मंगलवार, 22 मार्च 2016

जालोर राजस्थान दिवस समारोह गरिमापूर्ण ढंग से मनायें-डूडी

जालोर राजस्थान दिवस समारोह गरिमापूर्ण ढंग से मनायें-डूडी
जालोर 22 मार्च - कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि राजस्थान दिवस समारोह के आयोजनार्थ 25 से 30 मार्च तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को गरिमापूर्ण ढंग से मनाये तथा इसमें अधिकाधिक आमजन की सहभागिता भी सुनिश्चित करें।

कार्यवाहक जिला कलेक्टर आशाराम डूडी आज स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राजस्थान दिवस समारोह के आयोजनार्थ सौपे गये कार्यो की समीक्षा बैठक में निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि राज्य पर्यटन कला एवं संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसके तहत सौपे गए दायित्वों का सभी अधिकारी पूर्ण निष्ठा व लगन से कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें बैठक में बताया कि 27 मार्च को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मध्यान्ह 3.00 बजे काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोंलकी व साहित्यकार पी.एन. भट्ट को जिम्मेदारी सौपी गई है वही स्थानीय सूचना केन्द्र में 28 मार्च को राजस्थान विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 29 मार्च को वीरम मंच पर सांयकाल 7.00 बजे भक्ति संगीत का आयोजन किया जायेगा जिसमें ख्याति प्राप्त भजनगायक अपनी प्रस्तुतियाॅ देगे वही 30 मार्च को सांयकाल 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक वीरम मंच पर ही विशाल सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि आयोजन में शामिल होने वाले नृत्य एवं लोक भजन तथा लोक गीत गायक कलाकार नेहरू युवा केन्द्र एवं अनिल शर्मा से पूर्व में सम्पर्क कर कार्यक्रम में शामिल हो सकेगेे। श्रैष्ठ चयनित कलाकारों को को जिला प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित भी किया जायेगा।

उन्होनें बैठक में जालोर नगर परिषद के आयुक्त अजुर्नदान देथा को निर्देश दिए कि जालोर नगर के प्रमुख स्थानों पर 25 से 30 मार्च तक विधुत सजावट की जायें वही वीरम मंच पर भक्ति कार्यक्रम व सांस्कृतिक संध्या के लिए आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक शैतानसिंह, परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोंलकी, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ, जालोर नगर परिषद आयुक्त अर्जुनदान देथा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता डी.आर. माधव, नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक राजेन्द्रसिंह कसाना, रंगकर्मी अनिल शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चैधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) मुकेश सोंलकी, भजन गायक राजू वैष्णव, नूर मोहम्मद एवं जगदीश रामावत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें।

---000---

कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 29 को
जालोर 22 मार्च -रोजगार विभाग द्वारा 29 मार्च को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर व विशेष रोजगार सहायता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में आयोजित किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगार विभाग द्वारा 29 मार्च को एक दिवसीय मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर व विशेष रोजगार सहायता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में किया जायेगा। शिविर में निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने, विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार व प्रशिक्षण इत्यादि के आवेदन पत्रा भरवाने सहित बेरोजगार आशार्थियों को केरियर मार्गदर्शन देकर लाभान्वित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी शैक्षणिक योग्यता, आयु, जाति, अनुभव आदि के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज फोटो आदि साथ में लेकर शिविर में उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते हैं।

---000---




---000---

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
जालोर 22 मार्च -जिले में राजकीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि के उद्देश्य से वर्ष 2016-17 में दो चरणों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के निर्देशानुसार राजकीय विद्यालयों में नामांकन वृद्धि के उद्देश्य से वर्ष 2016-17 में दो चरणों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रथम चरण 26 अप्रेल से 10 मई 2016 तक तथा द्वितीय चरण 21 जून से 30 जून 2016 तक होगा ।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष राजकीय विद्यालयों में अधिकाधिक विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश प्रक्रिया को कारगर एवं प्रभावी बनाया गया हैं जिसके अन्तर्गत इस वर्ष कक्षा 8 एवं कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में प्रविष्ठ हुए समस्त विद्यार्थियों को परीक्षा समाप्ति के तत्काल पश्चात् विद्यालयों मंे अस्थाई प्रवेश देते हुए 1 अप्रेल से आगामी कक्षाओं कक्षा 9 व 11 में विधिवत कक्षा शिक्षण प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया हैं। राजकीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया मार्च माह के द्वितीय पखवाडे में प्रारम्भ की जायेगी तत्पश्चात् प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के प्रथम चरण में स्थानीय परीक्षाओं की समााप्ति के तत्काल पश्चात् 26 अप्रेल से विद्यालय परिक्षेत्रा में विभिन्न कक्षाओं में नामांकन से शेष रहे विद्यार्थियों के चिन्हीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा तथा 30 अप्रेल 2016 को एसडीएमसी की साधारण सभा एवं शिक्षक अभिभावक संघ की संयुक्त बैठक में कार्ययोजना बनाकर परिक्षेत्रा के समस्त चिन्हित विद्यार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित किया जायेगा। सर्वे के आधार पर विद्यालय जोडे जाने वाले बच्चों के अभिभावकों को प्रवेश निमन्त्राण पत्रा सम्बन्धित शाला प्रधान के पर्यवेक्षण में सर्वे टोली के सदस्यों द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होनें संस्था प्रधानों को निर्देश दिए कि वे अभियान के तहत अधिकाधिक नामांकन वृद्वि के लिए आवश्यक कार्य करें।

----000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें