शुक्रवार, 15 अप्रैल 2016

झालावाड़ । 17 अप्रेल से जल स्वावलम्बन सप्ताह का होगा आयोजन


झालावाड़ । 17 अप्रेल से जल स्वावलम्बन सप्ताह का होगा आयोजन 


झालावाड़ । झालावाड़ जिले में 54 ग्राम पंचायतों के 180 गांवों में चलाये जा रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत आगामी 17 अप्रेल से 24 अप्रेल तक जल स्वावलम्बन सप्ताह मनाया जायेगा।जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के अंतर्गत इस सप्ताह के दौरान जिला स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगी। साथ ही ग्राम स्तर पर ग्रामवासियों के साथ बैठकों का आयोजन करके उनके क्षेत्र में हुए कार्य की प्रगति की समीक्षा की जायेगी तथा उन्हें जल स्वावलम्बन अभियान में भागीदारी की प्रतिज्ञा दिलवायी जायेगी। सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यस्थलों का भ्रमण एवं निरीक्षण भी किया जायेगा। साथ ही पूर्ण किये गये कार्यों के उद्घाटन कराये जायेंगे एवं विभिन्न कार्य स्थलों पर श्रमदान आयोजित कराये जायेंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि सप्ताह के दौरान जल स्वावलम्बन अभियान वाले गांवों में ग्रामवासियों, महिलाओं, विद्यार्थियों एवं युवकों की जल स्वावलम्बन सामूहिक रैलियों का आयोजन किया जायेगा। अभियान के दौरान विभिन्न दान-दाताओं द्वारा जनसहयोग देने की जो घोषणा की गई थी, उसमें एकत्रित राशि की भी इस सप्ताह के दौरान समीक्षा की जायेगी तथा दानदाताओं को सम्मानित किया जायेगा। दस हजार से अधिक का सहयोग, नगद, सामग्री एवं मशीन के रूप में देने वाले दानदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि जल स्वावलम्बन सप्ताह के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों, पंचायती राज प्रतिनिधियों, ग्रामवासियों धार्मिक ट्रस्टों एवं सामाजिक संगठनों की भी भागीदारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें