बाड़मेर। नवनिर्मित जगदम्बा मन्दिर कि मूर्ति प्राण प्रतिष्टा कल ,निकली भव्य विशाल कलश यात्रा
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने दिखाई कलश यात्रा को हरी झंडी तो भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता ,एंव यूआईटी अधियक्ष प्रियंका चौधरी ने निकिता को माला पहना कर किया स्वागत
जटिया समाज ने दिया एक बेटी के हाथो में नेतृत्व ,सिर पर साफा ,हाथो में जटिया समाज का ध्वज,चेहरे पर कुछ कर गुजरने का सपना लिये बेटी निकली समाज की अगुवाई करने ,बेटी का सपना आगे पढ़ कर आईपीएस बनुँगी और समाज का नाम रोशन करुँगी -(निकिता सुवासिया )
बाडमेर शहर के जटियो का नया वास वार्ड संख्या 13 स्थित नवनिर्मित जगदम्बा मन्दिर कि प्राण प्रतिष्टा को लेकर आज विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानो का आयोजन किया गया, मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यकारणी सदस्य भागीरथ बाकोलिया ने बताया कि पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आज 14 अप्रेल गुरुवार को सुबह 11 बजे शोभायात्रा का आयोजन किया गया श्री माँ जगदम्बा मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पूर्व आज जटिया समाज के परम आदरणीय संतो के सनिधिय में एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई।वही कलश यात्रा में जटिया समाज की बेटी निकिता पुत्री भवरलाल सवासिया ने घोड़े पर बैठ कर पुरे जटिया समाज का नेतृत्व किया वही शोभायात्रा को हरी झंडी जटिया समाज के अध्यक्ष भोमाराम गोंसाई ,व बाड़मेर के लोकप्रिय विधायक मेवाराम जैन ने दिखा कर रवाना किया वह बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने शोभायात्रा में कलश ,नारियल ,व अपनी पुत्री निकिता को घोड़े पर बैठाने वाले जटिया समाज के युवा भामाशाह भवरलाल सुवासिया का साफा व माला पहना कर स्वागत किया व जटिया समाज का आभार व्यक्त किया की आपने समाज में बेटा-बेटी के फर्क को मिटाते हुवे समाज में बेटियों को बराबरी का दर्जा देते हुवे समाज का नेतृत्व एक बेटी के हाथो में दिया मुझे ख़ुशी महसूस हुई है वही करीब 11 बजे जटियों का पुराना वास स्थित श्री गंगे मैया मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई प्रताप जी प्रोल ,जवाहर चौक गांधी चौक स्टेशन रोड ,अहिंशा सर्किल ,लक्ष्मी सिनेमा ,हनुमान मन्दिर चौहटन रोड ,व जटियों का नया वास होते हुवे नवनिर्माण श्री जगदम्बा मन्दिर पहुंची जहां कलश यात्रा का समापन किया गया। कलश यात्रा में डीजे की धुन पर युवक युवतियां थिरकते बग्गी पर सवार भगवान की जीवंत झांकी यात्रा की शोभा बढ़ा रहीं थीं वही जटिया समाज के संत रविदास की झांकी ,रामदेव दरबार ,काली माता झांकी ,श्रीराम दरबार ,और नवदुर्गा की झांकिया मनमोह लिया महिलाएं अपने सिर पर कलश रखे चल रहीं थीं।भागीरथ बाकोलिया ने बताया कि कल 15 अप्रैल को नवनिर्मित जगदम्बा मंदिर में भगवान गणेश,श्री जगदम्बा मां ,भैरोबाबा श्रीराम भक्त हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होना है। इसके पूर्व आज कलश यात्रा निकाली गई। पं. देवंदर के द्वारा विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। कल 15 अप्रैल को प्रसाद वितरण एवं भंडारा होगा। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। आज रात्री में विश्व विखयात भजन गायक मोइनुदीन मनचला के द्वारा विशाल भव्य रात्री जागरण का आयोजन किया जायेगा वही शोभायात्रा में भाग लेने वाली सभी 501 महिलाओ एंव बालिकाओं को कलश व नारियल श्रीमान भवरलाल पुत्र लक्ष्मण जी सुवासिया की तरफ से सप्रेम भेट किये गये ,विशाल शोभायात्रा बाड़मेर के अहिंशा सर्किल पर पहुंचने पर भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता ,एंव यूआईटी अधियक्ष प्रियंका चौधरी ने निकिता सुवासिया को माला पहना कर किया स्वागत व निकिता के पिता भवरलाल सुवासिया को सॉल ओढ़कर स्वागत किया और अपनी बेटी को समाज की विशाल शोभायात्रा की कमान देने पर धन्यवाद व्यक्त किया और कहा की आप जैसे पिता आज के युग में बेटियों को आगे बढ़ाने में मिसाल है कार्यक्रम में जटिया समाज के सभी पार्षदगण ,समाज के पर्थिष्ट व्यक्तियो सहित समाज के हजारो की संख्या में पुरषो महिलाओं ,व बच्चों ने भाग लिया, कल कार्यकर्म के अंतिम दिन शुक्रवार 15 अप्रेल को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एंवम कलश (ईणडा),ध्वजा ,चढ़ावा, यज्ञ पूर्णाहुति महाआरती एंवम महाप्रसादी व भोजन का आयोजन होगा
बाडमेर शहर के जटियो का नया वास वार्ड संख्या 13 स्थित नवनिर्मित जगदम्बा मन्दिर कि प्राण प्रतिष्टा को लेकर आज विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानो का आयोजन किया गया, मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यकारणी सदस्य भागीरथ बाकोलिया ने बताया कि पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आज 14 अप्रेल गुरुवार को सुबह 11 बजे शोभायात्रा का आयोजन किया गया श्री माँ जगदम्बा मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पूर्व आज जटिया समाज के परम आदरणीय संतो के सनिधिय में एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई।वही कलश यात्रा में जटिया समाज की बेटी निकिता पुत्री भवरलाल सवासिया ने घोड़े पर बैठ कर पुरे जटिया समाज का नेतृत्व किया वही शोभायात्रा को हरी झंडी जटिया समाज के अध्यक्ष भोमाराम गोंसाई ,व बाड़मेर के लोकप्रिय विधायक मेवाराम जैन ने दिखा कर रवाना किया वह बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने शोभायात्रा में कलश ,नारियल ,व अपनी पुत्री निकिता को घोड़े पर बैठाने वाले जटिया समाज के युवा भामाशाह भवरलाल सुवासिया का साफा व माला पहना कर स्वागत किया व जटिया समाज का आभार व्यक्त किया की आपने समाज में बेटा-बेटी के फर्क को मिटाते हुवे समाज में बेटियों को बराबरी का दर्जा देते हुवे समाज का नेतृत्व एक बेटी के हाथो में दिया मुझे ख़ुशी महसूस हुई है वही करीब 11 बजे जटियों का पुराना वास स्थित श्री गंगे मैया मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई प्रताप जी प्रोल ,जवाहर चौक गांधी चौक स्टेशन रोड ,अहिंशा सर्किल ,लक्ष्मी सिनेमा ,हनुमान मन्दिर चौहटन रोड ,व जटियों का नया वास होते हुवे नवनिर्माण श्री जगदम्बा मन्दिर पहुंची जहां कलश यात्रा का समापन किया गया। कलश यात्रा में डीजे की धुन पर युवक युवतियां थिरकते बग्गी पर सवार भगवान की जीवंत झांकी यात्रा की शोभा बढ़ा रहीं थीं वही जटिया समाज के संत रविदास की झांकी ,रामदेव दरबार ,काली माता झांकी ,श्रीराम दरबार ,और नवदुर्गा की झांकिया मनमोह लिया महिलाएं अपने सिर पर कलश रखे चल रहीं थीं।भागीरथ बाकोलिया ने बताया कि कल 15 अप्रैल को नवनिर्मित जगदम्बा मंदिर में भगवान गणेश,श्री जगदम्बा मां ,भैरोबाबा श्रीराम भक्त हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होना है। इसके पूर्व आज कलश यात्रा निकाली गई। पं. देवंदर के द्वारा विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। कल 15 अप्रैल को प्रसाद वितरण एवं भंडारा होगा। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। आज रात्री में विश्व विखयात भजन गायक मोइनुदीन मनचला के द्वारा विशाल भव्य रात्री जागरण का आयोजन किया जायेगा वही शोभायात्रा में भाग लेने वाली सभी 501 महिलाओ एंव बालिकाओं को कलश व नारियल श्रीमान भवरलाल पुत्र लक्ष्मण जी सुवासिया की तरफ से सप्रेम भेट किये गये ,विशाल शोभायात्रा बाड़मेर के अहिंशा सर्किल पर पहुंचने पर भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता ,एंव यूआईटी अधियक्ष प्रियंका चौधरी ने निकिता सुवासिया को माला पहना कर किया स्वागत व निकिता के पिता भवरलाल सुवासिया को सॉल ओढ़कर स्वागत किया और अपनी बेटी को समाज की विशाल शोभायात्रा की कमान देने पर धन्यवाद व्यक्त किया और कहा की आप जैसे पिता आज के युग में बेटियों को आगे बढ़ाने में मिसाल है कार्यक्रम में जटिया समाज के सभी पार्षदगण ,समाज के पर्थिष्ट व्यक्तियो सहित समाज के हजारो की संख्या में पुरषो महिलाओं ,व बच्चों ने भाग लिया, कल कार्यकर्म के अंतिम दिन शुक्रवार 15 अप्रेल को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एंवम कलश (ईणडा),ध्वजा ,चढ़ावा, यज्ञ पूर्णाहुति महाआरती एंवम महाप्रसादी व भोजन का आयोजन होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें