शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016

जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से कृषक के खेत को मिला नया स्वरूप


जालोर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से कृषक के खेत को मिला नया स्वरूप



जालोर जिले की साचैर पंचायत समिति क्षेत्रा के बिजरोल खेडा ग्राम के कृषक छोगाराम की 32 बीघा भूमि गांव में ही स्थित है जिस पर गत वर्ष वर्षाकाल के दौरान हुई अतिवृष्टि के कारण खेत पर मिट्टी कटाव के कारण पूरे खेत से मिट्ी बह कर चली गई थी तथा खेत के मुहाने पर लगभग 45 फीट चैडा व 30 फीट गहरा खड्डा हो गया था । छोगाराम के लिए इसे पुनः ठीक करवा कर कृषि कार्य करना एक मुसीबत बन गई थी लेकिन मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन योजना उसके लिए एक सौगात बनकर आई जिससे उसके खेत पर अद्र्वन चेक डेम का निर्माण कार्य सम्पन्न हो गया।

बिजरोल खेडा ग्राम के कृषक छोगाराम चैधरी नेे खेत पर अतिवृष्टि से आई इस प्राकृतिक विपदा के बाद गांव के सरपंच से निवेदन किया परन्तु कोई सकारात्मक कार्यवाही नही हुई लेकिन जब राज्य की यशस्वी मुख्य मंत्राी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान प्रारभ्भ किया तथा उनके ग्राम को अभियान में शामिल किए जाने की जानकारी मिली तो उसने दुबारा ग्राम के सरपंच व जल ग्रहण कमेठी से इस कार्य को करवाने की गुहार की तो विभाग ने हाथों हाथ खेत का अवलोकन करने के बाद नियमानुसार अद्र्वन चेक डेम के लिए कार्य योजना में शामिल कर दिया तथा कृषक छोगाराम को योजना के तहत 1 लाख 25 हजार रूपयों की राशि स्वीकृत की गई जिसमें कृषक का 10 प्रतिशत अंशदान शामिल था। छोगाराम ने स्वीकृति के बाद योजना अन्तर्गत 40 फीट चैडा व 12 फीट ऊॅचाई में मिट्टी का अद्र्वन चेक डेम बनवाकर इस कार्य को पूर्ण करवा दिया।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने गत दिनों जब कृषक के खेत का निरीक्षण किया तो छोगाराम फूला नही समा रहा था उसने कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में मैरे जैसे अनेक किसानों के खेतो का नया जीवनदान मिल है जिसे वह कभी नही भूला पायेगें वही आने वाले वर्षाकाल में पानी संचय होने से पूर्व की भांति अपना कृषि कार्य कर आराम से जीवन व्यतीत कर सकेगें। निःसन्देह मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से जिले में सार्थक परिणाम प्राप्त होने प्रारभ्भ हो गये है तथा आने वाले दिनों में भी इससे बढकर परिणाम मिलेगें।

----000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें