शुक्रवार, 27 मई 2016

झालावाड़ जलापूर्ति की व्यवस्था को दुरस्त करवायें - प्रभारी सचिव



झालावाड़ जलापूर्ति की व्यवस्था को दुरस्त करवायें - प्रभारी सचिव
झालावाड़ 27 मई। प्रमुख शासन सचिव जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री जे.सी. मोहन्ती ने कहा है कि जिले में जहां पेयजल की समस्या है उन अभावग्रस्त क्षेत्रों की सूची बनायें एवं जलापूर्ति की व्यवस्था को दुरस्त करवायें तथा आवश्यकता होने पर पर्याप्त संख्या में टेंकर लगायें।

प्रभारी सचिव आज जिला कलेक्ट्रट सभागार में विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं क्रियाकलापों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पानी होते हुए भी लोग परेशान हैं कम प्रेशर एवं जलापूर्ति की समस्या वाले क्षेत्रों की मॉनिटरिंग करवाकर जलापूर्ति की व्यवस्था सुचारू करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी के अधिकारी को निर्देश दिये कि जहां पानी की समस्या है उन क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में टेंकर लगायें। हेण्डपम्प चालू है या नहीं इसकी मॉनिटरिंग करवायें व खराब हेण्डपम्प को दुरस्त करवायें एवं पानी की परिवेदना आती है तो अतिशीघ्र उसका हल करें। प्रभारी सचिव ने सिंचाई विभाग के अभियंता से कहा कि प्रगतिरत बांधों के निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करायें।

प्रभारी सचिव ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से विभाग के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एन पी गोयल ने बताया कि मानसून से पूर्व सुरक्षित बिजली अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई समस्या न हो। उन्होंने आरएसआरडीसी के अधिकारी को कहा कि डग, चौमहला, सीतामउ में चल रहे कार्यों में तेजी लाये जिससे समय सीमा में कार्य पूर्ण हो सके तथा क्वालिटी का ध्यान रखते हुए उसकी मॉनिटरिंग करवायें।

उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि जहां-जहां ग्रामीण गौरव पथ और नाली के बीच जो जगह है उसे नरेगा के तहत लेवल करवायें। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में सीएचसी पीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में ओआरएस एवं दवाइयों आदि की व्यवस्था है एवं प्रत्येक सीएचसी पर भामाशाह केम्प चलाये जा रहे हैं।

बैठक में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि भामाशाह एवं पेन्शनर सीडिंग का कार्य प्रगतिरत है। प्रभारी सचिव ने मेडिकल कॉलेज के डीन एवं अस्पताल अधीक्षक से व्यवस्थाओं पर गंभीरता से चर्चा की व आवश्यक निर्देश दिये। प्रभारी सचिव द्वारा बैठक में नगर परिषद, कृषि, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग, शिक्षा, आयोजना, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।

बैठक में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह, नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर, जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---00---

नरेगा श्रमिकों का समय पर भुगतान न करने के लिये 6 बीडीओ पर पेनल्टी
झालावाड़ 27 मई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने झालावाड़ जिले के छः विकास अधिकारियों को नरेगा श्रमिकों का समय पर भुगतान न करने के लिये 17 सीसीए के नोटिस दिये हैं तथा उन पर 1-1 हजार रुपये की पेनल्टी लगाई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि झालरापाटन, अकलेरा, बकानी, पिड़ावा, मनोहरथाना, तथा डग पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों पर यह पेनल्टी लगाई गई है तथा उन्हें 17 सीसीए के नोटिस दिये गए हैं।

---00---

जिले में आज 7 पंचायतों में राजस्व लोक अदालत आयोजित होंगी
झालावाड़ 27 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शनिवार 28 मई को झालावाड़ जिले में 7 ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

उपखण्ड पिड़ावा में सुवास, उपखण्ड गंगधार में कोल्वी उर्फ मण्डी राजेन्द्रपुर, उपखण्ड भवानीमण्डी में श्री छत्रपुर, उपखण्ड अकलेरा में सरखण्डिया, घाटोली तथा उपखण्ड असनावर में डंूगरगांव, बड़ोदिया ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

---00---

झालावाड़ जिले में गुरूवार को न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत षिविरों में 1680 प्रकरण निर्णित
झालावाड़ 27 मई। झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत शिविरों में गुरूवार 26 मई को 1680 प्रकरण निर्णित किये गये।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी कोर्ट अकलेरा में 374, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट खानपुर में 215, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट गंगधार में 95, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट झालावाड़ में 141, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पचपहाड में 647, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट मनोहरथाना में 74 तथा उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पिड़ावा में 134 प्रकरण निर्णित किये गये। इनमें से 9 प्रकरण बिना राजीनामे के निर्णित किये गये।

मासिक कौषल, रोजगार एवं उद्यमिता षिविर अकलेरा सम्पन्न
झालावाड़ 27 मई। जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय झालावाड़ की ओर से मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 27 मई को राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल अकलेरा में आयोजित किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि इस अवसर पर मनोहरथाना विधायक श्री कंवरलाल मीणा ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया तथा आशार्थियों को शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपखण्ड  बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन दिया। शिविर में श्री बेनाथ मीणा प्रधान पंचायत समिति अकलेरा एवं श्री यशवन्त प्रजापति पूर्व पार्षद नगरपालिका अकलेरा ने उपस्थित रह कर शिविर का अवलोकन किया एवं शिविर में अपनी सहभागिता दर्ज की।

जिला रोजगार अधिकारी, झालावाड़ मनोज कुमार पाठक ने बताया कि इस शिविर में लगभग 500 आशार्थी गण ने भाग लिया। इस शिविर में रोजगार के लिए 97 आशार्थी गण का प्रारम्भिक चयन किया गया एवं रोजगार परक प्रशिक्षण के लिए 120 आशार्थी गण का प्रारम्भिक चयन किया गया। 42 आशार्थीगण को स्वरोजगार मार्गदर्शन दिया गया। शिविर में 12 संस्थानों ने भाग लिया। शिविर में मंगलम सीमेन्ट लिमिटेड मोडक ने सेनेटरी ऑफिसर व सेफ्टी ऑफीसर के पदों पर भर्ती की। जी 4 एस सिक्योर सोल्यूशंस गुडगांव ने सिक्यूरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती की। नवभारत फर्टिलाईजर्स जयपुर ने सेल्स एक्जीक्यूटिव पदो ंपर प्रारम्भिक चयन किया।

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम झालावाड़ एवं उनके प्रशिक्षण प्रदाता संस्थानों एवं पीएनबीआरसेटी झालरापाटन ने रोजगार परक प्रशिक्षणों के लिए 120 आशार्थीगण का प्रारम्भिक चयन किया। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,़ अनुसूचित जाति-जनजाति वित्त एवं विकास निगम झालावाड़, सेन्टवित्तीय साक्षरता झालावाड़, ने स्वरोजगार के लिए आशार्थियों को मार्गदर्शन दिया।

---00---

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह तैयारी हेतु बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 27 मई। प्रमुख शासन सचिव जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री जे.सी. मोहन्ती एवं जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में 21 जून 2016 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह की तैयारी की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला ब्लॉक पंचायत समिति के सभी विभागों के अधिकारियो एवं पंतजली योग पीठ, गायत्री परिवार व अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्राथमिक को शारीरिक शिक्षकों एवं योग प्रशिक्षक की ड्यूटी लगाने व विकास अधिकारी को जिले में 3 जून तक सभी ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिकारी अपने अधिनस्थ समस्त कर्मचारियों को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने हेतु पाबन्द करें। उन्होंने जिला आयुर्वेद अधिकारी को योग प्रदर्शन में महिला व पुरूष के मध्य पार्टीशन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर अभ्यास योग प्रदर्शन 16 जून से 20 जून तक कराने के निर्देश दिये। 17 जून से शहर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का लाउड स्पीकर से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। जिला मुख्यालय के आयोजन स्थल पर आयुर्वेद, ऐलोपेथी, होम्योपेथी व यूनानी चिकित्सा केम्प भी लगाये जायेंगे।

---00---

झिकड़िया ग्राम पंचायत के मेलकी ग्राम में ग्रामीण उत्सव आज से
झालावाड़ 27 मई। बकानी पंचायत समिति की झिकड़िया ग्राम पंचायत के मेलकी ग्राम के खेल मैदान पर आज शनिवार 28 मई से चार दिवसीय ग्रामीण उत्सव आरम्भ होगा जिसका उद्घाटन प्रातः 10 बजे प्रमुख शासन सचिव जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री जे.सी. मोहन्ती एवं खानपुर विधायक श्री नरेन्द्र नागर करेंगे।

यह ग्रामीण उत्सव 28 मई से आरम्भ होकर 31 मई तक चलेगा। 28 मई को जन प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उत्सव स्थल पर जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। उसी दिन राजीविका, रोजगार कार्यालय, उद्योग विभाग, श्रम विभाग, आरएसएलडीसी आदि ऐजेंसियों द्वारा युवाओं के लिये रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा जिले में चलाई जा रही विकास गतिविधियों की झांकी प्रस्तुत की जायेगी।

---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें