बाड़मेर,भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में हुआ 1443 मरीजों का फ्री इलाज
बाड़मेर, 22 अप्रेल। भामशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक जिले में
1443 मरीजों को फ्री इलाज हुआ है। बीएसबीवाई का शुभारम्भ गत वर्ष 13
दिसम्बर को किया गया था। योजना के शुभारम्भ के साढ़े चार माह में ही
बेहतर परिणाम सामने आये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.
सुनील कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि साढ़े चार महीने में 1443 मरीजों को
विभिन्न चिकित्सा संस्थान में निशुल्क उपचार मिला है। योजना में अब तक
राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में 511, राजकीय नाहटा अस्पताल बालोतरा में
396, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समदड़ी में 137, सीएचसी गुढ़ामलानी में
287, सीएचसी कल्याणपुर में एक तथा निजी चिकित्सालय बाबा रामदेव हास्पिटल
व रिसर्च सेंटर में चार तथा सोमाणी अस्पताल में 107 मरीजों का निशुल्क
उपचार किया गया है। मरीजों को योजना का लाभ दिलाने के लिये सरकारी व निजी
अस्पतालों में 50 मरीजों की संख्या पर एक स्वास्थ्य मार्गदर्शक भी लगाया
गया हैं
क्या है योजना
योजना के तहत पात्र व्यक्ति को सामान्य बीमारियों में 30 हजार रूपये व
गंभीर रोग के इलाज के लिये 3 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज होगा।
योजना का लाभ अधिकृत लाभार्थी को भामशाह कार्ड, राशनकार्ड, राष्टीय
स्वास्थ्य बीमा योजना व खाद्य सुरक्षा पात्र परिवारों को मिलेगा।
ऐसे परिवारों के सभी सदस्यों की बीमा से पूर्व की भी सभी बीमारियां कवर होगी।
साल की समाप्ति पर उलब्ध कवर की शेष्ज्ञ राशि स्वतः रद्द हो जायेगी।
भर्ती मरीज को जनरल वार्ड के लिये 750 और आईसीयू के लिये 1500 रूपये
प्रतिदिन का प्रावधान है।
योजना में अस्पताल में भर्ती के सात दिन पहले और अस्पताल में छुट्टी के
15 दिन बाद की चिकित्सा कवर होगी।
हद्रय रोग व अत्यधिक आद्यात की स्थिति में यात्रा भत्ता का भी प्रावधान
है। यह भत्ता डिस्चार्ज 100 रूपये और साल में अधिकतम 500 रूपये होगा।
यह मिलेगा फायदा व सुविधा
लाभार्थी को समस्त सुविधायें कैशलेस मिलेगी। यह सुविधायें केवल भर्ती
होने वाले मरीजों को ही मिलेगी। लाभार्थी परिवार के सभी सदस्यों की बीमा
से पूर्व की भी समस्त बीमारियां कवर होगी। योजना के तहत 1045 सामान्य और
500 गंभीर बीमारियां शामिल है। योजना के तहत आने वाले लाभार्थी परिवार के
पास भामाशाह कार्ड होना जरूरी है। यदि भामाशाह कार्ड नहीं है तो राष्टीय
खाद्य सुरक्षा अधिनियम या फिर राष्टीय स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित
पहचान दस्तावेज पेश करना होगा।
यहां हो रहा है फ्री इलाज
योजना के तहत जिले के सरकारी और तीन निजी चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज
की सुविधा मिल रही है। सरकारी अस्पताल में जिला अस्पताल बाड़मेर, उपजिला
अस्पताल बालोतरा,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समदड़ी, कल्याणपुर,
गुढ़ामलानी में निशुल्क उपचार सुविधा मिल रही है। इसी तरह बाबा रामदेव
हास्पिटल व रिसर्च सेंटर, सोमाणी अस्पताल, दृष्टि आई अस्पताल में योजना
के तहत निशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध है।
-----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें