अरवड़।:विषाक्त भोजन से सास, बहू व पोते की मौत, 35 की हालत बिगड़ी
फूलियाकलां थाना क्षेत्र के अरनिया चौहान गांव में विषाक्त खाना खाने से सास, बहू व पोते की मौत हो गई तथा 35 जने अचेत हो गए, जिन्हें अजमेर, भीलवाड़ा व गुलाबपुरा के चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है। हादसे का पता चलने पर चिकित्सा विभाग, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। चिकित्सा विभाग ने विषाक्त भोजन का नमूना लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिया है। उधर प्रशासन ने भोजन सामग्री को नष्ट कराया है।जानकारी के अनुसार अरनिया चौहान गांव में दो दिन पूर्व विषाक्त भोजन खाने से सीतादेवी(35) पत्नी तुलसीराम खटीक की मृत्यु हो गई। इसके बाद सास रामसुखी देवी (55) व पोते सागर(6) की भी हालत बिगड़ गई। इन्हें गुलाबपुरा चिकित्सालय ले जाया गया। वहां उनकी भी मृत्यु हो गई। बुधवार को इनके अंतिम संस्कार में शामिल होने आए लोगों नेे मृतक परिवार के घर पर ही भोजन किया। इससे एक के बाद 35 जनों की हालत बिगड़ गई।उल्टी दस्त की शिकायत के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। इन्हें गुलाबपुरा, अजमेर व भीलवाड़ा चिकित्सालय भेजा गया। इनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना से हरकत में आए चिकित्सा विभाग, प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू की। चिकित्सा विभाग की टीम ने गांव में ही अन्य लोगों को भी एहतियातन दवाइयां दी तथा विषाक्त भोजन को नष्ट करवाया।
प्रशासन का मानना है संभवतया कि आटा या अन्य किसी खाद्य पदार्थ में विषाक्त पदार्थ मिला रह गया। इससे ग्रामीणों की हालत बिगड़ी। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। खाद्य पदार्थों के नमूने की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें