मंगलवार, 22 मार्च 2016

गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी पर होगी उम्रकैद, विपक्ष ने की अन्‍य धर्मों के अपमान पर बराबर सजा की मांग

गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी पर होगी उम्रकैद, विपक्ष ने की अन्‍य धर्मों के अपमान पर बराबर सजा की मांग
श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों को अब दो साल के बजाय उम्रकैद की सजा होगी। इसके साथ ही पूजा स्‍थान या पवित्र स्‍थलों की बेअदबी करने वालों को 10 साल की कैद प्रावधान किया गया है। पंजाब विधानसभा में इंडियन पीनल कोड (पंजाब संशोधन) में बदलाव किया गया है। सोमवार को पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने विधानसभा में बिल पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। अब बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। हालांकि, विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार से खफा है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणजीत सिंह चन्‍नी ने मांग की थी कि उम्रकैद का प्रावधान अन्‍य धर्मग्रंथों के लिए भी होना चाहिए। यही कारण रहा कि बिल का प्रस्‍ताव रखे जाने के बाद वह अपने कांग्रेस के साथियों के साथ सदन से बाहर चले गए। इसके बाद वह वापस आए और कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह की ओर अन्‍य धर्मों के अपमान पर सजा बढ़ाने के प्रावधान को मंजूर करने की मांग की। लेकिन सत्‍ता पक्ष ने इसे खारिज कर दिया। हालांकि, चन्‍नी ने यह भी साफ किया कि उन्‍होंने बिल का विरोध नहीं किया, लेकिन उनका तर्क यह है कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है। उन्‍होंने कहा, 'हम सब धर्मनिरपेक्षता की शपथ लेकर यहां आए हैं। इसलिए गीता और कुरान के अपमान पर भी इतनी ही सजा होनी चाहिए। चाहे आप इस प्रस्‍ताव को स्‍वीकार करें या नहीं, यह आपके ऊपर है।' संसदीय कार्य मंत्री मित्तल ने कहा, ‘किसी भी धर्म की ओर से सजा के प्रावधान की मांग नहीं की गई। यदि वे करेंगे तो उन धार्मिक ग्रंथों के अपमान पर भी उम्रकैद के बारे में विचार किया जाएगा।’ पिछले साल फरीदकोट, लुधियाना और बठिंडा समेत कई जिलों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाएं हुई थीं। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेशभर में विरोध-प्रदर्शन हुए और ऐसे मामलों में सख्त सजा के प्रावधान की मांग की गई थी। इन घटनाओं से सरकार की खूब फजीहत हुई थी। एसजीपीसी मेंबर व मंत्रियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से सरकार को विधानसभा में यह बिल लाने को मजबूर होना पड़ा। किसानों के कर्ज मामले निपटाने को 10 साल से अटका बिल मंजूर कर्ज के कारण हो रही किसानों की आत्महत्याओं को रोकने के लिए दस साल से अटके बिल पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी। सोमवार को ‘दी पंजाब सेटलमेंट आॅफ एग्रीकल्चरल इन्डेटिडनेस बिल-2016’ को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। यह बिल मंगलवार को विधानसभा में लाया जाएगा। -  

रंगों में सराबोर विधवाएं, ये है वृंदावन की होली

रंगों में सराबोर विधवाएं, ये है वृंदावन की होली
vrindavan widows Celebrate holi, vrindavan widows holi, widows holi vrindavan, Widow Holi in vrindavan, vrindavan Holi Widow, vrindavan Widow Holi Pic, Mathura


vrindavan widows Celebrate holi, vrindavan widows holi, widows holi vrindavan, Widow Holi in vrindavan, vrindavan Holi Widow, vrindavan Widow Holi Pic, Mathura
vrindavan widows Celebrate holi, vrindavan widows holi, widows holi vrindavan, Widow Holi in vrindavan, vrindavan Holi Widow, vrindavan Widow Holi Pic, Mathura
vrindavan widows Celebrate holi, vrindavan widows holi, widows holi vrindavan, Widow Holi in vrindavan, vrindavan Holi Widow, vrindavan Widow Holi Pic, Mathura
vrindavan widows Celebrate holi, vrindavan widows holi, widows holi vrindavan, Widow Holi in vrindavan, vrindavan Holi Widow, vrindavan Widow Holi Pic, Mathura
vrindavan widows Celebrate holi, vrindavan widows holi, widows holi vrindavan, Widow Holi in vrindavan, vrindavan Holi Widow, vrindavan Widow Holi Pic, Mathura
vrindavan widows Celebrate holi, vrindavan widows holi, widows holi vrindavan, Widow Holi in vrindavan, vrindavan Holi Widow, vrindavan Widow Holi Pic, Mathura
vrindavan widows Celebrate holi, vrindavan widows holi, widows holi vrindavan, Widow Holi in vrindavan, vrindavan Holi Widow, vrindavan Widow Holi Pic, Mathura

शर्मशार हुई मां की ममता, अपनी ही 2 साल की बेटी को ओवन में डालकर जिंदा जलाया

शर्मशार हुई मां की ममता, अपनी ही 2 साल की बेटी को ओवन में डालकर जिंदा जलाया
-  

एक दुखद घटना में, अमेरिका के टेक्सास शहर में रहने वाली एक मां ने दो वर्षीय अपनी बेटी को एक ओवन में डाल दिया जिसके कारण बच्ची झुलस गयी। पुलिस ने टेक्सास में ग्लेन रोज के एक घर में इस तरह की एक घटना होने की रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की । जब प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ताशा शोंतेल हैचर ने ओवन में अपनी दो वर्षीय बच्ची को डाल दिया तो उन्होंने हैचर को गिरफ्तार कर लिया। ग्लेन रोज की खबर के मुताबिक, हैचर (35) पर एक बच्चे को गंभीर रूप से शरीरिक चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया है और 17 मार्च की घटना के लिए 300,000 अमेरिकी डॉलर का बान्ड भरवाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने अपने बच्चे को परिवार के ओवन में डाल दिया। समरवेल काउंटी शेरिफ के विभाग ने पुष्टि की है कि बच्चे को एम्बुलेंस से फोर्थ वर्थ के टेक्सास हेल्थ हैरिस मेथोडिस्ट अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद उसे एयर एम्बुलेंस से डलहास के पार्कलैंड बर्न सेन्टर ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि बच्चे का इलाज किया जा रहा है। हैचर के एक पूर्व सहकर्मी ने बताया कि समझा जाता है कि बच्चे की हालत स्थिर है।  

जयपुर से भागे बदमाशों की नागौर में मुठभेड़, एक जवान की मौत ,एक अन्य जवान गंभीर आनंदपाल और उसके गुर्गों पर हमला करने आए राजू ठेहट गैंग के बदमाश शार्प शूटरों ने पुलिस पर एके-47 से बरसाई गोलियां, एक जवान की मौत

जयपुर से भागे बदमाशों की नागौर में मुठभेड़, एक अन्य जवान गंभीर


आनंदपाल और उसके गुर्गों पर हमला करने आए राजू ठेहट गैंग के बदमाश



शार्प शूटरों ने पुलिस पर एके-47 से बरसाई गोलियां, एक जवान की मौत




{जयपुर में एक शूटर पकड़ा गया, चार फाॅरच्यूनर में फरार हुए
{भागते समय नागौर में दो युवकों को कुचला, देर रात कार छोड़ खेतों में भागे, पुलिस तलाश में जुटी रही
क्राइम रिपोर्टर | नागौर /जयपुर

कुख्यातबदमाश आनंदपाल उसके गुर्गों पर हमला करने की फिराक में जयपुर पहुंचे राजू ठेहट गैंग के 5 शार्प शूटरों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके चार साथी फरार हो गए। बाद में ये शार्प शूटर नागौर की सीमा में घुस गए, जहां नाकाबंदी कर रही पुलिस से उनकी मुठभेड़ हो गई। फलौदी मार्ग पर पीछा कर रही पुलिस पर बदमाशों ने एके 47 से गोलियां बरसाईं। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों हरेंद्र चौधरी खुमाराम को पैर चेहरे पर गोलियां लगीं। वे गंभीर घायल हो गए। देर रात खुमाराम ने दम तोड़ दिया। भागते समय शूटरों ने अपनी फाॅरच्यूनर कार से खड़काली के पास दो युवकों को भी कुचलकर घायल कर दिया। उनकी कार भी खराब हो गई। इसके बाद वे पैदल ही खेतों में भाग गए।

पुलिस रातभर तलाश में जुटी थी। पुलिस के अनुसार जयपुर में गिरफ्तार किया गया शार्प शूटर श्रीमाधोपुर निवासी शंकर है। एसओजी ने उसे मानसरोवर थड़ी मार्केट से पकड़ा, जबकि उसके चार साथी चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। बताया जा रहा है कि इनमें आगरा यूपी निवासी शार्प शूटर गोल्डी, हरियाणा निवासी रोहित फौजी और ग्वालियर मध्यप्रदेश निवासी हरेन्द्र यादव के अलावा एक अन्य शार्प शूटर है।  

येचारों फॉरच्यूनर कार लेकर जयपुर से सीकर, नागौर बीकानेर जिले की सीमाओं में कच्चे रास्तों से होते हुए नागौर-बीकानेर हाईवे पर पहुंचे। यहां इन्होंने श्रीबालाजी पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर कार को नागौर फलौदी रोड पर दौड़ा दिया।
गुढ़ा भगवानदास गांव के पास बदमाशों की कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसमें नागौर के दानाराम एक अन्य घायल हो गए। टक्कर लगने से बदमाशों की कार भी खराब हो गई। पुलिस को नजदीक आता देख बदमाश अपनी कार छोड़कर खेतों में भागे। पीछा कर रही पुलिस पर वे एके 47 से फायरिंग करते रहे। इसमें नागौर पुलिस के जवान हरेंद्र चौधरी खुमाराम घायल हो गए। हरेंद्र के दोनों पैरों में गोलियां लगी जबकि खुमाराम के पैरों और चेहरे पर गोलियां लगी। खुमाराम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। नागौर, जोधपुर बीकानेर पुलिस रात करीब 12 बजे तक बदमाशों को पकड़ने में जुटी थी।
एकसाल में दूसरी बार पुलिस से मुठभेड़ नागौरजिले में फिर से खूनी संघर्ष हुआ है। एक साल बाद फिर पुलिस ही निशाने पर रही। इससे पहले 14 नवंबर 2014 में कुचामन में आनंदपाल गैंग के शूटर विजेंद्र सिंह चारण ने नागौर पुलिस के हैड कांस्टेबल फैज मोहम्मद की फायरिंग कर हत्या कर दी थी।
बड़ा सवाल : आनंदपाल जयपुर में छिपा है या नागौर में
गिरफ्तारशंकर वही आरोपी है जिसने बीकानेर जेल में आनंदपाल को मारने पहुंचे बदमाशों को हथियार पहुंचाए थे। शंकर आठ साल से राजू ठेहट की गैंग से जुड़ा है। हत्या, लूट जैसे मामलों में वह पिछले दस साल से फरार था। चारों शार्प शूटर आनंदपाल और उसके सदस्यों पर हमला करने की फिराक में आए। वे जयपुर पहुंचे। पुलिस की कार्रवाई के दौरान सीधे नागौर की ओर भागे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इन दोनों जगहों में से ही कहीं आनंदपाल भी छिपा हो।
कार में मिले आधा दर्जन हथियार
बदमाशजो कार छोड़कर फरार हुए, उसमें आधा दर्जन हथियार, कारतूस, बारूद, बादाम, मिर्च, कपड़े बरामद हुए हैं। हथियारों में कई सेमी ऑटोमैटिक हथियार होने की प्राथमिक बात सामने आई है।
नागौर | सुखवासीगांव के पास मुठभेड़ के दौरान बिखरा पुलिसकर्मियों का खून। (इनसेट) घायल पुलिसकर्मी।













 







सोमवार, 21 मार्च 2016

जयपुर।GRP के हत्थे चढ़े दो शख्स, भारी मात्रा में अफीम-गांजा बरामद



जयपुर।GRP के हत्थे चढ़े दो शख्स, भारी मात्रा में अफीम-गांजा बरामद


जीआरपी ने स्टेशन पर 9.5 किलो गांजा व 1.5 किलो अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पश्चिम बंगाल से मादक पदार्थ लेकर जयपुर पहुंचे थे।

थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि स्टेशन पर नियमित जांच के दौरान रविवार रात प्लेटफार्म 6 व 7 पर संदेह होने पर एक व्यक्ति को रोका गया। तलाशी ली गई तो उससे 9.5 किलो गांजा बरामद हुआ।

पूछताछ में पता चला कि अलीपुर पश्चिम बंगाल निवासी विपुल दास वहां से सप्लाई के लिए लेकर आया था।

दूसरा मामला सियालदाह-अजमेर ट्रेन के सामान्य श्रेणी में जांच के दौरान एक व्यक्ति के बैग की तलाशी 1.5 किलो अफीम बरामद हुई। इस मामले में कालीचक पश्चिम बंगाल निवासी मिथुन मियां को गिरफ्तार कर लिया गया।

लाखों रुपए के नशे की तस्करी

जीआरपी थानाधिकारी ने बताया कि पिछली जनवरी से अब तक 8 कार्रवाई की जा चुकी है। इनमें 30 किलो अफीम व 25 किलो गांजा पकड़ा जा चुका है। ज्यादातर बंगाल-बिहार के लोग है।

बालोतरा बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

बालोतरा  बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश
बालोतरा बालोतरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कार्यवाही करते हुए

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने

3 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने

करीब 20 बाइक चोरी की वारदातो को दिया अंजाम दिया है।

थानाधिकारी गौरव अमरावत के नेतृत्व पुलिस ने यह सफलता हासिल की है। गोरतलब है कि दुपहिया वाहन चोरो ने शहर वासियो की नींद उड़ा रखी थी।

जयपुर।7 जिलों में नए जिला प्रभारी सचिवों की हुई नियुक्ति,



जयपुर।7 जिलों में नए जिला प्रभारी सचिवों की हुई नियुक्ति,
राज्य सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी कर सात जिलों में नए जिला प्रभारी सचिवों का पदस्थापन किया है।

आदेश के अनुसार अब इन ज़िलों में इस तरह से जिला प्रभारी सचिव के पदों पर बदलाव किया गया है:-

श्रीगंगानगर- डॉ. पृथ्वीराज, विशिष्ठ सचिव, चिकित्सा शिक्षा के स्थान पर टी. रविकान्त, आयुक्त, वाणिज्यिक कर

टोंक- गायत्री राठौड़, सचिव मुख्यमंत्री के स्थान पर राजेश कुमार यादव, प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम

अलवर- मुकेश शर्मा, प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के स्थान पर रोहित कुमार सचिव, आपदा प्रन्धन

झुंझुनूं- डॉ. ललित मेहरा, प्रमुख शासन सचिव सहकारिता विभाग के स्थान पर संदीप वर्मा, शासन सचिव, गृह विभाग

सवाईमाधोपुर- राजेश्वर सिंह, संभागीय आयुक्त, जयपुर के स्थान पर सुबीर कुमार, शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग

जैसलमेर- रजत मिश्रा, शासन सचिव श्रम एवं नियोजन विभाग के स्थान पर मदन सिंह काला, आयुक्त, राजस्थान रिवर बेसिन एवं वाटर रिसोर्स प्लानिंग अभिकरण

अजमेर- श्रीमत पाण्डे, प्रमुख शासन सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के स्थान पर रजत मिश्रा शासन सचिव, श्रम एवं नियोजन विभाग

बाड़मेर सीमावर्ती गांव रामपुरा में पानी की किल्लत



बाड़मेर सीमावर्ती गांव रामपुरा में पानी की किल्लत



मोहनलालहुड्डा
सेड़वाः-सेड़वा क्षैत्र सेमहज 34 किमीदूरसीमावर्ती क्षैत्र मेंदिनोंदिनपानीकीसमस्या बढ़ रहीहै।हालात यहातकहैकिग्रामपचायत एकल के राजस्वग्रामरामपुरामेंबी.ए.डी.पी के तहतओपनवेलजी.एल.आर की स्वीकृतीसन्न् 2009.10में हुईहै।लेकिनआमजनताकोइसकाफायदा न के बराबरसाबितहोरहाहै।एकल के उप सरपंचहुन्दा खाननेंबतायाकि 2009 के बादआजतकउक्तविद्युत कक्ष हमेशा खुलारहताहै।तथालोंगमजबुरीमेंमनमर्जी व जानजोखिममेंडालकरचालुकरतेंहै।क्योंकिआमजनताकोटाªसफारमर व विद्युत के बिनाजानकारीमोटरकोचालुकरतेंहैजोकिकभीभीहादसें के शिकार बन सकतेंहै।लोंगभय के मारेंतीनमहिनोंतकभीकभीकभारमोटरचालु नही करतेंहै।क्योकिउक्तजी.एल.आरपरपिच्छलेंसालतकमहबुब खाननामका एक व्यकिउक्तकार्यकरतातथाउक्तसरकारीसम्पत्तिकीहिफाजद रखतालेंकिनविभाग द्वाराउनकोकिसीभीप्रकारकामानदेय नही देनेपरउसनेंकार्यकरनाछोड़ दिया।हालहीमेंउक्तजी.एल.आर के होदसुखीपडीहै।जिससेंआमजन व बेसहारापशुप्यास के मारेपरेशानहोतेजारहेंहै।उक्तग्रामीणों ने माॅग की हैकिउक्तजी.एल.आरपरविभाग द्वाराकार्मिकनियुक्तकरतुरन्तप्रभावसेंलोगोंकोपानीमुहैयाकरवायाजायें।

बाड़मेर विद्यालय में खेली तिलक होली कैमिकल्स रंगों से रहित व जल रहित होली खेलने का लिया संकल्प



बाड़मेर विद्यालय में खेली तिलक होली कैमिकल्स रंगों से रहित व जल रहित होली खेलने का लिया संकल्प
बाड़मेर महेश पब्लिक स्कूल में सोमवार को विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने संस्था अध्यक्ष चंदन जाटोल के मुख्य आतिथ्य एवं निदेशक सुरेश जाटोल के निर्देशन में तिलक होली खेली। वहीं कैमिकल्स रंगो से रहित व जल रहित होली खेलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष चंदन जाटोल ने कहा कि आज के समय में गुलाल की होली खेलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रंगो में कई प्रकार के कैमिक्लस होते है जिससे मानव शरीर पर बुरा असर पड़ता है उन्होंने जल की बचत करने की बात कही। इस अवसर पर निदेशक सुरेश जाटोल ने कहा कि जल रहित होली खेलने से जल की बचत की बात कही साथ ही उन्होेंने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि होली के पर्व पर न स्वयं रंगो का प्रयोग करे और न ही औरो को करने दें। विद्यालय प्रागंण में एक-दूसरे के गुलाल से तिलक लगाकर एवं मुंह मीठाकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर अध्यक्ष चंदन जाटोल, निदेशक सुरेश जाटोल, राजेश चैधरी, प्रधानाध्यापिका सुमित्रा वडेरा, प्रबंधक खुशबू भार्गव, तुलसीदास जाटोल, भलाराम प्रजापत, नरपत सिंह, जगदीश कुमार, निर्मला, पूजा जैन, मनोहर सिंह, संजू खोरवाल, निकिता सहित कई गणमान्य लोग व स्टाफ मौजूद रहे।

बाड़मेर। उमराह के लिए रवाना हुआ 25 हाजन व हाजियों का जत्था।



बाड़मेर। उमराह के लिए रवाना हुआ 25 हाजन व हाजियों का जत्था।
बाड़मेर। रविवार रात को बाड़मेर से 25 हाजन एवं हाजियों का जत्था रवाना हुआ। हज सेवक बच्चू खान कुम्हार ने बताया की रविवार रात को बाड़मेर से 25 हाजियो को उमराह के लिए रवाना किया गया जिसमे महिलाएं भी शामिल थी। इन उमराह करने वालो में हनीफ खान, लतीफ़ खान, गुलाम खान, रमधानखां, जानू खान, मुहम्मद अली, हाजी गनी, हाजी शकूर सहित महिलाये और पुरुष शामिल थे। जहा रेलवे स्टेशन पर हज सेवक बच्चू खान, बरकत हुसैन, हारून कोटवाल, अब्दुल रहमान तेली, हाजी हनीफ खान, युशुफ खान, शरीफ खान, हाजी शकूर खां महाबार, मजीद खान, कासम खान सियानी, आरब खां, हामिद खां, अली खां, फौजी हारून खां, इब्राहिम खान,सुलेमान खान, मीर खां, सुलेमान खां, रोशन खां सहित कई अन्य ने अल्लाह के घर की ज़ियारत के लिए बड़े हर्सोल्लास के साथ एवं फूल मालाओ एवं दुआओ के साथ रवाना किया तथा उनको देश की अमन एवं शान्ति के लिए अल्लाह के घर में दुआए मांगने के लिए कहा।

उमराह के लिए रवाना हुआ जत्था 15 दिन की जियारत के बाद वापिस लौटेगा।

बाड़मेर होली के उपलक्ष में फागुनी फुहार काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजित कवियों ने गोष्ठी में बहाई रंगों की बौछार



बाड़मेर होली के उपलक्ष में फागुनी फुहार काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजित

कवियों ने गोष्ठी में बहाई रंगों की बौछार


बाड़मेर । 21.03.2016 । अन्तर प्रान्तीय कुमार साहित्य परिषद बाड़मेर की ओर से मंगलवार को होली के उपलक्ष में फागुनी फुहार काव्य गोष्ठी गांधी चैक स्थित पेंशनर समाज भवन में परिषद के अध्यक्ष डाॅ. बी. डी. तातेड़ के मुख्य आतिथ्य, एवं गजलकार सीताराम व्यास राहगीर की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।

काव्य गोष्ठी के संयोजक मुकेश बोहरा ‘अमन’ ने बताया कि इस अवसर पर कवियों ने होली, फागुन, बसन्त और देषभक्ति सहित कई विषयों पर श्रृंगार, हास्य, शान्त व वीर रस की कविताएं प्रस्तुत की । गोष्ठी का आगाज तिलोकाराम मायला की रचना ‘आ रही है होली दुल्हन की तरह’ से हुआ । काव्य गोष्ठी में गोपाल कोडेचा ने वाह रे इंसान तेरी हद हो गई, गौतम संखलेचा चमन ने ‘सभी कवियों ने खेली होली’, हनुमान प्रजापत ने ‘होली री शुभकामना’, प्रताप 86 पागल ने होली पर अब रंगो का कारोबार होता है, कमल शर्मा राही ने ‘नेतागिरी की दुकान’, मुकेश बोहरा ‘अमन’ ने इस होली हम सबको साथी, उधमसिंह हो जाना है’, पवन संखलेचा नमन ने सबके मन में खुषियां छाई, गोरधनसिंह जहरीला ने रंग रंगोली होली मुबारक, डाॅ. बी.डी. तातेड़ ने रंगों की रंगोली है’ रचना प्रस्तुत कर खूब वाह वाही बटोरी । काव्य गोष्ठी के अध्यक्ष सीताराम व्यास राहगीर ने ‘हाथों में तकदीर लिये फिरता हूं, पेष करते हुए अध्यक्षीय उद्बोधन दिया और सभी कवियों व श्रोताओं को रंगों के त्यौहार होली की शंभकामनाएं दी । काव्य गोष्ठी का संचालन मुकेश बोहरा अमन ने किया ।

मुख्यमंत्री ने दिया जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी झालावाड़ को राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित पुरस्कार



मुख्यमंत्री ने दिया जिला कलक्टर झालावाड़ को राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित पुरस्कार
झालावाड़ 21 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को राज्य सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस राजस्थान अवार्ड 2014-15 प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है।

आज जयपुर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने यह पुरस्कार दिया। यह पुरस्कार डॉ. सोनी द्वारा राज्य में ई-गवर्नेंस को मजबूत बनाने तथा कार्य के प्रति उनकी निष्ठा एवं समर्पण के लिये दिया गया है। इस अवसर पर मुख्य सचिव सी. एस. राजन तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सचिव एवं आयुक्त अखिल अरोड़ा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि डॉ. सोनी को ई-गवर्नेंस क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिये राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कृत किया जा चुका है। उन्हंे वर्ष 2015 में कम्प्यूटर सोसाइटी आफ इण्डिया का प्रतिष्ठित सीएसआई निहिलेण्ट ई-गवर्नेंस अवार्ड दिया गया। इसके लिये हैदराबाद के एक दक्ष तकनीकी दल द्वारा कम्पयूटर कार्य की ऑडिटिंग की जाती है तथा कड़े परीक्षण के बाद यह पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित समारोह में दिया जाता है। डॉ. सोनी को डिजीटल एम्पावरमेंट फाउण्डेशन नई दिल्ली से सर्टिफिकेट ऑफ रिकॉग्नीशन भी दिया जा चुका है।

डॉ. सोनी ने ई-गवर्नेंस के माध्यम से जालोर जिले में तथा झालावाड़ जिले में जिला कलक्टर के पद पर रहते हुए अनेक नवाचार किये हैं जिससे सरकारी काम में तेजी आई है तथा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक त्वरित गति से पहुंचाने में सफलता मिली है। डॉ. सोनी ने मनरेगा योजना को पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिये एक नया सिस्टम तैयार किया है जिसके तहत एंड्राइड मोबाइल में जीपीएस सिस्टम के तहत एक सॉफ्टवेयर इंस्टाल किया गया है। मनरेगा कार्मिक या कार्यक्रम अधिकारी द्वारा निरीक्षण करने पर सिस्टम के द्वारा उनकी मॉनीटरिंग तथा लोकेशन जिला मुख्यालय पर मौजूद सिस्टम में स्वतः ट्रेस हो जाती है।

डॉ. सोनी राजस्थानी भाषा में काव्य लेखन के लिये भी जाने जाते हैं। उनके द्वारा रचित कई पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है। उन्हें ऑयल पेंटिंग तथा फोटोग्राफी का भी शौक है। वे युवाओं के बीच मोटीवेशन उत्पन्न करने के लिये जानेजाते हैं। उनका यह संदेश आम जनता में आशा का संचार करता है कि मौका अथवा अवसर हर समय हर जगह मौजूद है लेकिन उसे ढूंढना जरूरी है। डॉ. सोनी के पुरस्कृत होने पर जयपुर, जोधपुर, जालोर, पाली, हनुमानगढ़ तथा तथा झालावाड़ सहित अनेक जिलों से गणमान्य व्यक्तियों एवं संस्थाओं एवं अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा बधाई दी गई।

बाड़मेर राजस्थान दिवस समारोह मंे होंगे कई आयोजन -जिला मुख्यालय पर 27 से 30 मार्च तक होगा सांस्कृतिक संगम

बाड़मेर राजस्थान दिवस समारोह मंे होंगे कई आयोजन
-जिला मुख्यालय पर 27 से 30 मार्च तक होगा सांस्कृतिक संगम



बाड़मेर , 21 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के तहत जिला मुख्यालय पर 27 से 30 मार्च के मध्य विभिन्न सांस्कृतिक एवं परंपरागत प्रतिस्पर्धाआंे का आयोजन होगा। इस दौरान राजस्थान की कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रमांे की प्रस्तुतियां दी जाएगी। राजस्थान दिवस समारोह के दौरान होने वाले विभिन्न आयोजनांे की तैयारियांे की अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इन आयोजनों मंे अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह के तहत 27 मार्च को आदर्श स्टेडियम मंे प्रातः 11 बजे जिला प्रशासन एवं मीडियाकर्मियांे के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। दूसरे दिन 28 मार्च को प्रातः 11 बजे से जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय सूचना केन्द्र मंे राजस्थान की विकास यात्रा विषयक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसी दिन दोपहर 3 बजे से राउमावि स्टेशन रोड़ मंे हाट, क्राफट,फूड एवं नाइट बाजार लगेगा। जो नियमित रूप से 30 मार्च तक चलेगा। राउमावि स्टेशन रोड़ मंे 28 मार्च को सायं 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम मंे महिला कलाकार प्रस्तुतियां देगी। उन्हांेने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च को प्रातः 9 बजे से आदर्श स्टेडियम मंे ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताआंे का आयोजन होगा। इसके अलावा राउमावि स्टेशन रोड़ मंे मांडणा प्रतियोगिता के साथ सायं 7 बजे भजन संध्या का आयोजन होगा। इसी तरह 30 मार्च को राजस्थान दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होगा। इस दौरान प्रातः 9 बजे गांधी चैक से शोभायात्रा रवाना होकर आदर्श स्टेडियम मंे पहुंचेगी। इस शोभायात्रा मंे सीमा सुरक्षा बल के उंट, घोड़े, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देते कलाकार तथा पारंपरिक वेशभुषा मंे आमजन एवं सरकारी कार्मिक शामिल होंगे। इसी दिन प्रातः 10 बजे से आदर्श स्टेडियम मंे सीमा सुरक्षा बल का कैमल टेटू शो, सेना का पाइप बैंड प्रस्तुतियां देगा। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताआंे दादा-पोता दौड़, पणिहारी दौड़, मूंछ एवं साफा प्रतियोगिता तथा गैर नृत्य समेत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसी दिन राउमावि स्टेशन रोड़ मंे सायं 7 बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इसमंे लोग गीत एवं लोक नृत्यांे की प्रस्तुति दी जाएगी।
राजस्थान दिवस समारोह के आयोजन संबंधित बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी बाड़मेर एच.आर.मेहरा, जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, विकास अधिकारी नवलाराम, सती चैधरी, पुरूषोतम खत्री, विक्रमसिंह, मुकेश पचैरी, राजकुमार जोशी समेत विभिन्न अधिकारियांे एवं गणमान्य लोगांे से सुझाव रखे। उन्हांेने राजस्थान की पारंपरिक कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमांे को अधिकाधिक तादाद में इस समारोह मंे शामिल रखने की जरूरत जताई। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को राजस्थान दिवस समारोह संबंधित कार्य आवंटन करते हुए समुचित पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।

जालोर सांसद देवजी एम.पटेल ने जन सुनवाई में शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की



सांसद देवजी एम.पटेल ने जन सुनवाई में शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की
जालोर 21 मार्च। सांसद देवजी एम.पटेल ने आज कलेक्ट्रेट के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर उनके द्वारा उपखंड स्तरीय की गई जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की ओर प्रकरणों के त्वरित,गुणात्मक एवं सकारात्मक निवारण के संबंध में निर्देश दिये।

उपखण्ड अधिकारी सांचैर केशव मिश्रा ने बताया कि उपखण्ड में कुल 126 प्रकरण दर्ज किये गये जिनमें से 80 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर वर्तमान में कुल 46 प्रकरण लंबित है जिन पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही जारी है।

उपखण्ड अधिकारी भीनमाल श्री चुनाराम विश्नोई द्वारा अवगत करवाया गया कि भीनमाल उपखण्ड में कुल 82 प्रकरण दर्ज किये गये जिनमें से 35 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर वर्तमान में कुल 47 प्रकरण लंबित है जिन पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही जारी है।

उपखण्ड अधिकारी रानीवाड़ा श्री निसार खां ने बताया कि रानीवाड़ा उपखण्ड में कुल 85 प्रकरण दर्ज किये गये जिनमें से 42 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर वर्तमान में कुल 43 प्रकरण लंबित है जिन पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही जारी है।

उपखण्ड अधिकारी आहोर श्री प्रकाश अग्रवाल द्वारा अवगत करवाया गया कि आहोर उपखण्ड में कुल 65 प्रकरण दर्ज किये गये जिनमें से 50 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर वर्तमान में कुल 15 प्रकरण लंबित है जिन पर संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही जारी है।

समीक्षा के दौरान उपखण्ड अधिकारी आहोर एवं रानीवाडा की जनअभियोग के क्षेत्रा में सराहनीय कार्य हेतु सराहना की गयी एवं समस्त विकास अधिकारीगण को अपने कार्य के प्रति सजग रहने एवं आम जन की समस्याओं का निराकरण किये जाने के संबंध में हिदायत दी गयी।

बैठक में विशेष योग्यजन आयुक्त श्री धन्नाराम पुरोहित, जिला प्रमुख श्री वन्ने सिंह गोहिल, कार्यवाहक जिला कलक्टर श्री आशाराम डूडी, जिला पुलिस अधीक्षक श्री कल्याण मल मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जवाहर चैधरी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

---000---

अवकाश के दिन भी भरे जायेंगे पानी के बिल
जालोर 21 मार्च - जालोर शहर में पानी के बकाया बिल जमा करने के लिए 23 व 24 मार्च को छोडकर बाकी राजकीय अवकाशों में कार्यालय खुले रहेंगे।

जलदाय विभाग जालोर के सहायक अभियन्ता के.के.माथुर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-6 के जालोर शहर में सभी स्थानों के मीटर एवं बिना मीटर के समस्त श्रेणियों के जल शुल्क बिल जारी हो गये हैं। यदि किसी उपभोक्ता को पानी का बिल प्राप्त नहीं हुआ हैं तो वे तुरन्त कार्यालय में आकर अपना डुप्लीकेट बिल जारी करवाकर 30 मार्च से पूर्व कार्यालय में जमा करवा सकते हैं जिससे बकाया राशि पर लगने वाला 18 प्रतिशत ब्याज नहीं लग सके।

उन्होंने बताया कि बकाया बिल जमा करवाने के लिए उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए 23 एवं 24 मार्च को होली पर्व के अवकाशों को छोडकर शेष राजकीय अवकाशों के दिन कार्यालय खुले रहेंगे।

---000---

झालावाड़ आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न



झालावाड़ आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 21 मार्च। आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत की अध्यक्षता मंे आयोजित हुई।

बैठक मंे विभिन्न विभागों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि राजकीय अस्पतालों मंे उपलब्ध निःशुल्क दवाओं के नाम हिन्दी भाषा मंे लिखवाकर अस्पतालों के बाहर प्रदर्शित करने का कार्य प्रगति पर है एवं जिले मंे दवाई की दुकानों की प्रभावी चैकिंग नियमित रूप से करवाई जा रही है।

बैठक मंे अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका झालरापाटन ने बताया कि प्रातःकाल मंे नियमित रूप से शहर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। आबकारी अधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्यालयों मंे एवं शिक्षा विभाग के कार्यालयों मंे नकारा समान की निलामी करवायें तथा स्कूलों मंे सफाई का नियमित अभियान जारी रखें एवं प्रत्येक विद्यालय मंे तम्बाकू निषेध बोर्ड लगायें। महिला एवं बाल विकास की उपनिदेशक रमा गौतम ने बताया कि गत सप्ताह मंे चिन्हित किये गये कुपोषित 5 बच्चों का उपचार किया गया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों को भरने हेतु समस्त सीडीपीओ को निर्देशित कर दिया गया है। जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर ने बताया कि जिले मंे वर्तमान मंे 78 ग्राम पंचायतों को बस सेवा जोड़ने हेतु सर्वे कराया जा रहा है।

बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. जी. के श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि कैलाश चन्द मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेन्द्र सिंह गौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक हरिशंकर शर्मा, श्रम कल्याण अधिकारी सुनील कुमार शर्मा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

-------

शिक्षा के क्षेत्रा में हमारा जिला निरन्तर आगे बढ़े- श्रीकृष्ण पाटीदार

जिले के 170 विद्यालयों के संस्थान प्रधानों को किया सम्मानित

झालावाड़ 21 मार्च। राजस्थान राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार ने आज राजकीय खेल संकुल में आयोजित ’’ बालिका एवं नवाचारी शिक्षा के अन्तर्गत स्वच्छ शाला, स्वस्थ बाल/बाला’’ जिला स्तरीय संस्था प्रधान सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्रा में हमारा जिला निरन्तर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्वच्छ रहेंगे तो वहां पढ़ने वाले बच्चे का तन, मन व मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा और वह हमेशा आगे बढेगा। उन्होंने कहा कि इस सफलता को और आगे बढायें ओर तय पांच बिन्दुओं पर काम करते हुए जिले के शेष बचे स्कूलों को भी साफ-सुथरा, सुन्दर बनाकर इस कढ़ी में शामिल करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह अपने घर में मंदिर को सजाकर रखते है उसी प्रकार विद्यालय को भी सजाकर रखें। विद्या वहीं आती है जहां स्वस्थ मन, स्वच्छता होती है।

उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्रा में और अधिक काम करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए संस्था प्रधानों, अध्यापकों से आव्हान किया कि प्रारंभिक शिक्षा बालक-बालिकाओं की नीव होती है ओर उस नीव के पत्थर आप है। उन्होंने चरण पादुका योजना के तहत निर्धन परिवारों के बच्चों को भामाशाहों, स्टाफ इत्यादि के माध्यम से चरण पादुकाऐं उपलब्ध कराने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में जितने अध्यापकों के प्रमोशन हुए इतने पहले कभी नहीं हुए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा जिले के 170 विद्यालयों के संस्था प्रधानों को 5 तरह के विशेष कार्यों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय जैन ताऊ ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब स्वच्छता को लेकर इतने बडे स्तर पर काम हो रहा है। हमें बच्चों को यह संस्कार देने होंगे कि हमारा गांव, स्कूल, मोहल्ला स्वच्छ होगा तो आने वाले समय में पूरा देश स्वच्छ होगा।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक लक्ष्मण मालावत ने कहा कि राज्य में हमारा जिला शिक्षा के क्षेत्रा में आगे बढे़ इसके लिए ओर अधिक प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने स्कूलों को साफ-सुथरा, स्वच्छ रखने के साथ-साथ पढाई की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के अच्छे कार्यों को एक दूसरे से शेयर करें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विद्यालयों में जिद करो अभियान चलाया जाएगा जिसमें बच्चों को शौचालय, स्वच्छता आदि के बारे में बताया जाएगा।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्यक रविन्द्र शर्मा ने कहा कि आज जिन विद्यालयों को सम्मानित किया गया है वह विद्यालय रोल मॉडल के रूप में विकसित होंगे और अन्य विद्यालय के लिए उत्प्रेरणा का कार्य करेंगे।

कार्यक्रम में आए कई संस्था प्रधानों, अध्यापकों ने मौके पर ही निर्धन परिवारों के बच्चों को भामाशाह, स्टाफ इत्यादि के सहयोग से चरण पादुकाऐं पहनाने की घोषणा की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य संजय वर्मा, पूर्व प्रधान श्याम पाटीदार, सियाराम अग्रवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों सहित विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधान, अध्यापक एवं अध्यापिकाऐं मौजूद रहे।

-------

चिन्हित आवास योजना मंे अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची की लॉटरी प्रक्रिया आज
झालावाड़ 21 मार्च। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि चिन्हित आवास योजना (एकल विधवा महिला) के अन्तर्गत पूर्व मंे निकाली गई लॉटरी के विरूद्ध एकल विधवा महिलाओं के अपात्रा पाये जाने के कारण विकास अधिकारियों द्वारा अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची की आवश्यकता प्रतिपादित करने पर 22 मार्च को सायं 4 बजे मिनी सचिवालय के सभाकक्ष मंे लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि चिन्हित आवास योजना (एकल विधवा महिला) के अन्तर्गत पंचायत समितियों द्वारा प्रेषित एकल विधवा महिला की सूची अनुसार जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे 592 की लॉटरी एवं लक्ष्य से 25 प्रतिशत अतिरिक्त लॉटरी वेटिंग हेतु निकाली गयी थी।

-------