शुक्रवार, 27 मई 2016

जैसलमेर , मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के कारण गांव सांधुवा के देदाराम बना टांके का स्वामी



सफलता की कहानी - मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान

जैसलमेर , मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के कारण गांव सांधुवा के देदाराम बना टांके का स्वामी


जैसलमेर , 27 मई/मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना द्वारा जिले में हो रहे परिवर्तन जिले की तीनों पंचायत समितियों में देखने को मिल रहे है। जिनके कारण लोगो की जिन्दगी में जल सरंक्षण का महत्व प्रसारित हो रहा है वहीं उन्हें टांको का परिलाभ भी मिल रहा है।

योजना के कारण ग्राम पंचायत फतेहगढ के गांव सांधुवा के निर्धनतम व्यक्ति देदाराम अपने स्वयं के टांके का स्वामी बन गया है। कुछ समय पहले देदाराम के परिवार के सदस्य दुसरे लोगों के टांको से या दूर-दराज तालाब से पानी लाया करते थे। आर्थिक स्थिति से बहुत ही कमजोर देदाराम स्वयं का टांका बनाने में असमर्थ था।

उसकी किस्मत बदली ग्राम पंचायत की अभिषंषा के आधार पर उसके खेत में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के तहत् 1.05 लाख राषि का कार्य वितीय वर्ष 2015-16 में जिला परिषद से कार्य स्वीकृत हो गया।




देखते ही देखते देदाराम के खेत में टांके का निर्माण हो गया तथा साथ ही जरूरतमंद लोगो को रोजगार भी मिल गया अब देदाराम भगवान से मन ही मन प्रार्थना कर रहा है कि इस वर्ष मरूस्थलीय जिले पर भगवान की अनुकम्पा हो जाये तो मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना से बना टांका पानी से लबालब भर जाये।




देदाराम चाहता है कि उसके पडोसी किसान भी उसके टांके के पानी का उपयोग करें। आज देदाराम का परिवार सीमित साधनो के होते हुये भी मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के कारण सम्मानजनक जीवन जी रहा है तथा समाज में उनका कद बढा है।

इस प्रकार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के कारण ही एक गरीब तबके के व्यक्ति के खेत में टांका बनकर तैयार हो गया हैं तथा उनका सपना साकार हो गया।













---000---











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें