केन्द्र सरकार के पेंशनर्स को 28 मार्च तक करवानी होगी आधार कार्ड की सीडिंग
बाड़मेर, 22 मार्च। केन्द्र सरकार के सेवानिवृत कर्मचारियांे को अपने बैंक खाते आधार कार्ड से जुड़वाने होंगे। इसके लिए केन्द्र सरकार के पेंशनरांे को 28 मार्च संबंधित बैंक मंे आधार कार्ड के साथ पहुंचकर अपने खाते के साथ आधार कार्ड की सीडिंग करवानी होगी। इसके अभाव मंे उनको मिलने वाली पेंशन मिलने मंे दिक्कत हो सकती है।
जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान ने बताया कि बैंकों को 28 मार्च 2016 तक आधार कार्ड से लिंक किए गए खातों की सूचना पेंशन विभाग को भेजने के निर्देश दिए गए हैं, ऐसे में पेंशनर्स को इस तारीख से पहले अपने अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक केन्द्रीय सरकार के पेंशनर का पेंशन खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना बेहद जरूरी है. इसलिए सभी केन्द्रीय सरकार के पेंशनर अपने पेंशन भुगतान करने वाली बैंक शाखा में जल्दी पहुंचकर अपना आधार कार्ड पेंशन खाते में लिंक करने हेतु प्रस्तुत करें। इसके लिए 28 मार्च 2016 तक खाते की लिंकिंग हो जाना आवश्यक है, क्योंकि बैंकों द्वारा 28 मार्च 2016 को आधार कार्ड से लिंक किए गए खातों की सूचना पेंशन विभाग को भेजी जाएगी। यदि तब तक पेंशनर के खाते से आधार कार्ड को लिंक नहीं किया गया तो संबंधित व्यक्ति को पेंशन लेने में दिक्कत आ सकती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें