बाड़मेर, राजस्व राज्य मंत्री चौधरी आज करेंगे भामाशाहांे का सम्मान
बाड़मेर, 20 अप्रेल। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे इस अभियान मंे सहयोग करने वाले भामाशाहांे को सम्मानित करेंगे।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान कार्यशाला मंे 10 हजार रूपए से अधिक नकद, सामग्री एवं मशीनरी के रूप मंे योगदान करने वाले भामाशाहांे को सम्मानित करेंगे। इस दौरान वे अभियान की अब तक की प्रगति की समीक्षा करेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान संबंधित कार्यशाला मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे के साथ, धार्मिक ट्रस्टांे, सामाजिक संगठनांे एवं कारपोरेट सेक्टर के प्रतिनिधियांे एवं भामाशाहांे को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा भी उपस्थित रहेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री चौधरी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 अप्रेल को प्रातः 8 बजे रवाना होकर 10 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। जहां वे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का निरीक्षण कर भामाशाहांे का सम्मानित करेंगे। इसके उपरांत शाम 5.30 बजे जैसलमेर के लिए रवाना हो जाएंगे। उन्हांेने बताया कि 22 अप्रेल को जैसलमेर मंे विभिन्न कार्यक्रमांे मंे भाग लेने के उपरांत बालोतरा मंे रात्रि विश्राम करेंगे। साथ ही 23 अप्रेल को विधानसभा क्षेत्र पचपदरा मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का निरीक्षण करने के साथ ग्राम सभाआंे मंे शामिल होंगे। रात्रि विश्राम के बाद 25 अप्रेल को प्रातः 10 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें