काॅलेज व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा का अनिवार्य पेपर 24 अप्रेल को
86 हजार 170 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे
अजमेर 22 अपे्रल। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही काॅलेज व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा 2014 का अनिवार्य प्रश्न पत्रा तृतीय परीक्षा रविवार 24 अपे्रल को आयोजित होगी। यह परीक्षा राज्य के सभी सात संभागीय मुख्यालयों के 257 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा इस परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसमें 86 हजार 170 परीक्षार्थी परीक्षा देगे ।
अजमेर व भरतपुर में 23-23, जोधपुर में 28, बीकानेर में 31, जयपुर में 128, कोटा में 11 तथा उदयपुर संभागीय मुख्यालय पर 13 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए है। यह परीक्षा प्रातः 10 से 12 बजे तक आयोजित होगी ।
आयोग के अध्यक्ष डाॅ. ललित के.पंवार ने आज इस परीक्षा की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए और सभी संभागीय मुख्यालयों के परीक्षा प्रभारियों से भी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में बातचीत की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें