शनिवार, 19 मार्च 2016

बाड़मेर,सरकारी विद्यालयांे मंे परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले मिलेगा प्रवेश



बाड़मेर,सरकारी विद्यालयांे मंे परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले मिलेगा प्रवेश
-प्रत्येक अध्यापक को 5 विद्यार्थियों को प्रवेश दिलवाने का लक्ष्य निर्धारित

बाड़मेर,19 मार्च। सरकारी विद्यालयों में अब कक्षा 9 और 11 में बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले ही विद्यार्थियों को अस्थाई प्रवेश दे दिया जाएगा। नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने नई नीति लागू की है। इसी तरह प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को भी परीक्षा समाप्ति के बाद रिजल्ट घोषित होने से पहले सरकारी स्कूलों में अस्थाई प्रवेश दिया जा सकेगा।

शिक्षा विभाग की ओर से प्रवेशोत्सव 2016 के लिए जारी किए गए निर्देशांे के अनुसार प्रदेश की स्कूलों में कक्षा 1 से 7 एवं 9 और 11 की वार्षिक परीक्षाएं 11 से 25 अप्रैल तक होगी। इन परीक्षाओं की समाप्ति के तुरंत बाद प्रवेशोत्सव का प्रथम चरण शुरू होगा। 26 अप्रैल से शुरू होने वाला प्रथम चरण 10 मई तक चलेगा। इस दौरान स्कूलों में नामांकन वृद्धि के लिए स्कूल आने योग्य बालकों का सर्वे करने और पढ़ने वाले बालकों को आगामी कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए है। प्रवेशोत्सव में जनप्रतिनिधियांे एवं सामाजिक संस्थाएं का भी सहयोग लिया जाएगा। प्रवेशोत्सव का दूसरा चरण 21 जून से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा।

1 अप्रेल से नया शिक्षण सत्र:शैक्षणिक सत्र 2016-17 में राजकीय विद्यालयों में अधिकाधिक विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए आठवीं बोर्ड परीक्षा और कक्षा 10 की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को परीक्षा समाप्त होने के बाद ही प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अस्थाई प्रवेश मिल जाएगा। इसके बाद कक्षा 9 और 11 के लिए अगले शैक्षणिक सत्र की विधिवत पढ़ाई 1 अप्रेल से शुरू होगी।

20 प्रतिशत नामांकन बढ़ाना होगाः नए शैक्षणिक सत्र में 20 प्रतिशत नामांकन बढ़ाना होगा। इसके लिए शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देकर लक्ष्य निर्धारित किया है। विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक 150 का नामांकन, कक्षा 6 से 8 तक 105 नामांकन, कक्षा 9 से 10 तक 40 प्रति कक्षा के अनुसार 80 विद्यार्थी और कक्षा 11 से 12 तक 60 विद्यार्थी प्रति कक्षा के अनुसार कुल 120 विद्यार्थियों को प्रवेश देने का लक्ष्य तय किया गया है। साथ ही प्रत्येक अध्यापक को 5 विद्यार्थियों को प्रवेश दिलवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रवेशोत्सव दो चरणों में शुरू होगा जिसमें पहला चरण 26 अप्रेल से 10 मई तक और दूसरा चरण 21 से 30 जून तक आयोजित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें