डेल्टा मर्डर-रेप मामले को लेकर बोले कटारिया, सरकार डेल्टा केस की कोई 'सीबीआई जाँच नहीं कराएगी ,'सीबीआई कोई हरीश्चंद्र नहीं
जयपुर। डेल्टा मर्डर और रेप मामले की भले ही राहुल गांधी औऱ कांग्रेस सीबीआई जांच की मांग कर रहे हो लेकिन सूबे के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने साफ कर दिया है कि सरकार डेल्टा केस की कोई सीबीआई जांच नहीं कराएगी साथ ही कटारिया ने देश की सबसे बड़ी जांच एंजेंसी की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े किए हैं। कटारिया ने कहा 'सीबीआई कोई हरीश्चंद्र नहीं है'।
कटारिया यहीं नहीं रुके,कटारिया ने कहा कि सीबीआई के पास कोई जादू का डंडा नहीं है जो घुमाते ही सही जगह बैठ जाएगा,अगर सही बैठता तो मैं काहे को सोहराबुद्दीन मामले में अपराधी बनता। डेल्टा मामले में स्थानीय पुलिस ने भी मुस्तैदी औऱ तत्परता से कार्रवाई की है। कटारिया ने साफ कहा कि डेल्टा की मौत 100 परसेंट सुसाइड है और मर्डर करने का सवाल ही नहीं उठता। कटारिया ने कहा कि एफएसएल जांच से साफ हो गया है कि डेल्टा की डेथ पानी में डूबने से हुई है।
कटारिया का नहीं रहा अपनी सरकार और एंजेंसी पर भरोसा:सचिन पायलट:
डेल्टा मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रही कांग्रेस ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के बयान पर जमकर निशाना साधा है। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने गृहमंत्री के बयान पर पलटवार किया है। पायलट ने कहा कि कटारिया के बयान से तो यही साबित होता है कि उन्हें अपनी सरकार और उसकी जांच एजेंसी पर ही भरोसा नहीं है।
पायलट ने कहा कि गृहमंत्री को पता होना चाहिए कि स्टेट के साथ केन्द्र में भी उनकी सरकार है। ऐसे में सीबीआई को अविश्वसनीय करार देने से कईं सवाल उन पर खड़े होते हैं। पायलट ने कहा की डेल्टा मामले की सीबीआई से जांच कराने के लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा और राहुल गांधी भी यह बात कह चुके हैं।
जयपुर। डेल्टा मर्डर और रेप मामले की भले ही राहुल गांधी औऱ कांग्रेस सीबीआई जांच की मांग कर रहे हो लेकिन सूबे के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने साफ कर दिया है कि सरकार डेल्टा केस की कोई सीबीआई जांच नहीं कराएगी साथ ही कटारिया ने देश की सबसे बड़ी जांच एंजेंसी की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े किए हैं। कटारिया ने कहा 'सीबीआई कोई हरीश्चंद्र नहीं है'।
कटारिया यहीं नहीं रुके,कटारिया ने कहा कि सीबीआई के पास कोई जादू का डंडा नहीं है जो घुमाते ही सही जगह बैठ जाएगा,अगर सही बैठता तो मैं काहे को सोहराबुद्दीन मामले में अपराधी बनता। डेल्टा मामले में स्थानीय पुलिस ने भी मुस्तैदी औऱ तत्परता से कार्रवाई की है। कटारिया ने साफ कहा कि डेल्टा की मौत 100 परसेंट सुसाइड है और मर्डर करने का सवाल ही नहीं उठता। कटारिया ने कहा कि एफएसएल जांच से साफ हो गया है कि डेल्टा की डेथ पानी में डूबने से हुई है।
कटारिया का नहीं रहा अपनी सरकार और एंजेंसी पर भरोसा:सचिन पायलट:
डेल्टा मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रही कांग्रेस ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के बयान पर जमकर निशाना साधा है। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने गृहमंत्री के बयान पर पलटवार किया है। पायलट ने कहा कि कटारिया के बयान से तो यही साबित होता है कि उन्हें अपनी सरकार और उसकी जांच एजेंसी पर ही भरोसा नहीं है।
पायलट ने कहा कि गृहमंत्री को पता होना चाहिए कि स्टेट के साथ केन्द्र में भी उनकी सरकार है। ऐसे में सीबीआई को अविश्वसनीय करार देने से कईं सवाल उन पर खड़े होते हैं। पायलट ने कहा की डेल्टा मामले की सीबीआई से जांच कराने के लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा और राहुल गांधी भी यह बात कह चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें