शुक्रवार, 15 अप्रैल 2016

झालावाड़ । 17 अप्रेल से जल स्वावलम्बन सप्ताह का होगा आयोजन


झालावाड़ । 17 अप्रेल से जल स्वावलम्बन सप्ताह का होगा आयोजन 


झालावाड़ । झालावाड़ जिले में 54 ग्राम पंचायतों के 180 गांवों में चलाये जा रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत आगामी 17 अप्रेल से 24 अप्रेल तक जल स्वावलम्बन सप्ताह मनाया जायेगा।जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के अंतर्गत इस सप्ताह के दौरान जिला स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगी। साथ ही ग्राम स्तर पर ग्रामवासियों के साथ बैठकों का आयोजन करके उनके क्षेत्र में हुए कार्य की प्रगति की समीक्षा की जायेगी तथा उन्हें जल स्वावलम्बन अभियान में भागीदारी की प्रतिज्ञा दिलवायी जायेगी। सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यस्थलों का भ्रमण एवं निरीक्षण भी किया जायेगा। साथ ही पूर्ण किये गये कार्यों के उद्घाटन कराये जायेंगे एवं विभिन्न कार्य स्थलों पर श्रमदान आयोजित कराये जायेंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि सप्ताह के दौरान जल स्वावलम्बन अभियान वाले गांवों में ग्रामवासियों, महिलाओं, विद्यार्थियों एवं युवकों की जल स्वावलम्बन सामूहिक रैलियों का आयोजन किया जायेगा। अभियान के दौरान विभिन्न दान-दाताओं द्वारा जनसहयोग देने की जो घोषणा की गई थी, उसमें एकत्रित राशि की भी इस सप्ताह के दौरान समीक्षा की जायेगी तथा दानदाताओं को सम्मानित किया जायेगा। दस हजार से अधिक का सहयोग, नगद, सामग्री एवं मशीन के रूप में देने वाले दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि जल स्वावलम्बन सप्ताह के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों, पंचायती राज प्रतिनिधियों, ग्रामवासियों धार्मिक ट्रस्टों एवं सामाजिक संगठनों की भी भागीदारी रहेगी।

भारत में व्हाट्सऐप पर जल्द लग सकता है बैन

भारत में व्हाट्सऐप पर जल्द लग सकता है बैन


जयपुर। पिछले साल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने व्हाट्ऐप, स्नैपचैट, आई-मेसेज पर बैन लगाने की इच्छा जाहिर की थी। अब जबकि व्हाट्ऐप ने एंड टु एंड इंक्रिप्सन फीचर पेश कर दिया है तो सरकार और व्हाट्ऐप के बीच तनातनी बढ़ सकती है।एंड टु एंड इंक्रिप्सन के आने से व्हाट्ऐप किसी भी देश की सरकार की पहुंच से दूर हो गया है। इससे कई देश इसे बैन करने का मन बना रहे हैं। इन देशों में भारत भी शामिल है।


भारत में इस पर प्रतिबंध लगने की खबर आ रही है। भारत में WhatsApp पर प्रतिबंध इसलिए हो सकता है क्योंकि Whatsapp ने अपने फीचर में एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन जोड़ा है। यह फीचर भारतीय टेलीकॉम नियमों के खिलाफ बताया गया है।Whatsapp में यूजर्स सिर्फ 40-बीट इनक्रिप्शन का ही इस्तेमाल कर सकते है पर इसे 256-बीट इनक्रिप्शन का यूज किया जा रहा है।जो लोग भारत में इसका इस्तेमाल कर रहे है उसे गैरकानूनी तरीका माना जा रहा है। जो यूजर्स Whatsapp के इन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करना चाहते है उन्हें पहले सरकार से अनुमति लेना पड़ेगा।जानकारी के मुताबिक सरकार ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।

बाड़मेर। रामनवमी पर श्रीराम की निकली विशाल शोभा यात्रा, सर्व समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

बाड़मेर। रामनवमी पर श्रीराम की निकली विशाल शोभा यात्रा, सर्व समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। बाड़मेर में रामनवमी महापर्व धूमधाम से मनाया गया। इस क्रम में शुक्रवार को बाड़मेर मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में भव्य झांकी व जुलूस निकाले गए। जुलूस में महावीरी पताकों के साथ लोग जय श्री राम का उदघोष कर रहे थे। इस अवसर पर जुलूस में शामिल लोगों ने परंपरागत हथियारों को परिचालन का शानदार प्रदर्शन किया। रामनवमी जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थ। रामनवमी के मौके बाड़मेर में विभिन्न क्लबों द्वारा रामनवमी की झाकिया निकाली गई । झाकिया करीब दोपहर 1 बजे तक बाड़मेर के मुख्य मार्गो पर भ्रमण करती रहीं। जुलूस में शामिल भक्तगण राम नाम का जयकारा लगाते रहे। झांकी देखने जगह- जगह लोग जमे रहे। झाकी में शामिल आयोजकों के अलावा युवा डीजे एवं ताशा की आवाज में थिरकते रहे। विभिन व्यवस्था को लेकर पुलिस सजगरही।

गुरुवार, 14 अप्रैल 2016

जोधपुर| ममेरे भाई ने 6 साल की बहन का किया रेप

जोधपुर| ममेरे भाई ने 6 साल की बहन का किया रेप


जोधपुर| जोधपुर के रातानाडा थाना क्षेत्र के पाबूपुरा में छह वर्षीय मासूम बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के ममेरे भाई पर ही दुष्कर्म का आरोप है। दुष्कर्म के बाद वह कोटा भाग गया। रातानाडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल कोटा भेजा है।पाबूपुरा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसका कोटा में इंदिरा कॉलोनी निवासी प्रमोद कुछ दिन यहां ठहरने के बाद मंगलवार को कोटा चला गया। इसके बाद उसकी छह वर्षीय पुत्री को पेट में दर्द हुआ। बालिका को उम्मेद अस्पताल में चिकित्सकों को दिखाया तो दुष्कर्म की बात सामने आई। पीडि़त बालिका ने प्रमोद पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
cousin-brother-raped-with-his-6-year-old-sister-41654

सरकारों-पार्टियों के दलित उत्थान के दावों की सच्चाईः राजस्थान में 82 फीसदी दलित ग्रामीण परिवार 5000 रूपए महीने से कम पर गुजारे को मजबूर

सरकारों-पार्टियों के दलित उत्थान के दावों की सच्चाईः राजस्थान में 82 फीसदी दलित ग्रामीण परिवार 5000 रूपए महीने से कम पर गुजारे को मजबूर




— हर पार्टी अंबेडकर को अपना रही, दलितों का मसीहा बनने का दावा कर रही
— ग्रामीण इलाकों के 3.93 फीसदी दलित परिवार ही सरकारी नौकरी में
— 74,408 ग्रामीण दलित परिवार ही ऐसे हैं जिनमें सरकारी नौकरी में है
— नौकरियों में आरक्षण का लाभ पूरे दलित वर्ग को नहीं मिला
— निजी क्षेत्र की नौकरियों में भी एक फीसदी की ही हिस्सेदारी
— आरक्षण हो या योजनाएं उनका लाभ चुनिंदा दलित परिवारों को ही मिला
— आम दलित को आरक्षसण और योजनाओं दोनों का फायदा नहीं मिला



जयपुर। सरकारें और पार्टियां बाबा साहब अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाकर दलितों की मसीहा होने के दावे भले करें, लेकिन आजादी के 68 साल बाद भी दलितों की हालत मेंं कोई सुधार नहीं आ पाया है। राजस्थान में 82 फीसदी दलित ग्रामीण परिवार आज भी पांच हजार रुपए महीना भी नहीं कमा पाते, यह आय अगर प्रति व्यक्ति के हिसाब से गिनी जाए तो हजार रुपए प्रति व्यक्ति भी नहीं बैठेगी।

truth-behind-governments-claims-of-dalit-upliftment-12565

68 साल में दलितों के लिए कितनी ही योजनाएं बनी और सरकारों ने दलित हितैषी होने का खूब ढिंढोरा पिटा। अब जरा कुछ आंकड़ों पर नजर दौड़ा लीजिए, हालात खुद ब खुद पता लग जाएंगे कि हमारी सरकारों की नीतियों से दलित कितना उपर उठ पाए हैं। 2011 में हुई सामाजिक आर्थिक जनगणना के आंकड़ें बताते हैे कि राजस्थान के 18.50 लाख ग्रामीण एससी दलित परिवारों में से महज 18 फीसदी परिवारों की मासिक आय ही पांच हजार रुपए या इससे उपर है। 82 फीसदी ग्रामीण दलित परिवार पांच हजार रुपए भी नहीं कमा पाते।



सामाजिक आर्थिक जनगणना के आंकड़े बताते हैं कि राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में महज 74, 408 दलित परिवार ही सरकारी नौकरी में हैं यानी कुल ग्रामीण दलित परिवारों का महज 3.93 फीसदी। महज 2.18% दलित परिवार ही आयकर देते हैं। आंकड़े यह बताने के लिए काफी हैं कि सरकारों के तमाम दावों के बावजूद दलितों की स्थिति अमें कोई सुधार नहीं आया है। आरक्षण का लाभ चंद परिवारों को ही मिल पाया है। ऐसे में अंबेडकर के नाम पर दलितों के हितेषी होने का दावा करने वाली पार्टियों और सरकारों के दावों पर सवालिया निशान लग जाता है। सवाल यह उठता है कि दलितों के नाम पर चलाई जा रही भारी भरकम योजनाओं का पैसा आखिर कहां गया, आरक्षण हो या योजनाएं उसका फायदा आम दलित तक तो नहीं पहुंचा, ये आंकड़े बता रहे हैं।



सामाजिक आर्थिक जनगणना में ग्रामीण एससी परिवारों के हालात :

— ग्रामीण एससी परिवार : 18 लाख 91 हजार 189
— प्रदेश के कुल परिवारों का 18.50 फीसदी
— 41189 एससी परिवार यानी 2.18% आयकर देते हैं
— 74408 यानी 3.93% परिवार सरकारी नौकरी वाले हैं
— 15 लाख 66 हजार 817 यानी 82.85% परिवार 5 हजार से कम मासिक आय पर गुजारा कर रहे हैं

अलवर। ज़हरीली चाय पीने से 150 मज़दूर हुए अचेत

अलवर। ज़हरीली चाय पीने से 150 मज़दूर हुए अचेत


अलवर। भिवाड़ी के खुशखेड़ा स्थित FIEM कम्पनी में विषाक्त चाय पीने से करीब 150 मजदूर अचेत हो गए। कंपनी ने मामले को छुपाने के लिए सभी मरीजों को अलग अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया।बताया जा रहा है की अभी तक किसी भी प्रकार का ना ही तो कोई मामला दर्ज हुआ है और ना ही कोई जनप्रतिनिधि पीड़ितों से मिलने पंहुचा है। आपको बता दें कि कुछ मरीजों की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है तो कुछ को गंभीर बताया जा रहा है।
150-labors-felt-unconscious-after-consuming-poisonous-tea-in-bhiwadi-rajasthan-65898

भीलवाड़ा:फूड पॉइजनिंग से 3 की मौत, 2 दर्जन बीमार

भीलवाड़ा: फूड पॉइजनिंग से 3 की मौत, 2 दर्जन बीमार


भीलवाड़ा/अजमेर। भीलवाड़ा जिले के फुलिया उपखण्ड क्षेत्र के इटडियां पंचायत के अरनिया चौहान गांव मे मृत्यु भोज के खाने के बाद लगभग दौ दर्जन महिला पुरूष बीमार हो गए। जिले के ईटडिया गांव मे मंगलवार शाम सबसे पहले 25 वर्षीय सीता देवी खटीक की मौत हो गई जिसके दाह संस्कार के पश्चात मृत्यु भोज का सामुहिक खाना था । जिसमे खाना खाने के बाद लगभग दौ दर्जन महिला- पुरूषों व बच्चों को उल्टी दस्त होने लगी।

3-died-2-dozens-felt-sick-after-eating-death-feast-in-bhilwara-12821

इस दौरान मृतका की सास रामसुखी और 5 वर्षीय पुत्र सागर की मौत हो गई। साथ ही अन्य घायलो को गांव मे प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर जिले के बिजयनगर रैफर किया गया। जहा से अजमेर मुख्यालय पर स्थित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय मै रैफर किया गया। बुधवार देर रात मामले में और लोगो की हालत हुई खराब। जिस पर शाहपुरा उपखंड अधिकारी कालूराम खोड़,तहासीलदार अजित सिंह,प्रधान गोपाल गुर्जर,ड़ॉ.अशोक जैन मय टीम के साथ मौके पर पंहुचे व और बीमार मरीज़ों की सेवा शुरू कर दी। घर में रखी रसद सामग्री को सीज करवाकर सैंपल लिए गए है। ग्राम पंचायत की और से उनको रसद सामग्री उपलब्ध करवाई गई।



केस रैफर करने से अजमेर के जेएलएन अस्पताल में मचा हड़कंप:
अजमेर संभाग के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे के निकट अर्निया चौहान गांव में मृत्यु भोज का भोजन खाने से 3 जनो की मौत हो गई। जबकि 40 से अधिक लोग दूषित भोजन खाकर बीमार हो गए। सभी बीमार लोगों की हालात बिगड़ने पर उन्हें अजमेर रेफर किया गया है।



घटना के बाद सभी बीमार लोगो को अजमेर लाने से जेएलएन अस्पताल में हड़कंप मच गया। हालात यह है कि आपातकालीन वार्ड में बीमार लोगों को जगह नही मिल रही। लिहाजा एक बेड पर दो जनों को लेटाया गया है। ज्यादत्तर बीमार लोगो में महिलाएं शामिल है।परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में बीमार लोगो के सही उपचार और जगह की व्यवस्था अस्पताल प्रशासन नही कर रहा है।

डेल्टा मर्डर-रेप मामले को लेकर बोले कटारिया, सरकार डेल्टा केस की कोई 'सीबीआई जाँच नहीं कराएगी ,'सीबीआई कोई हरीश्चंद्र नहीं

डेल्टा मर्डर-रेप मामले को लेकर बोले कटारिया, सरकार डेल्टा केस की कोई 'सीबीआई जाँच नहीं कराएगी ,'सीबीआई कोई हरीश्चंद्र नहीं 


जयपुर। डेल्टा मर्डर और रेप मामले की भले ही राहुल गांधी औऱ कांग्रेस सीबीआई जांच की मांग कर रहे हो लेकिन सूबे के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने साफ कर दिया है कि सरकार डेल्टा केस की कोई सीबीआई जांच नहीं कराएगी साथ ही कटारिया ने देश की सबसे बड़ी जांच एंजेंसी की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े किए हैं। कटारिया ने कहा 'सीबीआई कोई हरीश्चंद्र नहीं है'।



कटारिया यहीं नहीं रुके,कटारिया ने कहा कि सीबीआई के पास कोई जादू का डंडा नहीं है जो घुमाते ही सही जगह बैठ जाएगा,अगर सही बैठता तो मैं काहे को सोहराबुद्दीन मामले में अपराधी बनता। डेल्टा मामले में स्थानीय पुलिस ने भी मुस्तैदी औऱ तत्परता से कार्रवाई की है। कटारिया ने साफ कहा कि डेल्टा की मौत 100 परसेंट सुसाइड है और मर्डर करने का सवाल ही नहीं उठता। कटारिया ने कहा कि एफएसएल जांच से साफ हो गया है कि डेल्टा की डेथ पानी में डूबने से हुई है।




कटारिया का नहीं रहा अपनी सरकार और एंजेंसी पर भरोसा:सचिन पायलट:
डेल्टा मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रही कांग्रेस ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के बयान पर जमकर निशाना साधा है। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने गृहमंत्री के बयान पर पलटवार किया है। पायलट ने कहा कि कटारिया के बयान से तो यही साबित होता है कि उन्हें अपनी सरकार और उसकी जांच एजेंसी पर ही भरोसा नहीं है।



पायलट ने कहा कि गृहमंत्री को पता होना चाहिए कि स्टेट के साथ केन्द्र में भी उनकी सरकार है। ऐसे में सीबीआई को अविश्वसनीय करार देने से कईं सवाल उन पर खड़े होते हैं। पायलट ने कहा की डेल्टा मामले की सीबीआई से जांच कराने के लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा और राहुल गांधी भी यह बात कह चुके हैं।

अरवड़।:विषाक्त भोजन से सास, बहू व पोते की मौत, 35 की हालत बिगड़ी



अरवड़।:विषाक्त भोजन से सास, बहू व पोते की मौत, 35 की हालत बिगड़ी


फूलियाकलां थाना क्षेत्र के अरनिया चौहान गांव में विषाक्त खाना खाने से सास, बहू व पोते की मौत हो गई तथा 35 जने अचेत हो गए, जिन्हें अजमेर, भीलवाड़ा व गुलाबपुरा के चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है। हादसे का पता चलने पर चिकित्सा विभाग, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। चिकित्सा विभाग ने विषाक्त भोजन का नमूना लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिया है। उधर प्रशासन ने भोजन सामग्री को नष्ट कराया है।जानकारी के अनुसार अरनिया चौहान गांव में दो दिन पूर्व विषाक्त भोजन खाने से सीतादेवी(35) पत्नी तुलसीराम खटीक की मृत्यु हो गई। इसके बाद सास रामसुखी देवी (55) व पोते सागर(6) की भी हालत बिगड़ गई। इन्हें गुलाबपुरा चिकित्सालय ले जाया गया। वहां उनकी भी मृत्यु हो गई। बुधवार को इनके अंतिम संस्कार में शामिल होने आए लोगों नेे मृतक परिवार के घर पर ही भोजन किया। इससे एक के बाद 35 जनों की हालत बिगड़ गई।उल्टी दस्त की शिकायत के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। इन्हें गुलाबपुरा, अजमेर व भीलवाड़ा चिकित्सालय भेजा गया। इनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना से हरकत में आए चिकित्सा विभाग, प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू की। चिकित्सा विभाग की टीम ने गांव में ही अन्य लोगों को भी एहतियातन दवाइयां दी तथा विषाक्त भोजन को नष्ट करवाया।




प्रशासन का मानना है संभवतया कि आटा या अन्य किसी खाद्य पदार्थ में विषाक्त पदार्थ मिला रह गया। इससे ग्रामीणों की हालत बिगड़ी। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। खाद्य पदार्थों के नमूने की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।

जयपुर वीडियो बना महिला का दो साल तक करता रहा देहशोषण



जयपुर वीडियो बना महिला का दो साल तक करता रहा देहशोषण


विद्याधर नगर थाना इलाके में युवक ने महिला को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया और फिर उसका वीडियो बनाकर उसका दो साल तक देहशोषण करता रहा। पुलिस के अनुसार विद्याधर नगर निवासी 30 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि रामकुमार ने उसे किसी काम से अपने पास बुलाया था।




आरोपी ने पीने के लिए चाय दी। चाय पीने के बाद वह बेहोश हो गई। इस पर आरोपी ने उसके साथ रेप किया और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर उसका देहशोषण करता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल करवाया। पुलिस इस मामले में आरोपी की खोजबीन करने में जुटी है।

बाड़मेर। नवनिर्मित जगदम्बा मन्दिर कि मूर्ति प्राण प्रतिष्टा कल ,निकली भव्य विशाल कलश यात्रा

बाड़मेर। नवनिर्मित जगदम्बा मन्दिर कि मूर्ति प्राण प्रतिष्टा कल ,निकली भव्य विशाल कलश यात्रा 



बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने दिखाई कलश यात्रा को हरी झंडी तो भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता ,एंव यूआईटी अधियक्ष प्रियंका चौधरी ने निकिता को माला पहना कर किया स्वागत




जटिया समाज ने दिया एक बेटी के हाथो में नेतृत्व ,सिर पर साफा ,हाथो में जटिया समाज का ध्वज,चेहरे पर कुछ कर गुजरने का सपना लिये बेटी निकली समाज की अगुवाई करने ,बेटी का सपना आगे पढ़ कर आईपीएस बनुँगी और समाज का नाम रोशन करुँगी -(निकिता सुवासिया ) 

बाडमेर शहर के जटियो का नया वास वार्ड संख्या 13 स्थित नवनिर्मित जगदम्बा मन्दिर कि प्राण प्रतिष्टा को लेकर आज विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानो का आयोजन किया गया, मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यकारणी सदस्य भागीरथ बाकोलिया ने बताया कि पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आज 14 अप्रेल गुरुवार को सुबह 11 बजे शोभायात्रा का आयोजन किया गया श्री माँ जगदम्बा मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पूर्व आज जटिया समाज के परम आदरणीय संतो के सनिधिय में एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई।वही कलश यात्रा में जटिया समाज की बेटी निकिता पुत्री भवरलाल सवासिया ने घोड़े पर बैठ कर पुरे जटिया समाज का नेतृत्व किया वही शोभायात्रा को हरी झंडी जटिया समाज के अध्यक्ष भोमाराम गोंसाई ,व बाड़मेर के लोकप्रिय विधायक मेवाराम जैन ने दिखा कर रवाना किया वह बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने शोभायात्रा में कलश ,नारियल ,व अपनी पुत्री निकिता को घोड़े पर बैठाने वाले जटिया समाज के युवा भामाशाह भवरलाल सुवासिया का साफा व माला पहना कर स्वागत किया व जटिया समाज का आभार व्यक्त किया की आपने समाज में बेटा-बेटी के फर्क को मिटाते हुवे समाज में बेटियों को बराबरी का दर्जा देते हुवे समाज का नेतृत्व एक बेटी के हाथो में दिया मुझे ख़ुशी महसूस हुई है वही करीब 11 बजे जटियों का पुराना वास स्थित श्री गंगे मैया मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई प्रताप जी प्रोल ,जवाहर चौक गांधी चौक स्टेशन रोड ,अहिंशा सर्किल ,लक्ष्मी सिनेमा ,हनुमान मन्दिर चौहटन रोड ,व जटियों का नया वास होते हुवे नवनिर्माण श्री जगदम्बा मन्दिर पहुंची जहां कलश यात्रा का समापन किया गया। कलश यात्रा में डीजे की धुन पर युवक युवतियां थिरकते बग्गी पर सवार भगवान की जीवंत झांकी यात्रा की शोभा बढ़ा रहीं थीं वही जटिया समाज के संत रविदास की झांकी ,रामदेव दरबार ,काली माता झांकी ,श्रीराम दरबार ,और नवदुर्गा की झांकिया मनमोह लिया महिलाएं अपने सिर पर कलश रखे चल रहीं थीं।भागीरथ बाकोलिया ने बताया कि कल 15 अप्रैल को नवनिर्मित जगदम्बा मंदिर में भगवान गणेश,श्री जगदम्बा मां ,भैरोबाबा श्रीराम भक्त हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होना है। इसके पूर्व आज कलश यात्रा निकाली गई। पं. देवंदर के द्वारा विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। कल 15 अप्रैल को प्रसाद वितरण एवं भंडारा होगा। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। आज रात्री में विश्व विखयात भजन गायक मोइनुदीन मनचला के द्वारा विशाल भव्य रात्री जागरण का आयोजन किया जायेगा वही शोभायात्रा में भाग लेने वाली सभी 501 महिलाओ एंव बालिकाओं को कलश व नारियल श्रीमान भवरलाल पुत्र लक्ष्मण जी सुवासिया की तरफ से सप्रेम भेट किये गये ,विशाल शोभायात्रा बाड़मेर के अहिंशा सर्किल पर पहुंचने पर भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता ,एंव यूआईटी अधियक्ष प्रियंका चौधरी ने निकिता सुवासिया को माला पहना कर किया स्वागत व निकिता के पिता भवरलाल सुवासिया को सॉल ओढ़कर स्वागत किया और अपनी बेटी को समाज की विशाल शोभायात्रा की कमान देने पर धन्यवाद व्यक्त किया और कहा की आप जैसे पिता आज के युग में बेटियों को आगे बढ़ाने में मिसाल है कार्यक्रम में जटिया समाज के सभी पार्षदगण ,समाज के पर्थिष्ट व्यक्तियो सहित समाज के हजारो की संख्या में पुरषो महिलाओं ,व बच्चों ने भाग लिया, कल कार्यकर्म के अंतिम दिन शुक्रवार 15 अप्रेल को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एंवम कलश (ईणडा),ध्वजा ,चढ़ावा, यज्ञ पूर्णाहुति महाआरती एंवम महाप्रसादी व भोजन का आयोजन होगा  

बाड़मेर। शिक्षक जागृति यात्रा 19 अप्रैल को बाड़मेर में

बाड़मेर। शिक्षक जागृति यात्रा 19 अप्रैल को बाड़मेर में


बाड़मेर। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की शिक्षक जागृति यात्रा को लेकर आवश्यक बैठक गुरुवार को स्थानीय वृद्धावन सराय बाड़मेर में आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष छगनसिंह लूणू ने बताया कि राजस्थान षिक्षक संघ सियाराम के 21 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षक जागृति यात्रा पुरे राजस्थान में जिलेवार भ्रमण कर 19 अप्रैल को एमबीसी गांधी चौक बाड़मेर में प्रदेषाध्यक्ष सियाराम शर्मा के नेतृत्व में  पांच सदस्य दल बाड़मेर पहुंचेगा तथा दिनांक 19 अप्रैल 2016 को प्रातः 10 बजे प्रदेषाध्यक्ष द्वारा जिले के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथाशिक्षकों की बैठक लेगें जिसमें संघ के प्रचार-प्रसार तथा मजबूती हेतू दिशा निर्देष तथा 21 सूत्रीय मांगों में प्रमुख मांग विद्यालय समय परिवर्तन व 2012 षिक्षकों के बकाया एरियर का भुगतान, काॅमर्स विषय तथा पातेय वेतन की डीपीसी तथा अन्य मांगों पर चर्चा की जायेगी। उक्त कार्यक्रम के संयोजक सभाध्यक्ष रेवन्तदान चारण ने बताया कि बाड़मेर जिले के ग्रामीण व शहरी क्षैत्रों के प्रसार-प्रचार की जिम्मेदारी ब्लाॅक वार सुपुर्द की गई। 
बाड़मेर ग्रामीण में मेताराम जयपाल, भागीरथसिंह, प्रषान्त दवे, चन्द्रवीरसिंह राव,रषीद खां गौरी बाड़मेर शहर मंे जितेन्द्र दवे, महेन्द्र जैन, ओमप्रकाष लखारा, जगदीष नाई, राजकमल सावंरिया चैहटन में पवन शर्मा, राजेन्द्रसिंह राठौड़, नरेन्द्रसिंह आलोक, प्रषांन्त व्यास, षिव में रायमलसिंह कोटड़ा, मगराज जांगिड़, इदरीष मोहमद गौरी, सिवाना में गणपतसिंह सिणेर, विषनसिंह राजपुरोहित, बालोतरा मंे हुकमसिंह, अचलसिंह दाखा, मुकेष व्यास, सेड़वा में बदनसिंह, संतोष गौड़, धोरीमन्ना हडवन्तसिंह राणासर, अभयसिंह रेडाणा, सुनिल परमार, बायतु अजय कुमार माडेचा, दामोदर आचार्य, शेराराम कुमावत, सिणधरी मेहरसिंह राजपुरोहित, देवेन्द्र अवस्थी, गिरधारीलाल कड़वासरा, जालमंिसह डंडाली, रामसर अरूण कुमार, विजयंिसह राजपुरोहित, बनेसिंह आंटा, बाबूराम बृजवाल, धाराराम, हमीराराम, दिनेष जांगिड़ आदि को प्रभारी नियुक्त किये गये। महिला षिक्षकों के प्रचार -प्रसार के कार्य की जिम्मेदारी मीना मंसूरिया, विजमा चैहान मधुबाला आडा, लक्ष्मी जांगिड़, को सुपुर्द की गई। उक्त कार्यक्रम का संचालन दामोदर आचार्य ने किया ।

बाड़मेर। बाबा साहेब की 125 वीं जयंति मनाई

बाड़मेर। बाबा साहेब की 125 वीं जयंति मनाई



बाड़मेर। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में अम्बेडकर की 125वीं जयन्ती शंकर लाल वर्मा के मुख्य अतिथि व नारणाराम गर्ग की अध्यक्षता में धुमधाम से मनाई गई। बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाष डाला गया। जिला बसपा के प्रभारी श्री चेनाराम परिहार, चन्दन कोडेचा, छगन लाल बोराना, रविन्द्र कोडेचा, जुन्जाराम, हनुमान प्रजापत , करणाराम खुडासा व कई गणमान्य कार्यकर्ता मौजुद थे। सुबह 9 से वाहन रैली अम्बेडकर सर्कल से रवाना होकर तिलक नगर होते हुए कलेक्ट्रेट के सामने सभा हुई जिसको सम्बोधित शंकरलाल, चैनाराम, छगनलाल, रविन्द्र, चन्दन कोडेचा, झुझाराम, टीकमचन्द, उदाराम, करनाराम ने सम्बोधित किया। समापन का नारायणराम गर्ग ने धन्यवाद दिया। इसमें पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता व छात्रों ने बढकर हिस्सा लिया। बाबासाहेब के मिषन को आगे बढाने का संकल्प लिया।

बाड़मेर नागाणा पुलिस का सेवभावी रूप ,थानाधिकारी केशर कंवर बनी प्रेरणा

बाड़मेर नागाणा पुलिस का सेवभावी रूप ,थानाधिकारी केशर कंवर बनी प्रेरणा 





बाड़मेर पुलिस की छवि अक्सर कड़क होती हैं मगर बाड़मेर की लेडी पुलिस अधिकारी ने इस धरना को बदलने का प्रयास ,किया हिस्ट्रीशीटरों की सूचि से भरे लगाना थाना में पहली बार इस महिला पुलिस अधिकारी ने बदमाशों के चेहरों की हवाईयां उड़ा दी ,इनके नाम का खौफ बेथ गया बदमाशों में। इसके विपरीत लगाना पुलिस का नया रूप भी सामने आये। 


लगाना थाना के समीप बन्दर गांव में गौ शाला में पुलिस के जवां महिला थाना अधिकारी केशर कंवर की प्रेरणा से गौ सेवा में जुटे हैं ,प्रतिदिन गायों को लप्सी बन कर खिल उनकी सेवा करते हैं 

नागाणा पुलिस को सलाम- पुलिस के जवान जितने सख्त है। उतने ही सेवाभावी भी होते है। इसको लेकर एक मात्र थानाधिकारी और पुलिस स्टॉफ के जवान व उनके परिजन बांदरा स्थित गौशाला में गो सेवा कर गायों को लापसी बनाकर खिलाई। गौशाला में लापसी थाना स्टाफ की ओर से बनाई गई। एसएचओ केसर कंवर व उनका समस्त स्टाफ बधाई के पात्र हैं। इसे ये संदेस है कि अधिक से अधिक लोग गौ सेवा करे।

भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती पर बाड़मेर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा

भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती पर बाड़मेर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा


बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवम् जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना । इससे पहले बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल सहित बड़ी संख्या में लोगो ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।