रविवार, 20 मार्च 2016

T20 वर्ल्ड कप के महासंग्राम में भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत, पीएम मोदी ने दी बधाई

T20 वर्ल्ड कप के महासंग्राम में भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत, पीएम मोदी ने दी बधाई


शनिवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए वर्ल्ड टी-20 के मैच में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया| टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान को निर्धारित 18 ओवरों में पांच विकेट पर 118 रनों पर रोकने के बाद, 15.5 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए| चेजडाउन किंग विराट कोहली की 55 रन की नॉटआउट हाफसेंचुरी की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर शानदार जीत हासिल की| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ ‘शानदार’ जीत दर्ज करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई।

pm-modi-congratulate-to-india-team-to-won-match-against-pakistan-76194

बारिश के चलते काम ओवर
बारिश के कारण इस मैच को 18-18 ओवरों तक सीमित कर दिया गया था| भारत के लिए कोहली ने सबसे अधिक रन बनाए जबकि युवराज सिंह ने 24 रनों का योगदान दिया| रोहित शर्मा के बल्ले से 10 रन निकले जबकि शिखर धवन छह रन ही बना सके और सुरेश रैना का खाता नहीं खुला| कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 13 रन बनाकर नाबाद लौटे|



इंडिया टीम का टॉप ऑर्डर
शुरुआती तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारत बेहद दबाव में था लेकिन इसके बाद मैन ऑफ द मैच चुने गए कोहली ने युवराज के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर भारत की न सिर्फ मैच में वापसी कराई बल्कि उसे जीत तक भी ले गए| युवराज का विकेट 84 के कुल योग पर गिरा| युवराज ने 23 गेंदों का सामना कर एक चौका और एक छक्का लगाया| इसके बाद कोहली ने कप्तान धोनी के साथ 35 रनों की नाबाद साझेदारी के साथ भारत को जीत दिला दी|



विराट ने बनाया रिकॉर्ड
कोहली ने इस मैच में अपना टी-20 का 14वां अर्धशतक लगाया| वह अब इस फॉरमेट में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं| पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद समी ने दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज को एक-एक विकेट मिला|



यह आईसीसी वर्ल्ड कप के दोनों प्रारूपों टी-20 और 50 ओवर को मिलाकर भारत की पाकिस्तान पर 11वीं जीत है. इससे पहले, बारिश के बाद जबरदस्त तरीके से घूम रही पिच पर भारतीय स्पिनरों ने उम्दा प्रदर्शन किया और टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तानी टीम को 18 ओवरों में पांच विकेट पर 118 रन ही बनाने दिए|

शनिवार, 19 मार्च 2016

कोटा. पति पत्‍नी को मिली 5 साल कठोर कैद

 कोटा. पति पत्‍नी  को मिली 5 साल कठोर कैद


कोटा. बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में मकान विवाद को लेकर हुए पारिवारिक झगड़े में एक पक्ष पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में अदालत ने दम्पती को 5 साल कठोर कैद व 5-5 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया। जबकि दूसरे पक्ष को एक साल के लिए पाबंद किया है।

बजरंग नगर निवासी मनसोहनी पारेता ने 25 अक्टूबर 2012 को बोरखेड़ा थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें कहा था कि उसके पति नरेन्द्र का अपने बड़े भाई हरिराम से मकान को लेकर विवाद है। 25 अक्टूबर की शाम को उसके ससुर व पति नरेन्द्र दीवार बनाने गए तो वहां उसके जेठ हरिराम व जेठानी शर्मिला ने उसके पति पर चाकू से हमला कर दिया।

उसके सीने में गम्भीर चोट लगी। इधर शर्मिला ने अपने देवर नरेन्द्र, देवरानी मनसोहनी बाई व ससुर हुकम के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें उनके साथ मारपीट करना बताया। पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट पर एक-दूसरे के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया था।

सुनवाई के बाद अदालत ने हरिराम पारेता व उसकी पत्नी शर्मिला को जानलेवा हमले का दोषी पाए जाने पर 5-5 साल कठोर कैद व 5-5 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया। जबकि नरेन्द्र, मनसोहनी व हुकम को एक साल तक झगड़ा नहीं करने के लिए पाबंद किया।

लाडपुरा में 12 वर्षो में एक ईट भी नही लगाई कॉग्रेस द्रारा किये गये कार्यों का लोकार्पण कर खुश होते है भाजपा नेता :- पूनम गोयल



लाडपुरा में 12 वर्षो में एक ईट भी नही लगाई कॉग्रेस द्रारा किये गये कार्यों का लोकार्पण कर खुश होते है भाजपा नेता :- पूनम गोयल
कोटा 19 मार्च ! पूर्व सांसद इज्यराज जी सिंह द्रारा सांसद कोष से छावनी स्थित राजकीय चिकित्सालय का पुन: निर्माण हेतु सांसद कोष से 20 लाख रुपये स्वीकृत किये थे । उसके बाद चिकित्सालय का नया भवन बनकर तैयार हुआ था । आज उद्घाटन समारोह में भाजपा सरकार एंव स्थानीय नेताओ की छोटी मानसिकता के चलते समारोह में पूर्व सांसद को नही बुलाया गया । जिससे कॉग्रेस कार्यकर्ताओं मे भारी रोष था । जिसका लाडपुरा की पूर्व विधायक व प्रदेश महामंत्री पूनम गोयल के नेतृत्व में उद्घाटन समारोह का क़ॉग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद व विधायक का सभा स्थल पर भारी विरोध किया । इससे पूर्व कार्यकर्ता गोयल धर्मशाला से नारे बाजी करते हुये छावनी के मुख्य बाजार से होते हुये सभा स्थल पर पहुचे स्थानीय नागरीको ने भी क़ॉग्रेस का समर्थन किया ।

'भारत मां की जय' के खिलाफ फतवा- नहीं कह सकते भारत को 'मां'

'भारत मां की जय' के खिलाफ फतवा- नहीं कह सकते भारत को 'मां' 


भारत माता की जय' बोलने को लेकर चल रहे विवाद के बीच इस्लामिक संगठन जामिया निजामिया ने भारत माता की जय बोलने के खिलाफ फतवा जारी किया है। फतवे के मुताबिक इस्लाम मुस्लिमों को इस नारे की इजाजत नहीं देता है। हैदराबाद के इस संगठन का कहना है कि इंसान को इंसान जन्म देता है धरती नहीं।
संगठन ने यह बात मौलवी सैय्यद गुलाम समादानी अली कादरी के सवाल के जवाब में कही है। मालूम हो कि गुलाम समादानी ने देश में जारी बहस के बीच संगठन से इस सवाल पर जवाब मांगा था।
भारत को मां कहना ठीक नहीं
दारुल उलूम इफ्ता और इस्लामिक फतवा सेंटर के मुफ्ती अजीमुद्दीन ने कहा कि कुदरत के कानून के मुताबिक एक इंसान ही इंसान को जन्म देता है। उन्होंने कहा कि लैंड ऑफ इंडिया को भारत को मां कहना ठीक नही है। मुफ्ती ने इस्लामिक रूल्स का जिक्र करते हुए कहा कि हम भारत की धरती को भारत माता नहीं कह सकते।
जय कहना निजी मामला
फतवा सेंटर के मुफ्ती ने यह भी साफ किया है कि अगर कोई भारत की धरती को मां की तरह ट्रीट करता है तो यह उसका पर्सनल इश्यू है। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन वो शख्स दूसरों को भी ऐसा ही करने के लिए नहीं कह सकता। देश से प्यार जताने का इकलौता जरिया 'जय' कहना नहीं है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
पिछले दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक बयान में कहा था कि कि नई पीढ़ी को भारत माता की जय बोलना सीखाना होगा। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए एमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'चाहे मेरे गले पर चाकू रख दो, लेकिन मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा। मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा आप क्या कर लेंगे भागवत साहब।' इसके बाद लगातार के प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।

foto..स्वर्णनगरी में होली की धूम शुरू





स्वर्णनगरी में होली की धूम शुरू

जैसलमेर. स्वर्णनगरी में होली का धमाल दिखाना शुरू हो गया है। होल्काष्टक से होली की धूम भी शुरू हो चुकी है। वहीं बुधवार से पारंपरिक गैर निकलनी शुरू होगी। इन दिनों दुर्ग स्थित नगर अराध्य लक्ष्मीनाथ मंदिर में फाग की धूम है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं सहित जैसलमेर की होली के रसिया मंदिर में चल रहे फागोत्सव में हिस्सा लेने पहुंच रहे है। मंदिर परिसर फाग के दौरान श्रद्धालुओं से खचाखच भरा नजर आता है। ब्रजभाषा सहित विभिन्न छंदों पर ठाकुरजी के साथ फाग के गीतों की धूम है।  हर दिन  शाम को पारंपरिक विभिन  समाज की गैर भी निकलेगी जो दो दिन भाई बंधुओं के घर जाकर होली के गीत गाएगी। उसके पश्चात होलिका दहन से एक दिन पूर्व गड़सीसर सरोवर पर गोठ का आयोजन होगा।


फागोत्सव में झूमे रसिया
लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में अष्टमी से शुरू हुई फाग की धूम होली तक जारी रहेगी। इस दौरान विभिन्न फाग के गीतों के पर तबले व झांझ के साथ समा बांधा जाता है। बड़ी संख्या में होली के रसिया फागोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचते है। फाग के दौरान मंदिर परिसर खचाखच भरा रहता है। तुझे किन होली खिलाई, होय होली खेले, हे लक्ष्मोरोनाथ, अंजनी सुत सहित विभिन्न भजनों पर लक्ष्मीनाथजी के साथ श्रद्धालु फाग खेलते है। माना जाता है कि फाग के दौरान खुद लक्ष्मीनाथ जी श्रद्धालुओं के साथ फाग खेलते है।


आज निकलेगी गेरपुष्करणा समाज की पारंपरिक गेरें शुक्ल पक्ष की एकादशी से प्रारंभ होती है। इस बार एकादशी बुधवार को है। लक्ष्मीनाथजी में फाग के समापन के पश्चात समाज के विभिन्न धड़ों की गेर निकलती है। जो भाई बंधुओं के घर जाकर चंदा प्रकट करती है साथ ही भाइयों की कुशल की कामना की जाती है। एकादशी के दिन जैसलमेर के महारावल सहित राजपरिवार के सदस्य भी फाग के दौरान उपस्थित रहते है। लक्ष्मीनाथजी के मंदिर से शुरू होने वाली गेरें पहले महारावल के निवास जाती है उसके पश्चात सभी के घरों पर दस्तक देती है।

बाड़मेर सिंघवी बने सिन्डीकैन्ट बैंक के प्रबन्धक



बाड़मेर सिंघवी बने सिन्डीकैन्ट बैंक के प्रबन्धक
बाड़मेर 19 मार्च। युवा चार्टड अकाउटेन्ट जसराज सिंघवी का सिन्डीकैट बैंक में प्रबन्धक पद पर चयन होने पर बाड़मेर में खुषी की लहर छा गई है। राश्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई इस परिक्षा में करीब 10 हजार प्रतियोगियो ने भाग लिया जिसमें जसराज सिंघवी का चयन हुआ है। जसराज ने बताया कि उसकी सफलता का श्रेय वह अपने पिता गिरधारीलाल सिंघवी को देता है उनके मार्ग दर्षन और कडी मेहनत के बुते पर वो इस पद को हासिल कर पाया। सिंघवी ने बताया कि उनके पिता स्वयं एक बैंक में वरिश्ठ प्रबंधक पद पर कार्यरत है।

बाड़मेर,सरकारी चिकित्सालय में मुफ्त उपचार के लिए परिचय पत्र अनिवार्य



बाड़मेर,सरकारी चिकित्सालय में मुफ्त उपचार के लिए परिचय पत्र अनिवार्य
बाड़मेर,19 मार्च। सरकारी चिकित्सालयांे में निःशुल्क उपचार के लिए परिचय पत्र अब अनिवार्य कर दिया गया है। परिचय पत्र नहीं होने पर उपचार की राशि देनी पड़ेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 30 हजार से 3 लाख रुपए तक कैशलेस उपचार की सुविधा है।

सरकारी चिकित्सालयों में भर्ती होने पर मुफ्त उपचार के लिए मरीज को परिचय पत्र दिखाना होगा। इनमें भामाशाह कार्ड, चुनाव पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशनकार्ड या अन्य पहचान बताने वाले दस्तावेज शामिल हैं। भामाशाह योजना के दायरे में नहीं आने वाले मरीजों का मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत उपचार किया जाएगा। पहचान पत्र नहीं है, तो दूसरे राज्य का निवासी माना जाएगा। ऐसे में उसका अस्पताल में मुफ्त उपचार नहीं होगा। सरकारी अस्पताल में उपचार कराने पर उससे 750 रुपए प्रतिदिन शुल्क वसूला जाएगा। वहीं राजकीय चिकित्सालय मंे आपातकालीन अवस्था में आने वाले रोगी का बिना किसी पूछताछ के उपचार शुरू किया जाएगा, लेकिन रोगी के परिजनों को 24 घंटे के भीतर पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।

बाड़मेर,मेतीसरा मंे तीन पीढि़यांे एक साथ खेलती है जत्था गेर



बाड़मेर,मेतीसरा मंे तीन पीढि़यांे एक साथ खेलती है जत्था गेर
बाड़मेर,19 मार्च। बाड़मेर जिले के सिवाना उपखण्ड के मोतीसरा गांव के बाशिन्दें अपने गांव की वर्षों पुरानी पारम्परिक जत्था गेर नृत्यकला की पहचान कायम रखे हुए है। होली के पर्व पर मारवाड़ की ग्राम्य संस्कृति से ओत-प्रोत अद्भुत पुरूषांे की ओर से नृत्य होता है। मोतीसरा गांव मंे आज भी तीन से चार पीढि़यांे (बेटा,बाप,दादा और पर दादा) एक साथ गेर खेलते है।

जत्था गेर नृत्य के दौरान 15-20 पुरुष ग्रामीण परंपरागत वेशभूषा से सज-धजकर पैरों में भारी भरकम घुंघरु, कमर पर कमरपट्टा, हाथों में सटीयां (डांडीया) लेकर घनवाद्य यन्त्र ,ढोल की थाप एवं थाली की मधुर टंकार से मोहित होकर बड़े जोश, उमंग और उत्साह से एक साथ जत्था बनाकर गोल घेरे में नाचते है। ढोलवादक ढोल को जत्थे के बीच में खड़ा रहकर बजाता है। वहीं गेरिए (नृतक) ढोल की ढंकार के अनुरुप जत्था गेर की विभिन्न शैलियॉ एकवड़ी, बेवड़ी और खोड़ीटांग में स्फूर्ति से अपने आजु-बाजु एक-दुसरे नृतक से डांडियां टकराते हुए अपना हुनर दिखाते है। नाचते- थिरकते गेरियों का यकायक बैठना और पलक झपकते ही खड़ा होना मोतीसरा की गेर का अपना अलग ही ढंग है। जिला प्रशासन से सम्मानित मोतीसरा के गेर नृतकों ने जग विख्यात कुंभलगढ़ फेस्टिवल, जालोर महोत्सव समेत विभिन्न पर्यटन उत्सवांे में भाग लेकर बाड़मेर जिले का नाम गौरवांतित किया है। फाल्गुनी फिजा में सांस्कृतिक सौहार्द घोलने वाला यह गेर नृत्य इन दिनों गांव में धूम मचा रहा है। इसको देखने के लिए आसपास के कई गांवों से ग्रामीण पहुंच रहे है। गेर नृतक तगाराम मेघवाल के मुताबिक जत्था गेर नृत्य उनके गांव की सांस्कृतिक विरासत है। इस अद्भुत कला को वे कई वर्षों से संजोये हुए है।

बाड़मेर,सरकारी विद्यालयांे मंे परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले मिलेगा प्रवेश



बाड़मेर,सरकारी विद्यालयांे मंे परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले मिलेगा प्रवेश
-प्रत्येक अध्यापक को 5 विद्यार्थियों को प्रवेश दिलवाने का लक्ष्य निर्धारित

बाड़मेर,19 मार्च। सरकारी विद्यालयों में अब कक्षा 9 और 11 में बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले ही विद्यार्थियों को अस्थाई प्रवेश दे दिया जाएगा। नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने नई नीति लागू की है। इसी तरह प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को भी परीक्षा समाप्ति के बाद रिजल्ट घोषित होने से पहले सरकारी स्कूलों में अस्थाई प्रवेश दिया जा सकेगा।

शिक्षा विभाग की ओर से प्रवेशोत्सव 2016 के लिए जारी किए गए निर्देशांे के अनुसार प्रदेश की स्कूलों में कक्षा 1 से 7 एवं 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं 11 से 25 अप्रैल तक होगी। इन परीक्षाओं की समाप्ति के तुरंत बाद प्रवेशोत्सव का प्रथम चरण शुरू होगा। 26 अप्रैल से शुरू होने वाला प्रथम चरण 10 मई तक चलेगा। इस दौरान स्कूलों में नामांकन वृद्धि के लिए स्कूल आने योग्य बालकों का सर्वे करने और पढ़ने वाले बालकों को आगामी कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए है। प्रवेशोत्सव में जनप्रतिनिधियांे एवं सामाजिक संस्थाएं का भी सहयोग लिया जाएगा। प्रवेशोत्सव का दूसरा चरण 21 जून से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा।

1 अप्रेल से नया शिक्षण सत्र:शैक्षणिक सत्र 2016-17 में राजकीय विद्यालयों में अधिकाधिक विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए आठवीं बोर्ड परीक्षा और कक्षा 10 की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को परीक्षा समाप्त होने के बाद ही प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अस्थाई प्रवेश मिल जाएगा। इसके बाद कक्षा 9 और 11 के लिए अगले शैक्षणिक सत्र की विधिवत पढ़ाई 1 अप्रेल से शुरू होगी।

20 प्रतिशत नामांकन बढ़ाना होगाः नए शैक्षणिक सत्र में 20 प्रतिशत नामांकन बढ़ाना होगा। इसके लिए शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देकर लक्ष्य निर्धारित किया है। विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक 150 का नामांकन, कक्षा 6 से 8 तक 105 नामांकन, कक्षा 9 से 10 तक 40 प्रति कक्षा के अनुसार 80 विद्यार्थी और कक्षा 11 से 12 तक 60 विद्यार्थी प्रति कक्षा के अनुसार कुल 120 विद्यार्थियों को प्रवेश देने का लक्ष्य तय किया गया है। साथ ही प्रत्येक अध्यापक को 5 विद्यार्थियों को प्रवेश दिलवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रवेशोत्सव दो चरणों में शुरू होगा जिसमें पहला चरण 26 अप्रेल से 10 मई तक और दूसरा चरण 21 से 30 जून तक आयोजित होगा।

बाड़मेर जिले मंे चिकित्साकर्मियांे को मिलेगी 7.5 करोड़ की प्रोत्साहन राशि



बाड़मेर जिले मंे चिकित्साकर्मियांे को मिलेगी

7.5 करोड़ की प्रोत्साहन राशि


बाड़मेर,19 मार्च। बाड़मेर जिले मंे विषम परिस्थितियांे मंे ग्रामीण इलाकांे मंे सेवाएं देने वाले चिकित्साकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए हार्ड डयूटी इंस्टीटिव दिया जाएगा। बाड़मेर जिले के लिए 7.5 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृत जारी की गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.एस.बिष्ठ ने बताया कि बाड़मेर जिले के 22 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 94 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रांे, 699 एससीएस पर कार्यरत कार्मिकांे को विषम परिस्थिति मंे सेवाएं देने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके तहत विशेषज्ञांे, चिकित्साधिकारियांे,एलएचवी, एसएनएस, जीएनएम, फार्मासिस्ट एवं एएनएम को यह राशि वितरण की जाएगी। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले मंे पिछले काफी समय से चिकित्सक हार्ड डयूटी इंस्टीटिव दिलाने की मांग कर रहे थे।

बाड़मेर, आमजन की समस्याआंे का तत्काल समाधान करेंः शर्मा



बाड़मेर, आमजन की समस्याआंे का तत्काल समाधान करेंः शर्मा
-जिला कलक्टर ने रोहिला पूर्व मंे जन सुनवाई एवं उड़ासर मंे आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनकर समाधान के निर्देष दिए।

बाड़मेर, 19 मार्च। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को धोरीमन्ना पंचायत समिति की उड़ासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चैपाल मंे आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को इसका समाधान करवाकर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने उड़ासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित किया कि वे आम व्यक्ति से जुड़ी समस्याओं का यथासंभव तत्काल समाधान करने का प्रयास करें। ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप उसको राहत मिल सके। इस अवसर पर जिला कलक्टर के समक्ष ग्रामीणांे ने पानी, बिजली, ग्रामीण विकास कार्य कराने समेत विभिन्न समस्याएं रखी। इसी दौरान रोहिल्ला पूर्व के ग्रामीण कवराराम समेत अन्य ग्रामीणांे ने हिरानगर से शोभाला सड़क संपर्क सड़क के क्षतिग्रस्त होने से आमजन को होने वाली समस्या का जिक्र करते हुए मांग रखी कि इस मार्ग पर नई सड़क स्वीकृत की जाए। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही नई सड़क की स्वीकृति मिलने से पूर्व इस क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाकर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। रात्रि चैपाल के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.एस.बिष्ठ ने आरोग्य राजस्थान एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। वहीं धोरीमन्ना पंचायत समिति के विकास अधिकारी भेराराम विश्नोई ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाआंे के साथ स्वच्छ भारत मिशन के बारे मंे बताया। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण अपने घर मंे शौचालय का निर्माण करवाकर स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने मंे सहयोग करें। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि गुड़ामालानी एवं धोरीमन्ना क्षेत्र के लोगांे को नर्मदा नहर का पानी उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने बजट मंे महत्वपूर्ण योजनाआंे की घोषणा की है। उन्हांेने बताया कि आगामी छह माह की अवधि मंे टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत कार्य प्रारंभ होगा। इन जलदाय योजनाआंे से धोरीमन्न एवं गुड़ामालानी के समस्त गांवांे मंे नर्मदा का मीठा पानी उपलब्ध हो जाएगा। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता ने दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना की जानकारी दी। रात्रि चैपाल मंे उड़ासर ग्राम पंचायत सरपंच समेत कई विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। रात्रि चैपाल से पहले जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रोहिला मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियांे को समस्या समाधान करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार शाम को धोरीमन्ना उपखण्ड कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भामाशाह योजना से संबंधित कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड कार्यालय के पीछे स्थित जमीन का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने फसल मंे हुए खराबेे को लेकर गिरदावरी तैयार करवाकर जल्दी मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उपखंड अधिकारी मणिलाल तिरगर, गुडामालानी उपखंड अधिकारी नाथूसिंह राठौड़,तहसीलदार रामसिंह राव, धोरीमन्ना विकास अधिकारी भैराराम बिश्नोई भी उपस्थित रहे।

राजसमंद.एक होटल में जुआ खेलते 7 लोग गिरफ्तार



राजसमंद.एक होटल में जुआ खेलते 7 लोग गिरफ्तार
राजनगर पुलिस थाने की टीम ने शनिवार दोपहर करीब 3 बजे सेंवाली स्थित एक होटल में जुआ खेलते 7 लोगों को गिरफ्तार किय।

पुलिस ने उनके कब्जे से 41 हजार रुपए बरामद किए। पुलिस समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई कर रही थी।

राजनगर थाने के एएसआई गोवर्धन सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। टीम ने घेरा डालकर एक कमरे में जुआ खेल रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया।

मौके से 41 हजार रुपएए ताश के पत्ते और कुछ पर्चियां बरामद हुई हैं। पर्चियों पर हिसाब लिखा हुआ है। पुलिस ने नामों का खुलासा अभी तक नहीं किया है।

दोस्ती कर युवती से दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर करता रहा देहशोषण

दोस्ती कर युवती से दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर करता रहा देहशोषण


जयपुर राजधानी जयपुर में एक युवती को दोस्ती में फांसकर उसकी अस्मत पर डाका डालने और ब्लेकमेल कर देहशोषण करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने मानसरोवर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक सुभाष नगर भीलवाडा निवासी एक युवती ने मामला दर्ज कराया है कि कुछ समय पहले भीलवाडा के लॉ कालेज में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात अनिल कुमार धाकड से हुई थी।

बातचीत के दौरान आरोपी ने उसके साथ दोस्ती गांठ ली। करीब डेढ़ वर्ष पर्व लॉ पूरी होने के बाद आरोपी अनिल कुमार धाकड जयपुर के मानसरोवर में किराए का मकान लेकर रहकर आरजेएस की तैयारी करने लगा।

युवती को मिलने बुलाकर एक दिन मौका पाकर उसे उसकी अस्मत को तार-तार किया। जिसके बाद आरोपी बदनाम करने की धमकी देकर ब्लेकमेल कर देहशोषण करने लगा।

परेशान होकर पीडि़ता थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राज्यपाल श्री कल्याण सिंह जयपुर के लिए रवाना



राज्यपाल श्री कल्याण सिंह जयपुर के लिए रवाना
जैसलमेर, 19 मार्च/ राज्यपाल श्री कल्याण सिंह तीन दिवसीय जैसलमेर की यात्रा के पष्चात् शनिवार को स्टेट प्लेन से जयपुर के लिए प्रस्थान कर गए। जैसलमेर एयरपोर्ट पर सम्भागीय आयुक्त श्री रतन लाहौटी, पुलिस महानिरीक्षक श्री गिरधारी लाल शर्मा, जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पंचार ने उन्हें विदाई दी।

जैसलमेर सर्किट हाउस में राज्यपाल को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। यहाॅंें राज्यपाल का जैसलमेर विधायक श्री छोटू सिंह भाटी ने शाॅल ओढाकर सम्मान किया। राज्यपाल से सर्किट हाउस में श्रम संगठन से जुडे व्यक्तियों एवं महिलाओं ने भेंट कर अपने अभाव-अभियोग बातए।

जैसलमेर तनोट से रामगढ़ आ रही पुलिस उपअधिक्षक की गाड़ी पलटी



जैसलमेर तनोट से रामगढ़ आ रही पुलिस उपअधिक्षक की गाड़ी पलटी
रणाउ गांव के निकट हुआ हादसा

पुलिस उप अधिक्षक शशि जैन हुई घायल

गर्दन के पिछले हिस्से पर है अन्दरूनी चोट

प्राथमिक उपचार के बाद किया जैसलमेर रैफर

आयरन फीस्ट में लगी हुई थी ड्यूटी

तनोट माता के दर्शन कर लौट रही थी पुलिस उप अधिक्षक

रणाउ के निकट सड़क निर्माण का चल रहा है कार्य