मंगलवार, 22 मार्च 2016

बाड़मेर, मनरेगा श्रमिकांे का भुगतान अब एनईएफएमएस से होगा



बाड़मेर, मनरेगा श्रमिकांे का भुगतान अब एनईएफएमएस से होगा
बाड़मेर, 22 मार्च। केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार आगामी 1 अप्रैल से महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित अकुशल श्रमिकों का श्रम भुगतान नवीन एनईएफएमएस व्यवस्था के तहत होगा। इसके तहत राज्य मंे योजनान्तर्गत होने वाले अकुशल श्रम का भुगतान राज्य स्तर पर एनईएफएमएस के लिए खोले गए पृथक बैंक खाते के माध्यम से किया जाएगा।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि नवीन व्यवस्था के माध्यम से भुगतान के लए सभी अकुशल श्रमिकांे के खाते कोर बैकिंग सुविधायुक्त बैंकांे मंे होने आवश्यक है। जिन अकुशल श्रमिकांे के खाते कोर बैंकिंग सुविधायुक्त बैंकांे मंे खुलवाने एवं उक्त खाते को नरेगा साफ्ट पर फ्रीज करवाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि कुशल एवं अकुशल श्रमिकांे, सामग्री तथा प्रशासनिक व्यय से संबंधित भुगतान पूर्व व्यवस्था के अनुसार राज्य स्तरीय बैंक खाते के माध्यम से किया जाएगा। एनईएफएमएस के लिए बैंक खाते का विवरण राज्य स्तर से 1 अप्रैल से पहले फीड कर दिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार मार्च के अंतिम सप्ताह मंे अकुशल श्रम से संबंधित एफटीओ जनरेट नहीं किए जाने है। इसलिए 23 से 31 मार्च के मध्य अकुशल श्रम से संबंधित एफटीओ जनरेट नहीं किए जाने के निर्देश दिए गए है। यदि इस दौरान कोई एफटीओ जारी जारी किया जाता है एवं उसके भुगतान मंे कोई परेशानी होती है तो उसके लिए संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी जिम्मेेदार होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें