सलूम्बर ढूंढ से लौटते समय हादसा, तीन भाइयों सहित 4 की मौत
सलूम्बर-आसपुर मार्ग पर झल्लारा में जैताणा के निकट मंगलवार शाम सरणी नदी की पुलिया पर हादसे में तीन सगे भाइयों समेत चार युवकों की मौत हो गई। इनकी बाइक पुलिया पर पिलर से जा भिड़ी थी। चारों युवक अपनी बहन के घर ढूंढोत्सव में शामिल होकर लौट रहे थे। मृतक आसपुर (डूंगरपुर) के करकोली गांव के थे, जहां त्योहार की एक शाम पहले इस सूचना से घर और गांव में वीरानी छा गई।
थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत नें बताया कि करकोली निवासी हीरा पुत्र नानजी मीणा, अपने भाई प्रकाश, पूनिया व फुफेरे भाई जैताणा पनियाली निवासी भगु पुत्र वालजी मीणा के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सुबह माण्डली में अपनी बहन के घर ढूंढोत्सव में
गए थे। चारों बहन और भांजे के लिए कपड़े लेकर गए थे। शाम को वापसी में इनकी मोटरसाइकिल सरणी नदी की पुलिया पर पिलर से टकरा गई। तीनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भगु ने उदयपुर के एमबी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सूचना पर एएसपी-जिला चन्द्रशील ठाकुर, सलूंबर डीएसपी अशोक मीणा भी पहुंचे। इससे पहले उप सरपंच खेमराज कलाल ने भगु को अपने वाहन से सलूम्बर चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने चारों शव सलूम्बर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रखवाए हैं।
थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत नें बताया कि करकोली निवासी हीरा पुत्र नानजी मीणा, अपने भाई प्रकाश, पूनिया व फुफेरे भाई जैताणा पनियाली निवासी भगु पुत्र वालजी मीणा के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सुबह माण्डली में अपनी बहन के घर ढूंढोत्सव में
गए थे। चारों बहन और भांजे के लिए कपड़े लेकर गए थे। शाम को वापसी में इनकी मोटरसाइकिल सरणी नदी की पुलिया पर पिलर से टकरा गई। तीनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भगु ने उदयपुर के एमबी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सूचना पर एएसपी-जिला चन्द्रशील ठाकुर, सलूंबर डीएसपी अशोक मीणा भी पहुंचे। इससे पहले उप सरपंच खेमराज कलाल ने भगु को अपने वाहन से सलूम्बर चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने चारों शव सलूम्बर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रखवाए हैं।