मंगलवार, 22 मार्च 2016

जयपुर।नेता प्रतिपक्ष के चाचा की फॉर्च्यूनर में थे शार्प शूटर, गृह मंत्री बोले- 'चैन से नहीं बैठूंगा'



जयपुर।नेता प्रतिपक्ष के चाचा की फॉर्च्यूनर में थे शार्प शूटर, गृह मंत्री बोले- 'चैन से नहीं बैठूंगा' 


राजस्थान विधानसभा में एक बार फिर फरार गैंगस्टर आनंदपाल का मुद्दा उठा। सदन ये बात सामने आई कि जयपुर में सोमवार को जिस लक्ज़री कार से बदमाश फरार होने में कामयाब हुए वो नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के चाचा की थी। हालांकि इसी कार में सवार एक शार्प शूटर बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा था।

नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने सदन को अवगत कराया कि बीकानेर के पास 27 फरवरी को कुछ बदमाश उनके चाचा की कनपटी पर बंदूक तानकर उनकी फॉर्च्यूनर कार लूट कर फरार हो गए थे।

गौरतलब है कि आनंदपाल के विरोधी गुट राजू ठेहट की गैंग का शॉर्प शूटर सोमवार को जयपुर के मानसरोवर इलाके से एसओजी की गिरफ्त में आया था। गिरफ्त में आया बदमाश बीकानेर जेल में हुई गैंगवार जैसे कई हार्डकोर मामलों में वांछित था। हालांकि इस कार्रवाई में उसके तीन अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे।

आनंदपाल की गिरफ्तारी तक चैन से नहीं बैठूंगा:कटारिया

उधर, सदन में उठे इस मामले पर जमकर हंगामा हुआ। हंगामा बढ़ता देखकर गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सदन में बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब तक आनंदपाल और उसकी गैंग को नेस्तनाबूद नहीं कर दिया जाता तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।

सत्तापक्ष-विपक्ष में तीखी नोंक-झोंक

प्रदेश में बढ़ती गैंगवार की घटनाओं और पुलिस की कथित असफलताओं के मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक झोंक हुई। गहमंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने वॉक आउट कर अपना विरोध दर्ज़ कराया।

'गैंगवार रोकने में सरकार असफल'

नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डुडी ने बढ़ती गैंगवार की घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में सरकार असफल रही है। उन्होंने कहा कि वारदात की पूर्व में जानकारी होने के बावजूद गैंगवार में लिप्त गिरोह के लोगों को पकडऩे में पुलिस असफल रही है जिसके कारण अपराधियों के हौंसले लगातार बढ़ रहे है।

उन्होंने कहा कि सरकार को जानकारी होने के बावजूद गैंगवार में लिप्त अपराधी पुलिस नाकाबंदी को धत्ता बताकर नागौर तक पहुंचने में सफल रहे। यही नहीं बदमाशों की फायिरंग से एक पुलिसकर्मी की मौत तक हो गई।

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के बाद अपराधियों द्वारा छोडी गयी गाडी गत 27 फरवरी को बीकानेर के समीप उनके चाचा से ही लुटी गई थी और घटना की जानकारी उनके स्वयं के द्वारा उच्चाधिकारियों को देने के बावजूद अपराधियों को नहीं पकडा गया।

ऐसे शुरू हुआ हंगामा

इस मुद्दे पर जब गृह मंत्री कटारिया सदन में अपनी बात रख रहे थे, इसी दौरान कांग्रेस के गोविंद सिंह डोटासरा और उप सचेतक रमेश मीणा सहित अन्य विपक्षी सदस्य खडे होकर जोर-जोर से बोलने लगे। इन सदस्यों का आरोप था कि गहमंत्री विपक्ष को धमका रहे है और उन्हें चुनौती दे रहे है जबिक सरकार को अपराधियों को चुनौती देनी चाहिये। इस बात को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा।

'पुलिस के पास अत्याधुनिक संसाधन नहीं'

कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि सरकार स्वयं मान रही है कि अपराधियों के पास अत्याधुनिक हथियार और वाहन थे, लेकिन इसके बावजूद पुलिस को आधुनिक संसाधन उपलब्ध नहीं कराये जा रहे है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र द्वारा पैसा मुहैया कराने के बावजूद अत्याधुनिक हथियारों की खरीद नहीं की गई और जो नये वाहन खरीदे गये है वह मुख्यालय में रखकर थानों में पुरानी गाडियां उपलब्ध करायी जा रही है।

जैसलमेर, राजस्थान दिवस समारोह 2016 विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे लगाए प्रभारी अधिकारी



जैसलमेर, राजस्थान दिवस समारोह 2016 विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे लगाए प्रभारी अधिकारी


जैसलमेर, 22 मार्च/जिला मुख्यालय पर राजस्थान दिवस समारोह 30 मार्च 2016 के उपलक्ष में 25 से 30 मार्च तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर राजस्थान दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये एवं निर्देष दिये है कि समारोह को गरिमा मय - ढंग से मनाने के लिए समय पर कार्यक्रम सम्पादित करावे।

जिला कलक्टर शर्मा द्वारा जारी आदेष के अनुसार 25 मार्च से 30 मार्च तक हनुमान चैराहा, गडसीसर तालाब व चैराहे, अखे प्रोल, अमरसागर व गडसीसर प्रोल का सौन्दर्यकरण एवं रोषनी की जायेगी। इसके प्रभारी आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर होंगे। इसी प्रकार 25 मार्च को ग्रामीण हाट बाजार में सांय 7 बजे क्राफ्ट कम नाईट का आयोजन रखा गया है। इसके प्रभारी महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र व जिला प्रबंधक आरएसएलडीसी को लगाया गया है।

समारोह के कार्यक्रम की कडी में 26 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे अमर शहीद सागर मल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में क्विज प्रतियोगिता रखी गई है। इसके प्रभारी जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को लगाया गया है। 27 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे किषनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में क्विज प्रतियोगिता होगी। इसके प्रभारी भी जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक होंगे।

आदेष के अनुसार 28 से 30 मार्च तक ‘‘राजस्थान गाथा’’ प्रर्दषनी का अयोजन सांय 5 बजे पचंायत समिति जैसलमेर के सभागार में आयोजित होगी। इसके प्रभारी सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी होंगे। 28 मार्च को अपरान्ह 4 बजे अखे प्रोल के अंदर दुर्ग में मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता होगी वही सांय 8 बजे भजन संध्या होगी। इसके प्रभारी नादस्वरम संगीत संस्थान जैसलमेर है। 29 मार्च को प्रातः 11 बजे अमरषहीद सागर मल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर में ड्राईंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता रखी गई है। इसके प्रभारी जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक होंगे। 30 मार्च को सांय 8 बजे अखे प्रोल के अंदर दुर्ग में सांस्कृति संध्या का आयोजन होगा। इस सांस्कृति संध्या के प्रभारी उपखंड अधिकारी जैसलमेर एवं सह प्रभारी सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र, सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी व आयुक्त नगर परिषद है।

जिला कलक्टर ने सभी आयोजन प्रभारियांे को निर्देषित किया है कि वे राजस्थान दिवस समारोह के सभी कार्यक्रमों को समय पर सम्पादित करावें एवं सभी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिष्चित कर लें।

---000---

रंगो का त्यौहार प्रेम एवं भाइचारे के साथ मनावें होली के पर्व पर जिलावासियों को दी बधाईजैसलमेर, 22 मार्च/जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर श्री विष्व मोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने होली एवं घुलण्डी के पर्व पर जिलावासियों को अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी एवं संदेष दिया कि वे रंगो के त्यौहार को प्रेम, भाईचारा एवं सौहार्यपूर्ण वातावरण में मनावें।

उन्होंने रंगों के त्यौहार पर आमजन को शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

---000---

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 31 मार्च को
जैसलमेर, 22 मार्च/श्रमिकों के कल्याण के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 31 मार्च को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भगीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी।

---000---

समस्त आहरण वितरण अधिकारी को सभी प्रकार के बिल 28 मार्च तक कोषालय भेजने के निर्देष

जैसलमेर, 22 मार्च/जैलसमेर जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को सूचित किया जाता है कि वितीय वर्ष 2015 - 16 से संबंधित सभी प्रकार के बिल कोष कार्यालय में 28 मार्च तक ही स्वीकृत किये जायेंगे। इसके पष्चात इस वितीय वर्ष से संबंधित कोई बिल स्वीकार नहीं किया जायेगा।

कोषाधिकारी जैसलमेर दिनेष बारहठ ने बताया कि माह मार्च 2016 का वेतन बिल कोष कार्यालय में प्रस्तुत करने से पूर्व समस्त आहरण वितरण अधिकारी स्वीकृत पदों एवं बजट की उपलब्धता सुनिष्चित करेगें एवं इसके लिए विपत्र पर इस आष्यक का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे।

बाड़मेर, मनरेगा श्रमिकांे का भुगतान अब एनईएफएमएस से होगा



बाड़मेर, मनरेगा श्रमिकांे का भुगतान अब एनईएफएमएस से होगा
बाड़मेर, 22 मार्च। केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार आगामी 1 अप्रैल से महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित अकुशल श्रमिकों का श्रम भुगतान नवीन एनईएफएमएस व्यवस्था के तहत होगा। इसके तहत राज्य मंे योजनान्तर्गत होने वाले अकुशल श्रम का भुगतान राज्य स्तर पर एनईएफएमएस के लिए खोले गए पृथक बैंक खाते के माध्यम से किया जाएगा।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि नवीन व्यवस्था के माध्यम से भुगतान के लए सभी अकुशल श्रमिकांे के खाते कोर बैकिंग सुविधायुक्त बैंकांे मंे होने आवश्यक है। जिन अकुशल श्रमिकांे के खाते कोर बैंकिंग सुविधायुक्त बैंकांे मंे खुलवाने एवं उक्त खाते को नरेगा साफ्ट पर फ्रीज करवाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि कुशल एवं अकुशल श्रमिकांे, सामग्री तथा प्रशासनिक व्यय से संबंधित भुगतान पूर्व व्यवस्था के अनुसार राज्य स्तरीय बैंक खाते के माध्यम से किया जाएगा। एनईएफएमएस के लिए बैंक खाते का विवरण राज्य स्तर से 1 अप्रैल से पहले फीड कर दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार मार्च के अंतिम सप्ताह मंे अकुशल श्रम से संबंधित एफटीओ जनरेट नहीं किए जाने है। इसलिए 23 से 31 मार्च के मध्य अकुशल श्रम से संबंधित एफटीओ जनरेट नहीं किए जाने के निर्देश दिए गए है। यदि इस दौरान कोई एफटीओ जारी जारी किया जाता है एवं उसके भुगतान मंे कोई परेशानी होती है तो उसके लिए संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी जिम्मेेदार होंगे।

बाड़मेर, जिला कलक्टर ने दी होली की शुभकामनाएं



बाड़मेर, जिला कलक्टर ने दी होली की शुभकामनाएं
बाड़मेर, 22 मार्च। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बाड़मेरवासियांे को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्हांेने सभी लोगांे से रंगांे स्वस्थ एवं शालीन परंपरा के अनुसार का त्यौहार शांति एवं सदभावपूर्ण वातावरण मंे मनाने की अपील की है। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि भारतीय संस्कृति मंे होली का त्यौहार परस्पर मेल मिलाप और सामाजिक सदभावना के साथ बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है।

बाड़मेर,होली के मददेनजर रेलगाडि़यांे मंे स्लीपर कोचांे की तादाद बढ़ाई



बाड़मेर,होली के मददेनजर रेलगाडि़यांे मंे स्लीपर कोचांे की तादाद बढ़ाई
बाड़मेर, 22 मार्च। होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे ने जोधपुर से 15 ट्रेनों में 19 सैकंड क्लास एवं स्लीपर कोच में बढ़ोतरी की है।

रेलवे प्रवक्ता के अनुसार 22 से 30 मार्च तक ट्रेन संख्या 12466 जोधपुर-इंदौर रणथम्भौर एक्सप्रेस में एक सैकंड क्लास, 12465 इंदौर-जोधपुर, ट्रेन संख्या 54813 जोधपुर-बाड़मेर में एक-एक सैकंड क्लास एवं ट्रेन संख्या 22477 जोधपुर-जयपुर में दो सैकंड क्लास कोच बढ़ाए जाएंगे। इसी तरह 23 व 24 मार्च को ट्रेन संख्या 54812 जोधपुर-भोपाल पैसेंजर में एक सैकंड क्लास कोच अतिरिक्त लगेगा। ट्रेन संख्या 24888 बाड़मेर-हरिद्वार में एक सैकंड क्लास व एक स्लीपर कोच और ट्रेन संख्या 14854,64,66 जोधपुर-वाराणसी मरूधर एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच 23 से 30 मार्च तक बढ़ाया जाएगा। ट्रेन 54881 बाड़मेर-मुनाबाव, 54882 मुनाबाव-बाड़मेर, 54816 बाड़मेर-जोधपुर, 54825 जोधपुर-बिलाड़ा में एक-एक और ट्रेन संख्या 22478 जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस में 23 से 31 मार्च तक दो सैकंड क्लास कोच अतिरिक्त लगेंगे। वहीं ट्रेन संख्या 24887 हरिद्वार-बाड़मेर में एक सैकंड क्लास व एक स्लीपर व 14853,63,65 वाराणसी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस में 24 से 31 मार्च तक एक स्लीपर कोच तथा ट्रेन संख्या 54826 बिलाड़ा-जोधपुर में 24 मार्च से 1 अप्रेल तक एक सैकंड क्लास कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा।

बाड़मेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की समीक्षा के लिए कमेटी गठित



बाड़मेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की समीक्षा के लिए कमेटी गठित
बाड़मेर, 22 मार्च। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में विभिन्न विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इस समिति में वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जिला कलक्टर विशेषज्ञ मनोनीत करेंगे।

राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार इस समिति में कृषि, पशुपालन, उद्यान, पर्यावरण, वन, देवस्थान, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भूजल, जल संसाधन, आयोजना, सांख्यिकी, उद्योग, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग तथा अतिरिक्त जिला समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा योजना के जिला स्तर पर पदस्थापित वरिष्ठतम अधिकारी एवं जिला जनसम्पर्क अधिकारी सदस्य होंगे। इसके अलावा समिति में जिला कलक्टर द्वारा मनोनीत दो पंजीकृत गैर सरकारी संस्थाएं और दो विषय विशेषज्ञ एक जल संसाधन आयोजना तथा एक जलग्रहण विकास कार्य भी समिति में सदस्य होंगे। समिति में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद को सदस्य सचिव बनाया गया है। समिति में जिन जिलों में वन विभाग का कलस्टर या वन विभाग की जलग्रहण परियोजनाएं स्वीकृत हैं, उनके परियोजना के उप वन संरक्षक या सहायक वन संरक्षक परियोजना समिति में आमंत्रित सदस्य होंगे। जिला स्तरीय समिति के कार्य, अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रबोधन एवं समीक्षा, राज्य निर्देशन समिति ,टास्क फोर्स को प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुति, जल संरक्षण व जल संग्रहण कार्यों के लिए कॉर्पोरेट जगत एवं गैर सरकारी संस्थाओं के संसाधनों के उपयोग के लिए व्यवस्था, विभिन्न केन्द्र एवं राज्य वित्त पोषित योजनाओं की प्रचलित मार्गदर्शिकाओं के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर चयनित क्षेत्रों में राशि का अभिसरण सुनिश्चित करना तथा जिला कार्य योजना से अभियान के लिए उपलब्ध राशि में से कार्य स्वीकृत करना है

बाडमेर फर्जी परिवहन अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफोड



 बाडमेर फर्जी परिवहन अधिकारी बन अवैध वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफोडसुनील दवे की समदड़ी से रिपोर्ट   
बाडमेर पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निदेषानुसार दिनांक 21.03.2016 की रात्रि से जारी विषेष नाकाबंदी के दौरान आज सुबह मुखबीर से सुचना मिली की एक सफेद रंग की बोलेरो एस एल एक्स नम्बर आ जे 14 यू डी 5222 जिसके नम्बर प्लेट के उपर लाल पटी तथा उपर नीली बती लगी हुई। जिसमे चार व्यक्ति बैठे हुये राष्टीय राजमार्ग 112 पर फर्जी परिवहन अधिकारी बनकर फर्जी रसीदे देकर अवैध वसूली कर रहे है। उक्त ईतला पर मन थानाधिकारी अमरसिह भायल उ.नि. मय सर्वे श्री प्रकाषसिह हैड कानि.162, कानि. ओमप्रकाष 530, हरेन्द्र 955, रामबाबु 1136, राजेषकुमार 1133, बुलीदान 1206 सरकारी जीप आर जे 04 यू ए 2068 चालक बाबुलाल 387 मौके पर पहुच कर फर्जी गिरोह के सदस्य लखसिह पुत्र हरीसिह जाति चारण निवासी जुडिया पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर को दस्तयाब कर उक्त बोलेरो गाडी, नीली बती, परिवहन विभाग की फर्जी बुके, पुलिस का जैकेट को जब्त किया गया। गिरोह के तीन अन्य सदस्य हींगलाजदान पुत्र हरीसिह जाति चारण निवासी जुडिया, अजयसिह पुुत्र जबरसिह राजपुत निवासी पांचेटिया जिला पाली व एक अन्य अन्धेरा का फायदा उठाकर बबुल की झाडिया मे भागने मे सफल हो गये। जिनकी तलाष पतारसी जारी है।

सीमा सुरक्षा बल गुजरात गांधीनगर कैम्पस में मषहुर गायकार जावेद अली के कार्यक्रम का आयोजन ।




सीमा सुरक्षा बल गुजरात गांधीनगर कैम्पस में मषहुर गायकार जावेद अली के कार्यक्रम का आयोजन ।



रविवार को सीमा सुरक्षा बल, चिलोडा रोड, गांधीनगर परिसर में होली पर्व से पहले  छमूे चैनल के द्वारा एक विषेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। म्ज्ट ळनरंतंजप छमूे चैनल के सहयोगी संपादक गीता मेहता, उनकी टीम और इस कार्यक्रम में मुम्बई से आये विषेश अतिथि एवम् संगीत जगत के विख्यात गायक जावेद अली का महानिरीक्षक गुजरात की तरफ से श्री एम0पी0 एस0 भाटी, उपमहानिरीक्षक, सी0सु0बल गुजरात सीमान्त द्वारा सीमा सुरक्षा बल गांधीनगर प्रांगण के मुख्य द्वार पर स्वागत किया गया। उसके बाद इस रंगारंग कार्यक्रम में चार चाँद लगाने आये प्रसिद्ध गायक जावेद अली को सीमा सुरक्षा बल के जवानो द्वारा प्रषिक्षण संबंधी गतिविधियों को दिखाया गया, जिनसे रूबरू होकर गायक जावेद अली सीमा सुरक्षा बल के जवानों के कठिन प्रषिक्षण कीे तारीफ की। इसके बाद इस प्रांगण में षहीदों के नाम पर स्थित सोहन लाल ढाबा में जाकर उन्होने स्वयं चाय बनाकर जवानों का हौसला बढ़ाया।



कार्यक्रम के दौरान सीमा सुरक्षा बल कीे महिला प्रहरियों के साथ जावेद अली रूबरू हुए और उनसे सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत होने के बाद उनका अनुभव जाना। इस कार्यक्रम की अगली कड़ी में म्ज्ट ळनरंतंजप छमूे के सदस्यों और जावेद अली ने सीमा सुरक्षा बल जवानों के साथ होली का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर ड्यूटि के दौरान घायल अधिकारियों एवम् जवानों से मिलकर उनके अनुभव को जाना और उनके देष प्रेम एवम् कर्तव्य परायणता को प्रषंसा की।



संध्या समय सीमा सुरक्षा बल गांधीनगर के खेल प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने आये श्री अजय कुमार तोमर, भा0पु0सेवा, महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल गुजरात का भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान जावेद अली ने सीमा सुरक्षा बल के आर्केस्ट्रा की धुन पर अपने गाये प्रसिद्ध गानों को गाकर कार्यक्रम में मौजूद सीमा सुरक्षा बल के अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, जवानों एवम् उनके परिजनों कोे अपनी मधुर अवाज से मंत्रमुग्ध कर दिया। सीमा सुरक्षा बल के कार्मिक एवं परिवार जनों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। उपस्थित दर्षकों का उत्साह देखकर जावेद अली ने खुष होकर वादा किया है कि उन्हे जब भी समय मिला तो वह एक बार फिर से कार्यक्रम का आयोजन करके जवानों का हौसला बढ़ायंगे। कार्यक्रम का समापन केक काटकर और हवा में गुब्बारों को छोड़कर किया गया । अंत में श्री अजय कुमार तोमर, भा0पु0सेवा, महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल गुजरात ने जावेद अली और म्ज्ट ळनरंतंजप छमूे के सहयोगी संपादक गीता मेहता को यादगार भेंट दिया।

म्ज्ट ळनरंतंजप छमूे द्वारा विषेश अतिथि जावेद अली एवम् सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम बहुत ही प्रेरणा दायक था।

श्रीगंगानगर चिकित्सक को दो साल कठोर कारावास

चिकित्सक को दो साल कठोर कारावास


श्रीगंगानगर. जननी सुरक्षा योजना की चौदह सौ रुपए की राशि के एवज में चार सौ रुपए की रिश्वत लेने के जुर्म में टिब्बी के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के तत्कालीन प्रभारी चिकित्सक डॉ. मदन सिंह दुल्लड़ को दो साल कठोर कारावास और चालीस हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है। यह निर्णय सोमवार को यहां विशिष्ट न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम प्रकरण) रवीन्द्र कुमार ने सुनाया।

प्रकरण के तथ्यों को अनुसार टिब्बी (हनुमानगढ़) वार्ड 20 निवासी गुरजंट सिंह पुत्र मेवासिंह मजबी सिख ने हनुमानगढ़ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की चौकी को 17 अक्टूबर 2007 को शिकायत की थी। इसी अदालत ने दस दिन पहले भी यहां राजकीय जिला चिकित्सालय के तत्कालीन चिकित्सक डा.बीएम शर्मा को दो साल कठोर कारावास और चालीस हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया गया था।

होली पर अवैध शराब की आवक बढ़ी, 190 पेटी शराब पकड़ी

होली पर अवैध शराब की आवक बढ़ी, 190 पेटी शराब पकड़ी


बीकानेर होली की त्यौहार को देखते हुए अवैध शराब की आवक बढ़ी है। नाल पुलिस ने सोमवार को अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब पकड़ी।

नाल पुलिस के अनुसार कांस्टेबल रामकुमार को मुखबीर से इत्तला मिली कि बीकानेर की तरफ से एक लोडिंग टैक्सी कोलायत की तरफ जा रही है, जिसमें अवैध शराब लदी हुई है।

इस पर पुलिस ने बाइपास के पास नाकाबंदी की। तभी बाइपास पर एक लोडिंग टैक्सी आई। चालक को रुकने का इशारा किया तो वह गाड़ी को भगा ले गया।

पुलिस ने पीछा कर उसको पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम अनिल पुत्र हरीश पालीवाल, भाप निवासी बताया।

टैक्सी में देशी ढोला मारु राजस्थान ब्रांड की 190 पेटियां लदी हुई थी। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर शराब जब्त कर ली है।

ब्रुसेल्स।बेल्जियम: ब्रुसेल्स एयरपोर्ट पर दो बड़े ब्लास्ट, 11 लोगों के मारे जाने की खबर



ब्रुसेल्स।बेल्जियम: ब्रुसेल्स एयरपोर्ट पर दो बड़े ब्लास्ट, 11 लोगों के मारे जाने की खबर


बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स के इंटरनेशनल एयरपोर्ट में दो जोरदार धमाके की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि धमाकों में 11 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 20 लोग घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैकड़ों लोग अभी भी एयरपोर्ट के अंदर फंसे हुए हैं। ब्लास्ट के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है।

मंगलवार को बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में दो धमाके हुए। धमाका सिक्युरिटी चेक प्वाइंट के नजदीक डिपार्टचर हॉल के बाहर हुआ बताया जा रहा है। ब्लास्ट के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी फैल गई है। ये धमाके हवाई अड्डे के प्रस्थान भवन में और अमेरिकी एयरलाइंस डेस्क के नजदीक हुए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही एयरपोर्ट को खाली कराने का काम जारी है। लंदन के स्काई न्यूज ने कहा कि नवंबर में पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों के एक संदिग्ध को ब्रुसेल्स में गिरफ्तार करने के चार दिन बाद ये धमाके हुए है।

घटना के बाद से बेल्जियम पुलिस को किसी भी प्रकार की गतिविधि से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है। बेल्जियम की मीडिया के अनुसार धमाकों के हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन रोक दिया गया है। सोशल मीडिया पर आ रही तस्वीरों में प्रस्थान भवन से धुआं उठता दिख रहा है और सारी खिड़कियों के शीशे टूटे हुए है। यात्री भवन से भागते हुए दिख रहे हैं।

गोवर्धन. भरतपुर.गोवर्धन में बस और बोलेरो में भीषण भिड़ंत, आधा दर्जन लोगों की मौत



गोवर्धन. भरतपुर.गोवर्धन में बस और बोलेरो में भीषण भिड़ंत, आधा दर्जन लोगों की मौत

गोवर्धन के गांव अडीग के मां संतोषी इंटर कॉलेज के समीप गोवर्धन से आ रही बोलेरो और मथुरा की ओर से आ रही बस में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे ही घटना में छह लोगों के मौत हो गई है। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।



जानकारी के अनुसार बोलेरो एमपी 13 बीए 0498 जैसे ही कॉलेज के समीप पहुंची ही थी कि मथुरा की ओर से आ रही डग्गेमार बस से जा टकराई। हादसे में बोलेरो ड्राइवर कल्ला यादव (30) निवासी कैलारस मुरैना मध्य प्रदेश सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।





घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सात लोगों को एवं मृतकों को जिला अस्पताल भिजवाया।





गोवर्धन थाना प्रभारी एसएचओ अरविन्द्र कुमार ने बताया कि बोलेरो में सवार सभी लोग गार्वधन की परिक्रमा देकर घर लौट रहे थे।

RPSC का डैशबोर्ड APP- योग्यता के मुताबिक मोबाइल पर दिखेगी भर्ती, जानिए और क्या मिलेंगी सुविधाएं

RPSC का डैशबोर्ड APP- योग्यता के मुताबिक मोबाइल पर दिखेगी भर्ती, जानिए और क्या मिलेंगी सुविधाएं


कार्यालयों के चक्कर काटने से निजात मिले और गलतियों को सुधारने का मौका मिले तो कितना सुकून का अनुभव हो। ऐसा ही कुछ सुकून अब आरपीएससी अभ्यर्थियों को देने जा रहा है। आरपीएससी जल्द ही अपना एक एप्लिकेशन डैशबोर्ड लॉन्च करने जा रहा है, जिस पर न केवल शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सरकारी एजेंसियों की भर्ती सूची खुलेगी, बल्कि प्रवेश प्रत्र में हुई गड़बड़ियों को भी परीक्षा से पहले सुधारने का मौका मिलेगा।

राजस्थान आईटी डे के दौरान आरपीएससी के संयुक्त निदेशक अखिलेश मित्तल ने बताया कि यह एप इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा।

क्या होंगे फायदे?
- परीक्षा के पिछले नतीजे और नई भर्तियों की जानकारी मिलेगी।
- बार-बार नहीं भरना पड़ेगा फॉर्म।
- प्रवेश पत्र में सुधारी जा सकेगी गलती।
- ऑनलाइन होगा सत्यापन
- आरपीएससी अधिकारियों से कर सकेंगे लाइव चैट





डैशबोर्ड से अभ्यर्थियों को काफी फायदा होगा। जल्द ही इसे सार्वजनिक किया जाएगा। इससे अभ्यर्थी आयोग से सीधे जुड़ सकेंगे। अखिलेश मित्तल, संयुक्त निदेशक (आरपीएससी)

मेवाड़ की इन वीरांगनाओं के बलिदान से आज भी कृतज्ञ है यहां की माटी, आखिर कौन हैं ये वीरांगनाएं ...

मेवाड़ की इन वीरांगनाओं के बलिदान से आज भी कृतज्ञ है यहां की माटी, आखिर कौन हैं ये वीरांगनाएं ...


मेवाड़ की धरती की शान जहां महाराणा प्रताप जैसे सपूतों से हैं तो यहां की वीरांगनाएं भी कुछ कम नहीं हैं। पद्मिनी का जौहर, मीरा की भक्ति, पन्नाधाय का बलिदान...ऐसा ही सुनहरा इतिहास लिए हुए है मेवाड़ की धरती। इस धरती के शौर्य और बलिदान का गुणगान पूरा विश्व करता है। इस बलिदानी माटी की यही खुशबू पर्यटकों को यहां खींच कर ले आती है। इनके कारण ही मेवाड़ खास है। आइए, मेवाड़ की कुछ ऐसी ही वीरांगनाओं की वीरगाथाओं की बात करते हैं जिनके बलिदान से आज भी यहां की मिट्टी कृतज्ञ है।




पद्मिनी का जौहर कहा जाता है कि यहां की महारानी पद्मिनी की खूबसूरती और बुद्धि के चर्चे चारों ओर थे, उनकी सुन्दरता की तारीफ जब अलाउद्दीन खिलजी ने सुनी तो वह उस पर मोहित हो गया। उसका मन महारानी को देखने का हुआ तब उसने रावल रतनसिंह को अपनी पत्नी की झलक दिखलाने के बाद दिल्ली लौट जाने के लिए कहा।



कुण्ड में जब उसने महारानी की सुन्दरता देखी तो उसका मन उन्हें वहां से ले जाने का हुआ। उसने धोखे से रावल रतनसिंह को बंदी बना लिया और उसकी मुक्ति के लिए पद्मिनी की मांग की। लेकिन महारानी ने अपने सतीत्व की रक्षा के लिए और महल की अन्य रानियों के साथ एक- एक कर जौहर किया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।



स्वामिभक्त पन्नाधाय जब मेवाड़ के महाराजा राणा सांगा का देहान्त हुआ तब उनके पुत्र उदयसिंह बहुत छोटे थे। पन्ना धाय उस समय नन्हे राजकुमार उदयसिंह की धाय मां थी और उनके लालन पालन में व्यस्त थी। साथ ही पन्ना धाय एक बहुत ही स्वाभिमानी, देशभक्त और राणा का एहसान मानने वाली महिला थी। पन्ना धाय का भी एक पुत्र था चंदन जो लगभग उम्र में उदयसिंह के जितना ही था।



उदयसिंह की रक्षा का जिम्मा बनवीर को सौंपा गया था लेकिन उसने नन्हें बालक उदयसिंह का वध करके खुद राजगद्दी हथियाने की सोची। जब पन्ना को बनवीर के गंदे नापाक इरादों का पता चला तो उसने नन्हे बालक उदयसिंह की जगह अपने पुत्र को सुला दिया।



जब बनवीर तलवार लिए कक्ष में पहुंचा और पन्नाधाय से पूछा की कहां है उदयसिंह तो पन्ना धाय ने सिर्फ इशारा किया और तत्काल बनवीर ने पन्ना के पुत्र को मौत के घाट उतार दिया, वह समझ रहा था की उसने मेवाड़ के होने वाले राजा उदयसिंह को मार डाला है पर हकीहत में पन्ना धाय नें अपने पुत्र की कुर्बानी दे दी थी और मेवाड राजवंश के चिराग को बचा लिया था।



हाड़ी रानी का बलिदानसलूम्बर के युवा सामन्त राव चुण्डावत की नवविवाहिता पत्नी का नाम हाड़ी रानी था। मेवाड़ में महाराणा राजसिंह का शासन था। महाराणा राजसिंह का विवाह चारूमती (रूपमती) के साथ होने जा रहा था, उसी समय औरंगजेब ने अपनी सेना लेकर आक्रमण कर दिया। विवाह होने तक मुगल सेना को आगे बढऩे से रोकना आवश्यक था। औरंगजेब की सेना को रोकने का दायित्व नव विवाहित राव चुण्डावत ने स्वीकार किया।



चुण्डावत सरदार ने सेना के साथ युद्ध क्षेत्र के लिए प्रस्थान किया किन्तु जाते समय उन्हें अपनी नव-विवाहिता पत्नी की याद सताने लगी। उन्होंने अपने एक सेवक से रानी की निशानी लेकर आने को कहा। सेवक ने हवेली में जाकर सरदार का संदेश सुनाया। रानी ने सोचा युद्ध क्षेत्र में भी उन्हें मेरी याद सताएगी तो वे कमजोर पड़ जाएंगे, युद्ध कैसे कर पाएंगे। मैं उनके कर्तव्य में बाधक क्यों बनूं?



यह सोचकर हाड़ी रानी ने सेवक के हाथ से तलवार लेकर सेवक को अपना सिर ले जाने का आदेश देते हुए तलवार से अपना सिर काट डाला। सेवक रानी का कटा सिर अपनी थाली में लेकर, सरदार के पास पहुंचा। रानी का बलिदान देखकर चुण्डावत की बिजली बन कर शत्रु-दल पर टूट पड़े और वीर गति को प्राप्त हुए ।

2 घंटे में चार-पांच बार शराब पीना जानलेवा

2 घंटे में चार-पांच बार शराब पीना जानलेवा

आनंद और उत्साह से सराबोर होकर बिंज ड्रिंकिंग करने यानी थोड़ा-थोड़ा बार-बार पीने वाले युवाओं की नींद हो जाने का खतरा रहता है। एक नए शोध में पता चला है कि कॉलेज या स्कूल छात्र-छात्राएं सीमित मात्रा में बार-बार शराब पीते हैं, उन्हें पहली ही नींद के दौरान मरने का खतरा होता है। बिंज ड्रिंकिंग का तात्पर्य पुरुष का दो घंटे में चार बार शराब पीना और महिलाओं का दो घंटों में पांच बार शराब पीने से है। जो भी युवा कम समय में इतनी शराब पीता है, उसके स्वास्थ्य पर बुरा असर तो पड़ता ही है, उसकी मौत का जोखिम भी बना रहता है। अमेरिका की यूनिविर्सटी ऑफ अलाबामा के शोधार्थी बताते हैं, "शराब मूलभूत शारीरिक कार्य-प्रणाली को नुकसान पहुंचाती है। इससे नींद में मर जाने का जोखिम भी बना रहता है।" शराब की वजह से पेट में जलन, गले में संकुचन जैसे कई समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। अल्कोहल प्वॉइजनिंग के महत्वपूर्ण और गंभीर लक्षण भ्रम, उल्टी, सांस की गति धीमी होना, असामान्य श्वसन और हाइपोथर्मिया हैं।शोधार्थियों का कहना है कि हर साल 18 से 24 साल उम्र के लगभग एक हजार 825 कॉलेज छात्रों की शराब संबंधी कारणों से मौत होती है। वैज्ञानिकों ने बताया, मध्यम मात्रा के अनुसार, महिलाओं को दिन में एक बार से अधिक शराब का सेवन नहीं करना चाहिए, और पुरुषों को एक दिन में दो से अधिक बार शराब नहीं पीनी चाहिए। प्रति सप्ताह के आधार पर महिलाओं को सात या उससे कम, वहीं पुरुषों को प्रति सप्ताह 14 या उससे कम बार ही शराब पीनी चाहिए।