रविवार, 22 मई 2016

बांसवाड़ा.गांगड़तलाई.मौताणे को लेकर बवाल, लाठी-भाटा जंग, एसडीएम की जीप में आग लगाई



बांसवाड़ा.गांगड़तलाई.मौताणे को लेकर बवाल, लाठी-भाटा जंग, एसडीएम की जीप में आग लगाई

मौताणे को लेकर बवाल, लाठी-भाटा जंग, एसडीएम की जीप में आग लगाई
कस्बे में शनिवार को कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत के बाद मौताणे की मांग को लेकर बवाल हो गया। मृतक के परिजन और अन्य ग्रामीण शव लेकर कार मालिक के मकान पर पहुंच गए और तोडफ़ोड़ के साथ वहीं शव जलाने पर अड़ गए। तब पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठियां भांजी, लेकिन आक्रोशित लोगों ने भागते-भागते बाजार में पथराव कर दिया। अफसरों को भागकर जान बचानी पड़ी।




भीड़ ने एसडीएम की जीप में तोडफ़ोड़ कर उसमें आग लगाने का प्रयास किया। तीन अन्य सरकारी वाहनों पर पथराव किया। दुर्घटना करने वाली कार को ग्रामीणों ने आग लगाकर जला दिया। इस घटनाक्रम से बाजार धड़ाधड़ बंद हो गए। लाठी-भाटा जंग में पुलिस के चार जवानों के चोटें आई।




पुलिस ने बचा लिया, नहीं तो मेरी गाड़ी पूरी जला डालते




प्रत्यक्षदर्शी एसडीएम लहरीकुमार जैन ने बताया कि हादसे के बाद शाम करीब पांच बजे दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। इसी बीच मृतक के साथ आए करीब एक हजार ग्रामीणों में से 200-250 युवाओं ने समझौते का विरोध कर चिल्लाना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और पथराव शुरू कर दिया।




इस पर पुलिस को सख्ती करनी पड़ी और आक्रोशित ग्रामीणों को खदेडऩा पड़ा। इसके बाद मैं भी सड़क पर पुलिस अधिकारियों के साथ आ गया। कुछ ग्रामीण दूर खड़ी जीप तक पहुंच गए और उसके टायरों की हवा निकाल दी। इसके बाद तोडफ़ोड़ कर उसमें आग लगाने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने जीप को बचा लिया। इस घटनाक्रम से कस्बे में अफरा-तफरी मच गई




ऐसे हुआ हादसा




जूनी गांगड़तलाई निवासी कांतिलाल(25) पुत्र कमा शनिवार दोपहर करीब 12 बजे मोटरसाइकिल पर कस्बे से किसी काम के लिए जा रहा था। तभी गांगड़तलाई पंचायत भवन के पास कार से भिडं़त हो गई। हादसे कांतिलाल घायल हो गया। उसे स्थानीय सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने गुजरात के झालोद रैफर किया, जहां दोपहर में उसकी मौत हो गई।




देर रात शव बांसवाड़ा एमजी अस्पताल लाए




गांगड़तलाई में हादसे के बाद मचे बवाल के बीच देर रात को पुलिस व प्रशासन मृतक कांतिलाल का शव बांसवाड़ा एमजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्रशासन की ओर से देर रात को शव का पोस्टमार्टम कराया गया।




तीन लाख में हुआ था समझौता




मृतक पक्ष के लोगों ने पहले 10 लाख का मौताणा मांगा। लंबी बातचीत के बाद मौताणा 3 लाख में तय हो गया। लेकिन मृतक पक्ष के कुछ लोग इस पर राजी नहीं थे।




घर के बाहर अंत्येष्टि के लिए ले आए लकडि़यां




कुछ लोग 3 टै्रक्टर-ट्रॉली में लकड़ी भर कर लाए और कार मालिक के मकान में ही शव जलाने पर उतारू हो गए। इसका कार मालिक के पक्ष के लोगों ने विरोध किया तो झगड़ा बढ़ गया। आक्रोशित लोग पुलिस व अधिकारियों की समझाइश से भी नहीं माने और मारपीट शुरू हो गई।




पुलिस ने लाठियां भांजकर हंगामा कर रहे लोगों को तितर-बितर किया तो लोगों ने भागते-भागते दुकानों के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव किया। भीड़ ने एसडीएम की जीप के अलावा तहसीलदार, डीएसपी और एमबीसी की गाडिय़ों को भी नुकसान पहुंचाया।




दुकानों में भी नुकसान की सूचना है। इस बीच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में पहुंचाया। पुलिस को हालात काबू करनेे में करीब एक घंटे का वक्त लगा।

फोटो बाड़मेर अब मोर आबू के पाडो में नहीं ,सीमा सुरक्षा बल की चौकियों में बोलते हैं




फोटो बाड़मेर अब मोर आबू के पाडो में नहीं ,सीमा सुरक्षा बल की चौकियों में बोलते हैं

सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के सरंक्षण में राष्ट्रिय पक्षी का बढ़ता कुनबा

बल की कई अग्रिम पोस्ट के कई केम्पस में सेकड़ो मोरो सरंक्षण

चंदन सिंह भाटी 

बाड़मेर जैव विविधता थार के रेगिस्तान में खतरे में हैं ,इस मरुस्थलीय क्षेत्र में वन्य जीवो की कई प्रजातियां सरंक्षण के आभाव में विलुप्त हो गयी ,थार के ग्रामीण इलाको में कभी बहुतायत पाये जाने वाले राष्ट्रिय पक्षी मोरो की विलुप्ति पर्यावरण प्रेमियों के लिए चिंता का विषय बनी। फिर भी ना सरकारें गम्भीर हुई न ही वन विभाग ,




मोरो की मरुस्थलीय क्षेत्रो में बहुतायत का अंदाज़ इस बात से लगाया जा सकता हे की राजस्थानी लोक गीतों में मोरो पर कई गीत बने ,हैं मोरिया आछो बोल्यो रे धरती ,मोर बोले रे ओ मलजी आबू रे पाडो में ,जैसे कई गीत मोर की सांस्कृतिक महत्वता को दर्शाते हैं ,




पिछले एक दशक में जिले के ग्रामीण इलाको में मोर विलुप्त हो गए ,कभी गाँवो की रौनक थे मोर। घटते पेड़ों ने मोरो को विलुप्ति के कगार पर ले आये ,मगर अब मोर आबू के पाड़ों में नहीं सीमा सुरक्षा बल के कैम्पसों में बोलते ,हैं आपको यकीन नहीं होगा मगर जिले में सरहद पर सीमा सुरक्षा बल मोरो के सरंक्षक बने , सीमावर्ती अग्रिम पोस्टो पर बल के अधिकारियो और जवानों की दिन चर्या मोरो के साथ शुरू होती , मुनाबाव ,तामलोर ,गडरा ,मिठडाऊ ,देवा ,बी के डी ,केलनोर ,स्वरूपें का टला ,हुर्रो का तला ,जैसी सेकड़ो पोस्ट हे जंहा दो सौ से सौ से अधिक मोरो का सरंक्षण होता ,हैं ,बल के जवान और अधिकारी अपने हाथो से मोरो को चुगा खिलते ,हैं हर केम्पस में मोरो के लिए पानी ,दाना और छाया की अलग से व्यवस्था कर रखी हैं ,




मोर इन जवानों और अधिकारियो के परिवार का हिस्सा हो गए ,हैं मोर जवानों की हर गतिविधि का हिस्सा बनते हैं ,बल के कैम्पसों में प्रतिदिन सुबह शाम मंदिर में होने वाली आरती के समय मंदिर परिसर में पहुँच जाते हैं ,अकेले में पंख फैलाकर नाचने वाल मोर इन कैम्पसों में बल के जवानों की उपस्थिति में निडर होकर नृत्य करते हैं ,जवान विशेष आवाज़ से मोरो को बुलाकर एक जगह एकत्रित कर लेते हैं ,




सीमा सुरक्षा बल राष्ट्रिय पक्षी मोरो का हमदर्द और सरंक्षक बन कर उभर हैं ,सीमा सुरक्षा बल के सरंक्षण का ही कमाल हैं की मोरो का कुनबा इन कैम्पसों में लगातार बढ़ रहा हैं ,




सीमा सुरक्षा बल के सेकड़ो परिसरों में हज़ारो मोरो का सरंक्षण परिवार की तरह हो रहा हैं , राज्य सरकार और केंद्र सरकार को राष्ट्रिय पक्षियों के सुरक्षा और सरंक्षण की विधिवत जिम्मेदारी देनी चाहिए




तामलोर स्थित सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम पोस्ट के सहायक उप समादेष्टा भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया की केम्पस में करीब तीन सौ से अधिक मोर हैं ,इन मोरो के लिए दाना ,पानी और छाया की अतिरिक्त व्यवस्था कर रखी हैं ,मोरो का सरंक्षण हमारी दिनचर्या में शामिल हैं ,यहाँ मोरो को पूरी सुरक्षा और सरंक्षण मिल रहा हैं इसीलिए इनकी तादाद भी लगातार बढ़ रही हैं




हुर्रो का तल्ला पोस्ट में कार्यरत जवां विमलेश कुमार ने बताया की मुझे आये छ माह ही हुए हैं ,मगर इस केम्पस में चार सौ से अधिक मोर हैं ,दिन उगते हैं ये मोर मेरे क्वार्टर के आगे आ जाते हैं ,इन्हे अपने हाथ से दाना खिलता हूँ ,सभी मोरो के लिए दाने पानी की व्यवस्था की हुई हैं ,परिवार तो मेरा इलाहबाद हैं मगर ये मोर उनकी कमी को कुछ हद तक पूरा करते हे,

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर खंडित की गई बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को सही करवा दिया

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर खंडित की गई बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को सही करवा दिया

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर खंडित की गई बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को सही करवा दिया गया है। इसको लेकर पुलिस थाने में मामला दर्ज करने के साथ दोषियां को तलाशा जा रहा है। दोषियां के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन डा.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित करने के मामले को बेहद गंभीरता से ले रहा है। इसके दोषियां के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हांने किसी प्रकार की अफवाहां पर पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। उन्हांने व्हाटसअप अथवा अन्य किसी सोशियल मीडिया पर भी किसी तरह के भड़काउ एवं आपतिजनक संदेश पोस्ट नहीं करने की अपील की है

नई दिल्ली।भारत में पुराने आईफोन बेचेंगे, लेकिन यह 'डंपिंग' नहीं : कुक



नई दिल्ली।भारत में पुराने आईफोन बेचेंगे, लेकिन यह 'डंपिंग' नहीं : कुक
भारत में पुराने आईफोन बेचेंगे, लेकिन यह 'डंपिंग' नहीं : कुक

एपल भारतीय बाजार में प्री-ओवन्ड (सेकंड हैंड) के नाम पर आईफोन का एक नया बाजार तलाश रही है। वह बाजार जिसमें एपल की ब्रांड वैल्यू तो होगी साथ ही आईफोन कम कीमत पर भी उपलब्ध होगा। कंपनी इस बाजार के आड़े आ रही भारत सरकार को यह समझाने में जुटी है कि प्री-ओवन्ड और रीफर्बिश (नवीनीकृत) आईफोन में अंतर है। प्री-ओवन्ड आईफोन का बेचा जाना डंपिंग नहीं है। एपल के सीईओ टिम कुक ने शनिवार को अपने इस विजन को साफ किया। गौरतलब है कि भारत सरकार एपल की इस योजना को पहले खारिज कर चुकी है।







दरअसल, कंपनी का मकसद किफायती वर्ग वाले भारतीय ग्राहकों से जुडऩा है। भारत दौरे पर आए एपल सीईओ ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'कंपनी सेरटिफाइड सैकंड हैंड आईफोन भारतीय बाजार में उतारना चाहती है लेकिन इसका अर्थ डंपिंग से बिल्कुल नहीं है। प्रोडक्ट की गुणवत्ता खराब नहीं होगी और न ही वे उनका नवीकरण कर बाजार उतारेंगे। इसके लिए कंपनी सरकार के साथ काम कर रही है।' हालांकि उन्होंने माना डंपिंग और नवीकरण संबंधी कुछ गलतफहमियां अभी भी हैं।







पीएम को उपहार में दिया 'नरेन्द्र मोदी' एप

टिम कुक ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री को 'नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप' का लेटेस्ट वर्जन तोहफे में दिया। इसमें कार्यकर्ताओं के लिए भी नेटवर्क उपलब्ध है। सोशल मीडिया पर लिखे संदेश में पीएम ने कहा, 'मेरा अनुरोध है कि आप 'माइ नेटवर्क' फीचर को एक बार जरूर देखें। यह आपको सामाजिक मंचों पर अपना योगदान देने में सशक्त करेगा। इसके जरिए आइडिया शेयर कर सकते हैं। रोजमर्रा के कार्यों के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं।' सूत्रों के मुताबिक, टिम ने सेकंड हैंड सेट भारतीय बाजार में उतारने की योजना पर चर्चा की है।







सस्ते आईफोन बना सकते हैं, लेकिन बनाएंगे नहीं

कुक ने साफ किया कि उनका उद्देश्य भारतीय बाजार में सस्ती कीमत पर आईफोन बेचना कतई नहीं है। हम कम कीमत का प्रोडक्ट भी बना सकते हैं, लेकिन हमारा उद्देश्य बेहतर प्रोडक्ट का निर्माण करना है। सस्ती कीमत वाले ब्रांड में शामिल होना नहीं। हम चाहते हैं कि भारत में एपल डिवाइस को चाहने वालों की इच्छा को सेकंड हैंड आईफोन से पूरा किया जाए।




ऐसे समझें टिम की योजना

कुक ने कहा, कुछ गलतफहमियां हैं कि प्रोडक्ट का नवीनीकरण कर बाजार में उतारा जाएगा, ऐसा नहीं है। हम अमरीका, जापान और दुनिया के कुछ दूसरे देशों में ऐसा कर रहे हैं। हम ऑपरेशनल जिम्मेदारी और ट्रेनिंग देश में लाएंगे, जो ज्यादा महत्वपूर्ण है। सीधे तौर पर सिर्फ सैकंड हैंड आईफोन बाजार में उतारे जाएंगे। आईफोन को नया बनाने की कोशिश नहीं की जाएगी। कुछ सामान्य जरूरी बदलाव ही किए जाएंगे।







इसे डंपिंग भी न समझें

कुक ने यह भी समझाने की कोशिश की कि सेंकंड हैंड आईफोन को भारतीय बाजार में उतारना डंपिंग नहीं है। उन्होंने ऑटोमोबाइल बाजार का उदाहरण देते हुए कहा, लेक्सस, बीएमडब्लूयू जैसी कंपनियों की सेरटिफाइड सेकंड हैंड मार्किट है, इसका अर्थ कारों का डंपिंग होना नहीं है। यदि आप एक स्मार्टफोन खरीदते हो तो आप बिल्कुल यही चाहोगे कि इन कार कंपनियों जैसी ही सुविधा मिले। इस मायने में हम ज्यादा बेहतर हैं, ऑटोमोबाइल की तुलना में हमारा वॉरंटी पीरियड अधिक लंबा होगा।

बाड़मेर.कार-ट्रेलर की भिड़ंत, पिता-पुत्र की मौत



बाड़मेर.कार-ट्रेलर की भिड़ंत, पिता-पुत्र की मौत
कार-ट्रेलर की भिड़ंत, पिता-पुत्र की मौत

निकटवर्ती धांधलावास ग्राम में शनिवार को एक कार व ट्रेलर की भिडं़त में एक ही परिवार के 2 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 3 गंभीर घायल हो गए। सूचना पर नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लिया तथा घायलों को 108 एंबुलेंस से गुड़ामालानी अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार गुजरात निवासी एक ही परिवार के 5 जने कार लेकर रामदेवरा दर्शन के लिए गए थे। शनिवार को लौटते वक्त धांधलावास मोड़ पर उनकी कार सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई।




हादसे में रामभाई पुत्र केसाजी सुथार निवासी मियाल बनास कांठा (गुजरात) व उनके 12 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। रामभाई की पत्नी व दो बेटे गंभीर घायल हो गए। उन्हें 108 एंबुलेंस से गुड़ामालानी लाया गया। गंभीर घायल तीनों को गुजरात रेफर कर दिया। परिजन नहीं पहुंचने के कारण दोनों शवों को गुड़ामालानी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया।

अनुराग ठाकुर बने BCCI के अध्यक्ष

अनुराग ठाकुर बने BCCI के अध्यक्ष

अनुराग ठाकुर बने BCCI के अध्यक्ष
मुंबई। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर सर्वसम्मति से बीसीसीआई अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। ठाकुर ने शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भरा था। भारतीय जनता पार्टी के सांसद ठाकुर को पूर्वी क्षेत्र की सभी छह पूर्ण सदस्यीय इकाइयों का समर्थन प्राप्त था जिसमें बंगाल, असम, झारखंड, त्रिपुरा और नेशनल क्रिकेट क्लब शामिल हैं।
बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में बताया कि अध्यक्ष पद के लिए केवल अनुराग ठाकुर का नामांकन प्राप्त हुआ था। उन्हें 2014-17 के शेष सत्र के लिए विशेष आम बैठक (एसजीएम) में सर्वसम्मति से बोर्ड का अध्यक्ष घोषित किया गया। वे शंशाक मनोहर की जगह लेंगे जिन्होंने आईसीसी के स्वतंत्र चेयरमैन के पद के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

ठाकुर सर्वसम्मति से बोर्ड अध्यक्ष चुन लिएगए हैं तो सचिव पद का चयन उनके अधीन होगा। सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र क्रिकेट संघ प्रमुख और व्यवसायी अजय शिर्के इस पद के लिए प्रबल दावेदार समझे जा रहे हैं।







हालांकि शिर्के ने साफ किया कि वह बोर्ड के किसी भी पद की कतार में नहीं है। शिर्के ने कहा मैं किसी भी पद के लिए खुद को कतार में नहीं मान रहा हूं और न ही मैंने कोई पद हासिल करने का कोई लक्ष्य तय किया है।

नई दिल्ली।प्लाट आवंटन केस: CBI ने एक्स CM हुड्डा और उनके परिवार पर कसा शिकंजा, 16 ठिकानों पर रेड



नई दिल्ली।प्लाट आवंटन केस: CBI ने एक्स CM हुड्डा और उनके परिवार पर कसा शिकंजा, 16 ठिकानों पर रेड

प्लाट आवंटन केस: CBI ने एक्स CM हुड्डा और उनके परिवार पर कसा शिकंजा, 16 ठिकानों पर रेड हरियाणा के पंचकुला में 14 औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन में कथित अनियमितता मामले की जांच के सिलसिले में शनिवार को दिल्ली और चंडीगढ़ सहित 16 ठिकानों पर छापे मारे गए, जबकि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, उनके परिजन एवं पारिवारिक मित्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।




हरियाणा सरकार की सिफारिश और तत्पश्चात केंद्र सरकार की अधिसूचना के उपरांत मामले की जांच का जिम्मा संभाल रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के 13 तत्कालीन अधिकारियों और इतने ही लाभान्वितों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया है।




सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जिन 13 लाभान्वितों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गए हैं, उनमें हुड्डा के दिवगंत भतीजे राजेन्द्र हुड्डा की पत्नी रेणु हुड्डा, तत्कालीन वरिष्ठ अतिरिक्त महाधिवक्ता नरेन्द्र हुड्डा की पत्नी नन्दिता हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री के निकटतम सहयोगी संजीव भारद्वाज के पुत्र सिद्धार्थ भारद्वाज, कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेश गुप्ता के पुत्र अमन गुप्ता शामिल हैं। जांच एजेंसी ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति ले. जनरल (सेवानिवृत्त) डी डी एस एस संधू के पुत्र कंवरप्रीत सिंह संधू तथा श्री हुड्डा के तत्कालीन सचिव राम ङ्क्षसह के पुत्र प्रदीप कुमार एवं तत्कालीन विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) बी. आर. बेरी की पुत्रवधु मोना बेरी को भी मुकदमे में शामिल किया है।




सूत्रों के अनुसार हुडा के जिन 13 तत्कालीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें 2012-13 के दौरान प्राधिकरण के तत्कालीन अध्यक्ष (हुड्डा), तत्कालीन मुख्य प्रशासक डी. पी. एस. नागल और पूर्व नियंत्रक एस सी कंसल और तत्कालीन उपाधीक्षक बी. बी. तनेजा शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच एजेंसी इस सिलसिले में दिल्ली, चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुडग़ांव, करनाल, कुरुक्षेत्र और रोहतक सहित 16 ठिकानों पर छापे मार रही है।

नई दिल्ली दिल्ली में कांगो के टीचर की पीटकर हत्या



नई दिल्ली दिल्ली में कांगो के टीचर की पीटकर हत्या
दिल्ली में कांगो के टीचर की पीटकर हत्या

दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में कुछ युवकों ने अफ्रीकी मूल के एक नागरिक को पीट-पीटकर मार डाल डाला। कांगो निवासी एमटी ओलीविया (23) साउथ एक्सटेंशन में रहता था और एक निजी संस्थान में विदेशी भाषा के शिक्षक के तौर पर काम करता था। पुलिस ने कांगो दूतावास को इसकी जानकारी दे दी है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

ओलीविया की शुक्रवार देर रात कुछ युवकों से विवाद हो गया था। युवकों ने उन पर हमला कर दिया। ओलीविया ने भागने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। कुछ लोगों ने ओलीविया को हमलावरों से छुड़ाकर पुलिस को हमले की जानकारी दी। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई।

हालाकि इस मामले की कई कोणों से जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी ईश्वर सिंह के मुताबिक, यह नस्लीय हिंसा या रोडरेज का मामला है, इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है। दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी ईश्वर सिंह ने कहा कि कारणों की जांच की जा रही है।

बाड़मेर अस्सी फीसदी अग्रिम पोस्टो पर बांधे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने परिंडे ,चहकने लगी चिड़िया


बाड़मेर सरहद पर चहके चिड़िया के तहत केलनोर सहित दर्जन पोस्टो पर परिंडे बांधे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने

बाड़मेर 
अस्सी फीसदी अग्रिम पोस्टो पर बांधे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने परिंडे ,चहकने लगी चिड़िया







बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स के सरहद पर चहके चिड़िया अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से भारत पाक सीमा पर स्थित अस्सी फीसदी अग्रिम पोस्टो पर परिंडे बांध भीषण गर्मी में पक्षियों को रहत प्रदान की,वैशाखी पूर्णिमा के दिन शनिवार को आग उगलती गर्मी और लू के थपेड़ो के बीच ग्रुप सदस्यों ने जवानों और अधिकारीयों के साथ मिल एक दर्जन अग्रिम पोस्टो पर परिण्डे बांधे ,परिन्दों के लिए भामाशाह अभियंता वीर चंद सोनी और यातायात निरीक्षक रमेश चावड़ा ने सहयोग दिया।




ग्रुप फॉर पीपुल्स के सदस्यों ने शनिवार को सीमावर्ती केलनोर अग्रिम पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो और जवानों के साथ प्रत्येक पेड़ पर परिंडे बाँध उनमे पानी भरा। जवानों ने प्रतिदिन परिंडों में पानी डालने का नियम बनाने की शपथ ली। केलनोर पोस्ट पर काफी तादाद में राष्ट्रिय पक्षी मोर और रंग बिरंगे पक्षी अपना आसियाना बनाए हुए हैं ,




ग्रुप द्वारा गत एक माह से सरहद की अग्रिम पोस्टो पर मूक पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए परिंडे लगने का अभियान चलाया जा रहा हैं ,जिसके जिसके चलते अस्सी फीसदी अग्रिम पोस्टो पर ग्रुप ने सीमा सुरक्षा बल के सानिध्य में परिंदे लगा दिए ,शेष रहे सुंदरा बेल्ट में आगामी दिनों में परिंदे लगाए जायेंगे।




ग्रुप द्वारा शनिवार को स्वरूप का तला ,समेलों का तला ,हुर्रो का तल्ला ,ऍन आर के टी ,नवा तला ,आज़ाद पोस्ट सहित दर्जन भर पोस्टो पर परिंडे लगाए ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में मदन बारूपाल ,रमेश सिंह इंदा,स्वरुप सिंह भाटी ,बाबू भाई शेख ,दिग्विजय सिंह चूली ,ठाकराराम मेघवाल ,विक्रम मन्सुरिया ,शेराराम चौधरी ने पुनीत कार्य को अंजाम दिया ,

शुक्रवार, 20 मई 2016

इस्लामाबाद।26/11 मुंबई हमला: पाक में लखवी समेत सात पर हत्या के लिए उकसाने का चलेगा केस



इस्लामाबाद।26/11 मुंबई हमला: पाक में लखवी समेत सात पर हत्या के लिए उकसाने का चलेगा केस
 26/11 मुंबई हमला: पाक में लखवी समेत सात पर हत्या के लिए उकसाने का चलेगा केस
पाकिस्तान की आतंकरोधी कोर्ट ने 26/11 मुंबई हमले पर फैसला दिया है। हमले के मुख्य आरोपी और लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी समेत सात पर 166 लोगों की हत्या के लिए उकसाने का केस चलेगा। आतंकरोधी कोर्ट ने इन सभी को 26/11 हमले में दोषी मानते हुए ये फैसला लिया है।




ट्रायल कोर्ट ने मार्च में अभियोजन और बचाव पक्ष के जिरह करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अभियोजन पक्ष की मांग थी कि आरोपों में बदलाव करने से केस मजबूत बनेगा। इस केस की पिछले सात तारीखों पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी।




अगली सुनवाई 25 मई को होनी है। लखवी पर हमलावर आतंकियों को उकसाने का आरोप है, जिसका सबूत भारत कई बार पाकिस्तान को सौंप चुका है। गौरतलब है कि 10 पाक आतंकियों ने नवंबर 2008 में मुंबई में घुसकर भयानक नरसंहार को अंजाम दिया था, जिसमें कुल 166 भारतीय व विदेशी नागरिक मारे गए थे।




क्रॉस एग्जामिनेशन की इजाजत नहीं दी

पाक कोर्ट के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि अदालत में सभी लोगों पर अलग-अलग हत्या के लिए उकसाने का मामला चलेगा। ट्रायल कोर्ट ने फिलहाल इस मामले में आरोपियों से क्रॉस एग्जामिनेशन की इजाजत नहीं दी है।




अभियोजन पक्ष ने इस्लामाबाद की आतंक रोधी अदालत में दो माह पहले अपील दायर कर कहा था कि सभी संदिग्धों पर लगे आरोपों में बदलाव किया जाए और सभी पर अलग-अलग हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया जाए।

5 साल की मासूम से की थी अश्लील हरकत, 5 साल की सजा

5 साल की मासूम से की थी अश्लील हरकत, 5 साल की सजा
5 साल की मासूम से की थी अश्लील हरकत, 5 साल की सजा

कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में दो साल पहले 5 साल की मासूम बालिका से अश्लील हरकत करने वाले आरोपित को अदालत ने शुक्रवार को 5 साल साधारण कारावास व 5 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया।

बूंदी रोड निवासी एक महिला ने 24 दिसम्बर 2014 को कुन्हाड़ी थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें कहा था कि उसकी 5 साल की पुत्री अपनी सहेली के पास से आ रही थी।




रास्ते में इस्माइल चौक वाल्मीकि बस्ती निवासी शैलेष कुमार वाल्मीकि उसने उसे रोका और अश्लील हरकत की। बालिका डर गई और उसे धक्का देकर भागकर घर आई।




आते ही उसने घटना की जानकारी दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर फरवरी 2015 में चालान पेश किया था।

विशिष्ट न्यायालय पोस्को एक्ट के न्यायाधीश कैदारलाल गुप्ता ने आरोपित शैलेष कुमार को 5 साल कैद व 5 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।




मासूम से अश्लील हरकत दूषित मानसिकता

न्यायाधीश गुप्ता ने आदेश में कहा कि 5 साल की मासूम से अश्लील हरकत करना आरोपित की दूषित मानसिक प्रवृत्ति को दर्शाती है। ऐसे में गम्भीर अपराध के लिए आरोपित को दंडित किया जाना न्यायोचित प्रतीत होता है।

बाड़मेर शुक्रवार को मनाया जा रहा है सुरक्षित मातृत्व दिवस अब गर्भवती रहेंगी सुरक्षित



बाड़मेर शुक्रवार को मनाया जा रहा है सुरक्षित मातृत्व दिवस अब गर्भवती रहेंगी सुरक्षित
बाड़मेर 20 मई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चौहटन पर सुरक्षित मातृत्व

दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ॰

एस॰के॰एस॰ बिष्ट ने बताया कि उक्त कैम्प में स्त्री रोग विशेषज्ञ

डॉ॰परमानन्द गुप्ता द्वारा इस कैम्प में 83 गर्भवती महिलाओं की जांच की

गई। इन सभी महिलाओं की हीमोग्लोबिन, शूगर, युरिन, वीडीआरएल आदि जांच की

गई। बीसीएमओं डॉ॰ शम्भूराम गढवीर नें बताया कि उक्त दिवस का आयोजन भव्य

पैमाने पर किया गया जिसमें 39 गर्भवती महिलाएं जिनमें खून की कमी पाई गई

उन्हे आईरन सुक्रोज के इन्जेक्शन लगाये गये।

जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्री सचिन भार्गव ने सुरक्षित मातृत्व दिवस की

जानकारी देते हुये बताया कि राज्य सरकार द्वारा चिन्हित सामुदायिक

स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक शुक्रवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस का

आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हाईरिस्क संभावित महिलाओं की पहचान कर

आवश्यक इलाज किया जाता है ताकि प्रसव सुरक्षित हो। इन कैम्पों में निजी

चिकित्सकों की सेवायें ली जा रही है। साथ ही उन्होने एएनएम एवं आशा

सहयोगिनीयों की उक्त कैम्पों में सक्रिय भागीदारी पर भी जोर दिया ताकि

अधिकाधिक गर्भवती महिलाएं इन कैम्पों का लाभ उठा सके।

झालावाड़ जिले के सभी राजकीय छात्रावास एवं बालगृहों में आवासीय व्यवस्था सुव्यवस्थित बनाये रखने हेतु निरीक्षण कमेटी का गठन



झालावाड़  डग में ग्रामीण उत्सव का समारोह पूर्वक समापन हुआ
झालावाड़ 20 मई। डग पंचायत समिति मुख्यालय पर 17 मई से चल रहे चार दिवसीय ग्रामीण उत्सव का आज समारोह पूर्वक समापन हो गया।

उपखण्ड अधिकारी चन्दन दुबे ने बताया कि राजमाता विजया राजे सिंधिया ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेन्ट के अन्तर्गत आज डग तथा दुधालिया की टीमों के बीच फाईनल खेला गया। जिसमें डग की टीम विजेता घोषित की गई तथा दुधालिया उपविजेता रही। इस मैच को देखने के लिये आसपास की कई ग्राम पंचायतों के युवक डग पहंुचे तथा रोमांचक एवं उत्तेजना के क्षणों में मैच का समापन हुआ। उन्होंने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का भी आज समापन हो गया। साथ ही आरएसएलडीसी, श्रम विभाग, राजीविका, एनआरएलएम, जिला उद्योग केन्द्र तथा जिला रोजगार कार्यालय द्वारा लगाया गया रोजगार मेला भी आज समाप्त हो गया।

विकास अधिकारी डग राजूराम सैनी ने बताया कि 17 मई से आरम्भ हुए ग्रामीण पंचायत उत्सव में डग एवं उसके आसपास की 14 ग्राम पंचायतों के 86 गांवों ने भाग लिया और युवाओं, महिलाओं एवं ग्रामीणो ने अच्छा उत्साह दिखाया। उन्होंने बताया कि इस दौरान इन सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों की सफाई करवायी गई, कूड़े कचरे के ढेर उठवा कर जलाये गये तथा विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं भवनों में भी सफाई अभियान चलाया गया। ग्रामीणों को खुले में शौच न जाने तथा अपने घर में शौचालय बनवाने के लिये प्रोत्साहित किया गया।

ज्ञातव्य है कि 24 मई से 27 मई तक पिड़ावा पंचायत समिति मुख्यालय पर ग्रामीण उत्सव का आयोजन होगा जिसमें 18 ग्राम पंचायतों के 104 गांव सम्मिलित होंगे। इस उत्सव में भी डग की भांति चार प्रकार की मुख्य गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। पहली गतिविधि के रूप में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सरकारी कार्यालयों में सफाई अभियान सहित गांवों के परिवेश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिये अभियान चलाया जायेगा। दूसरी गतिविधि के रूप में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने एवं उनका निराकरण करने के उद्ेश्य से जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। तीसरी गतिविधि के रूप में विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा जिसके माध्यम से जनता को जिले के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में हुई प्रगति, जिले में चल रहे विभिन्न कार्यक्रम, मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणाओं की क्रियान्विति एवं जिले में चल रही बड़ी परियोजनाओं की जानकारी दी जायेगी। चौथी गतिविधि के रूप में आरएसएलडीसी, रोजगार कार्यालय, श्रम विभाग, एनआरएलएम, राजीविका तथा जिला उद्योग केन्द्र आदि एजेन्सियों के माध्यम से ग्रामीण रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें ग्रामीण युवाओं को रोजगार सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी ताकि वे अधिक से अधिक संख्या में रोजगार सम्बन्धी कार्यक्रमों से जुड़ सकें।

---00---

गोमती सागर बैसाख मेला इस वर्ष भी निरस्त होगा
झालावाड़ 20 मई। भीषण गर्मी एवं पानी के अभाव को देखते हुए श्री गोमती सागर (बैसाख) झालरापाटन वर्ष 2016 मिति बैसाख शुक्ल 13 से ज्येष्ठ कृष्ण 5 आयोजित किये जाने वाले मेले के निरस्तीकरण के लिये राज्य सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। ज्ञातव्य है कि ये मेला भीषण गर्मी एवं पानी के अभाव में विगत कई वर्षों से शासन द्वारा निरस्त किया जाता रहा है।

---00---

जिले के सभी राजकीय छात्रावास एवं बालगृहों में आवासीय व्यवस्था सुव्यवस्थित बनाये रखने हेतु निरीक्षण कमेटी का गठन


झालावाड़ 20 मई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सभी राजकीय छात्रावास, किशोर एवं सम्प्रेक्षण गृह, निजी संस्थाओं द्वारा संचालित, बालगृह, आश्रयगृह, आवासीय विद्यालय में निवासरत समस्त छात्र-छात्राओं एवं बालक-बालिकाओं को समुचित सुविधा उपलब्ध कराने व छात्रावास के सफल संचालन के लिये जिले में उपखण्ड स्तर सघन निरीक्षण एवं व्यवस्था समिति का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी इस समिति के अध्यक्ष होगें व विकास अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सदस्य बनाये गये है एवं सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग समिति के सदस्य सचिव रहेगें। उक्त समिति जिले के समस्त आवासीय छात्रावासों एवं संस्थाओं का माह मे दो बार सामुहिक रूप से सघन निरीक्षण करेगी। निरीक्षण में समिति आवासियों को उपलब्ध कराई जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करेगी व पीने के पानी की गुणवत्ता सहित छात्रावासों में अन्य आवश्यक सुविधाऐ जैसे पंखे टयूबलाईट एवं रोशनी की व्यवस्था को देखेगी। साथ ही समस्त आवासियों की नियमित रूप से मेडिकल जांच भी की जायेगी। समिति की बैठक प्रतिमाह उपखण्ड स्तर पर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जायेगी जिसमें ब्लॉक स्तर के सभी छात्रावास अधीक्षक, संस्था प्रतिनिधि सहित सभी सदस्य भाग लेगें। समिति अपनी रिपोर्ट प्रतिमाह सदस्य सचिव, सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झालावाड़ के माध्यम से जिला कलक्टर को प्रेषित करेगी। आवासीय छात्रावासों मे किसी भी प्रकार की संचालन में अव्यवस्था होने पर सम्बन्धित छात्रावास अधीक्षक सहित अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जायेगी।

---00---

जिले में आज 5 पंचायतों में राजस्व लोक अदालत आयोजित होंगी
झालावाड़ 20 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शनिवार 21 मई को झालावाड़ जिले में पांच ग्राम पंचायतों में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

उपखण्ड पिड़ावा में खारपाकला, कोटड़ी, उपखण्ड गंगधार में गंगधार, उपखण्ड असनावर में अकतासा, जूनाखेड़ा ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालतें आयोजित होंगी।

---00---

झालावाड़ जिले में गुरूवार को न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत षिविरों में 223 प्रकरण निर्णित

झालावाड़ 20 मई। झालावाड़ जिले में न्याय आपके द्वार अभियान - राजस्व लोक अदालत शिविरों में गुरूवार 19 मई को 223 प्रकरण निर्णित किये गये।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट में 1, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कोर्ट में 5, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट खानपुर में 134, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट झालावाड़ में 37, उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पचपहाड में 5 तथा उपखण्ड अधिकारी कोर्ट पिड़ावा में 41 प्रकरण निर्णित किये गये। इनमें से 8 प्रकरण बिना राजीनामे के निर्णित किये गये।

---00---

स्काउट गाइड के अभिरूचि षिविर में प्रतिभागियों ने कला के चित्र उकेरे सभी का मन मोहा
झालावाड़ 20 मई। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, झालावाड़, के गढ़ परिसर में दिनांक 11 मई से 20 जून तक चलने वाले अभिरूचि शिविर में प्रतिभागी नित नये कला की कलाकृतियों के सृजन कर रहे है। प्रतिभा से स्वंय के नाम के साथ साथ स्काउट गाइड का भी नाम रोशन कर रहे है।

शिविर संचालक रविन्द्र कुमार सौगरिया एवं सहायक संचालक घनष्याम सिंह शक्तावत ने बताया कि इस अभिरूचि केम्प में लगभग 200 प्रतिभागी भाग ले रहे है, जिन्हें प्रशिक्षक सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, साज सज्जा, सोफ्टटायज, डान्स, ब्यूटीशियन, इंग्लिश स्पोकन, कम्प्यूटर, पेन्टिंग, मेंहन्दी, का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है। प्रातः 7.30 बजे से केम्प की शुरूआत स्काउट प्रार्थना, झण्डा गीत, राष्ट्रगान से होती है। तत्पश्चात 08 बजे से 8.30 बजे तक स्काउट का इतिहास, महत्व, आत्मनिर्भरता, स्वावलम्बन की भावना कैसे विकसित हो, खुदकर कर सिखना, प्रेक्टिकल करके सिखाया जाता है। 8.30 बजे से कक्षाएॅ शुरू होकर 12.00 बजे दोपहर तक चलती है। आज संचालक मण्डल के सदस्यों रविन्द्र कुमार, घनश्याम सिंह शक्तावत, ममता नाथावत, बिरधी लाल मीणा, रवि मोदी, ने डान्स, पेंन्टिग, ब्यूटीषियन, सिलाई मेहन्दी की कक्षाओं का निरीक्षण किया और प्रषिक्षकों को जरूरी दिषा निर्देश प्रदान किये ताकि केम्प में सीखने की कला में ज्यादा से ज्यादा निखार आ सके। प्रसि़द्ध नृत्य प्रशिक्षक व कवि एवं साहित्यकार श्रीमति प्रीतिमा पुलक नृत्य का प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। गाइड केप्टिन गुणमाला अजमेरा अनुशासन की भावना का विकास नन्हें मुन्हें बच्चों में कर रही हैै।

---00---

भौतिक सत्यापन से ही होगा पेंशन भुगतान
झालावाड़ 20 मई। समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स (वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा) को सूचित किया जाता है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी माह मई 2016 की पेंशन का भुगतान बिना भौतिक सत्यापन के नहीं किया जा सकेगा। अतः सभी पेंशनर को सूचित किया जाता है कि वह अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन अपने नजदीकी ई-मित्र केन्द्र एवं अटल सेवा केन्द्र संबंधित पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी (विकास अधिकारी/उपखण्ड अधिकारी) कार्यालय में संबंधित दस्तावेज आधारकार्ड, पेंशन पीपीओ, भामाशाह कार्ड, बैंक खाता पासबुक लेकर उपस्थित होकर अपना सत्यापन एवं पेंशन पात्रता की जांच करवायें।

---00---

डग पंचायत समिति की मन्दिरपुर ग्राम पंचायत में 112 नामान्तरण खोले गये
झालावाड़ 20 मई। डग पंचायत समिति की मन्दिरपुर ग्राम पंचायत में शुक्रवार को आयोजित राजस्व लोक अदालत में 112 नामान्तरण खोले गये।

उपखण्ड अधिकारी चन्दन दुबे ने बताया कि खाता दुरस्ती के 263 प्रकरण, धारा 180 बी का 1 प्रकरण, खाता विभाजन के 19 प्रकरण, सीमा ज्ञान के 2 प्रकरण निस्तारित किये गये। 5 कृषि जोत पास बुक का वितरण किया गया। 52 पास बुक आदिनंाक की गई। विभिन्न प्रकार के 6 प्रमाण पत्र जारी किये गये। 17 पेंशन आवेदन निपटाये गये। खेल मैदान एवं आबादी विस्तार का 1-1 प्रकरण निस्तारित किया गया। उपखण्ड अधिकारी न्यायालय के 5 प्रकरणों को आपसी समझाईश से निपटाया गया।

---00---

खण्डिया में होगा आज श्रमदान
झालावाड़ 20 मई। शनिवार 21 मई को जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा खण्डिया तालाब (खण्डिया पार्क चौपाटी) पर श्रमदान किया जायेगा।

नगर परिषद आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा शनिवार को श्रमदान दिवस घोषित किया हुआ है जिसके अनुसरण में यह श्रमदान आयोजित किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि गत शनिवार 14 मई को पंचमुखी बालाजी के निकट की बावड़ी पर श्रमदान किया गया था जिससे बावड़ी की दशा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

---00---
न्याय आपके द्वार - सफलता की कहानी

विधवा एवं उसके पुत्र को मिली उनके हक की भूमि

झालावाड़ जिले की पंचायत समिति भवानीमण्डी की ग्राम पंचायत बिस्तुनिया में 17 मई 2016 को राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में निर्मला बाई पत्नी स्वर्गीय हड़मत सिंह निवासी गुराड़ियाखुर्द का वाद था कि उसके पति का निधन हो चुका है तथा मेरा ससुर मेरे पति के हिस्से की जमीन मुझे व मेरे बेटे को नहीं दे रहा है। लोक अदालत शिविर में निर्मला बाई उसका पुत्र कमल सिंह तथा निर्मला बाई का ससुर राघुसिंह उपस्थित हुए। न्यायालय द्वारा दोनों पक्षों को सुना गया। कमलसिंह यादव उपखण्ड अधिकारी एवं बैन्च के सदस्यों ने राघुसिंह को समझाया कि यह तुम्हारा एक मात्र पोता है बहू विधवा है। हड़मत सिंह केे नहीं होने पर कमल सिंह की पूरी जिम्मेदारी राघुसिंह की ही बनती है। राघुसिंह ने बहू व पोते द्वारा अपनी उपेक्षा किया जाना बताया। न्यायालय ने निर्मला बाई और उसके पुत्र कमल सिंह को भी समझाया। समझाईश में निर्मला बाई और कमल सिंह ने दादा की सेवा करने की जिम्मेदारी ली तो राघुसिंह भी बहू एवं पोते को उनके हक की भूमि देने को राजी हो गया। शिविर में पोते ने दादा को माला पहनाई व पैर छूकर आशीर्वाद लिया। दादा ने भी पोते को माला पहनाई। निर्मला बाई ने लोक अदालत के अधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि आज इस शिविर में मुझे व मेरे पोते को हमारे हक की जमीन मिल गई नहीं तो कोर्ट कचहरी में बरसों लग जाते और फिर भी जमीन मिलती या नहीं। दादा व पोते खुशी-खुशी कैम्प से अपने घर गए।

---00---

न्याय आपके द्वार - सफलता की कहानी

लोक अदालत बिस्तुनिया में 9 साल बाद दो भाई हुए एक

झालावाड़ जिले की पंचायत समिति भवानीमण्डी के ग्राम पंचायत बिस्तुनिया में 17 मई को राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उमराव सिंह निवासी गुराड़ियाखुर्द ने वाद प्रस्तुत किया कि मानसिंह मेरा भाई है इसने सारी जमीन पर कब्जा कर रखा है, मेरे हक की जमीन नहीं देता है। यह वाद 2009 से उपखण्ड न्यायालय में विचाराधीन था। दोनों भाई कई वर्षों से अदालत के चक्कर लगा रहे थे। आपस में दोनों भाईयों में तनाव भी था वह एक दूसरे से बात तक नहीं करते थे। शिविर में दोनों पक्षों को सुना गया। मानसिंह ने कहा कि हमारे पंचान में फैसला हुआ था कि भूमि मेरी रहेगी। उमराव सिंह ने कहा कि पिता की जमीन में मेरा भी हिस्सा है तथा पंचों ने इस प्रकार का कोई फैसला नहीं किया है। लोक अदालत शिविर में लोगों से जानकारी की गई फिर दोनों पक्षों की पुनः समझाईश की गई और बताया कि पुश्तैनी जमीन में दोनों भाईयों का हिस्सा है। उपखण्ड अधिकारी कमल सिंह यादव एवं अदालत के अन्य सदस्यों की समझाईश पर मानसिंह अपने बड़े भाई उमराव सिंह को 2 बीघा भूमि देने को राजी हो गया। दोनों पक्षों में राजीनामा हो जाने पर ग्राम पंचायत की ओर से दोनों भाइयों को माला पहनाई गई। दोनों भाई पिछली सारी शिकायतें भुलाकर गले मिले और लोक अदालत के फैसले पर धन्यवाद देते हुए कहा कि हम इस फैसले से बहुत खुश हैं। हमारे रिश्ते भी सही हो गए। ऐसी अदालतें सभी गांवों में लगें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

---00---

न्याय आपके द्वार - सफलता की कहानी

25 साल पुराने विवाद के सुलझने के साथ ग्राम पंचायत हुई वाद रहित

झालावाड़ जिले की पंचायत समिति झालरापाटन की आगरिया ग्राम पंचायत में 20 मई 2016 को राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें रामप्रसाद पुत्र भंवरलाल जाति लोढ़ा सवालोह का भंवरलाल पुत्र मोती जाति लोढ़ा निवासी सवालोह का वाद प्रस्तुत हुआ। इन दोनों के बीच कृषि आराजी को लेकर पिछले 25 वर्षों से विवाद लम्बित था। वादी पक्ष रामप्रसाद पुत्र भंवरलाल ने वर्ष 2013 में उपखण्ड न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया। जिसकी नियमित रूप से सुनवाई चलती आ रही थी। वादी एवं प्रतिवादी दोनों ही पक्षों ने न्यायालय से अनुरोध किया कि उनका निर्णय शीघ्र किया जाये। इस पर उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा तथा तहसीलदार अस्मिता सिंह ने दोनों पक्षों को आपसी सहमति स्थापित कर वाद समाप्त करने के लिये समझाया। न्यायालय की समझाईश पर दोनों ही पक्ष वाद समाप्त करने पर सहमत हो गये और उन्होंने न्यायालय से अपना वाद हटा लिया। इस प्रकार इस 25 साल पुराने प्रकरण का अन्त हुआ और इसी के साथ आगरिया ग्राम पंचायत भी कोई अन्य मुकदमा न होने से वाद रहित हो गई।

---00---







न्याय आपके द्वार - सफलता की कहानी

बंटवारे के बाद छोटे भाइयों ने बड़े भाई के पैर छूकर 20 साल पुराना पारिवारिक विवाद समाप्त किया

झालावाड़ जिले की खानपुर पंचायत समिति की शिवनगर ढाणी में 18 मई को उपखण्ड अधिकारी हनुमान सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में राजस्व लोक अदालत आयोजित की गई। अदालत में हरजी बंजारा ने उपस्थित होकर बताया कि इसी पंचायत के ईरली में दो खसरा नम्बरों की कुल 15 बीघा 18 बिस्वा खातेदारी भूमि है जिसमें हरजी, रामसिंह और देवकरण तीन भाई श्यामलाती में दर्ज रिकॉर्ड हैं और मौके पर तीनों ने जमीन को 20 वर्ष पहले हुए पिता की मृत्यु से बांट रखा है। पर सारी जमीन एक ही शामलाती खाता होने से बैंक ऋण आदि लेने में परेशानी होती है। उपखण्ड अधिकारी ने हरजी बंजारा से कहा कि वह अपने दोनों भाइयों को बुलाकर लाये ताकि बंटवारा किया जा सके। इस पर हरजी बंजारा ने बताया कि पारिवारिक झगड़े और मनमुटाव के कारण पिछले 20 साल से भाइयों में बातचीत नहीं होती है। इस पर अदालत में उपस्थित तहसीलदार खानपुर शिवदयाल वर्मा ने भू-अभिलेख निरीक्षक राधेश्याम सैनी को गांव में भेजकर हरजी के दोनों भाइयों को बुला लिया। तहसीलदार ने दोनों भाइयों से बंटवारे की बात कही तो उन्होंने साफ मना कर दिया पर जब तहसीलदार ने उन्हें भूमि बंटवारे के लाभ बताये तो वे बंटवारा करने पर सहमत हो गये। इसके बाद पटवारी शिवनगर ढाणी निर्मला सुमन ने इनका बंटवारा प्रपत्र तैयार किया और सहमति की स्वीकृति के लिये गवाहों सहित तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया। तीनों भाइयों ने तहसीलदार के समक्ष बंटवारानाम स्वीकार कर लिया तथा उनके अलग-अलग खाते बनाये गये और सभी भाइयों को अलग-अलग खाते की पास बुक दी गई। इस प्रकार तीनों भाइयों का यह 20 साल पुराना झगड़ा समाप्त हो गया। इस पर दोनों छोेटे भाइयों ने अपने सबसे बड़े भाई हरजी बंजारा के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।

---00---

जैसलमेर ,राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2016


जैसलमेर ,राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2016

सोमवार को ग्राम पंचायत मोहनगढ, लोहारकी व अडबाला में षिविर का आयोजन



जैसलमेर , 20 मई/जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत अभियानों की कडी में सोमवार, 23 मई को उपखंड जैसलमेर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहनगढ में न्याय आपके द्वार षिविर का आयोजन रखा गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस षिविर में ग्राम पंचायत मोहनगढ व बांकलसर गांव पंचायते शामिल है। इसी प्रकार पोकरण उपखंड क्षेत्र के ग्राम पचांयत लोहारकी में षिविर लगेगा। इसी प्रकार फतेहगढ उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामपंचायत अडबाला व छतागर में षिविर लगाए जाएगे। उन्हांेने इन तीनों पंचायतों के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे षिविर में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपने राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करावे।

मंगलवार को ग्राम पंचायत कोठडी, सुलताना में षिविर
राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार के लिए जारी षिविर कार्यक्रम की कडी में मंगलवार, 24 मई को उपखंड जैसलमेर में ग्रामपंचायत सुल्ताना ग्रामपंचायत मुख्यालय पर षिविर का आयोजन रखा गया है। इसमें ग्राम पंचायत जवाहरनगर, नहेडाई शामिल है। इसी प्रकार उपखंड फतेहगढ क्षेत्र के ग्रामपंचायत मुख्यायल कोटडी में राजस्व षिविर का आयोजन रखा गया है जिसमें ग्रामपंचायत कोटडी,नरसिंगो की ढाणी शामिल है।

---000---

पिथला में आयोजित राजस्व लोक

अदालत षिविर में ग्रामीणजनों के त्वरित

गति से कुल 52 बकाया मामले हुए निस्तारित


जैसलमेर ,20 मई। जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत अभियान ’’ न्याय आपके द्वार 2016 ’’ के षिविरों की कडी में शुक्रवार ,20 मई को जैसलमेर उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामपंचायत पिथला में आयोजित न्याय आपके द्वार षिविर ग्रामीणों के लिए लाभदायी साबित रहा। इस षिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों ने अपने बकाया राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही तत्काल निस्तारण करवाया।

षिविर प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि बताया कि पिथला षिविर के दौरानं में 20 लोगो के नामांन्तकरण खोले जाकर उनको मौके पर राहत प्रदान की गई। षिविर में खाता विभाजन के 6 और अन्य 2 प्रकरणों को निपटाया गया। षिविर में 24 राजस्व रिकार्ड की नकले लोगो को प्रदान की गई। इस प्रकार पिथला षिविर के दौरान कुल 52 मामलो कां मौके पर ही निस्तारण किया गया। षिविर में अच्छी संख्या में ग्र्रामीणजन उपस्थित हुए एवं उन्होंने अपने राजस्व मामलों के निस्तारण के संबंध मे ं प्रार्थना पत्र पेष किये एवं समस्याओं का मौके पर निदान करवाया।

---000---

पूर्व मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत शनिवार को सुन्धा पर्वत आयेंगे



पूर्व मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत शनिवार को सुन्धा पर्वत आयेंगे
जालोर 20 मई - राज्य के पूर्व मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत 21 मई शनिवार को सुन्धा पर्वत आयेगें जहां पर माली समाज विकास संस्थान के सम्मेलन में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत 21 मई शनिवार को प्रातः 8 बजे जीरावाला (सिरोही) से प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे जसवन्तपुरा पहुंचेंगे जहां वे राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तत्पश्चात् प्रातः 10.30 बजे सुन्धा पर्वत पर माली समाज विकास संस्थान के 15 वें वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे उसके उपरान्त वे दोपहर 2 बजे सुन्धा पर्वत से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

संसदीय सचिव मेघवाल जालोर में सम्पर्क पोर्टल की समीक्षा करेंगे
जालोर 20 मई - राज्य के संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल 24 मई मंगलवार को जालोर आयेंगे तथा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के मामलों की समीक्षा बैठक लेगें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि शासन सचिवालय जयपुर के संसदीय सचिव (वी) डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल 24 मई मंगलवार को प्रातः 8 बजे माउन्ट आबू से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे जालोर सर्किट हाऊस पहुंचेंगे तत्पश्चात् दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे उसके उपरान्त दोपहर 2 बजे जालोर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष 27 जालोर आयेंगे
जालोर 20 मई - राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया 27 मई को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनसुनवाई करेगें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया (दर्जा- उप मंत्राी) 27 मई को प्रातः 8.00 बजे माउण्ट आबू से रवाना होकर 11.00 बजे जालोर पहुचेंगे तथा स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होगें तथा जन सुनवाई के उपरान्त दोपहर 2.00 बजे सांचैर के लिए प्रस्थान करेगे जहां पर सामाजिक समारोह में भाग लेने के उपरान्त माउण्ट आबू के लिए प्रस्थान करेगें।

----000----

लोक अदालत अभियान में अब तक 7625 प्रकरणों का निपटारा
जालोर 20 मई - जालोर जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अब तक आयोजित 44 शिविरों में उपखण्ड अधिकारियों द्वारा 430 राजस्व प्रकरणों एवं तहसीलदारों द्वारा 7 हजार 181 राजस्व मामलों का निस्तारण किया गया।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जालोर जिले में 9 मई से प्रारभ्भ हुए राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार-2016 के तहत 19 मई तक 44 राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त कलक्टर द्वारा 14 मामलों एवं उपखण्ड अधिकारियों द्वारा 430 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया जबकि तहसीलदारों द्वारा 7181 प्रकरणों का निपटारा किया गया। उन्होनें बताया कि जिले के उपखण्ड अधिकारियों द्वारा निस्तारित प्रकरणों में धारा 136 के 331 मामले, धारा 53 के 22 मामले, धारा 88 के 19 मामले, धारा 188 के 13 प्रकरणों सहित 45 अन्य प्रकरणों का निपटारा किया गया । इसी भांति तहसीलदारों द्वारा 7 हजार 181 प्रकरणों का निपटारा किया गया जिनमें 30 72 नामान्तकरण के मामले, खाता दुरूस्ती के 1945 मामले, बंटवारें के 167 मामले, राजस्व प्रतिलिपियों के 987 मामले सहित 949 अन्य राजस्व मामलों का निस्तारण किया गया।

----000---

अग्निशमन वाहन घटना स्थल पर तुरन्त भेजने के निर्देश
जालोर 20 मई - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जालोर नगर परिषद के आयुक्त को निर्देशित किया है कि आकस्मिक अग्नि से सम्बन्धित दुर्घटनाएं घटित होने पर तत्काल अग्निशमन वाहन को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जालोर नगर परिषद के आयुक्त को निर्देशित किया कि वर्तमान में भीषण गर्मी के कारण जिला मुख्यालय एवं आस-पास स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में आकस्मिक अग्नि से सम्बन्धित दुर्घटनाओं की सूचना जिला हेल्पलाईन को प्राप्त होने पर अग्निशमन वाहन घटना स्थल पर सूचना के बावजूद यथा समय नही पहुच पाते है इसलिए भविष्य में जब भी जिला हेल्पलाईन से अग्नि सम्बन्धी दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही अग्निशमन वाहन को तुरन्त घटना स्थल पर भेजना सुनिश्चित करें इसमें किसी प्रकार की कोत्ताही बरतने पर आपके एवं सम्बन्धित वाहन चालक के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

--000--

पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक शनिवार को
जालोर 20 मई - ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 21 मई शनिवार को प्रातः 10 बजे आयोजित की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि बैठक में महात्मा गांधी नरेगा, सांसद व विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना, सांसद, विधायक व मुख्यमंत्राी आदर्श ग्राम योजना, मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन अभियान, आवास योजना व पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षा की जायेगी।

---000---

तपती दुपहरी में घर से बाहर नही निकलने का आग्रह
जालोर 20 मई - जिला कलक्टर (आपदा प्रबंधन एवं सहायता) अनिल गुप्ता ने जिले के आम नागरिकों से आग्रह किया है कि जिले में भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए वे अपने घरों से मध्यान्ह के समय (तपती दुपहरी) नही निकले तथा यदि आवश्यक होतो आवश्यक प्र्रबंधन अवश्य ही करें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जिले में भीषण को दृष्टिगत रखते हुए जिलेवासियों से आग्रह किया है कि वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान के साथ-साथ पश्चिम-उत्तर भारत के विभिन्न स्थानों पर तापमान 48 से 50 डिग्री सैल्सियस के आस-पास पिछले कुछ दिनों से चल रहा है इसलिए वे अपने घरों से प्रातः 11.00 बजे से सांयकाल 5.00 बजे तक नही निकले तथा यदि अति आवश्यक कार्य से बाहर निकलना भी पडे तो शरीर के तापमान को नियन्त्राण में रखने के लिए सूती कपडों, छाता आदि का उपयोग जरूर करें तथा अधिक से अधिक पानी का सेवन करें ।

----000----

लू-तापघात के लक्षण, बचाव के उपाय व उपचार
जालोर 20 मई - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए लू तापघात के लक्षण, बचाव के उपाय व उपचार के दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि वर्तमान में गर्मी के मौसम में अधिक गर्मी के कारण लू-तापघात का खतरे को देखते हुए लू-तापघात के लक्षण, बचाव व उपचार के दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

लू तापघात के लक्षण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शरीर में लवण व पानी अपर्याप्त होने पर विषम गर्म वातावरण में लू-तापघात हो जाता हैं। लू-तापघात के सिर का भारीपन व सिरदर्द, अधिक प्यास लगना व शरीर मंे भारीपन के साथ थकावट, जी मचलना, सिर चकराना व शरीर का तापमान बढ़ना, शरीर का तापमान अत्यधिक (105 डिग्री एफ या उससे अधिक) हो जाना व पसीना आना बंद होना, मुंह का लाल हो जाना व त्वचा का सूखा होना। अत्यधिक प्यास का लगना, बेहोशी जैसी स्थिति का होना या बेहोश होना आदि लक्षण हैं। लू’-तापघात होने पर प्राथमिक उपचार या समुचित उपचार के अभाव में मृत्यु भी संभव है।

उन्होंने बताया कि उक्त लक्षण लवण व पानी की आवश्यकता व अनुमान विकृति के कारण उत्पन्न होते हैं। मस्तिष्क का एक केन्द्र जो मानव के तापमान को सामान्य बनाये रखता हैं वह काम करना छोड देता हैं। लाल रस्त कोशिकाएँ रक्त वाहिनियों में टूट जारी हैं व कोशिकाओं में जो पोटेशियम लवण होता हैं वह रक्त संचार में आ जाता हैं जिससे हृदय गति व शरीर के अन्य अवयव व अंग प्रभावित होकर लू तापघात के रोगी को मृत्यु के मुंह में धकेल देते हैं।

लू-तापघात के बचाव के उपाय

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि लू-तापघात से प्रायः कुपोषित बच्चे, वृद्ध, गर्भवती महिलाऐं, श्रमिक आदि शीघ्र प्रभावित हो सकते हैं। इन्हें प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक तेज गर्मी से बचाने के लिए छायादार ठंडे स्थान पर रहने के लिए प्रयास करना चाहिए। तेज धूप में निकलना आवश्यकता हो तो ताजा भोजन कर के उचित मात्रा में ठंडे जल का सेवन कर के बाहर निकलना चाहिए। थोडे अन्तराल के पश्चात् ठंडे पानी, शीतल पेय, छाछ व ताजा फलों का रस का सेवन करना चाहिए। तेज धूप में बाहर निकलने परप छाते का उपयोग करना चाहिए अथवा कपडे से सिर व बदन को ढक कर रखना चाहिए। अकाल राहत कार्यो पर अथवा श्रमिकों के कार्यस्थल पर छाया व पानी का पूर्ण प्रबन्ध रखा जाना चाहिए ताकि श्रमिक थोडी-थोडी देर में छायादार स्थानों पर विश्राम कर सकें।

लू-तापघात होने पर उपचार

उन्होंने बताया कि लू-तापघात से प्रभावित रोगी को तुरन्त छायादार ठंडे स्थान पर लेटा देना चाहिए। रोगी की त्वचार को गीले कपडे से स्पंज करते रहना चाहिए व रोगी के कपडे को ढीला कर देना चाहिए। रोशी होश में हो तो उसे ठंडे पेय पदार्थ पिलाने चाहिए तथा रोगी को तत्काल नजदीक के चिकित्सा संस्थान में उपचार के लिए लेकर जाना चाहिए।

उन्होंने जिले के समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे चिकित्सा संस्थानों में एक वार्ड में दो-चार बैड लू-तापघात के रोगियों के उपचार के लिए आरक्षित रखे तथा वार्ड का तापमान कूलर व पंखे से ठंडा रखा जाये। मरीज तथा उसके परिजनों के लिए शुद्ध व ठंडे पेय जल की व्यवस्था रखी जाये। संस्थान में रोगी के उपचार के लिए आपातकालीन किट में ओ.आर.एस., ड्रिप सेट, जी.एन.एस./जी.डी.डब्ल्यू/रिगरलेकट्रेट (आर.एल.) फ्लूड एवं आवश्यक दवाईयां तैयार रखी जावे। उन्होंने अधिकारियों को जन साधारण को लू तापघात से प्रभावित होने पर बचाव के उपयों की जानकारी का अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

---000---

मेटों का गहन प्रशिक्षण 23 मई से

जालोर 20 मई - राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत जिले में मेटो का गहन प्रशिक्षण 23 मई से आयोजित किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत जिले में मेटो का गहन प्रशिक्षण 23 मई से आयोजित किया जायेगा जिसके लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना की समस्त नवीनतम प्रावधानों की जानकारी देने के लिए आईईसी समन्वयक वोराराम जीनगर को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत एवं इच्छुक पुरूष एवं महिला शिक्षित मेटों का एक दिवसीय प्रशिक्षण निर्धारित कार्यक्रमानुसार पंचायत समिति मुख्यालयों पर स्थित अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित किया जायेगा जिसमें 23 मई को आहोर व सायला में, 24 मई को जसवन्तपुरा व भीनमाल मे, 26 मई को जालोर में, 27 मई को रानीवाडा एवं 31 मई को सांचैर व चितलवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों का प्रशिक्षण पंचायत समितियों के अटल सेवा केन्द्रों में प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित किया जायेगा जिसमें मेटों की परीक्षा का आयोजन, फिल्म प्रदर्शन, व्याख्यान, प्रश्नोतरी आदि के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा ।

उन्होंने सम्बन्धित विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता (नरेगा), कनिष्ठ अभियन्ता, समस्त जे.टी.ए. (नरेगा) को प्रशिक्षण देने एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए पाबन्द किया हैं।

---000---

क्षेत्राीय प्रचार विभाग द्वारा दयालपुरा, गंगावा व मादडी में कार्यक्रम सम्पन्न
जालोर 20 मई - भारत सरकार के क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय, नेहरू युवा केन्द्र एवं सम्बन्धित ग्राम पंचायत द्वारा आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा के दयालपुरा, गंगावा एवं मादडी ग्रामों में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर आधारित विचार गोष्ठी, जाजम बैठक एवं पोस्टर प्रदर्शनी आदि के कार्यक्रम आयोजित किए गये।

क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय बाडमेर के नरेन्द्र कुमार तनसुखनी ने बताया कि शुक्रवार को गंगावा में स्वच्छता पर आधारित विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत की सचिव श्रीमति राजेश देवल ने कहा कि ग्रामीण क्षेंत्रा में अस्सी प्रतिशत बीमारियो का कारण गंदगी है जो परिवार एवं गांव स्वच्छ है वहां बीमारियो का खर्चा बहुत कम है इसलिए गांव को निरोग एंवम स्वच्छ रखने के लिये घर से लेकर गांव तक सफाई की जिम्मेदारी हम सभी ग्रामवासियों की है। इसी प्रकार बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान के तहत भी हमें बच्चियों को शिक्षित करना होगा।

उन्होनें बताया कि अभियान के तहत दयालपुरा में आयोजित जाजम बैठक में संरपच सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना किसानो के लिये वरदान है। इसमें बहुत कम प्रीमीयम मे फसल का बीमा होने के साथ फसल खराबी की स्थिति में भुगतान मिलने में भी सुगमता कर रखी है । उन्होने किसानो से अपने खेतो की मिटटी की जांच भी अवश्य करवाने की अपील की वही उपसंरपच जब्बरसिंह ने बताया कि प्रधान मंत्राी जन-धन योजना से गांव-गांव में बैको ने आकर हर परिवार के खाते खोल दिये है इसलिए ग्रामीणजनों को चाहिए कि खातो में वे खोले गये खातों में लेन-देन करते रहें।

उन्होनंे बताया कि इसी भांति मादडी में स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओ एंवम बच्चो का टीकाकरण एरएनएम सुनीता चोहान ने करते हुये गर्मी के बचाव के तरीको की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ टीकाकरण के फायदो की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की । अभियान के तहत कार्यालय द्वारा विभिन्न योजनाओ की फलेक्स पोस्टर प्रर्दशनी लगायी गयी जिसे सैकडो ग्रामीण महिलाओ ने देखा ओर उसका लाभ उठाया ।

---000---

दवे/200516