बुधवार, 20 अप्रैल 2016

बाड़मेर प्रधानमंत्री आवास योजना की वरीयता सूची का 24 को होगा अनुमोदन



बाड़मेर  प्रधानमंत्री आवास योजना की वरीयता सूची का 24 को होगा अनुमोदन 

जिला कलक्टर ने सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में 24 अप्रैल को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में भाग लेकर सबको आवास-2022 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए तैयार की गई वर्गवार वरीयता सूची के अनुमोदन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, ताकि पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मिल सके।

बाड़मेर, 20 अप्रेल। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की वरीयता सूची का अनुमोदन ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में 24 अप्रैल को होने वाली ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। यह वरीयता सामाजिक एवं आर्थिक जातीय आधारित जनगणना, 2011 के आधार पर तैयार की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत के अनुमोदन के बाद वर्गवार वरीयता की अंतिम सूची तैयार होगी। ग्राम सभा में प्रस्तुत की जाने वाली वर्गवार वरीयता सूची में ग्राम के किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वह एक माह के अंदर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी में अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। उन्हांेने बताया कि कमेटी को प्राप्त होने वाली आपत्तियों का 30 मई तक आवश्यक रूप से निस्तारण कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि वो अधिक से अधिक संख्या में 24 अप्रैल को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में भाग लेकर सभी को ‘आश्रय-2022 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए तैयार की गई वर्गवार वरीयता सूची के अनुमोदन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, ताकि पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मिल सके।

उन्हांेने बताया कि भारत उदय से भारत उदय अभियान 24 अप्रेल तक चलाया जा रहा है। इसके तहत 24 अप्रेल को ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभाआंे का आयोजन होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत ग्रामीण विकास मंत्रालय से प्राप्त निर्देशानुसार लाभार्थियांे का चयन सेक-2011 की रिपोर्ट के अनुसार डाटा की सूची ग्राम पंचायतवार उपलब्ध करा दी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियांे के क्रियान्वयन के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। ताकि वर्ष 2016-17 की स्वीकृतियां 1 मई 2016 को जारी की जा सके। उन्हांेने बताया कि ग्राम पंचायतांे को पात्र लाभार्थियांे की वर्गवार वरीयता सूची 21 अप्रेल तक उपलब्ध कराई जानी है। ग्राम सभा मंे वरीयता सूची का सत्यापन, अनुमोदन 24 अप्रेल को किया जाएगा। इसके बाद जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे अपीलेट कमेटी का गठन 25 अप्रेल को होगा। इस कमेटी को प्राप्त होने वाली आपत्तियां का निस्तारण 30 मई तक किया जाएगा। अंतिम वरीयता सूची का प्रकाशन एवं आवास साफट पर अपलोडिग 7 जून को होगा। साथ ही 20 जून तक वार्षिक चयन सूची तैयार की जाएगी। उन्हांेने 24 अप्रेल को आयोजित होने वाली ग्राम सभा मंे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही करवाकर अंतिम वरीयता सूची भिजवाने के निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें