बाडमेर ने तत्काल रिपोर्ट पेश करते हुए आवेदन में अंकित तथ्यों की पुष्टि की। उपखंड अधिकारी मेहरा ने बताया कि तहसीलदार की ओर से प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के आधार पर पूर्व में पारित म्यूटेशन क्रमांक 78 एवं 82 निरस्त कर पवन कंवर के नाम पारित किया गया। साथ ही पवन कंवर का नाम उक्त भूमि में दर्ज कर हाथो-हाथ जमाबन्दी की नकल उपलब्ध करवाई गई। इस तरह से 53 वर्ष बाद न्याय आपके द्वार अभियान में पवन कंवर को उसका हक मिल गया।

बाड़मेर,राजस्व लोक अदालत अभियान की समीक्षात्मक बैठक रविवार को

बाड़मेर,राजस्व लोक अदालत अभियान की समीक्षात्मक बैठक रविवार को

बाड़मेर, 27 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान 2016 के अन्तर्गत आयोजित शिविरां में निस्तारित प्रकरणां की समीक्षात्मक बैठक रविवार 29 मई को प्रातः 9.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में रखी गई है।
अपर कलक्टर एवं प्रभारी अधिकारी लोक अदालत ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि समीक्षा बैठक में आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणां में से निस्तारित प्रकरणां की संख्या, राजस्व लोक अदालत में सम्मिलित निर्णित प्रकरणां के आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करने की सूचना के साथ संबंधित अधिकारियां को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। इस दौरान न्याय आपके द्वार कार्यक्रम की संपूर्ण समीक्षा की जाएगी।

बाड़मेर,सरहदी इलाकां में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध

बाड़मेर,सरहदी इलाकां में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध

बाड़मेर, 27 मई। भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी इलाकां में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां पर अंकुश के लिए रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आवश्यक होने पर सक्षम अधिकारी की अनुमति के उपरांत रात्रिकालीन विचरण किया जा सकेगा।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली भारत-पाक सीमा पर घुसपैठिए एवं राष्ट्र विरोधी तत्वां के सीमा पार कर इस क्षेत्र में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां में शामिल होने की आशंका के मददेनजर जन सुरक्षा एवं शांति भंग होने का अंदेशा है। ऐसे में भारत-पाक सीमा पर बाड़मेर जिले में सरहदी इलाकां में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत रात्रिकालीन विचरण पर रोक लगाई गई थी। इस संबंध में गृह विभाग ने धारा 144 के तहत लगाए गए आदेश की अवधि आगामी छह माह के लिए बढ़ा दी है। इसके तहत सरहदी इलाकां में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबंध रहेगा।

बाड़मेर, पाकिस्तानी मोबाइल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध



बाड़मेर, पाकिस्तानी मोबाइल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध
बाड़मेर, 27 मई। गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर बाड़मेर कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट की ओर से दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पाकिस्तानी मोबाइल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध संबंधित आदेश की अवधि आगामी छह माह के लिए बढ़ा दी है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले से सटी पाकिस्तानी सीमा के नजदीक पाकिस्तान में लगे मोबाइल टावरां का नेटवर्क भारतीय सीमा में आने एवं इससे पाकिस्तान से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए आसानी से संपर्क किए जाने की आशंका है। ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा के मददेनजर आशंकित खतरे के दृष्टिकोण से पाकिस्तानी मोबाइल सर्विस कंपनी के सिम के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाना बेहद आवश्यक है। भारत-पाक बोर्डर पर पाकिस्तानी मोबाइल सर्विस कंपनी की सिम के उपयोग से अवांछनीय गतिविधियां रोकने के संबंध में बाड़मेर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पूर्व में जारी किए प्रतिबंध आदेश की अवधि गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर आगामी छह माह के लिए बढ़ा दी है।

बाड़मेर अन्नपूर्णा भंडार प्रोत्साहन कार्यक्रम कल



बाड़मेर  अन्नपूर्णा भंडार प्रोत्साहन कार्यक्रम कल

बाड़मेर, 27 मई। अन्ननूर्णा भंडार संबंधित बजट घोषणा 2016 के क्रियान्वयन के क्रम में 29 मई रविवार को दोपहर 1 बजे जिला परिषद सभागार में अन्नपूर्णा भंडार प्रोत्साहन कार्यक्रम रखा गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिन उचित मूल्य दुकानदारां ने अन्नपूर्णा भंडार का संचालन प्रारंभ कर दिया है उनको प्रोत्साहित करने के लिए जिला परिषद सभा कक्ष में कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि जिन उचित मूल्य दुकानदारां ने अन्नपूर्णा भंडार खोल दिए है उनको प्रोत्साहन कार्यक्रम के दौरान चांदी का सिक्का वितरित किया जाएगा। उन्हांने बताया कि इस समारोह में अन्नपूर्णा भंडार के लिए चयनित उचित मूल्य दुकानदारां के साथ एवं भंडार खोलने के इच्छुक उचित मूल्य दुकानदार उपस्थित हो सकते है

बाड़मेर, मदरसा बोर्ड की अघ्यक्ष मेहरुन्निसा टांक 29 को बाड़मेर आएगी



बाड़मेर, मदरसा बोर्ड की अघ्यक्ष मेहरुन्निसा टांक 29 को बाड़मेर आएगी
बाड़मेर, 27 मई। राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) मेहरून्निसा टांक दो दिवसीय दौरे पर 29 मई को बाड़मेर आएगी। बाड़मेर प्रवास के दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमां में शामिल होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) मेहरून्निसा टांक 29 मई को दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर 5 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेगी। जहां से शाम 5.30 बजे मदरसा फैजे सिदीकिया सीनियर सैकंडरी स्कूल सूजो का निवाण, नवातला बाखासर के लिए रवाना होगी। मदरसा के कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत बाड़मेर में रात्रि विश्राम करेगी। इसके उपरांत दूसरे दिन 30 मई को मदरसां का निरीक्षण करेगी। मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष 30 मई को दोपहर 12 बजे बाड़मेर से जयपुर के लिए रवाना होगी।

डूंगरपुर.एे कैसी आशिकी ? बोला - मुझ से शादी करो,नहीं कर दूंगा बदनाम



डूंगरपुर.एे कैसी आशिकी ? बोला - मुझ से शादी करो,नहीं कर दूंगा बदनाम
एे कैसी आशिकी ? बोला - मुझ से शादी करो,नहीं कर दूंगा बदनाम

शादी नहीं करने पर फोटो वाट्सएप तथा फेसबुक पर डाल बदनाम करने की धमकी देकर युवती को ब्लेकमेल करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने युवक सहित पांच जनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।




पुलिस के अनुसार पीडि़त युवती ने जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपे परिवाद में बताया कि भोईवाड़ा निवासी कपिल पुत्र चन्दुलाल भोई दबाव डालकर प्रार्थियां से जबरन शादी करना चाहता है तथा डराता -धमकाता है।




शादी करने के नाम पर वह प्रार्थियां को ब्लेक मेल कर रहा है वहीं मोहल्ले, परिवार व रिश्तेदारों के बीच उसे बदनाम भी कर रहा है। रिपोर्ट में बताया कि पांच -छह दिन पूर्व प्रार्थियां अपने घर के बाहर खड़ी थी कि कपिल वहां आया तथा धमकाने लगा कि अगर शादी नहीं की तो वह जो फोटो उसके पास हैं वह वाट्सअप तथा फेसबुक पर डाल बदनाम करेगा।




वह जबरन अवैध संबंध बनाने की कोशिश करने लगा तथा प्रार्थियां के विरोध करने पर बाजार में अकेले मिलने पर उठा ले जाने की धमकी भी दी। रिपोर्ट में यह भी बताया कि कपिल ने चोरी छिपे प्रार्थियां की फोटो खींचकर अपने पास रख ली है तथा अन्य लोगों को बताता रहता है। प्रार्थिया की सगाई भी हो चुकी है तथा जहां रिश्ता तय किया गया है उस परिवार के लोगों को भी कपिल धमकियां दे रहा है।




रिपोर्ट में बताया कि इस कृत्य में भोईवाड़ा निवासी विनीता पत्नी भरतलाल, जना देवी पत्नी चन्दुलाल, मुन्नी देवी पत्नी राजेन्द्र तथा प्रकाश पुत्र मणिलाल भोई भी सहयोग कर रहे हैं। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पाकिस्तान: इस्लामिक कॉउंसिल की सिफारिश, पत्नी बात न माने तो हो ‘पिटाई’

पाकिस्तान: इस्लामिक कॉउंसिल की सिफारिश, पत्नी बात न माने तो हो ‘पिटाई’

पाकिस्तान: इस्लामिक कॉउंसिल की सिफारिश, पत्नी बात न माने तो हो ‘पिटाई’
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी (सीआईआई) के एक प्रस्ताव में पति की बातों का विरोध करने पर पत्नी की पिटाई करने की सिफारिश की गई है.
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ में छपी खबर के मुताबिक, पाकिस्तान में ये सिफारिश सीआईआई ने अपने महिला सुरक्षा बिल में की है. काउंसिल ने प्रस्ताव दिया है कि ऐसा तब हो जब पत्नी पति की बात न माने और ऐसा कपड़े न पहने जैसा उसका पति चाहता हो.

काउंसिल ने कहा है कि जब पत्नी धार्मिक वजहों के अलावा या किसी कारण से अपने पति के साथ सोने से और संबंध बनाने से इनकार करे तो भी पति अपनी पत्नी की पिटाई कर सकता है.
इतना ही नहीं काउंसिल ने यह भी सुझाव दिया है कि अगर महिला हिजाब ना पहने, अनजान लोगों से बात करे, तेज आवाज में बात करें और पति से पूछे बिना दूसरों को पैसे दे तो भी उसकी पिटाई हो. हालांकि, संसद इन सिफारिशों को मानने के लिए बाध्य नहीं है.


सिफारिशें पंजाब विधान सभा भिजेगी सीआईआई
यह बिल तब ड्राफ्ट किया गया जब सीआईआई ने पंजाब के विवादास्पद हिंसा से बचाने वाले महिला सुरक्षा ऐक्ट (PPWA) 2015 को गैर-इस्लामिक करार दिया है. सीआईआई अपने प्रस्तावित बिल को अब पंजाब विधान सभा में भेजेगी.

क्या है सीआईआई ?
जानकारी के अनुसार सीआईआई 20 सदस्यों की एक संवैधानिक संस्था है जो इस्लामिक कानूनों पर पाकिस्तान की संसद को सलाह देती हैं.