शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016

स्मैक के नशेड़ियों के आगे बौनी साबित हुई जालोर पुलिस

स्मैक के नशेड़ियों के आगे बौनी साबित हुई जालोर पुलिस
स्मैक के नशेड़ियों के आगे बौनी साबित हुई जालोर पुलिस

सांचौर. झाब थानाधिकारी की ओर से तीन दिन के रिमांड पर स्मैक नशे के चार आरोपितों से काफी पूछताछ की गई, लेकिन वे उनसे कोई राज नहीं उगलवा पाए। क्षेत्रमें पिछले कुछ समय से स्मैक के नशे का कारोबार चल रहा है। शुरुआत में इस नशे की चपेट में आने वाले युवा शौक के बाद इसके आदी हो जाते है। सीमावर्ती जिलों के अतिरिक्त मेवाड़ से अवैध डोडा तस्करी के साथ स्मैक का कारोबार भी जोर पकड़ रहा है।

दो ग्राम स्मैक के साथ चार आरोपित गिरफ्तार

आज करेंगे में न्यायालय में पेश

स्मैक के नशे के आरोप में गिरफ्तार चार युवकों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जहां पर झाब पुलिस तीन दिन के रिमांड अवधि के दौरान उनसे पूछताछ के दौरान एकत्रित की गई जानकारी कोर्ट में प्रस्तुत करेगी।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं

स्मैक नशे के कारोबार के आरोपितों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शनिवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान इससे जुड़े कारोबार के नेटवर्क को लेकर कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी है। वहीं स्मैक कारोबार का मुख्य आरोपी सोहनलाल बिश्नोई अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है।

-अचलदान, थानाधिकारी पुलिस थाना झाब

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें