मंगलवार, 22 मार्च 2016

झालावाड़ जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न



झालावाड़ जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 22 मार्च। राजस्थान राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार की अध्यक्षता मंे मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभागार मंे जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

श्री पाटीदार ने बैठक मंे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, आरएसआरडीसी, वाटर रिर्सोट, विद्युत, कृषि, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सिचाई विभाग के कार्यों के सम्बन्ध मंे अधिकारियों को निर्देश दिये कि कनवाड़ा डेम की नहर का काम नरेगा से करायें ताकि लोगों तक पानी पहुंचे। उन्होंने आरएसआरडीसी के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारी से प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली। आरएसआरडीसी के अधिकारी ने बताया कि मण्डावर तीन धार बकानी सड़क बीओटी योजना के अन्तर्गत प्रगति पर है जिसके तहत 8 किलोमीटर मिट्टी का कार्य, 6 किलोमीटर जीएसबी का कार्य एवं 3 किलोमीटर डीएलसी का कार्य हो चुका है तथा द्वारिकाधीश मन्दिर मंे पंेंटिंग व फर्श का कार्य चल रहा है व स्टेडियम मंे मरम्मत का कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इस मौके पर श्री पाटीदार ने राजगढ़, परवन प्रोजेक्ट के कार्य की जानकारी भी ली। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य मंे गति लायें ताकि वन साईड का ट्रॉफिक शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि वर्षा से पूर्व ड्रेनेज का कार्य पूरा कराना सुनिश्चित करें।

बैठक मंे जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि जहां टेंकर से पानी की व्यवस्था हो उस गांव के ग्राम सेवक व पटवारी से टेंकर सप्लाई को सत्यापित कर परिवहन कार्ड पर हस्ताक्षर करवायें। उन्होंने कहा कि सफाई एवं मरम्मत का कार्य नरेगा के तहत करायें। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारी से कहा कि हैण्डपम्प मरम्मत कार्य मंे कमी नहीं आनी चाहिए व हैण्डपम्प मिस्त्राी का प्रशिक्षण कराना भी सुनिश्चित करें।

बैठक मंे जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, मनोहरथाना प्रधान श्रीमती मोरम बाई तंवर, अतिरिक्त जिला कलक्टर खजान सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, नगर परिषद के आयुक्त रामनारायण बड़गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, संजय जैन ताऊ सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

-------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें