बुधवार, 20 अप्रैल 2016

झालावाड़ लड़कियों की शादी मंे दहेज नहीं दें माता-पिता - मुख्यमंत्री



लड़कियों की शादी मंे दहेज नहीं दें माता-पिता - मुख्यमंत्री
झालावाड़ 20 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि माता-पिता अपनी लड़कियों की शादी मंे दहेज नहीं दें।

मुख्यमंत्री आज झालावाड़ जिला मुख्यालय पर राजपूत विकास परिषद राजस्थान के तत्वावधान मंे राजपूत छात्रावास मंे आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन मंे उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि घर मंे कन्या का जन्म लक्ष्मी का आगमन है। उसका स्वागत करें। उसके जन्म पर खुशियां मनायें। उसे पाल कर बड़ा करें। उसे शिक्षित बनायें। उसे वित्तीय रूप से स्वावलम्बी बनायें तथा उसकी शादी मंे जल्दबाजी नहीं करें। लड़की की शादी मंे दहेज नहीं दें। पढ़ी लिखी लड़की जहां भी जायेगी उसका स्वागत-सत्कार होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शुभलक्ष्मी योजना मंे पुत्री के जन्म पर ढाई हजार रुपये, उसके एक साल की आयु होने पर ढाई हजार रुपये, उसके कक्षा 1 मंे प्रवेश लेने पर 4 हजार रुपये, कक्षा 5 मंे प्रवेश लेने पर 5 हजार रुपये, कक्षा 10 मंे प्रवेश लेने पर 11 हजार रुपये तथा कक्षा 12 मंे प्रवेश लेने पर 25 हजार रुपये देती है। इस प्रकार हमारी सरकार कन्या के जन्म पर उसके परिवार वालों को 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता देती है। ऐसा करने वाला राजस्थान देश मंे पहला राज्य है। इसी प्रकार देश मंे पहली बार हमारी सरकार ने राजस्थान मंे महिला सशक्तीकरण के लिए भामाशाह योजना आरम्भ की हैै जिसमंे महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनके खाते मंे 1 हजार रुपये सरकार की ओर से जमा करवाये जाते हैं तथा अगले साल 1 हजार रुपये और जमा कराये जाते हैं। अन्य योजनाओं की राशि भी इसी खाते मंे आती है। ये राशि महिलाओं के हाथ मंे रहती है।

मुख्यमंत्री ने वैवाहिक सम्मेलन मंे परम्परागत पोषाक एवं आभूषणों की प्रशंसा की तथा दुल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं। उन्होंने राजपूत विकास परिषद द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन मंे विवाहित युवाओं को नौकरी एवं रोजगार दिलवाये जाने की भी प्रंशसा की तथा कहा कि युवाओं को रोजगार एवं नौकरी के लिए राजस्थान सरकार द्वारा संचालित आईटीआई से भी लिंक किया जा सकता है।

इस अवसर पर सासंद श्री दुष्यन्त ंिसंह, सम्मेलन के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, राजपूत विकास परिषद के अध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह झाला, जयदीप सिंह झाला, इन्द्रजीत सिंह झाला, श्रीकृष्ण पाटीदार, मेघराज सिंह रोहेल, बलवीर सिंह सिसोदिया, नवलसिंह झेराना, वीरेन्द्र सिंह राजावत, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

------

धार्मिक आयोजनों से होती है राज्य मंे सुख एवं शांति - मुख्यमंत्री

झालावाड़ 20 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि धार्मिक आयोजनों एवं सन्तों की उपस्थिति से राज्य मंे सुख एवं शांति होती है।

मुख्यमंत्री आज झालावाड़ जिले के कनवाड़ी गांव मंे आयोजित भागवत कथा मंे उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि जिस स्थान पर भागवत कथा हो रही है, यहां पर भगवान श्रीराम ने विश्राम किया था। इस पवित्र स्थल पर जब मैं वर्ष 2009 मंे आई थी तब स्थानीय जनता ने रामकुण्ड का निर्माण करवाने की मांग की थी। वह मांग पूरी हुई और बहुद संुदर रामकुण्ड यहां स्थित है। इस बार यहां के ग्रामीणों द्वारा धार्मिक और सामाजिक आयोजनों मंे आने वाले जन समुदाय के लिये शेड बनवाने की मांग की गई है। निश्चित रूप से यहां सुन्दर रोड का निर्माण करवाया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कनवाड़ी एवं कनवाड़ा तथा आसपास के क्षेत्र मंे राज्य सरकार द्वारा लगभग 188 करोड़ रुपये के कार्य करवाये जा रहे हैं। नदी पर 17.57 करोड़ रुपये की लागत से पुल बनवाया जा रहा है। सूलिया चौकी से सुनेल तक 80 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। सुनेल से झालरापाटन तक 64 करोड़ की लागत से सीसी रोड बनवाई जायेगी। सामिया बाई पास पर 3 करोड़ की लागत से 4 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जायेगा। आहू नदी पर 12 करोड़ की लागत से पुल बन रहा है। पिड़ावा में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है। सुनेल में खेल संकुल बनाया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीपाजी धाम में 2 करोड़ रुपये के कार्य करवाये जा रहे हैं। द्वारिकाधीश मंदिर में 1.60 करोड़ रुपये के कार्य करवाये जा रहे हैं। सूर्य मेंदिर में जीर्णोद्धार के लिये फिर से डीपीआर बनवाई जा रही है। झरनेश्वर में 1 करोड़ रुपये के तथा क्यासरा महादेव में 2 करोड़ रुपये के कार्यों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। ये कार्य भी शीघ्र ही स्वीकृत किये जायेंगे।

श्रीमती राजे ने जनसमुदाय से अपील की कि वे गांवों में शांति और प्रेम का वातावरण बनायें। इससे सुख एवं समृद्धि आती है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि राज्य में अच्छी वर्षा हो ताकि जल स्वावलम्बन अभियान में बनवाये जा रहे जलाशय पानी से भर जाएं। राज्य में सभी छत्तीस कौमें परस्पर प्रेम और भाईचारे से रहें।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्रीमद्भागवत की आरती की तथा कथा वाचक श्री शिवदयाल जी से आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर सांसद श्री दुष्यन्त सिंह, विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल, नरेन्द्र नागर, कंवर लाल मीणा, राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, प्रकाश चन्द गुप्ता, जिला प्रमुख टीना भील, पिडावा प्रधान कन्हैया लाल पाटीदार, झालरापाटन प्रधान भारती नागर, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

----00----

इक्कावन किलो की फूल-माला से किया मुख्यमंत्री का स्वागत
झालावाड़ 20 अप्रेल। जिले के कनवाडी गांव में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का इक्कावन किलो की फूल-माला से स्वागत किया गया।

कनवाडी की सरपंच श्रीमती अवन्तिका दुबे तथा कनवाडा सरपंच नारायण सिंह झाला की अगुवाई में ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री का अभिन्नदन किया गया। इस अवसर पर सांसद दुष्यन्त सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

----00----

मुख्यमंत्री ने कोलाना हवाई पट्टी प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया
झालावाड़ 20 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज कोलाना हवाई पट्टी पर नव निर्मित प्रतीक्षालय भवन का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया।

ज्ञातव्य है कि मुख्य भवन के निर्माण पर लगभग एक करोड रूपये तथा प्रतीक्षालय परिसर के विकास पर लगभग एक करोड रूपये इस प्रकार कुल 2 करोड रूपये की लागत आई है। इस अवसर पर सांसद श्री दुष्यन्त सिंह, विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल, नरेन्द्र नागर, कंवर लाल मीणा, राज्य स्तरीय सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, जिला प्रमुख टीना भील, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

नवजात शिशु को बेबी किट दिया
प्रतीक्षालय के अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने एक नवजात शिशु की मॉ श्रीमती सीताबाई को बेबी किट प्रदान किया। ज्ञातव्य है कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा आरंभ किये गये नवाचार के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव वाली माताओं को यह बेबी किट प्रदान किया जाएगा। जिले में औसतन 36 हजार प्रवस प्रतिवर्ष होते है।

----00----

जैसलमेर बलाड गाॅव में हुई मंदिर चोरी का पर्दाफाश



जैसलमेर बलाड गाॅव में हुई मंदिर चोरी का पर्दाफाश
  जैसलमेर  गाॅव बलाड में स्थित मंदिर में अज्ञात चोरोे द्वारा दरवाजा तोडकर मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिस पर पुलिस थाना फलसुण्ड में चोरी का प्रकरण दर्ज कर जाॅच प्रारम्भ की गई। दौराने तलाशी गांव बलाड़ के बीट कानि कृष्ण कुमार को जरिए खास मुखबीर सूचना मिली कि दिनांक 15.02.2016 को दिन मे बलाड़ गांव मे अता मोहम्मद व लाडू खाॅ मुसलमान निवासी नई भिखोड़ाई मोटरसाईकल लेकर घुम रहे थे। जो पहले भी छोटी मोटी बकरियाॅ की चोरी व स्कूल से गेहू चुराना आदि करते रहे है। चोरी के दिन अतामोहम्मद व लाडू खाॅ निवासी नई भिखोड़ाई नामक दो लड़के दिन मे मोटरसाईकल लेकर घुम रहे थे। जो बलाड़ गांव के मन्दिर मे चोरी कर सकते हैै।

उक्त सुचना पर थानाधिकारी गिरधसिंह उ.नि. मय कानि. तुलछाराम, कृष्ण कुमार, रणजीत सिंह व भागीरथराम सरहद नई भिखोडाई अतामोहम्मद व लाडू खाॅ के सकूनत पर पहुॅच लाडू खाॅ को दिनंाक 19.04.2016 को दस्तयाब कर प्रकरण मे पुछताछ की गई तो दौराने पुछताछ लाडू खाॅ ने बताया कि दिनांक 15.02.2016 की रात्री को मै व अतामोहम्मद मोटरसाईकल लेकर बलाड़ गांव आये तथा मैने व अतामोहम्मद ने मन्दिर का ताला तोड़कर अन्दर से 10,000 रूपये चोरी किये। जिस पर मुलजिम लाडू खाॅ पुत्र मेवे खाॅ जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी नई भिखोड़ाई पुलिस थाना फलसूण्ड जिला जैसलमेर को गिरफतार किया गया। मुलजिम अतामोहम्मद की गिरफतारी के प्रयास जारी है ।

’’’ज्भ्म् म्छक्’’’

जैसलमेर पार्षद पति ने किया आत्महत्या का प्रयास



जैसलमेर पार्षद पति ने किया आत्महत्या का प्रयास
नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को विकास कार्यो को लेकर हंगामा हो गया। यहां पार्षद रेखा सुदा के पति पवन सुदा ने शहर के विकास कार्यो में गड़बडी व नए कार्य नहीं होने का आरोप लगाते हुए अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन लोगों ने बिच-बचाव कर उसे आग लगाने से पहले रोक दिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

गौरतलब है कि पछिले कई दिनों से नगर परिषद के बोर्ड में शहर के विकास कार्यो को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने सामने है, इसलिए शहर का विकास अधरझूल लटक रहा है। विकास कार्य नही होने से बुधवार को शहर के कांग्रेस नेता व काफी संख्या में लोगों ने परिषद के कार्यालय आकर नारजगी जताई।




इसी दौरान वार्ड संख्या 10 की कांग्रेस पार्षद रेखा सुदा के पति पवन सुदा ने अपने शरीर पर पेट्रोल उंड़ेल लिया और आत्मदाह के लिए लोगों से माचिस मांगने लगा, जिस पर उसके साथियों और अन्य लोगों ने बिच-बचाव कर रोका । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस व नगर परिषद आयुक्त ने पार्षद पति से समझाई कर मामला शांत करवाया।

जैसलमेर.जैसलमेर में पानी के लिए त्राहि-त्राहि....



जैसलमेर.जैसलमेर में पानी के लिए त्राहि-त्राहि....


गर्मी के प्रहार से आहत जैसाणे में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। सरकारी बैठकों में किए जा रहे दावों के बीच जमीनी सच्चाई यह है कि जैसलमेर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल आबादी की तुलना में पानी मुहैया कराने में जिम्मेदारों को पसीना आ रहा है। अभी चैत्र में यह हालात है तो वैशाख व ज्येष्ठ में होने वाली परेशानियों का अनुमान सहज लगाया जा सकता है।

सार्वजनिक नल के समीप मटके लिए दर्जनों महिलाएं बच्चों के हाथ में दो जरीकन, टूटी हुई पाइप लाइन से घरों में पीने के लिए पानी ले जाने की मशक्कत और सूखे नलों में पानी तलाशने के नजारे जैसलमेर में इन दिनों देखना आम है। जिले भर में इन दिनों पानी की आपूर्ति में हो रही अव्यवस्था का दौर जारी है। समयबद्ध, नियमित व पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

बेजुबान भी आहत

पशुपालन का व्यवसाय करने वाले लोगों को भी अपने पशुओं की प्यास बुझाने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। तल्ख धूप में भरी दुपहरी में घर से दो कदम घर से बाहर ले जाना पीड़ादायक होता है, ऐसे में हाथों में जरीकन व बोतलें लिए बच्चे घरों से पानी की जुगत में निकल जाते हैं। बच्चों के साथ-साथ महिलाएं भी मटका व बाल्टी लिए निकल पड़ती हैं, पानी की जुगत में। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बाशिंदों व शहर में कच्ची बस्तियों के बाशिंदो को हर दिन इसी तरह पानी के लिए पेयजल के लिए जूझना पड़ता है।

टंकियों में नहीं हो रही सफाई

आम जन की प्यास बुझाने के लिए बनाई गई पानी की टंकियां व जीएलआर में माकूल व समयबद्ध सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। इन टंकियों में झांककर देखने के बाद किसी की पानी पीने की इच्छा नहीं हो सकती। शहर और गांव, दोनों ही क्षेत्रों टंकियों का यही हाल है।

करोड़ो खर्च कर भी नहीं बुझ रही प्यास

सरहदी जैसलमेर जिले में शहर व गांवों में पेयजल व्यवस्था को लेकर सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए हैं, लेकिन पेयजल व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। शहर में कभी दो तो कभी तीन, वहीं गांवों में कभी तीन दिन में तो कभी पांच दिन तक तक भी पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। गर्मी के मौसम में पानी की बढ़ती खपत के कारण जल वितरण व्यवस्था पटरी से उतर गई है। जैसलमेर जिले के बाशिंदों को टंैकर व कैंपर खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

यह भी है हकीकत

कब पानी आ जाए, यही बात ध्यान में रखते हुए लोग खाली बर्तन लिए तैयार ही रहते हैं। कई बार तो पूरे दिन केवल इंतजार ही बना रह जाता है और पानी की आपूर्ति ही नहीं होती। पानी की समस्या के बीच एक परेशानी यह भी है कि उन्हें जलापूर्ति के समय की भी जानकारी नहीं रहती। कभी अल सुबह तो कभी दिन में तो कभी शाम या रात को पानी की आपूर्ति होती है।

फैक्ट फाइल

-जैसलमेर जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल- 38, 392

उपखंड -4

तहसील- 4

पंचायत समितियां- 3

ग्राम पंचायत - 140

शहर में पानी की अनुमानित खपत- 1 करोड़ लीटर प्रतिदिन

शहर में पानी की आपूर्ति- 80 लाख लीटर आपूर्ति

ग्रामीण क्षेत्र में पानी की अनुमानित खपत - 6 करोड़ लीटर प्रतिदिन

ग्रामीण क्षेत्र में पानी की अनुमानित आपूर्ति - 4 करोड़ लीटर प्रतिदिन

जलदाय विभाग के पास टैंकर - 12

पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर पर निर्भर- 51 गांव व 136 ढाणियां

जिले में नलकूपों की संख्या- 516

गांवों में हैंडपम्प- 4300

डी-फ्लोराइडेशन संयंत्र खराब

रामदेवरा क्षेत्र के विमदेवरा गांव में स्थित जीएलआर गत लम्बे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी है तथा यहां समय पर पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। यदि कई बार जलापूर्ति होती भी है, तो क्षतिग्रस्त जीएलआर के कारण पानी व्यर्थ बह जाता है। इन संयंत्रों की समय पर मरम्मत नहीं होने के कारण ये संयंत्र खराब पड़े हैं। जिसके चलते आज भी ग्रामीणों को फ्लोराइडयुक्त पानी पीना पड़ रहा है।

दर्जनों टंकियां, सब सूखी

खुईयाला. जिले के सीमावर्ती खुईयाला क्षेत्र में करीब एक दर्जन जीएलआर व पशुखेलियां जब से बनी है तब से पानी के लिए तरस रही है। सरकार द्वारा क्षेत्र में विगत करीब 15 वर्षों से लगभग एक दर्जन से अधिक पानी की टंकियां व पशुखेलियां बना दी है, जिसमें एक बार भी पानी नहीं आने से जर्जर हो रही है जबकि ग्राम से मात्र 15 किलोमीटर दूर ही नहर चल रही है।

मवेशियों के हाल बुरे

फलसूण्ड. गर्मी की दस्तक के साथ ही क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगा है। एक तरफ भीषण गर्मी में पानी की खपत बढ़ गई है। दूसरी तरफ जलदाय विभाग की ओर से नियमित व पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति नहीं की जा रही है। जलापूर्ति के अभाव में ग्रामीणों सहित मवेशी का बेहाल हो रहा है। ग्रामीणों को ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है, तो मवेशी पेयजल के लिए इधर उधर भटकते नजर आ रहे हैं।

पक्षियों ने डाला डेरा

क्षेत्र के कई गांवों व ढाणियों में स्थित जीएलआरों में वर्षों से जलापूर्ति बंद होने के कारण पक्षियों ने अपना डेरा डाल दिया है। क्षेत्र के श्यामपुरा, मदुरासर, खुमाणसर में गत लम्बे समय से जलापूर्ति बंद पड़ी है। ऐसे में यहां पक्षियों ने अपना डेरा डाल दिया है। उनकी ओर से यहां घौंसले बनाकर अण्डे दिए जा रहे हैं। जिससे जीएलआर में कचरा व गंदगी जमा हो गई है।

दावे हैं दावों का क्या

पोकरण. एक तरफ केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से आमजन व दूर दराज छितराई ढाणियों में निवास कर रहे लोगों को पेयजल मुहैया करवाने के दावे किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगा है। सर्दी के मौसम में पानी की खपत कम रहती है। ऐसे में जलापूर्ति नहीं होने पर भी काम चल जाता है। गर्मी के मौसम में पानी की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में आवश्यकतानुसार पानी नहीं मिलने पर क्षेत्र में त्राही-त्राही मच जाती है। जिससे आमजन को परेशानी होती है। जलापूर्ति ठप होने के कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

अभी तक शुरू नहीं हुए टैंकर

गर्मी शुरू होने के साथ ही दूर दराज स्थित ढाणियों तथा जहां पानी नहीं पहुंच रहा है, उन जगहों पर जलदाय विभाग की ओर से टैंकरों से जलापूर्ति की जाती है, लेकिन इस वर्ष अप्रेल माह आधा बीत चुका है, लेकिन अभी तक टैंकर शुरू करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

नई दिल्ली हिंदू कॉलेज गैंगरेप केस: गार्ड सहित सात आरोपी बरी



नई दिल्ली हिंदू कॉलेज गैंगरेप केस: गार्ड सहित सात आरोपी बरी
हिंदू कॉलेज गैंगरेप केस: गार्ड सहित सात आरोपी बरी

हंदू कॉलेज परिसर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप के आरोपी एक गार्ड और छह अन्य लोगों को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पवन कुमार मट्टू की अदालत ने बरी कर दिया।

आरोपियों की दलील थी कि ऐसा कोई सबूत नहीं है जो आरोपियों को अपराध से जोड़ता हो। सभी आरोपियों को 2008 में अदालत ने जमानत दी थी। इनमें से दो किसी अन्य मामले में में हिरासत में हैं।

अभियोजन पक्ष के अनुसार आरोपियों ने एक मई, 2006 की शाम को उत्तरी दिल्ली की एक कॉलोनी में दवा खरीदने जा रही लड़की का अपहरण किया था। तीन आरोपी उसे सब्जी मंडी इलाके में एक इमारत के एक कमरे में ले गए। वहां अन्य आरोपी पहुंचे और लड़की को जबरदस्ती नशीला पदार्थ का सेवन कराके गैंगरेप किया।

बाडमेर बून्द-बून्द सिचांई से किसान अधिक उत्पादन ले सकते है - मोरवाल


बाडमेर बून्द-बून्द सिचांई से किसान अधिक उत्पादन ले सकते है - मोरवाल

भारत -पाक सीमा पर स्थित नवातला में ग्राम किसान सभा आयोजित


बाडमेर 21 अप्रेल ( ) जिले में पानी की बचत के लिये किसानो को बून्द-बून्द सिचाई फसलो एंवम फलदार पौधो में साठ प्रतिशत से ज्यादा पानी की बचत होने के साथ कीट एंवम बीमारी कम लगने के साथ फसल का उत्पादन भी अधिक प्राप्त होता है ।

ये बात भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र.ग्राम पंचायत नवातला नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से भारत-पाक सीमा पर स्थित अटल सेवा केन्द्र नवातला में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत बुधवार को आयोजित ग्राम किसान सभा को सम्बोन्धित करते वैज्ञानिक बागवानी बुध्दाराम मोरवाल ने कही । उन्होने यह भी बताया कि बून्द-बून्द सिचांई पर राज्य सरकार द्वारा पेतालीस प्रतिशत अनुदान का भी प्रावधान है ।

उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आजादी के बाद सबसे कम प्रीमीयम की होने के साथ इसको किसानो के हित के लिये काफी सरल बनायी है । जिससे फसल खराबे की स्थिति में उसका भुगतान पूर्व में होने वाले भुगतानो की अपेक्षा आसानी से होगा ।

उन्होने बाताया कि अपनी मिट्टी पानी की जांच अवश्य करावें ताकि मिट्टी में जो पोषक तत्वो की कमी है उनका समय रहते उपचार किया जा सके ओर मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहें। लग सकते है उसका भी पता चलेगा

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के संरपच नारायण सिंह ने बताया कि पहले खेती को सबसे उतम बना जाता था । परन्तु अच्छी बारिश के अभाव में किसान लगातार अकाल की चपेट में आकर फसलो के बर्बाद होने से आर्थिक नुकसान पा रहे है । ऐसे में सीमावर्ती किसानो के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संजीवनी की तरह साबित होगी ।इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम सहायक सुनील राकेचा ने राज्य सरकार द्वारा किसानो के देय सुविधाओ की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ कृषि प्रर्दशनी एंवम प्रधानमंत्री फसलबीमा योजना की प्रचार सामग्री भी सीमावर्ती किसानो को प्रदान की ।फलेक्स पोस्टर प्रर्दशनी एंवम चलचित्र प्रर्दशन -भारत -पाक सीमा पर स्थित नवातला अटल सेवा केन्द्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एंवम कृषि एंवमपशुपालन से सम्बन्धि अन्य योजनाओ की बडे पर्दे पर फिल्म प्रर्दशित की गयी वही फलेक्स पोस्टर प्रर्दशनी के माध्यम से ग्रामोदय से भारत उदय अभियान एंवम कृषि एंवम प्शुपालन से संबधित योजनाओ की जानकारी ग्रामीणो को प्रदान की गयी । प्रर्दशनी को सैकडो ग्रामीणो ने देखा ओर उसका लाभ उठाया ।

बाड़मेरजटिया समाज शिक्षण संस्थान बाड़मेर के उद्धघाटन समारोह की तैयारीया जोर शोर पर



कल रात्री को भव्य रात्री जागरण का होगा आयोजन

बाड़मेरजटिया समाज शिक्षण संस्थान बाड़मेर के उद्धघाटन समारोह की तैयारीया जोर शोर पर

22 को बाड़मेर पधारेगे विकेश खोलिया ,वही विकेश खोलिया का गर्मजोशी से होगा स्वागत




बाड़मेर के जटियो का नया वास में नवनर्मित जटिया समाज शिक्षण संस्थान बाड़मेर के उद्धघाटन समारोह को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है वही आज समारोह की लेकर पुरे नवनर्मित जटिया समाज शिक्षण संस्थान बाड़मेर को रोशनियों से सजा दिया गया है वही रंग रोगन का कार्य भी सम्पन हो गया है आज नवनर्मित जटिया समाज शिक्षण संस्थान बाड़मेर के परिसर में कार्यकारणी की कार्यक्रम को अन्तिम रूप देने को लेकर विचार विमर्श किया गया ,चर्चा में उद्धघाटन समारोह की रूप रेखा को लेकर हुई चर्चा ,वही कल रात्री को विशाल भव्य रात्री जागरण को लेकर संत रविदास मण्डल के अध्यक्ष श्यामलाल जी सुवासिया व संत रविदास मण्डल के कार्यकर्ताओ ने व्यवस्था का लिया जायजा ,कल दिनाक 21 अप्रैल 2016 को जटिया समाज शिक्षण संस्थान बाड़मेर के प्रागण में रात्री जागरण संत रविदास सतसंग मंड़ल बाड़मेर के सानिध्य में आयोजित की जायेगी वही दिनाँक 22 अप्रेल 2016 को सुबह 9 बजे बाड़मेर के सर्किट हॉउस में जटिया समाज शिक्षण संस्थान बाड़मेर के उद्धघाटन समारोह मुख्य अथिति के रूप में बाड़मेर पधार रहे विकेश खोलिया (उपाध्यक्ष राज्य अनुसूचित जाति आयोग राजस्थान ,सरकार ),का जटिया समाज बाड़मेर बड़े हर्षोलास व गर्मजोशी से स्वागत अभिन्दन करेंगे वह वहां से सीधा आयोजन स्थल पर पहुंचकर जटिया समाज शिक्षण संस्थान बाड़मेर का विकेश खोलिया,(उपाध्यक्ष राज्य अनुसूचित जाति आयोग राजस्थान ,सरकार ),डॉ प्रियंका चौधरी ,चेयरमेन यूआईटी बाड़मेर ,श्री सुधीर कुमार शर्मा ,जिला कलेक्ट्रर बाड़मेर ,श्री परीस देशमुख ,जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ,एंव सुश्री इन्दिरा खोरवाल ,सभापति नगर पालिका साँचोर के कर कमलो के दवरा किया जायेगा वह विशाल आमसभा का आयोजन कर समाज में विकास को लेकर बात की जायेगी ,वह पुरे जटिया समाज शिक्षण संस्थान बाड़मेर के उद्धघाटन समारोह लेकर मंच संचालन व कार्यक्रम प्रभारी पर लक्षण जी बडेरा को नियुक्त किया गया ,रात्री जागरण ,मंच सजावट ,-जगदम्बा मंदिर समिति के कार्यकर्ताओ एंव कैलाश फुलवरिया ,उमाशंकर ओम जी जाटोल को नियुक्त किया गया पुरे कार्यकर्म को लेकर पत्रकारिता के माध्यम से प्रचार प्रसार को लेकर देवराज सुवासिया को मिडिया प्रभारी नियुक्त किया गया वह आज की चर्चा में जटिया समाज के कार्यकारणी सदस्यों ने मौजूद रह कर कार्यकर्म को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किये व जटिया समाज के अध्यक्ष भोमाराम गोसाई ने कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन किया ,वही कल की जागरण को लेकर भव्य स्तर का मंच बनाया गया है

जालोर समाचार डायरी ,जालोर जिले से आज की ख़बरें

जालोर समाचार डायरी ,जालोर जिले से आज की ख़बरें 
ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारी मुस्तैद रहें- कलेक्टर
जालोर 20 अप्रेल - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए विशेष रूप से जलदाय, विधुत एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय बनाये रखते हुए मुस्तैद रहे तथा जन समस्याओं के निराकरण में तत्परता बरतें ताकि कोई गंभीर समस्या उत्पन्न न हो सकें।

जिला कलेक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में पेयजल, विधुत, चिकित्सा, कृषि एवं पशुपालन आदि विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें बैठक में जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल.सुथार को कहा ग्रीष्मकाल में जिले में चिन्हित किए गये पेयजल से प्रभावित 138 ग्रामों व 437 ढाणियों में जल परिवहन व्यवस्था को प्रभावी ढंग से अंजाम दें तथा इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग भी करें। उन्होनें कहा कि टंेकरों से जिन गांवों व ढाणियों में पानी की आपूर्ति की जा रही है वहा पर वितरण व्यवस्थित रूप से होने के साथ ही उनका सत्यापन भी करवायें तथा जल परिवहन करने वाले ठेकेदारों के मोबाईल नम्बर सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों को भी उपलब्ध करवायें ताकि आवश्यकता पडने पर वे भी सम्पर्क कर सकें। उन्होनें ग्रामों व उपखण्ड मुख्यालयों पर इनकी प्रभावी माॅनिटरिंग के लिए गठित की गई समितियों को भी सक्रिय करने के निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर भी धरना प्रदर्शन हो वहाॅ पर प्रथम प्राथमिकता से जल की उपलब्ब्धता सुनिश्चित करें तथा यह कोशिश रखें कि धरना प्रदर्शन की आवश्यकता ही नही हों इसके लिए जलदाय विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी आपस में टीम भावना से कार्य करें।

उन्होनें बैठक में डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. मेघवाल को निर्देशित किया कि जलदाय विभाग के पेयजल स्त्रोतों को उनकी मांग के अनुसार प्राथमिकता से विधुतीकृत करें तथा स्त्रोंतों पर विधुत आपूर्ति बनायें रखें। उन्होनें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जी.एस. देवल को कहा कि जिले में संभावित मौसमी बीमारियों पर रोक के लिए अपने अधीनस्थ सभी चिकित्सा कर्मियों को पूर्ण रूप से पाबन्द करें तथा निःशुल्क दवाईयों आदि की आपूर्ति की सुनिश्चितता बनाये रखें साथ ही जिले में स्थित निजी प्रयोगशालाओं से भी समन्वय रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर को निर्देशित किया कि वे नेशनल हाईवें के अधिकारियों से बातचीत कर जालोर के आरओबी को नवीन स्वीकृत एनएच की बनने वाली डीपीआर में इसे शामिल करवाने के प्रयास करे साथ ही जालोर के शिवाजी नगर से सूरजपोल तक के डिवाईडर कार्य में सकारात्मक सोच की भावना से नगर परिषद के अधिकारियों के साथ मिलकर आवश्यक कार्य करें।

उन्होनें बैठक में जालोर नगर परिषद के अभियन्ता को निर्देशित किया कि जालोर शहर में स्वच्छता अभियान के लिए वार्डवार कार्यक्रम बनाकर कार्य करें वही नगर परिषद के आस-पास खडें रहने वाले ठेले वालों को भी कचरा पात्रा रखने के लिए पाबन्द करें तथा पालना नही करने वालों के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होनें नगरीय क्षेत्रा में हुए अतिक्रमणों को हटाने के भी निर्देश दिए। उन्होनें उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले में संभावित होने वाले बाल विवाहों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए सूचना तन्त्रा को सुदृढ रखें। बैठक में शिक्षा, कृषि, पशुपालन, रसद, महिला एवं बाल विकास, रोडवेज, वन, आयुर्वेद, खान एवं जल संसाधन आदि विभागों के कार्यो की समीक्षा के अतिरिक्त राज सम्पर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणों पर भी विचार विमर्श किया गया।

बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, उप पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह, जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, जिला शिक्षा अधिकारी जयनारायण द्विवेदी, सैयद अली सैयद् सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

बीस सूत्राी कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय बैठक सम्पन्न
जालोर 20 अप्रेल - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को बीस सूत्राी कार्यक्रम की जिला द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुए जिसमें अर्जित किए गये कार्यो की समीक्षा की गई।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के लक्ष्यों का आंवटन होने तक गत वर्ष के लक्ष्यों को वर्तमान में आधार मानकर अभी से ही कार्य प्रारभ्भ कर देवें। उन्होनें कहा कि गत 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में जिले ने श्रैणी गणना के अधिकांश सूत्रों में ए श्रैणी प्राप्त की तथा इस वर्ष भी उससे बढ कर लक्ष्य हासिल करें। उन्होनें वन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपनी नर्सरियों में पौधों को तैयार करने का कार्य अभी से ही प्रारभ्भ कर देवे ताकि वर्षाकाल में उनका उपयोग हो सकें।

बैठक में उन्होनें महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे आंगनवाडी केन्द्रो की कार्यकत्र्ताओं एवं सहायिकाओं को पाबन्द करें कि वे मुख्यालयों पर ही रहे तथा आगामी अक्षय तृतीया पर पर होने वाले संभावित बाल विवाहों की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्य करते हुए सम्बन्धित क्षेत्रा के अधिकारियों को सूचित करें। उन्होनें अधिकारियों से कहा कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत अपने-अपने विभागों द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सक्रिय रहें।

बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज एवं उप पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

जिला कलेक्टर ने किया एमजेएस कार्यो का औचक निरीक्षण, ग्रामीणजनों से हुए रूबरू
जालोर 20 अप्रेल - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने मंगलवार को जसवन्तपुरा, भीनमाल, रानीवाडा एवं सांचैर क्षेत्रा के विभिन्न ग्रामों का अचानक निरीक्षण किया तथा मुख्य मंत्राी जल स्वालम्बन अभियान के तहत संचालित कार्यो को देखने के साथ ही ग्रामीणजनों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को जाना तथा उपस्थित अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता मंगलवार को सर्वप्रथम मांडोली, सिकवाडा व कोट कास्ता ग्राम पहुचें जहां पर स्थित अटल सेवा केन्द्रो पर किसान सभाओं का निरीक्षण किया तथा पेयजल व बिजली आदि के सम्बन्ध में ग्रामीणजनों से बातचीत की तत्पश्चात रानीवाडा पंचायत समिति के चाटवाडा ग्राम में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत संचालित बावरला तालाब एवं फील्ड बंडिग कार्य को देखा तथा अभियन्ता दिलीप वर्मा को उक्त कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने पमाणा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की बैठक लेते हुए ग्रामीणजनों से स्वच्छता अभियान एवं मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के भाग लेने का आहवान् किया वही ग्राम में उद्यान विभाग द्वारा कृषक मदरूपराम के खेत पर करवाये गये फव्वारा पद्वति के कार्य को देखा तथा उससे बातचीत की ततपश्चात जिला कलेक्टर बिजरोल खेडा ग्राम पहुचें जहां पर अटल सेवा केन्द्र पर ग्रामीणोंकी बैठक ली एवं बिजरोल खेडा में मामा नाडी पर जन सहयोग से करवाये जाने वाले कार्य का उद्घाटन किया इस दौरान बिजरोल के सरंपच की उपस्थिति में ग्रामीणजनों ने एक जेसीबी व तीन ट्रेक्टर उक्त कार्य में लगाये जाकर एक माह के भीतर उक्त कार्य को पूर्ण किए जाने की सहमति दी। जिला कलेक्टर द्वारा बिजरोल में मिट्ी के चेक डेम के कार्य को भी देखा तथा एमजेएस के तहत चलाये गये कार्यो की मौके पर उपस्थित कृषकों ने सराहना की।

निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी, भीनमाल के अधिशाषी अभियन्ता दिलीप वर्मा, सहायक अभियनतता लक्ष्मणसिंह सान्दू तथा सांचैर के विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी साथ थें।

----000---

प्रधानमंत्राी आवास योजना के तहत सूचियों का अनुमोदन होगा ग्राम सभाओं में
जालोर 20 अप्रेल - जिले में प्रधान मंत्राी आवास योजना-ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा तैयार की गई लाभार्थियों की सूची का अनुमोदन 24 अप्रेल को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में किया जायेगा ।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली के केन्द्रीय केबिनेट द्वारा गत 23 मार्च, 2016 को प्रधानमंत्राी आवास योजना का अनुमोदन कर सभी को आश्रय-2022 का लक्ष्य रखा गया है। उन्होनें बताया कि जिले में प्रधानमंत्राी आवास योजना -ग्रामीण के लाभार्थियों का चयन एसईसीसी-2011 के आधार पर वरियता सूची तैयार का ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के माध्यम से 24 अप्रेल को अनुमोदन किया जायेगा।

उन्होनें जिले के समस्त ग्रामों के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अनुमोदित सूची का अवलोकन कर लेवे तथा यदि किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे जिला कलेक्टर को प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत कर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकेगें तथा उक्त आपत्तियों की सुनवाई 30 मई, 2016 तक ही की जायेगी।

----000---

दवे/201416

जैसलमेर ,जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के बेहतरीन ढंग से माॅनेटरिंग एवं पर्यवेक्षण के लिए कार्ययेजना तैयार

जैसलमेर ,जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के बेहतरीन ढंग से माॅनेटरिंग एवं पर्यवेक्षण के लिए कार्ययेजना तैयार


जैसलमेर , 20 अप्रेल। मरुस्लीय जैसलमेर जिले में संचालित किए ज रहे मुख्यमंत्री जल स्वावनम्बन अभियान के सफल आयोजन एवं बेहतरीन ढंग से माॅनेटरिंग एवं पर्यवेक्षण को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण द्वार इस अभियान के तहत सप्ताह के लिए कार्ययोजना तैयार की गई हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री चारण द्वारा इस संबंध में तैयार की कार्ययोजना के अनुसार इस अभियान के सत्त माॅनेटरिंग एवं सफल संचालन के लिए विभिन्न गतिविधियों के सुचारु ढंग से सुसम्पादक के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं विकास अधिकारियों आदि को अलग कार्यो के लिए उत्तरदायित्व सौंपे गये हैं।

उन्होंने बताया कि विगत 17 अप्रेल को अभियान अन्तर्गत चयनित ग्रामों में समीक्षा बैठके आयोजित की गई थी जिनका उत्तरदायित्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संबंधित विकास अधिकरीगण के साथ ग्राम प्रभारियों को दिया गया था। इसी प्रकार 18 तथा 19 अप्रेल इस अभियान के तहत स्वीकृत हुए कार्यो के निरीक्षण करने का दायित्व भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संबंधित विकास अधिकारियों के साथ ही ग्राम प्रभारियों को सौंपा गया था।




इस बाबत तैयार की गई कार्य योजनानुसार 20 अप्रेल को ग्राम प्रभारियों द्वारा कार्यवार प्रगति की समीक्षा ,प्रत्येक कार्य को समयानुसार प्रारंभ करना सुनिष्चित करना तथा निर्धारित अवधि में पूर्ण कराये जाने के लिए व्यूह रचना गतिविधियों का दायित्व भी मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सभी विकास अधिकारियों व ग्राम प्रभारियों का रहा।

इसी प्रकार 21 अप्रेल गुरुवार को इस अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु चयनित ग्रामों में महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं के साथ युवाओं की रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रभारियों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन का दायित्व सौंपा गया हैं। इसी क्रम में 22 अप्रेल शुक्रवार को इस अभियान को लेकर धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं और दानदाताओं की बैठक लेकर एवं दानदाताओं के सहयोग के लिए चर्चा तथा प्रषंसा-पत्र का वितरण करने के संबंध में आयोजनीय गतिविधियों के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं परियोजना प्रबंधक एवं अधीक्षण अभियंता वाडरषैड सैल कम डाटा सैण्टर जैसलमेर इसके लिए दायित्व सौंपा गया हैं।


मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण द्वारा जारी की गई कार्ययोजना के अनुसार 23 अप्रेल शनिवार को इस अभियान के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो पर श्रमदान का कार्यक्रम तथा पूर्ण कार्यो का लोकार्पण संबंधित गतिविधियाॅं होगी जिसका उत्तरदायित्व मुख्य कार्यकारी अधिकरी/सभी बीडीओ तथा ग्राम प्रभारी का रहेगा। इसके साथ ही आगामी 24 अप्रेल रविवार को जल स्वावलम्बन अभियान के तहत ग्राम सभाओं का आयोजन होगा जिसके लिए संबंधित विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रभारी इसके सफल आयोजन से संबंधित दायित्व संभालेगें। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों ,विकास अधिकारियों एवं ग्राम प्रभरियों को निर्देषित किया हैं कि वे अभियान से संबंधित सौंपे गये कार्यो को पूर्ण गंभीरता एवं जिम्मेदारी के साथ सुसम्पादित करना सुनिष्चित करावें।

जैसलमेर ,बाल कल्याण समिति द्वारा षिक्षा से वंचित बच्चों को प्रवेष दिलाने के दिये निर्देष-रामदेव



जैसलमेर ,बाल कल्याण समिति द्वारा षिक्षा से वंचित बच्चों को प्रवेष दिलाने के दिये निर्देष-रामदेव


जैसलमेर ,20 अप्रेल। चाइल्ड लाईन जैसलमेर द्वारा स्ट्रीट टू स्कूल कैंपेन 2016 के अन्तर्गत गजरूप सागर भील बस्ती एवं हाउसिंग बोर्ड बस्ती में निवास कर रहे परिवारों के सर्वें के आधार पर इन बस्तियों में लगभग चालीस बच्चे षिक्षा से वंचित है। इनमें से अधिकांष बच्चे पाकिस्तानी शरणार्थी परिवारों से हैं।

समिति को प्राप्त सूचना के आधार पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ब्रजमोहन रामदेव ने वंचित बच्चों की सूची जिला षिक्षा अधिकारी (प्रा0) को भेजते हुये लिखा है कि इन बच्चों का विद्यालयों में प्रवेष कर इन्हे षिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जावे। यदि तकनीकी कारण बाधक हो तो विभाग से इस सम्बन्ध में कवायद प्रारंभ करनी चाहिये।




--000---




जैसलमेर समाचार डायरी। ..जैसलमेर जिले से आज के सरकारी समाचार

जैसलमेर समाचार डायरी। ..जैसलमेर जिले से आज के सरकारी समाचार 


जिला आयोजना समिति की बैठक 3 मई को

जैसलमेर, 20 अप्रेल/जिला स्तरपर गठित जिला आयोजन समिति की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षतामें 3 मई को प्रातः 11 बजे अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में रखी गई हैं।
मुख्य आयोजन अधिकारी डाॅ. बीएल मीणा ने बताय कि इस बैठक में वार्षिक जिला योजना वर्ष 2016-17 के प्रस्तावों पर विचार-विमर्ष किया जाएगा।
--000--
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गुरुवार को
जैसलमेर, 20 अप्रेल/जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षत में गुरुवार ,21 अप्रेल को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर नायक ने यह जानकारी दी।
---000---
विटामिन ए क 31 वां चरण अगामी 30 अप्रेल से 30 मई तक
जैसलमेर, 20 अप्रेल/जिला राज्य सरकार के निर्देषानुसार प्रदेष में विटामिन ए का 31 वां चरण 30 अप्रेल से 30 मई तक चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर नायक ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक आयु वर्ग के बालक-बलिकाओं को जिले में संचालित सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर विटमिन की खुराक पिलायी जाएगी।
बताया कि विटामिन ए आंखों की बीमारियों रंतौंधी ,अंधता से बचाव के साथ साथ बच्चों में शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए भी आवष्यक है। विटामिन ए देने से बच्चों में दस्त एवं निमोनिया आदि की बीमारियों के घातक प्रभाव में कमी लाई जा सकती हैं। डाॅ. नायक के अनुसार विटामिन ए पांच साल से कम आयुके बच्चों की मृत्यु दर में भी कमी लाता हैं। इस चरण के दौरान संपूर्ण जिले भर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वार आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।
---000---
राजस्व व उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक आगामी 28 अप्रेल गुरुवार को
जैसलमेर, 20 अप्रेल/ जिले के राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन अगामी 28 अप्रेल गुरुवार को अपरान्ह 3 बज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता मेें रखा गया हैं।
प्र्रभारी अधिकारी (राजस्व ) एडीएम जैसलमेर ने समस्त राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों/संबंध्ति तहसीलदारों को निर्देषित किया हैं कि वे पूर्ण प्रगति रिपोर्ट सहित नियत तिथि को बैठक के दौरान समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
--000---
प्रभारी सचिव श्री एम.एस काला गुरुवार को ग्राम उदय से भारत उदय अभियान
के संबंध में समीक्षात्मक बैठक लेगें ,संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक मेें
यथा समय उपस्थित होने के लिए दिए निर्देष


जैसलमेर , 20 अप्रेल। भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में संचालित किए जा रहे ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की प्रगति को लेकर जिले के प्रभारी सचिव एम.एस.काला की अध्यक्षता में 21 अपे्रल ,गुरुवार को अपरान्ह 3 बजेः कलेक्ट्रेट सभगार में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन रखा गया हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इस जिले के संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया हैं कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्ण प्रगति के साथ नियत तिथि के यथा समय बैठक में उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
--000---

बाड़मेर, तंबाकू उत्पादांे पर प्रदर्शित करनी होगी सचित्र चेतावनी



बाड़मेर, तंबाकू उत्पादांे पर प्रदर्शित करनी होगी सचित्र चेतावनी
बाड़मेर, 20 अप्रेल। तम्बाकू उत्पाद विक्रेताओं, होलसेलर्स एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स की ओर से 85 प्रतिशत सचित्र स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित नहीं होने वाले तम्बाकू उत्पादों का क्रय, विक्रय, भण्डारण एवं वितरण करने पर सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद (पैकेजिंग एवं लेबलिंग) संशोधित नियम-2014 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। यह नियम पूरे देश मंे 1 अप्रेल 2016 से लागू हो गए हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने अधिनियम की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी संभागों में संभाग स्तरीय समितियां गठित कर अधिनियम की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के भी निर्देश दिये हैं। राज्य नोडल अधिकारी एनटीसीपी डॉ. आदित्य आत्रेय ने बताया कि सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम की धारा 7 के अनुसार सभी तम्बाकू उत्पादों के 85 प्रतिशत प्रमुख प्रदर्शित भाग पर सचित्र स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित किया जाना अनिवार्य है। अधिनियम की उक्त धारा की अनुपालना में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद (पैकेजिंग एवं लेबलिंग) संशोधित नियम 2014 की अधिसूचना 15 अक्टूबर 2014 को जारी की गयी। इसके तहत केवल वही तम्बाकू उत्पादों की बिक्री, वितरण, उत्पादन या आयात किये जाने की अनुमति है जिन पर 85 प्रतिशत प्रमुख प्रदर्शित भाग पर स्वास्थ्य चेतावनी प्रदर्शित की गयी है। इन नियमों के उल्लघंन पर 1 से 10 हजार रुपए का दंड अथवा 1 वर्ष से 5 वर्ष तक का कारावास या दोनों का प्रावधान किया गया है। अधिनियम अंतर्गत राजस्व, स्वास्थ्य,यातायात, बिक्रीकर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को सर्च एवं सीजर की शक्तियां प्रदान की गई है।

बाड़मेर,बाल विवाह की रोकथाम के लिए कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश

बाड़मेर,बाल विवाह की रोकथाम के लिए कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश
बाड़मेर, 20 अप्रेल। बाल विवाहों की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षकों को समुचित कदम उठाने एवं सूचना प्राप्त होने पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 के तहत कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
गृह विभाग की ओर से जारी पत्र मंे बताया कि अक्षय तृतीया (आखातीज) 9 मई एवं पीपल पूर्णिमा 21 मई पर होने वाले बाल विवाहों को रोकने के लिए समाज की मानसिकता एवं सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाना जरूरी है। इन दौरान विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाहों के आयोजन की आशंका रहती है। बाल विवाह की रोकथाम के लिए विभिन्न विभाग जैसे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही पटवारी, अध्यापिका इत्यादि को बाल विवाह होने पर निकट के पुलिस स्टेशन में सूचना देने के लिए कहा गया है। सार्वजनिक स्थानों पर सूचना बॉक्स रखने एवं इसके लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने को कहा है। इसी तहत विवाह सम्पन्न कराने में सहयोगी हलवाई, पंडित, पाण्डाल एवं टेन्ट लगाने वाले लोगों को सहयोग नहीं करने के लिए एवं उन्हें कानून की जानकारी देने के लिए भी कहा गया है। इसी तरह सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यालयों के स्तर पर बव्च्चों को बाल विवाह के दुष्परिणामों एवं इससे संबंधित विधिक प्रावधानों की जानकारी दें। ग्रामसभाओं में भी सामूहिक रूप से बाल विवाह के दुष्प्रभावों की चर्चा एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ चेतना बैठकों का आयोजन करने का भी सुझाव दिया गया है। प्रिंटिंग प्रेस वालों को भी कहा गया है कि वे विवाह हेतु छपने वाले निमंत्रण पत्र में वर-वधू की जन्म तारीख प्रिंट करने पर बल देने के साथ ही वर-वधू के आयु के प्रमाण-पत्र अपने पास रखें। इसके अतिरिक्त में बाल विवाह की रोकथाम के लिए अक्षय तृतीया से पूर्व जिलों में जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं उपखण्ड कार्यालयों में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाये जो चौबीस घंटे क्रियाशील रहे। बाल विवाह के आयोजन किये जाने की स्थिति में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 की (उपखण्ड मजिस्टेªट) की जवाबदेही निर्धारित करने एवं जिनके क्षेत्रों में बाल विवाह सम्पन्न होने की घटना होती है, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने को कहा गया है।

बाड़मेर, राजस्व राज्य मंत्री चौधरी आज करेंगे भामाशाहांे का सम्मान



बाड़मेर, राजस्व राज्य मंत्री चौधरी आज करेंगे भामाशाहांे का सम्मान

बाड़मेर, 20 अप्रेल। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे इस अभियान मंे सहयोग करने वाले भामाशाहांे को सम्मानित करेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान कार्यशाला मंे 10 हजार रूपए से अधिक नकद, सामग्री एवं मशीनरी के रूप मंे योगदान करने वाले भामाशाहांे को सम्मानित करेंगे। इस दौरान वे अभियान की अब तक की प्रगति की समीक्षा करेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान संबंधित कार्यशाला मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे के साथ, धार्मिक ट्रस्टांे, सामाजिक संगठनांे एवं कारपोरेट सेक्टर के प्रतिनिधियांे एवं भामाशाहांे को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा भी उपस्थित रहेंगे।




अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री चौधरी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 अप्रेल को प्रातः 8 बजे रवाना होकर 10 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। जहां वे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का निरीक्षण कर भामाशाहांे का सम्मानित करेंगे। इसके उपरांत शाम 5.30 बजे जैसलमेर के लिए रवाना हो जाएंगे। उन्हांेने बताया कि 22 अप्रेल को जैसलमेर मंे विभिन्न कार्यक्रमांे मंे भाग लेने के उपरांत बालोतरा मंे रात्रि विश्राम करेंगे। साथ ही 23 अप्रेल को विधानसभा क्षेत्र पचपदरा मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का निरीक्षण करने के साथ ग्राम सभाआंे मंे शामिल होंगे। रात्रि विश्राम के बाद 25 अप्रेल को प्रातः 10 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।




बाड़मेर प्रधानमंत्री आवास योजना की वरीयता सूची का 24 को होगा अनुमोदन



बाड़मेर  प्रधानमंत्री आवास योजना की वरीयता सूची का 24 को होगा अनुमोदन 

जिला कलक्टर ने सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में 24 अप्रैल को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में भाग लेकर सबको आवास-2022 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए तैयार की गई वर्गवार वरीयता सूची के अनुमोदन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, ताकि पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मिल सके।

बाड़मेर, 20 अप्रेल। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की वरीयता सूची का अनुमोदन ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में 24 अप्रैल को होने वाली ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। यह वरीयता सामाजिक एवं आर्थिक जातीय आधारित जनगणना, 2011 के आधार पर तैयार की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत के अनुमोदन के बाद वर्गवार वरीयता की अंतिम सूची तैयार होगी। ग्राम सभा में प्रस्तुत की जाने वाली वर्गवार वरीयता सूची में ग्राम के किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वह एक माह के अंदर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी में अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। उन्हांेने बताया कि कमेटी को प्राप्त होने वाली आपत्तियों का 30 मई तक आवश्यक रूप से निस्तारण कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि वो अधिक से अधिक संख्या में 24 अप्रैल को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में भाग लेकर सभी को ‘आश्रय-2022 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए तैयार की गई वर्गवार वरीयता सूची के अनुमोदन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, ताकि पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मिल सके।

उन्हांेने बताया कि भारत उदय से भारत उदय अभियान 24 अप्रेल तक चलाया जा रहा है। इसके तहत 24 अप्रेल को ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत ग्रामीण विकास मंत्रालय से प्राप्त निर्देशानुसार लाभार्थियांे का चयन सेक-2011 की रिपोर्ट के अनुसार डाटा की सूची ग्राम पंचायतवार उपलब्ध करा दी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियांे के क्रियान्वयन के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। ताकि वर्ष 2016-17 की स्वीकृतियां 1 मई 2016 को जारी की जा सके। उन्हांेने बताया कि ग्राम पंचायतांे को पात्र लाभार्थियांे की वर्गवार वरीयता सूची 21 अप्रेल तक उपलब्ध कराई जानी है। ग्राम सभा मंे वरीयता सूची का सत्यापन, अनुमोदन 24 अप्रेल को किया जाएगा। इसके बाद जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे अपीलेट कमेटी का गठन 25 अप्रेल को होगा। इस कमेटी को प्राप्त होने वाली आपत्तियां का निस्तारण 30 मई तक किया जाएगा। अंतिम वरीयता सूची का प्रकाशन एवं आवास साफट पर अपलोडिग 7 जून को होगा। साथ ही 20 जून तक वार्षिक चयन सूची तैयार की जाएगी। उन्हांेने 24 अप्रेल को आयोजित होने वाली ग्राम सभा मंे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही करवाकर अंतिम वरीयता सूची भिजवाने के निर्देश दिए है।