बाड़मेर, आमजन की समस्याआंे का तत्काल समाधान करेंः शर्मा
-जिला कलक्टर ने रोहिला पूर्व मंे जन सुनवाई एवं उड़ासर मंे आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनकर समाधान के निर्देष दिए।
बाड़मेर, 19 मार्च। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को धोरीमन्ना पंचायत समिति की उड़ासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चैपाल मंे आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को इसका समाधान करवाकर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर शर्मा ने उड़ासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित किया कि वे आम व्यक्ति से जुड़ी समस्याओं का यथासंभव तत्काल समाधान करने का प्रयास करें। ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप उसको राहत मिल सके। इस अवसर पर जिला कलक्टर के समक्ष ग्रामीणांे ने पानी, बिजली, ग्रामीण विकास कार्य कराने समेत विभिन्न समस्याएं रखी। इसी दौरान रोहिल्ला पूर्व के ग्रामीण कवराराम समेत अन्य ग्रामीणांे ने हिरानगर से शोभाला सड़क संपर्क सड़क के क्षतिग्रस्त होने से आमजन को होने वाली समस्या का जिक्र करते हुए मांग रखी कि इस मार्ग पर नई सड़क स्वीकृत की जाए। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही नई सड़क की स्वीकृति मिलने से पूर्व इस क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाकर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। रात्रि चैपाल के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.एस.बिष्ठ ने आरोग्य राजस्थान एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। वहीं धोरीमन्ना पंचायत समिति के विकास अधिकारी भेराराम विश्नोई ने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विभिन्न योजनाआंे के साथ स्वच्छ भारत मिशन के बारे मंे बताया। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण अपने घर मंे शौचालय का निर्माण करवाकर स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने मंे सहयोग करें। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि गुड़ामालानी एवं धोरीमन्ना क्षेत्र के लोगांे को नर्मदा नहर का पानी उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने बजट मंे महत्वपूर्ण योजनाआंे की घोषणा की है। उन्हांेने बताया कि आगामी छह माह की अवधि मंे टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत कार्य प्रारंभ होगा। इन जलदाय योजनाआंे से धोरीमन्न एवं गुड़ामालानी के समस्त गांवांे मंे नर्मदा का मीठा पानी उपलब्ध हो जाएगा। डिस्काम के अधीक्षण अभियंता ने दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना की जानकारी दी। रात्रि चैपाल मंे उड़ासर ग्राम पंचायत सरपंच समेत कई विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। रात्रि चैपाल से पहले जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रोहिला मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियांे को समस्या समाधान करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार शाम को धोरीमन्ना उपखण्ड कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भामाशाह योजना से संबंधित कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड कार्यालय के पीछे स्थित जमीन का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने फसल मंे हुए खराबेे को लेकर गिरदावरी तैयार करवाकर जल्दी मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उपखंड अधिकारी मणिलाल तिरगर, गुडामालानी उपखंड अधिकारी नाथूसिंह राठौड़,तहसीलदार रामसिंह राव, धोरीमन्ना विकास अधिकारी भैराराम बिश्नोई भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें