बाड़मेर शुक्रवार को मनाया जा रहा है सुरक्षित मातृत्व दिवस अब गर्भवती रहेंगी सुरक्षित
बाड़मेर 20 मई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चौहटन पर सुरक्षित मातृत्व
दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ॰
एस॰के॰एस॰ बिष्ट ने बताया कि उक्त कैम्प में स्त्री रोग विशेषज्ञ
डॉ॰परमानन्द गुप्ता द्वारा इस कैम्प में 83 गर्भवती महिलाओं की जांच की
गई। इन सभी महिलाओं की हीमोग्लोबिन, शूगर, युरिन, वीडीआरएल आदि जांच की
गई। बीसीएमओं डॉ॰ शम्भूराम गढवीर नें बताया कि उक्त दिवस का आयोजन भव्य
पैमाने पर किया गया जिसमें 39 गर्भवती महिलाएं जिनमें खून की कमी पाई गई
उन्हे आईरन सुक्रोज के इन्जेक्शन लगाये गये।
जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्री सचिन भार्गव ने सुरक्षित मातृत्व दिवस की
जानकारी देते हुये बताया कि राज्य सरकार द्वारा चिन्हित सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक शुक्रवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस का
आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हाईरिस्क संभावित महिलाओं की पहचान कर
आवश्यक इलाज किया जाता है ताकि प्रसव सुरक्षित हो। इन कैम्पों में निजी
चिकित्सकों की सेवायें ली जा रही है। साथ ही उन्होने एएनएम एवं आशा
सहयोगिनीयों की उक्त कैम्पों में सक्रिय भागीदारी पर भी जोर दिया ताकि
अधिकाधिक गर्भवती महिलाएं इन कैम्पों का लाभ उठा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें