जयपुर।नेता प्रतिपक्ष के चाचा की फॉर्च्यूनर में थे शार्प शूटर, गृह मंत्री बोले- 'चैन से नहीं बैठूंगा'
राजस्थान विधानसभा में एक बार फिर फरार गैंगस्टर आनंदपाल का मुद्दा उठा। सदन ये बात सामने आई कि जयपुर में सोमवार को जिस लक्ज़री कार से बदमाश फरार होने में कामयाब हुए वो नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के चाचा की थी। हालांकि इसी कार में सवार एक शार्प शूटर बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा था।
नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने सदन को अवगत कराया कि बीकानेर के पास 27 फरवरी को कुछ बदमाश उनके चाचा की कनपटी पर बंदूक तानकर उनकी फॉर्च्यूनर कार लूट कर फरार हो गए थे।
गौरतलब है कि आनंदपाल के विरोधी गुट राजू ठेहट की गैंग का शॉर्प शूटर सोमवार को जयपुर के मानसरोवर इलाके से एसओजी की गिरफ्त में आया था। गिरफ्त में आया बदमाश बीकानेर जेल में हुई गैंगवार जैसे कई हार्डकोर मामलों में वांछित था। हालांकि इस कार्रवाई में उसके तीन अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे।
आनंदपाल की गिरफ्तारी तक चैन से नहीं बैठूंगा:कटारिया
उधर, सदन में उठे इस मामले पर जमकर हंगामा हुआ। हंगामा बढ़ता देखकर गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सदन में बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब तक आनंदपाल और उसकी गैंग को नेस्तनाबूद नहीं कर दिया जाता तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।
सत्तापक्ष-विपक्ष में तीखी नोंक-झोंक
प्रदेश में बढ़ती गैंगवार की घटनाओं और पुलिस की कथित असफलताओं के मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक झोंक हुई। गहमंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने वॉक आउट कर अपना विरोध दर्ज़ कराया।
'गैंगवार रोकने में सरकार असफल'
नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डुडी ने बढ़ती गैंगवार की घटनाओं का जिक्र करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में सरकार असफल रही है। उन्होंने कहा कि वारदात की पूर्व में जानकारी होने के बावजूद गैंगवार में लिप्त गिरोह के लोगों को पकडऩे में पुलिस असफल रही है जिसके कारण अपराधियों के हौंसले लगातार बढ़ रहे है।
उन्होंने कहा कि सरकार को जानकारी होने के बावजूद गैंगवार में लिप्त अपराधी पुलिस नाकाबंदी को धत्ता बताकर नागौर तक पहुंचने में सफल रहे। यही नहीं बदमाशों की फायिरंग से एक पुलिसकर्मी की मौत तक हो गई।
उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के बाद अपराधियों द्वारा छोडी गयी गाडी गत 27 फरवरी को बीकानेर के समीप उनके चाचा से ही लुटी गई थी और घटना की जानकारी उनके स्वयं के द्वारा उच्चाधिकारियों को देने के बावजूद अपराधियों को नहीं पकडा गया।
ऐसे शुरू हुआ हंगामा
इस मुद्दे पर जब गृह मंत्री कटारिया सदन में अपनी बात रख रहे थे, इसी दौरान कांग्रेस के गोविंद सिंह डोटासरा और उप सचेतक रमेश मीणा सहित अन्य विपक्षी सदस्य खडे होकर जोर-जोर से बोलने लगे। इन सदस्यों का आरोप था कि गहमंत्री विपक्ष को धमका रहे है और उन्हें चुनौती दे रहे है जबिक सरकार को अपराधियों को चुनौती देनी चाहिये। इस बात को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा।
'पुलिस के पास अत्याधुनिक संसाधन नहीं'
कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि सरकार स्वयं मान रही है कि अपराधियों के पास अत्याधुनिक हथियार और वाहन थे, लेकिन इसके बावजूद पुलिस को आधुनिक संसाधन उपलब्ध नहीं कराये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र द्वारा पैसा मुहैया कराने के बावजूद अत्याधुनिक हथियारों की खरीद नहीं की गई और जो नये वाहन खरीदे गये है वह मुख्यालय में रखकर थानों में पुरानी गाडियां उपलब्ध करायी जा रही है।