रविवार, 20 मार्च 2016

T20 वर्ल्ड कप के महासंग्राम में भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत, पीएम मोदी ने दी बधाई

T20 वर्ल्ड कप के महासंग्राम में भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत, पीएम मोदी ने दी बधाई


शनिवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए वर्ल्ड टी-20 के मैच में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया| टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान को निर्धारित 18 ओवरों में पांच विकेट पर 118 रनों पर रोकने के बाद, 15.5 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए| चेजडाउन किंग विराट कोहली की 55 रन की नॉटआउट हाफसेंचुरी की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर शानदार जीत हासिल की| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ ‘शानदार’ जीत दर्ज करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई।

pm-modi-congratulate-to-india-team-to-won-match-against-pakistan-76194

बारिश के चलते काम ओवर
बारिश के कारण इस मैच को 18-18 ओवरों तक सीमित कर दिया गया था| भारत के लिए कोहली ने सबसे अधिक रन बनाए जबकि युवराज सिंह ने 24 रनों का योगदान दिया| रोहित शर्मा के बल्ले से 10 रन निकले जबकि शिखर धवन छह रन ही बना सके और सुरेश रैना का खाता नहीं खुला| कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 13 रन बनाकर नाबाद लौटे|



इंडिया टीम का टॉप ऑर्डर
शुरुआती तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारत बेहद दबाव में था लेकिन इसके बाद मैन ऑफ द मैच चुने गए कोहली ने युवराज के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर भारत की न सिर्फ मैच में वापसी कराई बल्कि उसे जीत तक भी ले गए| युवराज का विकेट 84 के कुल योग पर गिरा| युवराज ने 23 गेंदों का सामना कर एक चौका और एक छक्का लगाया| इसके बाद कोहली ने कप्तान धोनी के साथ 35 रनों की नाबाद साझेदारी के साथ भारत को जीत दिला दी|



विराट ने बनाया रिकॉर्ड
कोहली ने इस मैच में अपना टी-20 का 14वां अर्धशतक लगाया| वह अब इस फॉरमेट में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं| पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद समी ने दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज को एक-एक विकेट मिला|



यह आईसीसी वर्ल्ड कप के दोनों प्रारूपों टी-20 और 50 ओवर को मिलाकर भारत की पाकिस्तान पर 11वीं जीत है. इससे पहले, बारिश के बाद जबरदस्त तरीके से घूम रही पिच पर भारतीय स्पिनरों ने उम्दा प्रदर्शन किया और टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तानी टीम को 18 ओवरों में पांच विकेट पर 118 रन ही बनाने दिए|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें