गुरुवार, 14 अप्रैल 2016

बाड़मेर नागाणा पुलिस का सेवभावी रूप ,थानाधिकारी केशर कंवर बनी प्रेरणा

बाड़मेर नागाणा पुलिस का सेवभावी रूप ,थानाधिकारी केशर कंवर बनी प्रेरणा 





बाड़मेर पुलिस की छवि अक्सर कड़क होती हैं मगर बाड़मेर की लेडी पुलिस अधिकारी ने इस धरना को बदलने का प्रयास ,किया हिस्ट्रीशीटरों की सूचि से भरे लगाना थाना में पहली बार इस महिला पुलिस अधिकारी ने बदमाशों के चेहरों की हवाईयां उड़ा दी ,इनके नाम का खौफ बेथ गया बदमाशों में। इसके विपरीत लगाना पुलिस का नया रूप भी सामने आये। 


लगाना थाना के समीप बन्दर गांव में गौ शाला में पुलिस के जवां महिला थाना अधिकारी केशर कंवर की प्रेरणा से गौ सेवा में जुटे हैं ,प्रतिदिन गायों को लप्सी बन कर खिल उनकी सेवा करते हैं 

नागाणा पुलिस को सलाम- पुलिस के जवान जितने सख्त है। उतने ही सेवाभावी भी होते है। इसको लेकर एक मात्र थानाधिकारी और पुलिस स्टॉफ के जवान व उनके परिजन बांदरा स्थित गौशाला में गो सेवा कर गायों को लापसी बनाकर खिलाई। गौशाला में लापसी थाना स्टाफ की ओर से बनाई गई। एसएचओ केसर कंवर व उनका समस्त स्टाफ बधाई के पात्र हैं। इसे ये संदेस है कि अधिक से अधिक लोग गौ सेवा करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें