मंगलवार, 22 मार्च 2016

झालावाड़ में अधिकारी निर्धन बस्तियों में होली मनायेंगे



झालावाड़ में अधिकारी निर्धन बस्तियों में होली मनायेंगे
झालावाड़ 22 मार्च। इस होली पर्व पर झालावाड़ में नियुक्त जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी निर्धन बस्तियों में ईको-फ्रैंण्डली होली मनायेंगे।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों का आह्वान किया है कि सभी अधिकरी अपने कार्यक्षेत्र की निर्धन बस्तियों में जाकर कम से कम एक घण्टे होली खेलें। जिला स्तरीय अधिकारी जिला कलक्टर के साथ संस्थान में जाकर होली खेलेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा हैअ कि निर्धन लोगों को इस पर्व के माध्यम से यह संदेश दिया जाना चाहिये कि वे भी इसी समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं तथा होली का पर्व सबके लिये उमंग और उल्लास लेकर आया है।

काकड़ा के फूलों से खेलें होली

जिला कलक्टर ने अधिकारियों एवं जनता से अपील की है कि होली पर पानी तथा रासायनिक रंगों का प्रयोग नहीं करें। यह स्वास्थ्य तथा पर्यावरण दोनों के लिये हानिकारक है। जिला कलक्टर ने सुझाव दिया है कि जिले में बहुतायत से मिलने वाले पलाश (काकड़ा) तथा टेशू के फूलों को सुखाकर उन्हें पीसकर कपड़े में छान लें। इससे जो पाउडर तैयार होता है वह गुलाल तथा रंग के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। इस प्रकार ईको-फ्रैंडली होली मनाकर झालावाड़ जिला प्रदेश के अन्य जिलों के समक्ष आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर सकता है। इससे काकड़ा के फूल एकत्रित करने वाले स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

--00--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें