शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016

फ़िल्मी स्टाइल में मुठभेड़, आनंदपाल के 4 गुर्गे चढ़े हत्थे

फ़िल्मी स्टाइल में मुठभेड़, आनंदपाल के 4 गुर्गे चढ़े हत्थे


राजधानी जयपुर में एटीएस और एसओजी की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे गैंगस्टर आनंदपाल के 4 गुर्गे पुलिस की इस स्पेशल विंग के हत्थे चढ़े हैं।



फ़िल्मी स्टाइल में मुठभेड़, आनंदपाल के 4 गुर्गे चढ़े हत्थे






एटीएस और एसओजी के बिछाए जाल में फंसे चार बदमाशों में से एक विजय मांड्या नाम का शख्स है जो आनंदपाल के बेहद नज़दीकी बताया जा रहा है। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का घटनाक्रम फ़िल्मी अंदाज़ जैसा चला। इसमें एटीएस का एक अफसर घायल हुआ है।










ये बदमाश आये गिरफ्त में

एटीएस-एसओजी के हत्थे चढ़े बदमाशों में कुख्यात बदमाश विजय मांड्या के अलावा इरफ़ान, इमरान और अर्जुन नाम के बदमाश शामिल हैं। इरफ़ान और अर्जुन के खिलाफ चूरू में ह्त्या, धमकी देकर फिरौती मांगने सहित कई अपराध में मामले दर्ज़ है।







ये सब हुआ बरामद




पुलिस ने जिस आल्टो कार से बदमाशों को गिरफ्त में लिया है उसमे से एक लाख रूपए नकद, कुछ फ़र्ज़ी आईडी और दस्तावेज़ बरामद हुए हैं।







फ़िल्मी स्टायल में चली मुठभेड़




दरअसल, एटीएस और एसओजी की संयुक्त टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि आनंदपाल या उसके गुर्गे जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में एक कार में मौजूद हैं। इसपर इस विशेष टीम ने पूरी प्लानिंग से इन बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। कार में बैठे आंनदपाल के गुर्गे विजय मांड्या को पहचानते हुए जैसे ही एटीएस के एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह कार के नज़दीक पहुंचे उसी वक्त मांड्या ने उन्हें कार के अंदर धकेल लिया।







कार में अफसर के साथ मारपीट




विजय मांड्या ने कार में एटीएस अफसर पुष्पेंद्र सिंह को दबोचकर उनके साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान मांड्या का अन्य साथी इमरान कार को भगा ले गया।







आगे बदमाश पीछे पुलिस




एटीएस और एसओजी की टीम ने इरफ़ान और अर्जुन को पहले ही गिरफ्त में ले लिया था। इसके बाद पुलिस ने कार से फरार हुए बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। एटीएस और एसओजी अधिकारियों के मुताबिक़ इमरान ने कार को करीब चार किलोमीटर तक सड़क की गलत दिशा में बेहद तेज़ रफ़्तार से चलाया। लेकिन आखिर में वो एटीएस और एसओजी टीम के हत्थे चढ़ गए। झोटवाड़ा से शुरू हुआ यह खेल पांच्यावाला होते हुए कनकपुरा के भी आगे ख़त्म हुआ।






सामने आया है कि गिरफ्त में आये बदमाशों में से एक बदमाश नागौर में पुलिस पर फायरिंग करने वालों में शामिल था। हालाँकि अभी इस बारे में पुष्टि नहीं हो सकी है।  

अजमेर बाप ने अपनी बेटी के साथ किया था दुष्कर्म, अब खुद के साथ हुआ एेसा



अजमेर बाप ने अपनी बेटी के साथ किया था दुष्कर्म, अब खुद के साथ हुआ एेसा
बाप ने अपनी बेटी के साथ किया था दुष्कर्म, अब खुद के साथ हुआ एेसा

13 वर्षीय पुत्री से दुराचार के अभियुक्त पिता अर्जुनपुरा निवासी ओम प्रकाश रैगर को पॉक्सो मामलात की विशेष अदालत के न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार जैन ने उम्रकैद व 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माने की राशि पीडि़ता को बतौर मुआवजा दिलाने तथा पीडि़त प्रतिकर कानून के तहत भी मुआवजे का अधिकारी माना। प्रकरण का निपटारा मात्र साढ़े आठ माह में किया गया।

प्रकरण के तथ्य

मांगलियावास थाने में पीडि़ता की माता ने 11 जुलाई 2015 को रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी 13 वर्षीय बालिका कक्षा छह में अध्ययनरत है 10 जुलाई को उसकी पुत्री अपने पिता ओमप्रकाश के साथ पानी भरने के लिए गई एक घंटे बाद वह रोते हुए लौटी, पूछने पर उसने बताया कि उसका सिर दुख रहा है इस बीच उसका आदमी शराब पीये घर आया, मेरी पुत्री का पायजामा उल्टा पहने हुआ देख पूछा तो उसकी लड़की ने बताया कि मेरे पापा ने जबरन गलत काम किया है। इस रिपोर्ट के आधार पर आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा 3/4 तथा भादस की धारा 376 के तहत दर्ज कर अनुसंधान किया।

अभियोजन पक्ष की ओर से पीडि़ता व उसकी माता सहित 16 गवाह पेश किए गए। विशेष लोक अभियोजक अजय वर्मा तथा परिवादिया के वकील सत्यप्रकाश कुरडि़या अभियोजन के समर्थन में दस्तावेज पेश किए। अदालत ने आरोपित को उम्रकैद की सजा व 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। अदालत ने पीडि़त प्रतिकर स्कीम के तहत भी पीडि़ता को मुआवजा दिलाने की अनुशंसा की।

मामले का निस्तारण साढ़े आठ माह में किया गया

प्रकरण दर्ज होने के बाद अनुसंधान त्वरित गति से किया गया व गवाहों के बयान त्वरित किया गया। अदालत ने पोक्सो कानून के तहत दर्ज मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण का निस्तारण साढ़े आठ माह में कर दिया।

भरतपुर.टैंकर ने बाइक पर सवार तीन जनों को कुचला, ग्रामीणों ने लगाया जाम



भरतपुर.टैंकर ने बाइक पर सवार तीन जनों को कुचला, ग्रामीणों ने लगाया जाम


डीग-नगर मार्ग स्थित गांव बुर्जा के पास शुक्रवार शाम एक टैंकर ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। हादसे में दंपती और एक वर्षीय पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने यहां सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया। जाम करीब आधा घंटे रहा।







इससे सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने मृतकों को नगर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। उधर, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर टैंकर को जब्त किया है।



थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि डीग की तरफ से एक डीजल टैंकर नगर आ रहा था। गांव बुर्जा के पास टैंकर ने आगे चल रही बाइक सवार दंपती में टक्कर मार दी। इसमें टैंकर सड़क पर गिरी दंपती को कुचल दिया



हादसे में बाइक सवार लक्ष्मण सिंह (28) पुत्र जवाहर सिंह सैन निवासी असकरपुर थाना मथुरा (यूपी), उसकी पत्नी नेमा (26) व झटका लगने पर उछल कर सड़क पर गिरी एक वर्षीय पुत्री चेष्ठा मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मामा के लड़के की शादी में गांव हुल्याना थाना कठूमर जा रहे थे।

भारतीय सेना की पैरा ब्रिगेड ने दिखाया युद्ध कौशल

भारतीय सेना की पैरा ब्रिगेड ने दिखाया युद्ध कौशल

भारतीय सेना की पैरा ब्रिगेड ने दिखाया युद्ध कौशल
भारतीय सेना की पैरा ब्रिगेड ने शुक्रवार रात महाजन क्षेत्र के बामनवाली गाँव में युद्ध कौशल का परिचय दिया। पैरा ब्रिगेड का आजादी के बाद यह पहला ऐतिहासिक युधाभ्यास है। सेना प्रमुख दलबीर सिंह भी शामिल हुए।


अत्याधुनिक तकनीक से युद्ध की महारत हासिल करने के उद्देश्य को लेकर करीब दो माह से स्ट्राईक 1 के तत्वावधान में फ ील्ड फ ायरिंग रेंज में शत्रुजीत नाम से युधाभ्यास चल रहा है।

शुक्रवार को बामानवाली गाँव में रात को 24 फ ाइटर विमानों से काल्पनिक शत्रु के क्षेत्र में पूरी पैरा ब्रिगेड उतारी गई। हेलिकॉप्टर से पहुँचे सेना प्रमुख ने सैनिकों का साहस देखा।

स्मैक के नशेड़ियों के आगे बौनी साबित हुई जालोर पुलिस

स्मैक के नशेड़ियों के आगे बौनी साबित हुई जालोर पुलिस
स्मैक के नशेड़ियों के आगे बौनी साबित हुई जालोर पुलिस

सांचौर. झाब थानाधिकारी की ओर से तीन दिन के रिमांड पर स्मैक नशे के चार आरोपितों से काफी पूछताछ की गई, लेकिन वे उनसे कोई राज नहीं उगलवा पाए। क्षेत्रमें पिछले कुछ समय से स्मैक के नशे का कारोबार चल रहा है। शुरुआत में इस नशे की चपेट में आने वाले युवा शौक के बाद इसके आदी हो जाते है। सीमावर्ती जिलों के अतिरिक्त मेवाड़ से अवैध डोडा तस्करी के साथ स्मैक का कारोबार भी जोर पकड़ रहा है।

दो ग्राम स्मैक के साथ चार आरोपित गिरफ्तार

आज करेंगे में न्यायालय में पेश

स्मैक के नशे के आरोप में गिरफ्तार चार युवकों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जहां पर झाब पुलिस तीन दिन के रिमांड अवधि के दौरान उनसे पूछताछ के दौरान एकत्रित की गई जानकारी कोर्ट में प्रस्तुत करेगी।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं

स्मैक नशे के कारोबार के आरोपितों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शनिवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान इससे जुड़े कारोबार के नेटवर्क को लेकर कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी है। वहीं स्मैक कारोबार का मुख्य आरोपी सोहनलाल बिश्नोई अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है।

-अचलदान, थानाधिकारी पुलिस थाना झाब

बाड़मेर,भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में हुआ 1443 मरीजों का फ्री इलाज



 

बाड़मेर,भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में हुआ 1443 मरीजों का फ्री इलाज
बाड़मेर, 22 अप्रेल। भामशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक जिले में

1443 मरीजों को फ्री इलाज हुआ है। बीएसबीवाई का शुभारम्भ गत वर्ष 13

दिसम्बर को किया गया था। योजना के शुभारम्भ के साढ़े चार माह में ही

बेहतर परिणाम सामने आये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.

सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि साढ़े चार महीने में 1443 मरीजों को

विभिन्न चिकित्सा संस्थान में निशुल्क उपचार मिला है। योजना में अब तक

राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में 511, राजकीय नाहटा अस्पताल बालोतरा में

396, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समदड़ी में 137, सीएचसी गुढ़ामलानी में

287, सीएचसी कल्याणपुर में एक तथा निजी चिकित्सालय बाबा रामदेव हास्पिटल

व रिसर्च सेंटर में चार तथा सोमाणी अस्पताल में 107 मरीजों का निशुल्क

उपचार किया गया है। मरीजों को योजना का लाभ दिलाने के लिये सरकारी व निजी

अस्पतालों में 50 मरीजों की संख्या पर एक स्वास्थ्य मार्गदर्शक भी लगाया

गया हैं

क्या है योजना

योजना के तहत पात्र व्यक्ति को सामान्य बीमारियों में 30 हजार रूपये व

गंभीर रोग के इलाज के लिये 3 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज होगा।

योजना का लाभ अधिकृत लाभार्थी को भामशाह कार्ड, राशनकार्ड, राष्टीय

स्वास्थ्य बीमा योजना व खाद्य सुरक्षा पात्र परिवारों को मिलेगा।

ऐसे परिवारों के सभी सदस्यों की बीमा से पूर्व की भी सभी बीमारियां कवर होगी।

साल की समाप्ति पर उलब्ध कवर की शेष्ज्ञ राशि स्वतः रद्द हो जायेगी।

भर्ती मरीज को जनरल वार्ड के लिये 750 और आईसीयू के लिये 1500 रूपये

प्रतिदिन का प्रावधान है।

योजना में अस्पताल में भर्ती के सात दिन पहले और अस्पताल में छुट्टी के

15 दिन बाद की चिकित्सा कवर होगी।

हद्रय रोग व अत्यधिक आद्यात की स्थिति में यात्रा भत्ता का भी प्रावधान

है। यह भत्ता डिस्चार्ज 100 रूपये और साल में अधिकतम 500 रूपये होगा।







यह मिलेगा फायदा व सुविधा

लाभार्थी को समस्त सुविधायें कैशलेस मिलेगी। यह सुविधायें केवल भर्ती

होने वाले मरीजों को ही मिलेगी। लाभार्थी परिवार के सभी सदस्यों की बीमा

से पूर्व की भी समस्त बीमारियां कवर होगी। योजना के तहत 1045 सामान्य और

500 गंभीर बीमारियां शामिल है। योजना के तहत आने वाले लाभार्थी परिवार के

पास भामाशाह कार्ड होना जरूरी है। यदि भामाशाह कार्ड नहीं है तो राष्टीय

खाद्य सुरक्षा अधिनियम या फिर राष्टीय स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित

पहचान दस्तावेज पेश करना होगा।

यहां हो रहा है फ्री इलाज

योजना के तहत जिले के सरकारी और तीन निजी चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज

की सुविधा मिल रही है। सरकारी अस्पताल में जिला अस्पताल बाड़मेर, उपजिला

अस्पताल बालोतरा,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समदड़ी, कल्याणपुर,

गुढ़ामलानी में निशुल्क उपचार सुविधा मिल रही है। इसी तरह बाबा रामदेव

हास्पिटल व रिसर्च सेंटर, सोमाणी अस्पताल, दृष्टि आई अस्पताल में योजना

के तहत निशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध है।

-----

जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से कृषक के खेत को मिला नया स्वरूप


जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से कृषक के खेत को मिला नया स्वरूप



जालोर जिले की साचैर पंचायत समिति क्षेत्रा के बिजरोल खेडा ग्राम के कृषक छोगाराम की 32 बीघा भूमि गांव में ही स्थित है जिस पर गत वर्ष वर्षाकाल के दौरान हुई अतिवृष्टि के कारण खेत पर मिट्टी कटाव के कारण पूरे खेत से मिट्ी बह कर चली गई थी तथा खेत के मुहाने पर लगभग 45 फीट चैडा व 30 फीट गहरा खड्डा हो गया था । छोगाराम के लिए इसे पुनः ठीक करवा कर कृषि कार्य करना एक मुसीबत बन गई थी लेकिन मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन योजना उसके लिए एक सौगात बनकर आई जिससे उसके खेत पर अद्र्वन चेक डेम का निर्माण कार्य सम्पन्न हो गया।

बिजरोल खेडा ग्राम के कृषक छोगाराम चैधरी नेे खेत पर अतिवृष्टि से आई इस प्राकृतिक विपदा के बाद गांव के सरपंच से निवेदन किया परन्तु कोई सकारात्मक कार्यवाही नही हुई लेकिन जब राज्य की यशस्वी मुख्य मंत्राी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान प्रारभ्भ किया तथा उनके ग्राम को अभियान में शामिल किए जाने की जानकारी मिली तो उसने दुबारा ग्राम के सरपंच व जल ग्रहण कमेठी से इस कार्य को करवाने की गुहार की तो विभाग ने हाथों हाथ खेत का अवलोकन करने के बाद नियमानुसार अद्र्वन चेक डेम के लिए कार्य योजना में शामिल कर दिया तथा कृषक छोगाराम को योजना के तहत 1 लाख 25 हजार रूपयों की राशि स्वीकृत की गई जिसमें कृषक का 10 प्रतिशत अंशदान शामिल था। छोगाराम ने स्वीकृति के बाद योजना अन्तर्गत 40 फीट चैडा व 12 फीट ऊॅचाई में मिट्टी का अद्र्वन चेक डेम बनवाकर इस कार्य को पूर्ण करवा दिया।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने गत दिनों जब कृषक के खेत का निरीक्षण किया तो छोगाराम फूला नही समा रहा था उसने कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में मैरे जैसे अनेक किसानों के खेतो का नया जीवनदान मिल है जिसे वह कभी नही भूला पायेगें वही आने वाले वर्षाकाल में पानी संचय होने से पूर्व की भांति अपना कृषि कार्य कर आराम से जीवन व्यतीत कर सकेगें। निःसन्देह मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से जिले में सार्थक परिणाम प्राप्त होने प्रारभ्भ हो गये है तथा आने वाले दिनों में भी इससे बढकर परिणाम मिलेगें।

----000---

जैसलमेर समाचार। .जैसलमेर जिले के सरकारी समाचार कचहरी परिसर से

जैसलमेर समाचार। .जैसलमेर जिले के सरकारी समाचार कचहरी परिसर से 
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2016 - एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन

प्रभारी सचिव एम.एस.काला ने शुक्रवार को जल संरक्षण की महत्ता के बारे में विस्तार समीक्षा की



जैसलमेर, 22 अप्रेल/जैसलमेर जिले के प्रभारी सचिव श्री एम.एस.काला ने अपनी दो दिवसीय जैसलमेर यात्रा के दूसरे दिवस शुक्रवार को जिला प्रषासन जैसलमेर के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट सभागार में ’’ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान ’’ के संबंध में अब हुई प्रगति को लेकर आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यषाला में उपस्थित निजी कंपनियों सुजलौन ,सौलर ऊर्जा , विभिन्न होटल एवं पर्यटन व्यवासाईयों के साथ ही जल संरक्षण विभाग ,आरएसएमएम ,खनिज विभाग तथा इस अभियान से जुड़े पदाधिकारीगण को सम्बोधित कर रहे थे। प्रभारी सचिव ने इस अवसर पर जल संरक्षण महत्ता , अभियान के मुख्य उद्धेष्य के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इस अभियान के सफल आयोजन को लेकर सत्त माॅनेटरिंग एवं समय -समय पर पर्यवेक्षण किए जाने को कहा। प्रभारी सचिव ने इस कार्य को राज्य सरकार के निर्देषानुसार निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर लेने की आवष्यकता जताई।

इस कार्यषला के दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ,पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ ,जिला कलक्टर जैसलमेर विष्व मोहन शर्मा ,पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण , श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण , अधीक्षण अभियंता जल संरक्षण भागीरथ विष्नोई ,महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सी.एम.गुप्ता और जलदाय विभाग के अभियंतागण एवं अन्य विभागों के पदाधिकारीगण तथा निजी कंपनियों के प्रबंधक उपस्थित थे।

जिला प्रभारी सचिव श्री काला ने इस अवसर पर उपस्थित संभागियों को अपने उद्बोधन में कहा कि जैसलमेर जिला भौगोलिक दृष्टि विषाला जिला है इस दृष्टि से हमें जल संरक्षण की दिषा में गंभीरतापूर्वक आगे आकर टीम की भावना के साथ बेहतरीन ढंग से परस्पर समन्वय बनाए रखते हुए इस पुनीत कार्य को सफलतापूर्वक सुसम्पन्न करने में अपनी-अपनी अहम् भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि इस जल संरक्षण के पुनीत कार्य में जिले की निजी कंपनियों ,होटल एवं पर्यटन व्यवसायिओं/एनजीओ/इस अभियान से जुड़े संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण के साथ ही आमजन का सहयोग एवं योगदान अपेक्षित है इस लिए हम सभी के सामुहिक सहयोग के कारण ही यह अभियान सफल हो पाएगा।

कार्यषाला के अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने अपने उदबोधन में कहा कि जल ही जीवन हैं इसलिए बरसाती जल का सरंक्षण करना इस अभियान का मूल उदेष्य है। उन्होंने निजी कंपनियों एवं इस अभियान से जुडे पदाधिकारियों को परस्पर समन्वय बनाये रखते हुए आगे आकर इस पुनित कार्य में अपनी सहभागिता निभायें। इस अवसर पर पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड ने जल सरंक्षण के कार्यो का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कार्य कर हम सभी की सहभागिता से इस राष्ट्रीय धरोहर को सरक्षित कर अपनी अहम भूमिका निभावें।

जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कार्यषाला के दौरान प्रभारी सचिव श्री काला को जैसलमेर जिले में संचालित मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के बारे में अब तक हुई गतिविधियों एवं कार्यो के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने उपस्थित निजी कंपनियों तथा संबंधित अधिकारियों को वर्षा जल सरंक्षण की महत को समझतें हुए इस दिषा में अपना योगदान देने पर विषेेष बल दिया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण ने इस पुनित अभियान के बारे में पाॅवर आॅफ पर्जेण्टसेंन के माध्यम से विस्तार से संभागियों को अवगत कराया एवं प्रगति प्रतिवेदन प्रभारी सचिव के संमक्ष पेष किया। उन्होने जिले में जल संरक्षण के उपायों, संरक्षण की महत्ता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।

---000---



बाल अधिकारों पर जिला स्तरीय कार्यषाला का आयोजन


जैसलमेर 22 अप्रेल/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में बाल अधिकारिता विभाग, जैसलमेर द्वारा समेंकित बाल संरक्षण योजनान्तर्गत नवाचार कार्यक्रम के तहत चाईल्ड राईटस क्लब से जुडे षिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों की अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यषाला की अध्यक्षता बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री बृजमोहन रामदेव द्वारा की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि कार्यषाला में प्रारंभिक षिक्षा के 30 एवं माध्यमिक षिक्षा के 25 कुल 55 शाला चाईल्ड राईटस क्लब प्रभारियों को कार्यषाला में आमंत्रित किया गया था जिसमें से कुल 50 प्रभारी अधिकारियों ने कार्यषाला में भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रारंभिक जिला षिक्षा अधिकारी प्रताप सिंह कस्वा ने बताया कि नवम्बर 1989 में प्रथम बार बाल अधिकारों के विषय में विचार व्यक्त किये गये उसके बाद निरन्तर बाल अधिकारों पर चर्चा होती रही है। उन्होंने बताया कि दुनिया में कोई भी परिवर्तन षिक्षा के बिना संभव नहीं है। समाज में बदलाव दो तरीकों से आ सकता है प्रथम तो कानून द्वारा एवं द्वितीय समाज की सोच में परिवर्तन द्वारा। उन्होेंने कहा कि माता-पिता जन्म देते हैं मगर बच्चे के जीवन को दिषा देनें का कार्य एक षिक्षक के द्वारा किया जाता है। विषेष पुलिस यूनिट से जुडे श्री अनुराग ने बताया कि प्रत्येक पुलिस थानें में चाईल्ड राईट क्लब बना हुआ है तथा बच्चों के विरूद्ध अपराधों के विषय में पुलिस द्वारा सादा वर्दी में रह कर कार्य किया जाता है ताकि अपराधी बालकों को किसी प्रकार का भय नहीं हो तथा उसे किषोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में लानें का प्रयास किया जाता है।

श्री बृजमोहन रामदेव अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ने बताया कि जैसे एक माह में दो पक्ष जैसे एक शुक्ल पक्ष एवं दूसरा कृष्ण पक्ष होता है, उसी प्रकार बच्चे भी दो प्रकार के होते है पहले रूबरू बच्चे जो परिवार में रहते है, शाला जाते है तथा षिक्षा प्राप्त करते है दूसरे वे बच्चे जो भिक्षावृति में लिप्त हैं अनाथ हैं, उपेक्षित व प्रताडित होते हैं। इन पर विस्तुत जानकारी देते हुए आगे बताया कि केवल अधिकारों की ही जानकारी प्राप्त नहीं कर कर्तव्यों का भी पालन किया जाना जरूरी है। बच्चों के अधिकार तब सुरक्षित रह सकते हैं जब मां अपनें बच्चे के प्रति, गुरूजन अपनें षिष्यों के प्रति और पुलिस प्रषासन को अपनें नागरिकों के प्रति कर्तव्यों का बोध होगा। वर्तमान समय में बच्चों का बौद्धिक विकास बडी तीव्र गति से हो रहा है आज के समय में एक पांच साल का बालक मोबाईल फोन को इतनी कुषलता से आॅपरेट करता है जितनी कुषलता से एक वयस्क भी नहीं कर पाता है।

श्री हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि एक बच्चे के विषय में षिक्षक जितना जानता है उतना उसके माता-पिता भी नहीं जानते क्यांेकि अवकाष के अलावा एक बच्चे का अधिकांष समय शाला में ही व्यतीत होता है। बाल अधिकारिता विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का ही एक पार्ट है। जैसलमेर बाल कल्याण समिति द्वारा राज्य में उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे है तथा काफी हद तक बाल श्रम पर लगाम लगी है। उन्होंने बताया कि विद्यालयों के माध्यम से ही बाल अधिकारों के विषय में जागरूकता आ सकती हैं। बच्चों को शाला में यह जानकारी दी जाये कि यदि कोई बच्चा संकट में है या उसके साथ कोई अत्याचार हो रहा है तो कोई भी व्यक्ति उसकी सहायता के लिए हेल्प लाईन नम्बर 1098 पर काॅल कर उस बच्चे की सहायता कर सकता है। बाल विवाह की रोकथाम के लिए भी समय पर हेल्प लाईन नम्बर पर सूचना देकर बाल विवाह की रोकथाम की जा सकती है। बच्चे के साथ किसी भी प्रकार का अनजस्टिस हो रहा है तो उसकी तत्काल सूचना हेल्प लाईन नम्बर 1098 पर की जा सकती है।

कार्यक्रम में तुलसाराम चैधरी, परिवीक्षा अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल सोलंकी, करूणा केला, किषोर न्याय बोर्ड की योगिता खत्री, सवाईदान, रोजगार एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, चाईल्ड लाईन से श्री राधेष्याम मीणा व अनुराधा शर्मा, सामाजिक न्याय एवं बाल अधिकारिता का समस्त स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन बराईदीन व्याख्याता द्वारा किया गया।

---000---



विष्व पुस्तक दिवस पर काव्य एवं विचार गोप्ठी का आयोजन शनिवार को


जैसलमेर,22 अप्रेल/स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी षनिवार को विष्व पुस्तक दिवस के उपलक्ष में राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में काव्य एवं विचार गोप्ठी का आयोजन पुस्तकालय सभागार में रखा गया है।

पुस्तकालयाध्यक्ष महेन्द्र कुमार दवे ने बताया किष्23 अप्रेल,षनिवार को सायं 6.00 बजे आयोजित काव्य एवं विचार गोप्ठी में कवि, साहित्यकार, लेखक, गणमान्य एवं प्रबुद्व नागरिकों एवं पुस्तकालय के पाठकों को गोष्ठी में षामिल होने एवं अपनी मौलिक रचना एवं विचार प्रस्तुत करने हेतु अपील की है। किसी को भी अलग से निमंत्रण नहीं भिजवाया गया है।

---000---

साक्षरता प्रेरक नवीन अनुबंध तत्काल प्रस्तुत करें

जैसलमेर 22 अप्रेल/साक्षर भारत मिषन कार्यक्रम अन्तर्गत कार्यरत साक्षरता प्रेरको के नवीन अनुबंध तत्काल प्रस्तुत कर साक्षरता गतिविधियां निरंतर संचालित करने के लिये निर्देष दिये गये। साक्षरता निदेषालय से प्राप्त निर्देषानुसार साक्षरता प्रेरको के वार्षिक अनुबंध की अवधि की समाप्ति उपरान्त नवीन वर्ष 2016-17 के लिये पुनः एक वर्षीय अनुबंध हेतु निर्देषित किया गया है किन्तु अधिकांष साक्षरता प्रेरको तथा संबंधित ग्राम पंचायत सचिव के मध्य किये गये अनुबंध की सूचना ब्लाॅक एवं जिला स्तर पर अप्राप्त है।

जिला साक्षरता एवं सतत षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई ने प्रेरको के नवीन अनुबंध किये जाने तथा संबंधित प्रेरक तथा ग्राम पंचायत सचिव ग्राम सेवक को इसकी सूचना तत्काल दिये जाने हेतु निर्देषित करते हुए बताया कि साक्षरता प्रेरको के अंष कालिक आधार पर कार्य करने के नवीन अनुबंध की कार्यवाही संपादित करने हेतु निदेषालय साक्षरता एवं सतत षिक्षा विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा 15 अप्रेल की तिथि निर्धारित की गयी थी, निर्धारित तिथि तक अनुबंध कर चुके साक्षरता प्रेरको द्वारा अनुबंध की प्रति ब्लाॅक साक्षरता कार्यालय के माध्यम से जिला कार्यालय को प्रस्तुत की जानी निर्देषित की गयी थी, साथ ही कार्यरत प्रेरक द्वारा अनुबंध प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में उसे साक्षरता कार्य के प्रति इच्छुक न मानते हुए पूर्व अनुबंध की अवधि समाप्ति उपरान्त उस पद पर ग्राम पंचायत के इच्छुक आषार्थी के चयन हेतु प्रस्तावित किया जाना है।

विष्नोई ने साक्षरता कार्य हेतु अनुबंध के आधार पर सेवाऐ दे रहे प्रेरको तथा ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देषित किया कि वह ग्रामपंचायत लोक षिक्षा केन्द्रों हेतु किये गये अनुबंध की सूचना अविलम्ब प्रस्तुत करें इसके अभाव में पद को रिक्त मानते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।

---000---



ग्रामीण अंचलों में जन समस्याओं के निराकरण के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जन सुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित

जैसलमेर,22 अप्रेल/जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मंे ग्रामीण जनों की जन समस्याओं के निराकरण तथा त्वरित कार्यवाही करने के लिए जिले की चार ग्राम पंचायतो के मुख्यालयों पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा द्वारा भ्रमण, निरीक्षण एवं जनसुनवाई किये जाने के लिए पंचायतों के सुनवाई कार्यक्रम निर्धारित किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा द्वारा जारी किये गये आदेष के अनुसार 22 अप्रेल शुक्रवार को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत मुख्यालय खींवसर स्थित अटल सेवा केन्द्र जनुसुनवाई कार्यक्रम का अयोजन रखा गया जिसके पंचायत एडोप्टर तहसीलदार जैसलमेर थे।

जारी आदेषानुसार 25 अप्र्रेल सोमवार को सोढाकोर ग्राम पंचातय मुख्यालय के स्थित अटल सेवा केन्द्र, 29 अप्रेल शुक्रवार को सांकडा समिति के पन्नासर में , तथा 29 अप्रेल को सरदार सिंह की ढाणी में जनुसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। एडीएम श्री शर्मा ने इन क्षेत्रो के ग्रामीणों से विषेष आग्रह किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में नियत तिथि को जनसुनवाई कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अपनी समस्याआंे का समाधान कराये। उल्लेखनीय है कि जनुसनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने वाले संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध गंभीरता से कार्यवाही की जायेगी।

---000---

जालोर जिले की ख़बरें। . जालोर जिले की आज की ताज़ा ख़बरें

जालोर जिले की ख़बरें। . जालोर जिले की आज की ताज़ा ख़बरें 
प्रभारी मंत्राी शनिवार को बाला ग्राम में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन के कार्यो का करेगें उद्घाटन


जालोर 22 अप्रेल - जालोर जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर शनिवार को आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा के बाला ग्राम में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत नये कार्यो का उद्घाटन करने के साथ ही अभियान में आर्थिक योगदान देने वाले भामाशाहों का सम्मान करेगें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के उद्योग मंत्राी तथा जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर 23 अप्रेल शनिवार को जोधपुर से प्रातः 9.00 बजे रवाना होकर 12.30 बजे भाद्राजून पहुचेगे तथा निकटवर्ती बाला ग्राम में दोपहर 1.00 बजे से 1.45 बजे तक मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत नये कार्यो का उद्घाटन करने के साथ ही कार्यशाला का अवलोकन एवं मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 10 हजार रूपयों से अधिक का सहायोग देने वाले भामाशाहों का सम्मान करेगें । उन्होनें बताया कि प्रभारी मंत्राी बाला से 1.45 बजे जालोर के लिए रवाना होकर सर्किट हाऊस पहुचेगे लंच के उपरान्त दोपहर 3.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेगे तत्पश्पचात् संायकाल 5.00 बजे खींसवर के लिए प्रस्थान करेगें।

-----000---

शैक्षणिक माहौल को रूचिपूर्ण बनायें - कलेक्टर

जिला स्कूल सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न


जालोर 22 अप्रेल - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजकीय विधालयो में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं प्रभावी माॅनिटरिग के लिए जिला स्कूल सलाहकार समिति का गठन किया गया है तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप समिति से जुडे सभी अधिकारी व कर्मचारी सकारात्मक सोच के साथ टीम भावना से कार्य करते हुए शैक्षणिक माहौल को रूचिपूर्ण बनायें तभी समिति अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर सकेगी।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में नव गठित जिला स्कूल सलाहकार समिति की प्रथम त्रौमासिक बैठक में उपस्थित शिक्षाविद्ों, गैर सरकारी संगठनो के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रारभ्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित सभी राजकीय विधालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा की उपलब्धता के लिए आवश्यक है कि विधालयों में उपलब्ध मानवीय एवं भौतिक संसाधनों का समुचित उपयोग होने के साथ ही शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो इसके लिए हम सब को पूर्ण सक्रियता एवं मनोयोग के साथ जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना करनी होगी। उन्होनें कहा कि समिति द्वारा विशेष रूप से बालिका शिक्षा को बढावा देने की मंशा से जिले में सार्थक कार्य करने होगें तभी समिति अपने उदृेश्यों में सफल हो सकेगी। उन्होनें कहा कि अधिकारियों को सतत् निरीक्षण करने के साथ की योजना की प्रभावी ढंग से भी माॅनिटरिंग करनी होगी।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सांसद एव विधायक निधि मद से राजकीय विधालयों की चार दिवारी तथा भवन की मरम्मत के कार्य भी करवाये जा सकेगें इसलिए समिति आवश्यकता वाले विधालयों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि उसके अनुरूप माननीय सदस्यों को अवगत करवाया जा सकें वही जिन विधालयों की चार दिवारी बनी हुई है वहा पर एमजी नरेगा के तहत पौध रोपण के कार्य भी हो सकेगे इसलिए सभी संस्था प्रधान अपने-अपने विधालयों को हरीतिमा से युक्त कर अपने परिसरों को आकर्षक बनाये साथ ही विधालयों का शैक्षणिक माहौल सुधारने की दिशा में जोश व जुनुन के साथ लग जाये। बैठक में समिति के सदस्य एवं सांचैर प्रधान टाबराराम ने कहा कि जिले में समानीकरण के तहत शिक्षक अनुपात को भी सही करना होगा वही पोषाहार कार्यक्रम की प्रभावी माॅनिटरिंग भी आवश्यक है।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जयनारायण द्विवेदी ने कहा कि जिले में शैक्षणिक वातावरण को सुधारने की दिशा में जिले में अनेक सार्थक कार्य हुए है तथा गत वर्ष भी जिले में नामांकन अभियान में अच्छी बढौतरी हुई है तथा इस वर्ष भी सभी के सम्मिलित प्रयासों से यथेष्ट लक्ष्य को हासिल किया जायेगा । उन्होनें कहा कि एकीकरण के बाद प्राप्त परिवेदनाओं के अनुरूप तथा राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत जिले में 23 स्कूलों को पुनः प्रारभ्भ किया गया है। उन्होनें कहा कि जिले में फर्जी नामांकन रोकने की लिए शाला दर्पण अभियान बेहत्तर साबित हो रहा है वही बैठक के प्रारभ्भ में शिक्षा अधिकारी (प्रा.) सैयद अली सैयद ने प्रवेशोत्सव अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं दानदाताओं को जोडने का आग्रह करते हुए नामांकन वृद्वि पर बल दिया जबकि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोंलकी ने नव गठित स्कूल सलाहकार समिति का गठन, उद्देश्य, समिति के कार्य व संचालन तथा प्रशासनिक नियन्त्राण आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर कोषाधिकारी दशरथ सोलंकी ने शिक्षा को स्वरूचि पूर्ण बनाने पर बल देते एक मार्मिक कविता भी सुनाई जबकि सर्वशिक्षा के नरेन्द्र परमार, एज्युकेट गल्र्स की विजयलक्ष्मी, पूर्व डाईड प्राचार्य धनराज दवे, अजीम प्रेमजी फाउडेशन के प्रतिनिधि रितेश एवं शैलजा माथुर ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक में जिला स्कूल सलाहकार समिति के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य आदि उपस्थित थें।

----000---

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के पेम्पलेट का किया गया विमोचन

जिला स्कूल सलाहकार समिति की बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी,सांचैर प्रधान टाबराराम, जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी तथा सैयद अली सैयद् ने राजस्थान प्रारभ्भिक शिक्षा परिषद एवं सर्व शिक्षा अभियान द्वारा 26 अप्रेल से प्रारभ्भ होने वाले प्रवेशोत्सव कार्यक्रम-16 के पेम्पेलेट का विधिवत रूप से विमोचन किया।

----000---

प्रवेशोत्सव आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 22 अप्रेल - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में प्रवेशोत्सव आयोजन समिति की बैठक आज स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष् में सम्पन्न हुई जिसमें 26 अप्रेल से प्रारभ्भ होने वाले प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बैठक में कहा कि 26 अप्रेल से जिले में दो चरणों में प्रारभ्भ होने वाले प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अभियान को सफल बनाये वही राजकीय स्कूलों में नांमाकन एवं ठहराव को बनाये रखने के लिए अभिभावकों से व्यक्तिशः मिलकर राजकीय स्कूलों की बेहत्तर व्यवस्थाओं की जानकारी से भी उन्हें अवगत करवायें। उन्होनें कहा कि शिक्षा अधिकारी वाट्सअप पर अपने ग्रुप बनाये तथा एक दूसरे द्वारा किए गये कार्यो को सांझा करें। उन्होनें बैठक में कहा कि यदि कोई निजी विधालय बालकों की टीसी देने में आनाकानी करे तो उनके विरूद्व निमयानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायें।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्रनिर्माता के रूप में अपने महत्ती दायित्वों को समझते हुए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाये तथा आज के युग के अनुरूप मार्केटिंग भी करें। उन्होनें कहा कि जिले में 24 अप्रेल को ग्रामसभाओं का आयोजन किया जायेगा इसलिए सम्बन्धित संस्था प्रधान इन ग्राम सभाओं में प्रवेशोत्सव अभियान की जानकारी देने के साथ ही विधालय में चार दिवारी सहित अन्य कार्य करवाये जाने के लिए आवश्यक कार्य करें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी, सैयद अली सैयद, मुकेश सोंलकी एवं नरेन्द्र परमार ने भी प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के बेहत्तर संचालन के लिए अपने सुझाव दिए।

प्रवेशोत्सव समिति की बैठक के उपरान्त माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं सर्व शिक्षा अभियान की जिला निष्पादन समिति की भी बैठक सम्पन्न हुई जिसमें माॅडल स्कूल, शारदे छात्रावास एवं आदर्श विधालयों आदि को अधिक बेहत्तर ढंग से संचालित किए जाने पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।

----000---

गोपालन राज्य मंत्राी 23 को जाजूसन आयेंगे

जालोर 22 अप्रेल - राज्य के गोपालन राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 23 अप्रेल को सांचैर क्षेत्रा के जाजूसन में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 23 अप्रेल को प्रातः 9 बजे भीनमाल से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे सांचैर तहसील क्षेत्रा के जाजूसन ग्राम पहुंचेंगे जहां वे विवाह समारोह व स्थानीय जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे तत्पश्चात् प्रातः 11.30 बजे मगरीवाडा (रेवदर) के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
जालोर 22 अप्रेल - वन विभाग द्वारा शुक्रवार को पृथ्वी दिवस पर रणछोड नगर में स्थित नर्सरी में समारोहपूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सहायक वन संरक्षक जयदेव सिंह चारण ने पर्यावरण संरक्षण के उपाय एवं वन विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी तथा क्षेत्राीय वन अधिकारी पुराराम व सम्पत सोनी ने भी पृथ्वी दिवस के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त वन विभाग द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रणछोड नगर में निबन्ध, पर्यावरण प्रश्तोतरी, चित्राकला व भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान बडी संख्या में स्थानीय नागरिक सहित वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

---000---


झालावाड़ खेती के आधुनिक तरीकों से किसान बढ़ा सकतें है अपनी आय- श्री दुष्यन्त सिंह



झालावाड़ खेती के आधुनिक तरीकों से किसान बढ़ा सकतें है अपनी आय- श्री दुष्यन्त सिंह
झालावाड़ 22 अप्रेल। सांसद झालावाड-बारंा श्री दुष्यन्त सिंह ने कहा है कि किसान खेती के आधुनिक तरीके अपनाकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं।

सांसद आज झालावाड़ जिला मुख्यालय पर स्थित खेल संकुल में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत सिंचाई प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान कोटा तथा जिला प्रशासन झालावाड़ द्वारा आयोजित एक दिवसीय जल प्रबंधन कार्यशाला में झालावाड़ एवं कोटा जिले के किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ज्यादा पानी, ज्यादा ऊर्वरक तथा ज्यादा कीटनाशी के उपयोग से जमीन बंजर होती है, फसल खराब होती है, वातावरण प्रदूषित होता है तथा किसान की आय घटती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पूरे राज्य में जल संरक्षण के बडे कार्यक्रम चलायें है तथा खेती की आधुनिक तकनीक को बढावा देने के लिए कई योजना आरंभ की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी ने अपने पिछले कार्यकाल में राजस्थान के अधिकारियों को इजराइल तथा जल गांव भेजा तथा वहां से तकनीक लाकर राजस्थान में किसानों तक पहुंचाई। मुख्यमंत्राी द्वारा इस कार्य को वर्तमान कार्यकाल में भी जारी रखा गया है। उन्होंने किसानों का आव्हान किया कि वे ड्रिप इरिगेशन तथा फव्वांरा सिंचाई को अपनाएं। हम सब का भविष्य इसी में सुरक्षित है।

श्री दुष्यन्त सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने परवन परियोजना के लिए 700 करोड़ रूपये से अधिक की राशि स्वीकृत की है जिससे झालावाड़ एवं बारां जिले के किसानों को सिंचाई एवं पेयजल के लिए जल मिल सकेगा तथा इस पूरे क्षेत्रा में खुशहाली आएगी।

सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे ने सोलर पम्पस् को बढावा देने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर सबसीडी की व्यवस्था की जिससे बडी संख्या में किसानों ने सोलर पम्प को अपनाया और उनकी जिन्दगी में खुशहाली आई। उन्होंने कहा कि जिले में कालीसिंध, पिपलाद, कनवाड़ा, रेवा, रोशनबाडी, गुराडिया, चंवली, भीमनी, भीमसागर आदि जितनी भी सिंचाई परियाजनाऐं है अथवा आने वाली है उन सब में किसान अनिवार्य रूप से बूंद-बंूद सिंचाई तथा फव्वांरा सिंचाई को ही अपनाएं। इससे पानी की बरबादी रूकेगी, जमीन बंजर होने से बचेगी तथा नहर के टेल-एण्ड पर बैठे किसानों को भी सिंचाई के लिए जल मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पॉली हाऊस के माध्यम से आज बहुत से किसान लाखों रूपये सालाना की आमदनी ले रहे हैं।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्य स्तरीय जन अभाव अभियाग निराकरण एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने कहा कि कुप्रबंधन के कारण खेती घाटे का सौदा बनती जा रही हैं। किसान आधुनिक तरीके एवं जल प्रबंधन के उपाय सिख कर इसे लाभ के सौदे में बदल सकते है। उन्होंने कहा कि राजस्थान नहर के किसान जल कुप्रबंधन के कारण सेम की समस्या से पीड़ित हो गये। सेम की समस्या से पंजाब, हरियाणा, गंगानगर, हनुमानगढ़ आदि क्षेत्रों के ,खेत तो बरबाद हुए ही साथ ही लोगों के घर भी दलदल में डुब गये।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने कहा कि जिले के किसानों के लिए विशेषज्ञों एवं सांचोर के प्रगतिशील किसानों द्वारा प्रशिक्षण दिलवाया जाना एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे एवं सांसद श्री दुष्यन्त सिंह का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि आज जिले में जितने भी बडे बांध एवं सिंचाई परियोजनाएं दिखाई दे रही हैं वे उन्हीं की देन है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर आयोजित इस कार्यशाला में झालावाड़, कोटा एवं जालोर जिलों के लगभग 1400 किसानों ने भाग लिया है तथा अपने अनुभवों से अन्य किसानों को भी लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि जालोर एवं बाडमेर जिलों में 1790 किलो मीटर लम्बे नर्बदा नहर के तंत्रा ने यह सिद्ध कर दिया है कि किसानों के लिए बंूद-बूंद सिंचाई योजना परियाजना ही सर्वोत्तम सिचाई पद्धति है। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले में भी आने वाली समस्त सिंचाई परियोजनाओं में फव्वांरा सिंचाई एवं बूंद-बंूद सिंचाई के ही कनेक्शन दिये जाएंगे।

कार्यशाला में विधायक खानपुर नरेन्द्र नागर ने कहा कि अब समय आ गया है जब झालावाड़ जिले के किसान पानी का महत्व समझें एंव ड्रिप इरिगेशन को अपनाएं। पूरा प्रदेश आज पानी की कमी से जूझ रहा है मुख्यमंत्राी स्वयं इसके लिए चिन्तित है तथा जिले में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के माध्यम से किसानों को वर्षभर जल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। मनोहरथाना विधायक कंवर लाल मीणा ने मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि झालावाड़ जिले के किसानों को सांचोर के प्रगतिशील किसानों के माध्यम से जल प्रबंधन का प्रशिक्षण दिलवाया जाना निःसंदेह एक महत्वपूर्ण कार्य हैं। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले के कुछ किसान भी मल्चिंग एवं ड्रिप इरिगेशन के माध्यम से आधुनिक खेती से जुड रहे है। डग विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल ने कहा कि जल कुप्रबंधन का सबसे बडा उदाहरण झालावाड़ जिला है जहां राज्य की सर्वाधिक वर्षा होती है तथा खेती के लिए काली मिट्टी उपलब्ध है फिर भी खेती घाटे में जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मारवाड के लोगों ने जल के महत्व को समझा, उसी प्रकार हमारे जिले के किसानों को भी जल के महत्व को समझना होगा।

कार्यशाला में नर्बदा परियोजना के मुख्य अभियन्ता राजीव चौधरी, कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ. आई.बी. मोर्य, डॉ. अर्जुन कुमार वर्मा, संयुक्त निदेशक एन.आर. बामनिया ने किसानों को जल प्रबंधन की नवीनतम तकनीक से अवगत कराया। सीलू गांव के भियाराम, सांचोर के नरसिंगाराम, निम्बाराम, हीराराम, कोटा के जय प्रकाश गहलोत आदि प्रगतिशील किसानों ने अपने अनुभव बताये तथा उनके द्वारा जल गांव, पूसा, हिसांर तथा दिल्ली आदि भ्रमण के समय प्राप्त की गई जानकारियां भी शेयर की।

कार्यशाला में जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियन्ता एस.एल. माथुर एवं अधीक्षण अभियन्ता कैलाश दान संादू, उप जिला प्रमुख भागचन्द दांगी, भवानीमंडी प्रधान, झालरापाटन प्रधान भारती नागर, संजय जैन ताऊ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सांसद ने किया प्रगतिशील किसानों का सम्मान

सांसद श्री दुष्यन्त सिंह ने जालोर जिले के आये प्रगतिशील किसान हीराराम, निम्बाराम, भियाराम, प्रभूराम, नरसिंगाराम, पूराराम, गणपत, कैलाश पुरी, इसाराम को माला पहनाकर उनका सम्मान किया।

प्रदर्शनी का अवलोकन किया

सांसद, सतर्कता समिति के अध्यक्ष, जिला कलक्टर, जिला प्रमुख तथा विधायकों सहित समस्त गणमान्य व्यक्तियों एवं कार्यशाला में आए किसानों ने कार्यशाला स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा इसे किसानों के लिए अत्यन्त उपयोगी बताया।

--00--

मुख्यमंत्राी ने उज्जैन के सिंहस्थ महाकुम्भ पर रायपुर टोल नाके से एक माह के लिए टोल हटाया
झालावाड़ 22 अप्रेल। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज से आरंभ हुए उज्जैन के सिंहस्थ महाकुम्भ पर 22 अप्रेल से 21 मई तक की अवधि के लिए रायपुर टोल नाके से निकलने वाले यात्रियों का टोल माफ कर दिया है।

सांसद श्री दुष्यन्त सिंह तथा राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्राी ने एक माह के लिए टोल हटाकर उज्जैन जाने वाली धर्मप्रिय जनता को सौगात दी है।

---00---

काॅलेज व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा का अनिवार्य पेपर 24 अप्रेल को 86 हजार 170 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे



काॅलेज व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा का अनिवार्य पेपर 24 अप्रेल को

86 हजार 170 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे

अजमेर 22 अपे्रल। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही काॅलेज व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा 2014 का अनिवार्य प्रश्न पत्रा तृतीय परीक्षा रविवार 24 अपे्रल को आयोजित होगी। यह परीक्षा राज्य के सभी सात संभागीय मुख्यालयों के 257 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा इस परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसमें 86 हजार 170 परीक्षार्थी परीक्षा देगे ।

अजमेर व भरतपुर में 23-23, जोधपुर में 28, बीकानेर में 31, जयपुर में 128, कोटा में 11 तथा उदयपुर संभागीय मुख्यालय पर 13 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए है। यह परीक्षा प्रातः 10 से 12 बजे तक आयोजित होगी ।

आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के.पंवार ने आज इस परीक्षा की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए और सभी संभागीय मुख्यालयों के परीक्षा प्रभारियों से भी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बातचीत की।

बाड़मेर समाचार डायरी ,बाड़मेर जिले से आज के ताज़ा समाचार

बाड़मेर समाचार डायरी ,बाड़मेर जिले से आज के ताज़ा समाचार 
परिवादांे पर गंभीरता से कार्रवाई कर पीड़ित को राहत पहुंचाएं: खोलिया

अनुसूचित जाति आयोग के समक्ष पेश किए

गए परिवादांे की बारीकी से जांच पड़ताल के निर्देश

बाड़मेर, 22 अप्रेल। जन सुनवाई के दौरान पेश किए गए परिवादांे पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए पीड़ित पक्ष को राहत पहुंचाने के साथ आयोग को रिपोर्ट भिजवाएं। इसमें किसी तरह की कौताही बरती गई तो संबंधित अधिकारियांे के खिलाफ प्रसंज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाएगी। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने यह बात शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कांफ्रेस हाल मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान कही।

जन सुनवाई के दौरान आयोग के उपाध्यक्ष खोलिया ने कहा कि राज्य सरकार एवं आयोग अनुसूचित जाति पर होने वाले अत्याचारांे को लेकर बेहद गंभीर है। जन सुनवाई के दौरान पेश किए जाने वाले परिवादांे पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए गए है। प्रत्येक परिवाद पर की जाने वाली कार्रवाई से संबंधित परिवादी को अवगत कराया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई के दौरान बायतू पुलिस स्टेशन मंे दर्ज मारपीट के मामले मंे कार्रवाई नहीं होने, नेहरू नगर मंे अतिक्रमण हटाने के मामले मंे भेदभाव रूप से कुछ लोगांे को नोटिस जारी करने, अनुसूचित जाति की जमीनांे पर दूसरे व्यक्तियांे के कब्जे होने समेत कई मामले आयोग उपाध्यक्ष के समक्ष रखे गए। इस पर उपाध्यक्ष खोलिया ने संबंधित अधिकारियांे को प्रभावी कार्रवाई करते हुए आयोग को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान परिवादी उदाराम मेघवाल ने ग्राम पंचायत ढूढा समेत कई स्थानांे पर निर्धारित मापदंडांे को दरकिनार कर आदर्श विद्यालय के रूप मंे चयन नहीं करने संबंधित परिवाद पेश किया। इस पर आयोग उपाध्यक्ष ने जिला कलक्टर को इस प्रकरण की वस्तुस्थिति से आयोग को अवगत कराने को कहा। जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उप वन संरक्षक लक्ष्मणलाल, एसडीएम एच.आर.मेहरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जन सुनवाई मंे एक दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपितांे पर उसके पति को जान से मारने की धमकियां देने एवं मामला वापिस लेने के लिए दबाब बनाने संबंधित परिवाद पेश किया। आयोग के उपाध्यक्ष खोलिया ने पुलिस अधीक्षक को इस मामले मंे तत्काल प्रभावी कार्रवाई कर पीड़ित पक्ष को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से पीड़ित पक्ष को सहायता राशि नहीं दिए जाने पर भी नाराजगी जताते हुए सहायक निदेशक को सहायता राशि स्वीकृत करने के आदेश दिए। इस दौरान परिवादी उदाराम मेघवाल ने अनुसूचित जाति के व्यक्तियांे की जमीन के विभिन्न मामलांे मंे पुलिस के चालान पेश करने के उपरांत भी पीड़ित पक्षांे को जमीन का कब्जा नहीं मिलने का मामला उठाया। इसी तरह अनुसूचित जाति के व्यक्ति की जमीन के नाम से दूसरे स्थान पर विद्युत कनेक्शन लेने, देदूसर मंे आबादी भूमि पर तारबंदी करने से दलित लोगांे की आवाजाही प्रभावित होने, राशन डीलरांे से संबंधित जानकारी गायब होने केे मामले आयोग उपाध्यक्ष के समक्ष रखे गए। इसी तरह चैहटन निवासी कानजी राम मेघवाल ने परिवाद पेश किया कि उसको आवंटित की गई 40 बीघा जमीन पर पाडौसी खातेदार कब्जे का प्रयास कर रहे है, पुलिस एवं राजस्व विभाग से शिकायत करने के बावजूद उसको राहत नहीं मिल रही है। आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने इन मामलांे पर ठोस कार्रवाई कर आयोग एवं पीड़ित पक्ष को सूचित करने के निर्देश दिए।

-0-

-2-

अत्याचार के मामलों में राज्य सरकार एवं आयोग गम्भीर- खोलिया
बाडमेर, 22 अप्रेल। अनुसूचित जाति से जुडे अत्याचार के मामलों में राज्य सरकार एवं अनुसूचित जाति आयोग बेहद गम्भीर है। ऐसे मामलों में प्रभावी एवं त्वरित कार्यवाही के लिए राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया है। अत्याचार के मामलों में संबंधित अधिकारियों को पीडित परिवारों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए है।

अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने शुक्रवार को बाडमेर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बाडमेर जिले में जन सुनवाई के दौरान एक प्रकरण में पुलिस अधीक्षक को पीडित परिवार को राहत पहुंचाने एवं आरोपियों को गिरफतार करने के निर्देश दिए गए है। वहीं जमीन से जुडे मामलों में जिला कलक्टर को कार्यवाही करने को कहा गया है। उन्होने कहा कि आयोग विभिन्न स्थानों पर पहुंच कर जन सुनवाई में आम जन की समस्याएं सुन रहा है। उन्होने डेल्टा मेघवाल प्रकरण में भी आयोग की ओर से पीडित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए नियमित रूप से प्रयास करने की बात कहीं। उन्होने कहा कि पीडिता के परिवार की ओर से की गई मांग के बाद इस प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाई जा रही है।

-0-

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 30 को
बाडमेर, 22 अ्रपेल। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में 30 अप्रेल को दोपहर 3.00 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, जिले में पेयजल, विद्युत, मनरेगा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण एवं महिला एव ंबाल विकास विभाग की योजनाओं पर चर्चा, जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-

ई मित्र केन्द्रों द्वारा निर्धारित दर से ज्यादा  दरें लिये जाने पर होगी कार्यवाही
बाडमेर, 22 अप्रेल। जिले में संचालित ई मित्र केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूल करना पाये जाने पर उस केन्द्र की सेवाएं समाप्त की जाकर कडी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिले के सभी ई मित्र केन्द्रों के संचालकों को निर्देशित किया है कि वे अपने अपने ई मित्र केन्द्र पर राज्य सरकार से प्राप्त सेवाओं की दरों को तालिका के माध्यम से 7 दिवस में प्रदर्शित करेंगे। सात दिवस बाद किसी भी ई मित्र केन्द्र पर दरे प्रदर्शित नहीं पाई जाने पर उक्त केन्द्र की तत्काल प्रभाव से सेवाएं बन्द कर दी जाएगी।

उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नये राशन कार्ड के लिये आवेदन हेतु तीस रूपये, सदस्य का नाम जुडवाने, हटवाने एवं अन्य सुधार करवाने हेतु बीस रूपये, डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए आवेदन हतु बीस रूपये तथा नये, डुप्लीकेट राशन कार्ड को पूर्व मुद्रित स्टेशनरी पर रंगीन प्रिन्ट कराने एवं बुकलेट में स्पेटल करने हेतु बीस रूपये की दर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार शुद्धिकरण राशन कार्ड के लिए आवेदन हेतु पन्द्रह रूपये, मूल निवास, जाति और अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हेतु पन्द्रह रूपये, बिजली व पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन हेतु पचास रूपये की दर निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि आधार नामांकन, नवीन भामाशाह परिवार नामांकन, नये सदस्य का नाम जुडवाना एवं पानी, बिजली के बिल जमा करने के कार्य हेतु कोई शुल्क देय नहीं है, यह कार्य निःशुल्क किये जाएगे।



कुडला में उपखण्ड अधिकारी की रात्रि चैपाल अब 29 को
बाडमेर, 22 अप्रेल। ग्राम पंचायत कुडला में जन सुनवाई एवं रात्रि चैपाल का आयोजन अब 29 अप्रेल को किया जाएगा।

उपखण्ड अधिकारी बाडमेर एच.आर. मेहरा ने बताया कि ग्राम पंचायत कुडला में पूर्व में 26 अप्रेल को जन सुनवाई एवं रात्रि चैपाल का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था जो स्थगित किया गया है अब पुनः 29 अप्रेल को निर्धारित किया गया है। उन्होने सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को 29 अप्रेल को ग्राम पंचायत कुडला में आयोजित जन सुनवाइ्र एवं रात्रि चैपाल में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

बाल विवाह की रोकथाम के लिए बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी नियुक्त
बाडमेर, 22 अप्रेल। कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर अक्षय तृतीया के पर्व पर आयोजित होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिले में समस्त उपखण्ड मजिस्टेªट को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी अधिनियम की धारा 16 (3 क) के प्रावधानुसार अपने क्षेत्र में बाल विवाहों के अनुष्ठापन के विरूद्ध कार्यवाही कर निवारण करना सुनिश्चित करेंगे।

कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शर्मा द्वारा समस्त उपखण्ड मजिस्टेªट को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्यालय में नियन्त्रण कक्ष स्थापित कर अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले समस्त विवाहों की सूचना ग्राम सेवक, पटवारियों के माध्यम से एकत्र करेंगे जिसमें वर वधु की आयु भी शामिल हो ताकि उन विवाहों के दौरान होने वाले बाल विवाहों पर पूरी निगरानी रखी जाकर बाल विवाहों की रोकथाम की जा सके। साथ ही उन्होने क्षेत्र में बाल विवाह के आयोजन की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

-0-

मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता  कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाडमेर, 22 अप्रेल। विभिन्न सडक दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) सुधीर शर्मा ने बताया कि सडक दुर्घटना में मृतक देराजराम पुत्र भेराराम जाति जाट निवासी बांटा तहसील गुडामालानी, मृतक अणदाराम पुत्र कुम्भाराम जाति जाट निवासी डुगराणियों की ढाणी सवाउ पदमसिंह तहसील गिडा, मृतक अरूणा देवी पत्नी चन्द्र कान्त जाति व्यास श्रीमाली निवासी श्रीमालियों की गली बालोतरा, मृतक सुमेरसिंह पुत्र बाबूसिंह जाति राजपूत निवासी आसाराबा दुदावतान तहसील पचपदरा तथा मृतक पारसमल पुत्र उतमाराम जाति माली निवासी बलदेव नगर बाडमेर को पचास -पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।

-0-

जैसलमेर भीषण गर्मी के चलते पशु हो रहे बेहाल, ग्रामीणों ने की जिला प्रमुख से गुहार

जैसलमेर भीषण गर्मी के चलते पशु हो रहे बेहाल, ग्रामीणों ने की जिला प्रमुख से गुहार


जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने शुक्रवार को गांव कबीर बस्ती, सोनाराम की ढ़ाणी रामगढ़, खालतो की ढ़ाणी रामगढ़, सेरावा, कुचछी आदि स्थानों का दौरा किया। सोनाराम भील की ढाणी रामगढ़ से कुछ ही दूरी पर स्थित होने के बावजूद ग्रामीणों ने यहां विद्युतिकरण की कमी बताई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सोनू, नवलसिंह की ढ़ाणी तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में पशु बिमार पड़ रहें हैं, जिला प्रमुख से ग्रामीणवासियों ने पशु जांच दल भेजने की मांग की तथा अपने पशुधन को बचाने में सहयोग की प्रषासन से गुहार की। ग्रामीण दौरे के दौरान जिला परिषद सदस्य कुंदन प्रजापत व अन्य कार्यकर्ता भी संग रहे। 

बारां.रात को दोस्त की शादी में गया युवक की मिली लाश

बारां.रात को दोस्त की शादी में गया युवक की मिली लाश
Video: रात को दोस्त की शादी में गया युवक की मिली लाश

जिले के छबड़ा क्षेत्र में मोतीपुरा चौकी थर्मल पावर प्लांट के सामने शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिला। उसकी पहचान चौकी गांव निवासी राजपाल अहीर के रूप में हुई।


राजपाल गुरुवार रात बापचा में दोस्त की शादी में बाइक से गया था। शुक्रवार सुबह उसका शव ही मिला।


मौके से उसकी बाइक, पर्स, मोबाइल गायब मिले। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।




लूट या रंजिशवश हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक के शरीर पर मारपीट के निशान भी हैं।

पटना।मुश्किल में फंसे 'राम भक्त हनुमान', 4 लाख 33 हजार रुपए के हुए कर्जदार!



पटना।मुश्किल में फंसे 'राम भक्त हनुमान', 4 लाख 33 हजार रुपए के हुए कर्जदार!
मुश्किल में फंसे 'राम भक्त हनुमान', 4 लाख 33 हजार रुपए के हुए कर्जदार!

बिहार में भगवान राम पर केस दर्ज होने के बाद अब उनके भक्त हनुमान को भी नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। राम भक्त हनुमान नगर निगम का बकाया नहीं चुका पा रहे हैं। जिसके चलते उनके खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद भी टैक्स नहीं भरा गया तो शहर के 6 जगहों पर हनुमान जी की होर्डिंग लगाकर उनका नाम सार्वजनिक किया जाएगा।

यह मामला बिहार के आरा जिले हैं। भगवान हनुमान नगर निगम के 4 लाख 33 हजार के बकाएदार है। नगर निगम टैक्स वसूलने के लिए उन्हें दो बार सूचना दे चुका है।

कैसे बकाया है 4 लाख 33 हजार

नगर निगम के रजिस्टर में बकायेदार के नाम की जगह मठिया हनुमान जी का नाम लिखा है। हनुमान के नाम पर वार्ड नंबर-37 में तीन होल्डिंग है। 587 नंबर होल्डिंग पर 3.17 लाख रुपए, होल्डिंग नंबर- 607 पर 94 हजार रुपए और होल्डिंग नंबर 624 पर 22 हजार रुपए बकाया है।

क्या है नियम?

नगर निगम के नियम के मुताबिक जिसके नाम पर होल्डिंग है, बकाये की वसूली भी उसे से की जाएगी। इसी नियम के तहत रजिस्टर में मंदिर प्रबंधन की जगह भगवान हनुमान का नाम दर्ज है।