बुधवार, 23 मार्च 2016

सलूम्बर ढूंढ से लौटते समय हादसा, तीन भाइयों सहित 4 की मौत



सलूम्बर ढूंढ से लौटते समय हादसा, तीन भाइयों सहित 4 की मौत

सलूम्बर-आसपुर मार्ग पर झल्लारा में जैताणा के निकट मंगलवार शाम सरणी नदी की पुलिया पर हादसे में तीन सगे भाइयों समेत चार युवकों की मौत हो गई। इनकी बाइक पुलिया पर पिलर से जा भिड़ी थी। चारों युवक अपनी बहन के घर ढूंढोत्सव में शामिल होकर लौट रहे थे। मृतक आसपुर (डूंगरपुर) के करकोली गांव के थे, जहां त्योहार की एक शाम पहले इस सूचना से घर और गांव में वीरानी छा गई।
थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत नें बताया कि करकोली निवासी हीरा पुत्र नानजी मीणा, अपने भाई प्रकाश, पूनिया व फुफेरे भाई जैताणा पनियाली निवासी भगु पुत्र वालजी मीणा के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सुबह माण्डली में अपनी बहन के घर ढूंढोत्सव में
गए थे। चारों बहन और भांजे के लिए कपड़े लेकर गए थे। शाम को वापसी में इनकी मोटरसाइकिल सरणी नदी की पुलिया पर पिलर से टकरा गई। तीनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भगु ने उदयपुर के एमबी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सूचना पर एएसपी-जिला चन्द्रशील ठाकुर, सलूंबर डीएसपी अशोक मीणा भी पहुंचे। इससे पहले उप सरपंच खेमराज कलाल ने भगु को अपने वाहन से सलूम्बर चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने चारों शव सलूम्बर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रखवाए हैं।

मंगलवार, 22 मार्च 2016

झालावाड़ में अधिकारी निर्धन बस्तियों में होली मनायेंगे



झालावाड़ में अधिकारी निर्धन बस्तियों में होली मनायेंगे
झालावाड़ 22 मार्च। इस होली पर्व पर झालावाड़ में नियुक्त जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी निर्धन बस्तियों में ईको-फ्रैंण्डली होली मनायेंगे।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों का आह्वान किया है कि सभी अधिकरी अपने कार्यक्षेत्र की निर्धन बस्तियों में जाकर कम से कम एक घण्टे होली खेलें। जिला स्तरीय अधिकारी जिला कलक्टर के साथ संस्थान में जाकर होली खेलेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा हैअ कि निर्धन लोगों को इस पर्व के माध्यम से यह संदेश दिया जाना चाहिये कि वे भी इसी समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं तथा होली का पर्व सबके लिये उमंग और उल्लास लेकर आया है।

काकड़ा के फूलों से खेलें होली

जिला कलक्टर ने अधिकारियों एवं जनता से अपील की है कि होली पर पानी तथा रासायनिक रंगों का प्रयोग नहीं करें। यह स्वास्थ्य तथा पर्यावरण दोनों के लिये हानिकारक है। जिला कलक्टर ने सुझाव दिया है कि जिले में बहुतायत से मिलने वाले पलाश (काकड़ा) तथा टेशू के फूलों को सुखाकर उन्हें पीसकर कपड़े में छान लें। इससे जो पाउडर तैयार होता है वह गुलाल तथा रंग के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। इस प्रकार ईको-फ्रैंडली होली मनाकर झालावाड़ जिला प्रदेश के अन्य जिलों के समक्ष आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर सकता है। इससे काकड़ा के फूल एकत्रित करने वाले स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

--00--

झालावाड़ विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य मंे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित



झालावाड़ विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य मंे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
झालावाड़ 22 मार्च। विश्व क्षय रोग दिवस (24 मार्च) के उपलक्ष्य मंे मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रातः 9 बजे प्रचार-प्रसार हेतु आशा सहयोगिनियों एवं ममता एनजीओ के सहयोग से एक विशाल रैली निकाली गई। रैली को राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण पाटीदार एवं जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। जो स्वास्थ्य भवन से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई चिकित्सालय परिसर पहुंची।

इसके पश्चात् मेडीकल कॉलेज के थियेटर नम्बर 3 मंे संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डॉ. सुषमा पाण्डे एवं अधीक्षक एसआरजी अस्पताल के.के. शर्मा थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान एवं विशिष्ठ अतिथि मेडीकल कॉलेज के वाईस प्रिन्सिपल डॉ. महावीर सिंह राठौड़, जनाना चिकित्सालय के उपअधीक्षक डॉ. हेमराज नीयरता, टी.बी. एवं चेस्ट मेडीकल कॉलेज झालावाड़ के डॉ. हेमराज मीणा मंचासीन अतिथि थे।

मुख्य अतिथि डॉ. सुषमा पाण्डे ने टी.बी के उपचार के बारे मंे विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं टीबी से ग्रसित मरीजों को समय पर जांच एवं उपचार के बारे मंे बताया। इस मौके पर डॉ. साजिद खान ने डाट्स के सभी मरीजों की टीबी एचआईवी की जांच कराने एवं सभी मरीजों को समय पर डाट्स दिये जाने पर जोर दिया। इसके उपरान्त कार्यक्रम मंे वर्ष 2015-16 मंे टीबी कार्यक्रम मंे सराहनीय एवं कुशल कार्य निष्पादन करने वाले कर्मचारियों को अतिथियों द्वारा प्रशंसा पत्रा देकर सम्मानित किया गया।

-------

पृथ्वी दिवस पर अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण



पृथ्वी दिवस पर अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण
झालावाड़ 22 मार्च। मिनी सचिवालय स्थित कोर्ट परिसर मंे मंगलवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर अधिकारियांे ने वृक्षारोपण किया।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा एवं वल्लभपित्ती ग्रुप के विनोद पित्ती ने मिनी सचिवालय स्थित कोर्ट परिसर मंे पृथ्वी दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया।

झालावाड़ जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न



झालावाड़ जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 22 मार्च। राजस्थान राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार की अध्यक्षता मंे मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार मंे जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

श्री पाटीदार ने बैठक मंे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, आरएसआरडीसी, वाटर रिर्सोट, विद्युत, कृषि, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सिचाई विभाग के कार्यों के सम्बन्ध मंे अधिकारियों को निर्देश दिये कि कनवाड़ा डेम की नहर का काम नरेगा से करायें ताकि लोगों तक पानी पहुंचे। उन्होंने आरएसआरडीसी के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारी से प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली। आरएसआरडीसी के अधिकारी ने बताया कि मण्डावर तीन धार बकानी सड़क बीओटी योजना के अन्तर्गत प्रगति पर है जिसके तहत 8 किलोमीटर मिट्टी का कार्य, 6 किलोमीटर जीएसबी का कार्य एवं 3 किलोमीटर डीएलसी का कार्य हो चुका है तथा द्वारिकाधीश मन्दिर मंे पंेंटिंग व फर्श का कार्य चल रहा है व स्टेडियम मंे मरम्मत का कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इस मौके पर श्री पाटीदार ने राजगढ़, परवन प्रोजेक्ट के कार्य की जानकारी भी ली। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य मंे गति लायें ताकि वन साईड का ट्रॉफिक शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि वर्षा से पूर्व ड्रेनेज का कार्य पूरा कराना सुनिश्चित करें।

बैठक मंे जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि जहां टेंकर से पानी की व्यवस्था हो उस गांव के ग्राम सेवक व पटवारी से टेंकर सप्लाई को सत्यापित कर परिवहन कार्ड पर हस्ताक्षर करवायें। उन्होंने कहा कि सफाई एवं मरम्मत का कार्य नरेगा के तहत करायें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारी से कहा कि हैण्डपम्प मरम्मत कार्य मंे कमी नहीं आनी चाहिए व हैण्डपम्प मिस्त्राी का प्रशिक्षण कराना भी सुनिश्चित करें।

बैठक मंे जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, मनोहरथाना प्रधान श्रीमती मोरम बाई तंवर, अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, नगर परिषद के आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, संजय जैन ताऊ सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

-------

झालावाड़ राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित



झालावाड़ राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित
झालावाड़ 22 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे मंगलवार को श्रीमती विजयाराजे सिंधिया राजकीय खेल संकुल मंे खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिला खेल अधिकारी रायसिंह मोजावत ने बताया कि राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों के अन्तर्गत यह प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके तहत बालक व बालिका वर्ग मंे कबड्डी व खो-खो की प्रतियोगिता आयोजित की गई। बालक वर्ग मंे खो-खो मंे प्रथम खेल संकुल क्लब झालावाड़, द्वितीय शुक्ला पब्लिक स्कूल, कबड्डी मंे प्रथम खेल संकुल क्लब झालावाड़, द्वितीय नवदीप चिल्ड्रन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग मंे खो-खो मंे बालिका माध्यमिक विद्यालय गरनावद प्रथम महिला शिक्षण विहार द्वितीय स्थान पर रहा। कबड्डी मंे प्रथम स्थान पर महिला शिक्षण विहार व द्वितीय स्थान बालिका माध्यमिक विद्यालय गरनावद ने प्राप्त किया। समापन समारोह मंे मुख्य अतिथि नरेन्द्र तोमर ने पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक शोएब आसफी कमल शर्मा, आशीष सेन, प्रेमजीत सिंह, विनोद खरनीवाल, शरीफ बेग, शरबत बेगम आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त मंे खो-खो प्रशिक्षक कृपाशंकर शर्मा ने आभार प्रकट किया।

बाड़मेर में अनुठे ‘ढूंढ महोत्सव’ का आयोजन



बाड़मेर में अनुठे ‘ढूंढ महोत्सव’ का आयोजन
कलेक्टर, सीएमएचओं ने बजाई थाली, मनाया लड़कियों का जनमोत्सव
बाड़मेर। लिंगानुपात के अंतर को कम करने और लड़कियों को बचानें के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच बाड़मेर जिला प्रशासन ने बुधवार को अनुठे अंदाज में ‘ढूंढ महोत्सव’ का आयोजन किया। इस मौके पर बाड़मेर जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुनिल कुमार बिष्ठ ने थाली बजाकर 325 लड़कियों की सामूहिक ढूंढ की। यह पहला मौका होगा जब लड़कियों के लिए ढूंढ का आयोजन किया गया। सामान्यतः इस इलाकें में लड़कों को ही ढूंढा जाता रहा है। परंतु बुधवार को पंरपराओं से हटकर बेटियों के लिए भी ढूंढ का आयोजन किया गया।

बाड़मेर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और केयर इंडिया एवं केयर्न इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में संचालित रचना परियोजना द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की खास बात यह थी कि इस कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय की कई महिलाओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी बच्चियों की ढूंढ करवाई।

ढूंढ, राजस्थान में उन बड़े उत्सवों में एक है। पांरपरिक तौर पर लड़कें के जन्म के बाद आने वाली पहली होली पर ढूंढ का आयोजन किया जाता है। बच्चें की सलामती और लम्बी उम्र के लिए होलिका दहन के बाद जिस घर में लड़के का जन्म हुआ हो, उस घर में ढूंढ का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर बच्चें को मां की गोद में रखकर उसके चारों और पांरपरिक गीतों गाते हुए हाथों में लकडि़या लिए लोग बच्चें की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते है। इस बच्चें को ढूंढना कहा जाता है।

स्थानीय महावीर टाऊन हाॅल में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जहां एक ओर बाड़मेर जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने पारंपरिक अंदाज में हाथों में लकडि़या लेकर नवजात बेटियों को ‘ढूंढने’ की रस्म अदा की। वहीं दुसरी ओर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.सुनिल कुमार बिष्ठ थाली बजाते नजर आए। इस इलाके में आमतौर पर लड़के के जन्म पर थाली बजाने की प्रथा है, लेकिन बुधवार को लड़कियों के जन्म पर भी थाली बजायी गयी और मिठाईयां बांटी गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि यह एक प्रेरणादायक कार्यक्रम है और ऐसे कार्यक्रमों से समाज को प्रेरणा मिलेगी। उन्होनें कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब लोग अपने स्तर पर उसी उत्साह के साथ बच्च्यिों की ढूंढ का आयोजन करने लगेगें, जैसे वे लड़के के जन्म पर आयोजित करते है।

सीएमएचओं डाॅ.सुनिल कुमार बिष्ठ ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में बेटियों को सम्मानजनक स्थान मिलने के अवसरांें में बढ़ोतरी के साथ लिंगानुपात के अंतर को कम करने में भी मदद मिलेगी। उन्होनें कहा कि होली के दौरान पूरे सप्ताह इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीमती सती चैधरी ने कहा कि आज के समय में भी लोग अपनी पंरपराओं से बंधे है और उनके प्रति उनकी गहरी निष्ठा है। पंरपराओं से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन से बदलाव की शुरूआत की जा सकेगी और जल्द ही वो दिन भी आएगें, जब समाज में लड़कियों को भी लड़को के बराबर सम्मान मिलेगा।

केयर्न इंडिया के सुंदरराज ने बताया कि कार्यक्रम में 325 बच्चियों की ढूंढ का आयोजन किया गया। उन्होनें बताया कि कार्यक्रम को पंरपराओं के अनुरूप आयोजित करने के मकसद से रचना परियोजना की आरे से सभी 325 बच्चियों को उपहार भी बांटे गए।

इस कार्यक्रम में केयर्न इण्डिया लिमिटेड के उमा बिहारी द्विवेदी, शान्ति चैधरी, केयर इण्डिया से संजय ठाकर, केदारनाथ शर्मा, शिशिरकान्त शर्मा, नारायण हरी सारस्वत, स्वास्थ्य विभाग से विक्रमसिंह चम्पावत, राकेश भाटी, हेमन्त, चेतन, महिला एवं बाल विकास विभाग से दुर्गसिंह, कुसुम चैधरी, सुभाष शर्मा सहित शहर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियो सहित 500 से ज्यादा महिलाओं ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई।



बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आज सदन में बाड़मेर शहर के पास हो रही शिवकर कुडला जमीन अवाप्ति का मुद्दा उठाया।

सदन में फिर उठा शिवकर कुडला लिग्नाइट अवाप्ति का मुद्दा


बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने नियम 295 के तहत सरकार का ध्यान आकृष्ट किय  जयपुर 22 मार्च 2016



बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने आज सदन में बाड़मेर शहर के पास हो रही शिवकर कुडला जमीन अवाप्ति का मुद्दा उठाया।

विधायक जैन ने कहा कि जमीन अवाप्ति का अंतिम अवार्ड जारी हुए 8 महीने से अधिक समय हो गया है लेकिन प्रभावित किसानो को आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है।

किसानो ने अवाप्ति का किया था विरोध-जैन ने कहा कि उक्त जमीन बाड़मेर शहर,उत्तरलाई सैन्य हवाई अड्डा के समीप है इसलिए किसानो द्वारा अवाप्ति का भारी विरोध भी किया गया बावजूद सरकार द्वारा जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया पूर्ण की गई लेकिन इसके बावजूद मुआवजा नही दिया जा रहा है आखिर सरकार क्या करना चाहती है।




सरकार जमीन नहीं लेना चाहती है तो अवाप्ति से मुक्त करने की कार्यवाही शुरू करे-जैन ने कहा कि सरकार द्वारा किसानो के विरोध को दरकिनार करते हुए जमीन अवाप्त की गई अब किसानो को मुआवजा नहीं दे रही है अगर सरकार अभी भी उक्त जमीन को नहीं लेना चाहती है तो अवाप्ति से मुक्त करने की कार्यवाही शुरू करे।




प्रभावित किसान हो रहे है परेशान- सरकार द्वारा ग्राम कुडला,शिवकर,महाबार सहित कई गाँवो की भूमि अवाप्त हुई है ऐसे में उक्त जमींन पर सरकारी योजनाओ के कार्य नहीं किये जा रहे है ।बिजली,पानी,सड़क इत्यादि के कार्य नहीं होने से प्रभावित किसान परेशान है ।सरकार इसको लेकर अतिशीघ्र निर्णय करे ।

जैसलमेर कमला नेहरू विघालय में बच्चों ने जमकर खेली होली



जैसलमेर कमला नेहरू विघालय में बच्चों ने जमकर खेली होली
जैसलमेर। स्थानीय कमला नेहरू विघालय में रंगो का त्यौहार उत्साह उमंग व मस्ती के साथ मनाया गया। उत्सव प्रभारी ने बताया की विघालय में अध्ययनरत बालक बालिकाओं ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र संसद की महामंत्री गजल प्रजापत व यषोदा पालीवाल के नेतृत्व में रंगो का पर्व होली धुमधाम से मनाई बालक बालिकाओं ने अपने अपने छोटे बडों को सम्मान व षिष्टता के साथ गुलाल अबीर लगाया तथा होली की षुभकामनाएं दी । विघालय में बालक बालिकाओं के साथ साथ षिक्षक षिक्षिकाओं ने भी रंगो का पर्व मनाया तथा डीजे पर चल रहे मस्ती के गीतों पर बच्चो के साथ नृत्य कर बच्चो का मंनोरंजन किया अपने गुरूजनों के साथ नृत्य कर सभी बालक बालिकाएं झुम उठे। विघालय के गुरूजनों ने बच्चो को होली का त्यौहार प्रेम पुर्वक सुरक्षित ढंग से तथा अच्छे रंगो का उपयोग कर तथा पानी के दुरूप्योग को रोकते हुए मनाने की अपील की।

जालोर 29 वनरक्षकों को नियुक्ति पत्रा जारी,देखे सूचि


जालोर 29 वनरक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी,देखे सूचि 



जालोर 22 मार्च - वन विभाग द्वारा वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2015 की चयन प्रक्रिया में चयन समिति द्वारा घोषित 29 योग्य अभ्यर्थियों को 2 वर्ष की कालावधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी वनरक्षक के रूप में अस्थाई नियुक्ति प्रदान की गई हैं।




उप वन संरक्षक एल.एल.परमार ने बताया कि वन विभाग द्वारा वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 2015 की चयन प्रक्रिया में चयन समिति द्वारा घोषित योग्य अभ्यर्थियों की चयन सूची के उपरान्त 29 अभ्यर्थियों को वनरक्षक के पद पर दो वर्ष की कालावधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी वनरक्षक के रूप में अस्थाई नियुक्त प्रदान की गई हैं। उन्होंने बताया कि नियुक्ति के तहत रोल नम्बर 8032079006 महेन्द्र कुमार पुत्रा रणछोडाराम, रोल नं. 8031975906 प्रभुराम जाट पुत्रा गमनाराम, रोल नं. 8031969906 हनुमाना राम पुत्रा ओमप्रकाश, रोल नं. 8031099300 महेन्द्र प्रताप सिंह तंवर पुत्रा मनोहरसिंह तंवर, रोल नं. 8032043106 दिनेश कुमार पुत्रा बाबूलाल, रोल नं. 8032027006 संजय कुमार पुत्रा भगवानाराम, रोल नं. 8031104006 आशिक खान पुत्रा ईस्माईल खान, रोल नं. 8031583700 जबरसिंह पुत्रा गेबसिंह, रोल नं. 8031890906 गजाराम पुत्रा रीड़ाराम, रोल नं. 8031422114 सुश्री रितु कुमारी पुत्राी हरपाल, रोल नं. 8031160504 मुकेश कुमार पुत्रा कालूराम, रोल नं. 8032000506 महिपाल दान पुत्रा हडमत दान, रोल नं. 8031950706 रामचन्द्र गोदारा पुत्रा जयप्रकाश व रोल नं. 8031254806 सुरेन्द्र कुमार सारण पुत्रा राजेन्द्र सारण को नियुक्ति दी गई हैं।




इसी प्रकार रोल नं. 8031184604 श्रवण कुमार पुत्रा रूडाराम, रोल नं. 8031111810 सुश्री मनोहर कंवर पुत्राी गणपतसिंह, रोल नं. 8031897716 सुश्री सीमा बिश्नोई पुत्राी मनोहरलाल बिश्नोई, रोल नं. 8031872104 दलपतकुमार पुत्रा हमीराराम, रोल नं. 8032020410 सुश्री संतोष कंवर पुत्राी डूंगरसिंह, रोल नं. 8031812716 शारदा/भगवानाराम, 8031889810 सुश्री मधु कुमारी पुत्राी मांगीलाल, रोल नं. 8031026616 शारदा मण्डा/मानाराम , रोल नं. 8031835916 सुश्री रामेश्वरी पुत्राी लुम्बाराम, रोल नं. 8031632714 सुश्री निरमा कुमारी पुत्राी मोराराम, रोल नं. 8031914514 सुश्री नर्बदा कुमारी पुत्राी विष्णुराम गर्ग, रोल नं. 8031318030 श्रीमती शांता कुवर/भंवरंिसंह, रोल नं. 8031595380 दातारसिंह पुत्रा पैपसिंह एवं रोल नं. 8031921480 आमसिंह पुत्रा कल्याणसिंह को नियुक्ति प्रदान की गई हैं।




---000---

जालोर जान्हवी का विदेश में अध्ययन के लिए हुआ चयन



जालोर जान्हवी का विदेश में अध्ययन के लिए हुआ चयन



जालोर 22 मार्च - जालोर जिले के भैसवाडा ग्राम की एक होनहार बेटी कुमारी जान्हवी का शिक्षा निदेशालय ने विदेश में अध्ययन के लिए चयन किया है तथा जान्हवी अब राजकीय खर्चे से विदेश में चार वर्ष के लिए पढाई करने जायेगी।




जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि जालोर जिले की बेटी कुमारी जान्हवी पुत्राी हनुमान कुमार दवे निवासी भैंसवाडा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा सैकण्डरी परीक्षा 2015 की संवीक्षा के पश्चात् जारी मेरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया। शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार इस छात्रा को कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण करने के उपरान्त स्नातक स्तर (4 वर्षीय) की शिक्षा प्राप्त करने के लिए राजकीय खर्चे पर विदेश में अध्ययन करने की सुविधा प्रदान की जायेगी। छात्रा को विदेश में अध्ययन करवाने के लिए उनके पिता का सहमति पत्रा प्राप्त हो गया हैं।




उन्होंने विदेश में अध्ययन के लिए जाने के लिए छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रा का जालोर जिले में मेरिट लिस्ट में रैंक 3 प्राप्त करना गर्व की बात हैं तथा इसका श्रेय छात्रा की मेहनत व स्कूल के प्रधानाचार्य को जाता हैं।

जालोर राजस्थान दिवस समारोह गरिमापूर्ण ढंग से मनायें-डूडी

जालोर राजस्थान दिवस समारोह गरिमापूर्ण ढंग से मनायें-डूडी
जालोर 22 मार्च - कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि राजस्थान दिवस समारोह के आयोजनार्थ 25 से 30 मार्च तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को गरिमापूर्ण ढंग से मनाये तथा इसमें अधिकाधिक आमजन की सहभागिता भी सुनिश्चित करें।

कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी आज स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्थान दिवस समारोह के आयोजनार्थ सौपे गये कार्यो की समीक्षा बैठक में निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि राज्य पर्यटन कला एवं संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत सौपे गए दायित्वों का सभी अधिकारी पूर्ण निष्ठा व लगन से कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें बैठक में बताया कि 27 मार्च को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मध्यान्ह 3.00 बजे काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोंलकी व साहित्यकार पी.एन. भट्ट को जिम्मेदारी सौपी गई है वही स्थानीय सूचना केन्द्र में 28 मार्च को राजस्थान विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 29 मार्च को वीरम मंच पर सांयकाल 7.00 बजे भक्ति संगीत का आयोजन किया जायेगा जिसमें ख्याति प्राप्त भजनगायक अपनी प्रस्तुतियाॅ देगे वही 30 मार्च को सांयकाल 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक वीरम मंच पर ही विशाल सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि आयोजन में शामिल होने वाले नृत्य एवं लोक भजन तथा लोक गीत गायक कलाकार नेहरू युवा केन्द्र एवं अनिल शर्मा से पूर्व में सम्पर्क कर कार्यक्रम में शामिल हो सकेगेे। श्रैष्ठ चयनित कलाकारों को को जिला प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित भी किया जायेगा।

उन्होनें बैठक में जालोर नगर परिषद के आयुक्त अजुर्नदान देथा को निर्देश दिए कि जालोर नगर के प्रमुख स्थानों पर 25 से 30 मार्च तक विधुत सजावट की जायें वही वीरम मंच पर भक्ति कार्यक्रम व सांस्कृतिक संध्या के लिए आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक शैतानसिंह, परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोंलकी, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ, जालोर नगर परिषद आयुक्त अर्जुनदान देथा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता डी.आर. माधव, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राजेन्द्रसिंह कसाना, रंगकर्मी अनिल शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चैधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) मुकेश सोंलकी, भजन गायक राजू वैष्णव, नूर मोहम्मद एवं जगदीश रामावत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें।

---000---

कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 29 को
जालोर 22 मार्च -रोजगार विभाग द्वारा 29 मार्च को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर व विशेष रोजगार सहायता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में आयोजित किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग द्वारा 29 मार्च को एक दिवसीय मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर व विशेष रोजगार सहायता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में किया जायेगा। शिविर में निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने, विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार व प्रशिक्षण इत्यादि के आवेदन पत्रा भरवाने सहित बेरोजगार आशार्थियों को केरियर मार्गदर्शन देकर लाभान्वित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति, अनुभव आदि के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज फोटो आदि साथ में लेकर शिविर में उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते हैं।

---000---




---000---

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
जालोर 22 मार्च -जिले में राजकीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि के उद्देश्य से वर्ष 2016-17 में दो चरणों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के निर्देशानुसार राजकीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि के उद्देश्य से वर्ष 2016-17 में दो चरणों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रथम चरण 26 अप्रेल से 10 मई 2016 तक तथा द्वितीय चरण 21 जून से 30 जून 2016 तक होगा ।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष राजकीय विद्यालयों में अधिकाधिक विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश प्रक्रिया को कारगर एवं प्रभावी बनाया गया हैं जिसके अन्तर्गत इस वर्ष कक्षा 8 एवं कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में प्रविष्ठ हुए समस्त विद्यार्थियों को परीक्षा समाप्ति के तत्काल पश्चात् विद्यालयों मंे अस्थाई प्रवेश देते हुए 1 अप्रेल से आगामी कक्षाओं कक्षा 9 व 11 में विधिवत कक्षा शिक्षण प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया हैं। राजकीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया मार्च माह के द्वितीय पखवाडे में प्रारम्भ की जायेगी तत्पश्चात् प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के प्रथम चरण में स्थानीय परीक्षाओं की समााप्ति के तत्काल पश्चात् 26 अप्रेल से विद्यालय परिक्षेत्रा में विभिन्न कक्षाओं में नामांकन से शेष रहे विद्यार्थियों के चिन्हीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा तथा 30 अप्रेल 2016 को एसडीएमसी की साधारण सभा एवं शिक्षक अभिभावक संघ की संयुक्त बैठक में कार्ययोजना बनाकर परिक्षेत्रा के समस्त चिन्हित विद्यार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित किया जायेगा। सर्वे के आधार पर विद्यालय जोडे जाने वाले बच्चों के अभिभावकों को प्रवेश निमन्त्राण पत्रा सम्बन्धित शाला प्रधान के पर्यवेक्षण में सर्वे टोली के सदस्यों द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होनें संस्था प्रधानों को निर्देश दिए कि वे अभियान के तहत अधिकाधिक नामांकन वृद्वि के लिए आवश्यक कार्य करें।

----000---

केन्द्र सरकार के पेंशनर्स को 28 मार्च तक करवानी होगी आधार कार्ड की सीडिंग



केन्द्र सरकार के पेंशनर्स को 28 मार्च तक करवानी होगी आधार कार्ड की सीडिंग
बाड़मेर, 22 मार्च। केन्द्र सरकार के सेवानिवृत कर्मचारियांे को अपने बैंक खाते आधार कार्ड से जुड़वाने होंगे। इसके लिए केन्द्र सरकार के पेंशनरांे को 28 मार्च संबंधित बैंक मंे आधार कार्ड के साथ पहुंचकर अपने खाते के साथ आधार कार्ड की सीडिंग करवानी होगी। इसके अभाव मंे उनको मिलने वाली पेंशन मिलने मंे दिक्कत हो सकती है।

जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान ने बताया कि बैंकों को 28 मार्च 2016 तक आधार कार्ड से लिंक किए गए खातों की सूचना पेंशन विभाग को भेजने के निर्देश दिए गए हैं, ऐसे में पेंशनर्स को इस तारीख से पहले अपने अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक केन्द्रीय सरकार के पेंशनर का पेंशन खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना बेहद जरूरी है. इसलिए सभी केन्द्रीय सरकार के पेंशनर अपने पेंशन भुगतान करने वाली बैंक शाखा में जल्दी पहुंचकर अपना आधार कार्ड पेंशन खाते में लिंक करने हेतु प्रस्तुत करें। इसके लिए 28 मार्च 2016 तक खाते की लिंकिंग हो जाना आवश्यक है, क्योंकि बैंकों द्वारा 28 मार्च 2016 को आधार कार्ड से लिंक किए गए खातों की सूचना पेंशन विभाग को भेजी जाएगी। यदि तब तक पेंशनर के खाते से आधार कार्ड को लिंक नहीं किया गया तो संबंधित व्यक्ति को पेंशन लेने में दिक्कत आ सकती है.

बाड़मेर होली पर कानून व्यवस्था के लिए निषेधाज्ञा



बाड़मेर होली पर कानून व्यवस्था के लिए निषेधाज्ञा
बाडमेर, 22 मार्च। जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा ने होली व धुलण्डी के त्यौहार पर साम्प्रदायिक सद्भावना तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए निषेधाज्ञा जारी कर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रावधानों एवं प्रतिबन्धों को लागू किया है। आदेशानुसार जिले में किसी भी सम्प्रदाय का कोई भी व्यक्ति ऐसे आॅडियो कैसेट्स आदि नहीं चलायेगा और न ही ऐसे नारे लगायेगा जिससे अन्य सम्प्रदाय या व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुचती हो। कोई भी व्यक्ति रंग इस तरह से नहीं खलेंगे जिससे किसी दूसरे सम्प्रदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहुचती हो एवं किसी धार्मिक स्थान, दुकान पर रंग, गुलाल, गुब्बारे आदि नहीं फेकेंगे और न ही किसी अन्य को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। रंग भरे गुब्बारे, घातक रसायन, धूल, कीचड, आॅयल पेन्ट आदि का उपयोग नहीं करेंगे एवं रंग खेलने के लिए अनिच्छुक व्यक्ति को न तो रंग लगायेंगे एवं न ही उन पर रंग फेंकेगे। इसी प्रकार किसी व्यक्ति या उनके वाहनेां पर उनकी अनिच्छा के होते हुए इस प्रकार से रंग इत्यादि नहीं डाले जाएगें, जिससे उनकी साम्प्रदायिक या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचती हो।

कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के आग्नेय शस्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, बन्दूक एवं एम.एन. गन आदि तथा तेज धारदार हथियार, लाठी, स्टीक इत्यादि साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घूमेगा एवं न ही सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन करेगा। इसी तरह कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा न ही किसी को सेवन करवायेगा तथा अधिकृत विक्रेताओं को छोडकर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के कारण छोडकर किसी अन्य उपयोग हेतु सार्वजनिक स्थलों मे से मदिरा आवागमन नहीं करेगा।

उक्त आदेश 28 मार्च की रात्रि 12.00 बजे तक प्रभावी रहेगा। यह आदेश समस्त कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य एजेन्सियों के अधिकारियों/ कर्मचारियों पर जो कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्र में उक्त समय के लिये तैनाती पर नियुक्त किये गए है, पर प्रभावी नहीं होगा।

-0-

राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष सिंह 26 को बाडमेर आएगें
बाडमेर, 22 मार्च। राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष राव राजेन्द्रसिंह 26 मार्च को रात्रि 10.00 बजे बाडमेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष सिंह 26 मार्च को जयपुर से प्रस्थान कर वाया जोधपुर- बालोतरा होते हुए सायं 10 बजे सर्किट हाउस बाडमेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे 27 मार्च को प्रातः 10.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे चैहटन पहुंचेगे तथा चैहटन में क्षत्रिय बोडिंग हाउस की रजत जयन्ति समारोह में भाग लेने के बाद चैहटन से सायं 4.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-0-









श्रीकरणपुर हत्या के दोषी पति को आजीवन कारावास

श्रीकरणपुर हत्या के दोषी पति को आजीवन कारावास


श्रीकरणपुर . क्षेत्र के गांव एक एक्स में करीब ढाई वर्ष पूर्व कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या करने के मामले में दोष साबित होने पर अदालत ने पति को आजीवन कारावास व तीन हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया। अपर सेशन न्यायाधीश हरिवल्लभ खत्री ने सोमवार को यह फैसला सुनाया।

यह था मामला

गांव एक एक्स में 8 नवंबर 2013 को गुरमीत कौर उर्फ जसपाल कौर पत्नी मलकीत सिंह रायसिख की किसी तेजधार वाले हथियार से हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतका के पिता महेन्द्र सिंह निवासी गांव 7 केएनडी(रावलामंडी) ने 9 नवंबर 2013 को केसरीसिंहपुर पुलिस थाना में अपने दामाद मलकीत सिंह पुत्र बलवंत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। इसमें परिवादी ने उसकी पुत्री को कुल्हाड़ी से मारने का आरोप लगाया था। इसमें यह भी बताया गया कि मृतका का विवाह 11 वर्ष पहले हुआ था और उसके तीन लड़कियां हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज किया। और गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया। अदालत में सुनवाई के बाद एडीजे हरिवल्लभ खत्री ने आरोपी मलकीत सिंह को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास व तीन हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।