मंगलवार, 22 मार्च 2016

जैसलमेर, राजस्थान दिवस समारोह 2016 विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे लगाए प्रभारी अधिकारी



जैसलमेर, राजस्थान दिवस समारोह 2016 विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे लगाए प्रभारी अधिकारी


जैसलमेर, 22 मार्च/जिला मुख्यालय पर राजस्थान दिवस समारोह 30 मार्च 2016 के उपलक्ष में 25 से 30 मार्च तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर राजस्थान दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये एवं निर्देष दिये है कि समारोह को गरिमा मय - ढंग से मनाने के लिए समय पर कार्यक्रम सम्पादित करावे।

जिला कलक्टर शर्मा द्वारा जारी आदेष के अनुसार 25 मार्च से 30 मार्च तक हनुमान चैराहा, गडसीसर तालाब व चैराहे, अखे प्रोल, अमरसागर व गडसीसर प्रोल का सौन्दर्यकरण एवं रोषनी की जायेगी। इसके प्रभारी आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर होंगे। इसी प्रकार 25 मार्च को ग्रामीण हाट बाजार में सांय 7 बजे क्राफ्ट कम नाईट का आयोजन रखा गया है। इसके प्रभारी महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र व जिला प्रबंधक आरएसएलडीसी को लगाया गया है।

समारोह के कार्यक्रम की कडी में 26 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे अमर शहीद सागर मल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में क्विज प्रतियोगिता रखी गई है। इसके प्रभारी जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को लगाया गया है। 27 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे किषनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में क्विज प्रतियोगिता होगी। इसके प्रभारी भी जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक होंगे।

आदेष के अनुसार 28 से 30 मार्च तक ‘‘राजस्थान गाथा’’ प्रर्दषनी का अयोजन सांय 5 बजे पचंायत समिति जैसलमेर के सभागार में आयोजित होगी। इसके प्रभारी सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी होंगे। 28 मार्च को अपरान्ह 4 बजे अखे प्रोल के अंदर दुर्ग में मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता होगी वही सांय 8 बजे भजन संध्या होगी। इसके प्रभारी नादस्वरम संगीत संस्थान जैसलमेर है। 29 मार्च को प्रातः 11 बजे अमरषहीद सागर मल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर में ड्राईंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता रखी गई है। इसके प्रभारी जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक होंगे। 30 मार्च को सांय 8 बजे अखे प्रोल के अंदर दुर्ग में सांस्कृति संध्या का आयोजन होगा। इस सांस्कृति संध्या के प्रभारी उपखंड अधिकारी जैसलमेर एवं सह प्रभारी सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र, सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी व आयुक्त नगर परिषद है।

जिला कलक्टर ने सभी आयोजन प्रभारियांे को निर्देषित किया है कि वे राजस्थान दिवस समारोह के सभी कार्यक्रमों को समय पर सम्पादित करावें एवं सभी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिष्चित कर लें।

---000---

रंगो का त्यौहार प्रेम एवं भाइचारे के साथ मनावें होली के पर्व पर जिलावासियों को दी बधाईजैसलमेर, 22 मार्च/जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर श्री विष्व मोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने होली एवं घुलण्डी के पर्व पर जिलावासियों को अपनी ओर से हार्दिक बधाई दी एवं संदेष दिया कि वे रंगो के त्यौहार को प्रेम, भाईचारा एवं सौहार्यपूर्ण वातावरण में मनावें।

उन्होंने रंगों के त्यौहार पर आमजन को शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

---000---

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 31 मार्च को
जैसलमेर, 22 मार्च/श्रमिकों के कल्याण के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 31 मार्च को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भगीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी।

---000---

समस्त आहरण वितरण अधिकारी को सभी प्रकार के बिल 28 मार्च तक कोषालय भेजने के निर्देष

जैसलमेर, 22 मार्च/जैलसमेर जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को सूचित किया जाता है कि वितीय वर्ष 2015 - 16 से संबंधित सभी प्रकार के बिल कोष कार्यालय में 28 मार्च तक ही स्वीकृत किये जायेंगे। इसके पष्चात इस वितीय वर्ष से संबंधित कोई बिल स्वीकार नहीं किया जायेगा।

कोषाधिकारी जैसलमेर दिनेष बारहठ ने बताया कि माह मार्च 2016 का वेतन बिल कोष कार्यालय में प्रस्तुत करने से पूर्व समस्त आहरण वितरण अधिकारी स्वीकृत पदों एवं बजट की उपलब्धता सुनिष्चित करेगें एवं इसके लिए विपत्र पर इस आष्यक का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें