बाड़मेर, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की समीक्षा के लिए कमेटी गठित
बाड़मेर, 22 मार्च। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में विभिन्न विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इस समिति में वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जिला कलक्टर विशेषज्ञ मनोनीत करेंगे।
राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार इस समिति में कृषि, पशुपालन, उद्यान, पर्यावरण, वन, देवस्थान, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भूजल, जल संसाधन, आयोजना, सांख्यिकी, उद्योग, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग तथा अतिरिक्त जिला समन्वयक महात्मा गांधी नरेगा योजना के जिला स्तर पर पदस्थापित वरिष्ठतम अधिकारी एवं जिला जनसम्पर्क अधिकारी सदस्य होंगे। इसके अलावा समिति में जिला कलक्टर द्वारा मनोनीत दो पंजीकृत गैर सरकारी संस्थाएं और दो विषय विशेषज्ञ एक जल संसाधन आयोजना तथा एक जलग्रहण विकास कार्य भी समिति में सदस्य होंगे। समिति में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद को सदस्य सचिव बनाया गया है। समिति में जिन जिलों में वन विभाग का कलस्टर या वन विभाग की जलग्रहण परियोजनाएं स्वीकृत हैं, उनके परियोजना के उप वन संरक्षक या सहायक वन संरक्षक परियोजना समिति में आमंत्रित सदस्य होंगे। जिला स्तरीय समिति के कार्य, अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रबोधन एवं समीक्षा, राज्य निर्देशन समिति ,टास्क फोर्स को प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुति, जल संरक्षण व जल संग्रहण कार्यों के लिए कॉर्पोरेट जगत एवं गैर सरकारी संस्थाओं के संसाधनों के उपयोग के लिए व्यवस्था, विभिन्न केन्द्र एवं राज्य वित्त पोषित योजनाओं की प्रचलित मार्गदर्शिकाओं के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर चयनित क्षेत्रों में राशि का अभिसरण सुनिश्चित करना तथा जिला कार्य योजना से अभियान के लिए उपलब्ध राशि में से कार्य स्वीकृत करना है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें