जालोर जान्हवी का विदेश में अध्ययन के लिए हुआ चयन
जालोर 22 मार्च - जालोर जिले के भैसवाडा ग्राम की एक होनहार बेटी कुमारी जान्हवी का शिक्षा निदेशालय ने विदेश में अध्ययन के लिए चयन किया है तथा जान्हवी अब राजकीय खर्चे से विदेश में चार वर्ष के लिए पढाई करने जायेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी ने बताया कि जालोर जिले की बेटी कुमारी जान्हवी पुत्राी हनुमान कुमार दवे निवासी भैंसवाडा ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा सैकण्डरी परीक्षा 2015 की संवीक्षा के पश्चात् जारी मेरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया। शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार इस छात्रा को कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण करने के उपरान्त स्नातक स्तर (4 वर्षीय) की शिक्षा प्राप्त करने के लिए राजकीय खर्चे पर विदेश में अध्ययन करने की सुविधा प्रदान की जायेगी। छात्रा को विदेश में अध्ययन करवाने के लिए उनके पिता का सहमति पत्रा प्राप्त हो गया हैं।
उन्होंने विदेश में अध्ययन के लिए जाने के लिए छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रा का जालोर जिले में मेरिट लिस्ट में रैंक 3 प्राप्त करना गर्व की बात हैं तथा इसका श्रेय छात्रा की मेहनत व स्कूल के प्रधानाचार्य को जाता हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें