गुरुवार, 14 अप्रैल 2016

भीलवाड़ा:फूड पॉइजनिंग से 3 की मौत, 2 दर्जन बीमार

भीलवाड़ा: फूड पॉइजनिंग से 3 की मौत, 2 दर्जन बीमार


भीलवाड़ा/अजमेर। भीलवाड़ा जिले के फुलिया उपखण्ड क्षेत्र के इटडियां पंचायत के अरनिया चौहान गांव मे मृत्यु भोज के खाने के बाद लगभग दौ दर्जन महिला पुरूष बीमार हो गए। जिले के ईटडिया गांव मे मंगलवार शाम सबसे पहले 25 वर्षीय सीता देवी खटीक की मौत हो गई जिसके दाह संस्कार के पश्चात मृत्यु भोज का सामुहिक खाना था । जिसमे खाना खाने के बाद लगभग दौ दर्जन महिला- पुरूषों व बच्चों को उल्टी दस्त होने लगी।

3-died-2-dozens-felt-sick-after-eating-death-feast-in-bhilwara-12821

इस दौरान मृतका की सास रामसुखी और 5 वर्षीय पुत्र सागर की मौत हो गई। साथ ही अन्य घायलो को गांव मे प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर जिले के बिजयनगर रैफर किया गया। जहा से अजमेर मुख्यालय पर स्थित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय मै रैफर किया गया। बुधवार देर रात मामले में और लोगो की हालत हुई खराब। जिस पर शाहपुरा उपखंड अधिकारी कालूराम खोड़,तहासीलदार अजित सिंह,प्रधान गोपाल गुर्जर,ड़ॉ.अशोक जैन मय टीम के साथ मौके पर पंहुचे व और बीमार मरीज़ों की सेवा शुरू कर दी। घर में रखी रसद सामग्री को सीज करवाकर सैंपल लिए गए है। ग्राम पंचायत की और से उनको रसद सामग्री उपलब्ध करवाई गई।



केस रैफर करने से अजमेर के जेएलएन अस्पताल में मचा हड़कंप:
अजमेर संभाग के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे के निकट अर्निया चौहान गांव में मृत्यु भोज का भोजन खाने से 3 जनो की मौत हो गई। जबकि 40 से अधिक लोग दूषित भोजन खाकर बीमार हो गए। सभी बीमार लोगों की हालात बिगड़ने पर उन्हें अजमेर रेफर किया गया है।



घटना के बाद सभी बीमार लोगो को अजमेर लाने से जेएलएन अस्पताल में हड़कंप मच गया। हालात यह है कि आपातकालीन वार्ड में बीमार लोगों को जगह नही मिल रही। लिहाजा एक बेड पर दो जनों को लेटाया गया है। ज्यादत्तर बीमार लोगो में महिलाएं शामिल है।परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में बीमार लोगो के सही उपचार और जगह की व्यवस्था अस्पताल प्रशासन नही कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें