मंगलवार, 22 मार्च 2016

ब्रुसेल्स।बेल्जियम: ब्रुसेल्स एयरपोर्ट पर दो बड़े ब्लास्ट, 11 लोगों के मारे जाने की खबर



ब्रुसेल्स।बेल्जियम: ब्रुसेल्स एयरपोर्ट पर दो बड़े ब्लास्ट, 11 लोगों के मारे जाने की खबर


बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स के इंटरनेशनल एयरपोर्ट में दो जोरदार धमाके की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि धमाकों में 11 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 20 लोग घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैकड़ों लोग अभी भी एयरपोर्ट के अंदर फंसे हुए हैं। ब्लास्ट के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है।

मंगलवार को बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में दो धमाके हुए। धमाका सिक्युरिटी चेक प्वाइंट के नजदीक डिपार्टचर हॉल के बाहर हुआ बताया जा रहा है। ब्लास्ट के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी फैल गई है। ये धमाके हवाई अड्डे के प्रस्थान भवन में और अमेरिकी एयरलाइंस डेस्क के नजदीक हुए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही एयरपोर्ट को खाली कराने का काम जारी है। लंदन के स्काई न्यूज ने कहा कि नवंबर में पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों के एक संदिग्ध को ब्रुसेल्स में गिरफ्तार करने के चार दिन बाद ये धमाके हुए है।

घटना के बाद से बेल्जियम पुलिस को किसी भी प्रकार की गतिविधि से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है। बेल्जियम की मीडिया के अनुसार धमाकों के हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन रोक दिया गया है। सोशल मीडिया पर आ रही तस्वीरों में प्रस्थान भवन से धुआं उठता दिख रहा है और सारी खिड़कियों के शीशे टूटे हुए है। यात्री भवन से भागते हुए दिख रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें