जैसलमेर ,मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत 2 करोड 92 लाख 63 हजार रुपये के कार्य स्वीकृत
जैसलमेर , 27 मई/मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत चयनित गांवों की अनुमोदित डीपीआर में सम्मलित एवं संबंधित कार्यकारी एजेन्सी द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों के आधार पर जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिले में 2 करोड 92 लाख 63 हजार रुपये लागत के कार्यो की प्रषासनिक एवं वितीय स्वीकृति जारी कि है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने बताया कि जारी आदेष के अनुसार पंचायत समिति सांकडा के चयनित गांव में 77 लाख रुपये लागत के 25 कार्यो की स्वीकृति जारी की गई है। इनमें अधिकांष कार्य सार्वजनिक टांका निर्माण एवं नाडी खुदाई के है। यह कार्य ग्राम पंचायत बांधेवा, डिडाणियां के किरावा, बारठ का गांव के भाखरी , पदरोडा, पंचायत दांतल के सांगांबेरा व बलाड के रुपसर में स्वीकृत किये गये है।
उन्होंेने बताया कि पंचायत समिति जैसलमेर के चयनित गावं में 1 करोड 29 लाख 13 हजार रुपये लागत कार्य के 29 कार्यो की वितीय स्वीकृति जारी की गई है। इसमें भी अधिकांष कार्य सार्वजनिक टांका निर्माण, नाडी खुदाई, मिनी प्ररकोलेषन टंैंक, डिग्गिी निर्माण के है। इसमें चयनित ग्राम पंचायत खींया , काठोडी, काणोद के हडडा, बरमसर के पोहडा, छत्रैल के उत्तरी छत्रैल, रुपसी के तेजवा, देवा के आसदे की ढाणी व मोकला के लाणेला गांव में कार्य स्वीकृत किये है।
इसी प्रकार पंचायत समिति सम के चयनित गांव में 86 लाख 50 हजार रुपये लागत के 69 कार्य स्वीकृत किये गये है इसमें अधिकांष कार्य सार्वजनिक टांका निर्माण कार्य के साथ ही नाडी खुदाई के है। इसमें चयनित ग्राम पंचायत मंडाई के कोरियो का गांव, फतेहगढ पंचायत के साधुवा व कोडियासर, रिवडी व संग्राम सिंह की ढाणी, पंचायत सांगड के भिलाणी, डांगरी पंचायत के सांडा व रामसर में कार्य स्वीकृत किये गये है।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें