मंगलवार, 22 मार्च 2016

बाड़मेर,होली के मददेनजर रेलगाडि़यांे मंे स्लीपर कोचांे की तादाद बढ़ाई



बाड़मेर,होली के मददेनजर रेलगाडि़यांे मंे स्लीपर कोचांे की तादाद बढ़ाई
बाड़मेर, 22 मार्च। होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे ने जोधपुर से 15 ट्रेनों में 19 सैकंड क्लास एवं स्लीपर कोच में बढ़ोतरी की है।

रेलवे प्रवक्ता के अनुसार 22 से 30 मार्च तक ट्रेन संख्या 12466 जोधपुर-इंदौर रणथम्भौर एक्सप्रेस में एक सैकंड क्लास, 12465 इंदौर-जोधपुर, ट्रेन संख्या 54813 जोधपुर-बाड़मेर में एक-एक सैकंड क्लास एवं ट्रेन संख्या 22477 जोधपुर-जयपुर में दो सैकंड क्लास कोच बढ़ाए जाएंगे। इसी तरह 23 व 24 मार्च को ट्रेन संख्या 54812 जोधपुर-भोपाल पैसेंजर में एक सैकंड क्लास कोच अतिरिक्त लगेगा। ट्रेन संख्या 24888 बाड़मेर-हरिद्वार में एक सैकंड क्लास व एक स्लीपर कोच और ट्रेन संख्या 14854,64,66 जोधपुर-वाराणसी मरूधर एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच 23 से 30 मार्च तक बढ़ाया जाएगा। ट्रेन 54881 बाड़मेर-मुनाबाव, 54882 मुनाबाव-बाड़मेर, 54816 बाड़मेर-जोधपुर, 54825 जोधपुर-बिलाड़ा में एक-एक और ट्रेन संख्या 22478 जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस में 23 से 31 मार्च तक दो सैकंड क्लास कोच अतिरिक्त लगेंगे। वहीं ट्रेन संख्या 24887 हरिद्वार-बाड़मेर में एक सैकंड क्लास व एक स्लीपर व 14853,63,65 वाराणसी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस में 24 से 31 मार्च तक एक स्लीपर कोच तथा ट्रेन संख्या 54826 बिलाड़ा-जोधपुर में 24 मार्च से 1 अप्रेल तक एक सैकंड क्लास कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें