शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016

जालोर जिले की ख़बरें। . जालोर जिले की आज की ताज़ा ख़बरें

जालोर जिले की ख़बरें। . जालोर जिले की आज की ताज़ा ख़बरें 
प्रभारी मंत्राी शनिवार को बाला ग्राम में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन के कार्यो का करेगें उद्घाटन


जालोर 22 अप्रेल - जालोर जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर शनिवार को आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा के बाला ग्राम में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत नये कार्यो का उद्घाटन करने के साथ ही अभियान में आर्थिक योगदान देने वाले भामाशाहों का सम्मान करेगें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के उद्योग मंत्राी तथा जिले के प्रभारी मंत्राी गजेन्द्रसिंह खींवसर 23 अप्रेल शनिवार को जोधपुर से प्रातः 9.00 बजे रवाना होकर 12.30 बजे भाद्राजून पहुचेगे तथा निकटवर्ती बाला ग्राम में दोपहर 1.00 बजे से 1.45 बजे तक मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत नये कार्यो का उद्घाटन करने के साथ ही कार्यशाला का अवलोकन एवं मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 10 हजार रूपयों से अधिक का सहायोग देने वाले भामाशाहों का सम्मान करेगें । उन्होनें बताया कि प्रभारी मंत्राी बाला से 1.45 बजे जालोर के लिए रवाना होकर सर्किट हाऊस पहुचेगे लंच के उपरान्त दोपहर 3.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेगे तत्पश्पचात् संायकाल 5.00 बजे खींसवर के लिए प्रस्थान करेगें।

-----000---

शैक्षणिक माहौल को रूचिपूर्ण बनायें - कलेक्टर

जिला स्कूल सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न


जालोर 22 अप्रेल - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजकीय विधालयो में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं प्रभावी माॅनिटरिग के लिए जिला स्कूल सलाहकार समिति का गठन किया गया है तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप समिति से जुडे सभी अधिकारी व कर्मचारी सकारात्मक सोच के साथ टीम भावना से कार्य करते हुए शैक्षणिक माहौल को रूचिपूर्ण बनायें तभी समिति अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर सकेगी।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में नव गठित जिला स्कूल सलाहकार समिति की प्रथम त्रौमासिक बैठक में उपस्थित शिक्षाविद्ों, गैर सरकारी संगठनो के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रारभ्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित सभी राजकीय विधालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा की उपलब्धता के लिए आवश्यक है कि विधालयों में उपलब्ध मानवीय एवं भौतिक संसाधनों का समुचित उपयोग होने के साथ ही शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो इसके लिए हम सब को पूर्ण सक्रियता एवं मनोयोग के साथ जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना करनी होगी। उन्होनें कहा कि समिति द्वारा विशेष रूप से बालिका शिक्षा को बढावा देने की मंशा से जिले में सार्थक कार्य करने होगें तभी समिति अपने उदृेश्यों में सफल हो सकेगी। उन्होनें कहा कि अधिकारियों को सतत् निरीक्षण करने के साथ की योजना की प्रभावी ढंग से भी माॅनिटरिंग करनी होगी।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सांसद एव विधायक निधि मद से राजकीय विधालयों की चार दिवारी तथा भवन की मरम्मत के कार्य भी करवाये जा सकेगें इसलिए समिति आवश्यकता वाले विधालयों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि उसके अनुरूप माननीय सदस्यों को अवगत करवाया जा सकें वही जिन विधालयों की चार दिवारी बनी हुई है वहा पर एमजी नरेगा के तहत पौध रोपण के कार्य भी हो सकेगे इसलिए सभी संस्था प्रधान अपने-अपने विधालयों को हरीतिमा से युक्त कर अपने परिसरों को आकर्षक बनाये साथ ही विधालयों का शैक्षणिक माहौल सुधारने की दिशा में जोश व जुनुन के साथ लग जाये। बैठक में समिति के सदस्य एवं सांचैर प्रधान टाबराराम ने कहा कि जिले में समानीकरण के तहत शिक्षक अनुपात को भी सही करना होगा वही पोषाहार कार्यक्रम की प्रभावी माॅनिटरिंग भी आवश्यक है।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जयनारायण द्विवेदी ने कहा कि जिले में शैक्षणिक वातावरण को सुधारने की दिशा में जिले में अनेक सार्थक कार्य हुए है तथा गत वर्ष भी जिले में नामांकन अभियान में अच्छी बढौतरी हुई है तथा इस वर्ष भी सभी के सम्मिलित प्रयासों से यथेष्ट लक्ष्य को हासिल किया जायेगा । उन्होनें कहा कि एकीकरण के बाद प्राप्त परिवेदनाओं के अनुरूप तथा राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत जिले में 23 स्कूलों को पुनः प्रारभ्भ किया गया है। उन्होनें कहा कि जिले में फर्जी नामांकन रोकने की लिए शाला दर्पण अभियान बेहत्तर साबित हो रहा है वही बैठक के प्रारभ्भ में शिक्षा अधिकारी (प्रा.) सैयद अली सैयद ने प्रवेशोत्सव अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं दानदाताओं को जोडने का आग्रह करते हुए नामांकन वृद्वि पर बल दिया जबकि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश सोंलकी ने नव गठित स्कूल सलाहकार समिति का गठन, उद्देश्य, समिति के कार्य व संचालन तथा प्रशासनिक नियन्त्राण आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर कोषाधिकारी दशरथ सोलंकी ने शिक्षा को स्वरूचि पूर्ण बनाने पर बल देते एक मार्मिक कविता भी सुनाई जबकि सर्वशिक्षा के नरेन्द्र परमार, एज्युकेट गल्र्स की विजयलक्ष्मी, पूर्व डाईड प्राचार्य धनराज दवे, अजीम प्रेमजी फाउडेशन के प्रतिनिधि रितेश एवं शैलजा माथुर ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक में जिला स्कूल सलाहकार समिति के विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्य आदि उपस्थित थें।

----000---

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के पेम्पलेट का किया गया विमोचन

जिला स्कूल सलाहकार समिति की बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी,सांचैर प्रधान टाबराराम, जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी तथा सैयद अली सैयद् ने राजस्थान प्रारभ्भिक शिक्षा परिषद एवं सर्व शिक्षा अभियान द्वारा 26 अप्रेल से प्रारभ्भ होने वाले प्रवेशोत्सव कार्यक्रम-16 के पेम्पेलेट का विधिवत रूप से विमोचन किया।

----000---

प्रवेशोत्सव आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न
जालोर 22 अप्रेल - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में प्रवेशोत्सव आयोजन समिति की बैठक आज स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष् में सम्पन्न हुई जिसमें 26 अप्रेल से प्रारभ्भ होने वाले प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बैठक में कहा कि 26 अप्रेल से जिले में दो चरणों में प्रारभ्भ होने वाले प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अभियान को सफल बनाये वही राजकीय स्कूलों में नांमाकन एवं ठहराव को बनाये रखने के लिए अभिभावकों से व्यक्तिशः मिलकर राजकीय स्कूलों की बेहत्तर व्यवस्थाओं की जानकारी से भी उन्हें अवगत करवायें। उन्होनें कहा कि शिक्षा अधिकारी वाट्सअप पर अपने ग्रुप बनाये तथा एक दूसरे द्वारा किए गये कार्यो को सांझा करें। उन्होनें बैठक में कहा कि यदि कोई निजी विधालय बालकों की टीसी देने में आनाकानी करे तो उनके विरूद्व निमयानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायें।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्रनिर्माता के रूप में अपने महत्ती दायित्वों को समझते हुए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाये तथा आज के युग के अनुरूप मार्केटिंग भी करें। उन्होनें कहा कि जिले में 24 अप्रेल को ग्रामसभाओं का आयोजन किया जायेगा इसलिए सम्बन्धित संस्था प्रधान इन ग्राम सभाओं में प्रवेशोत्सव अभियान की जानकारी देने के साथ ही विधालय में चार दिवारी सहित अन्य कार्य करवाये जाने के लिए आवश्यक कार्य करें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी, सैयद अली सैयद, मुकेश सोंलकी एवं नरेन्द्र परमार ने भी प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के बेहत्तर संचालन के लिए अपने सुझाव दिए।

प्रवेशोत्सव समिति की बैठक के उपरान्त माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं सर्व शिक्षा अभियान की जिला निष्पादन समिति की भी बैठक सम्पन्न हुई जिसमें माॅडल स्कूल, शारदे छात्रावास एवं आदर्श विधालयों आदि को अधिक बेहत्तर ढंग से संचालित किए जाने पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।

----000---

गोपालन राज्य मंत्राी 23 को जाजूसन आयेंगे

जालोर 22 अप्रेल - राज्य के गोपालन राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 23 अप्रेल को सांचैर क्षेत्रा के जाजूसन में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 23 अप्रेल को प्रातः 9 बजे भीनमाल से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे सांचैर तहसील क्षेत्रा के जाजूसन ग्राम पहुंचेंगे जहां वे विवाह समारोह व स्थानीय जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे तत्पश्चात् प्रातः 11.30 बजे मगरीवाडा (रेवदर) के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
जालोर 22 अप्रेल - वन विभाग द्वारा शुक्रवार को पृथ्वी दिवस पर रणछोड नगर में स्थित नर्सरी में समारोहपूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सहायक वन संरक्षक जयदेव सिंह चारण ने पर्यावरण संरक्षण के उपाय एवं वन विभाग द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी तथा क्षेत्राीय वन अधिकारी पुराराम व सम्पत सोनी ने भी पृथ्वी दिवस के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त वन विभाग द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रणछोड नगर में निबन्ध, पर्यावरण प्रश्तोतरी, चित्राकला व भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान बडी संख्या में स्थानीय नागरिक सहित वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

---000---


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें