बुधवार, 16 मार्च 2016

एक्साईज ड्यूटी के विरोध मे निकाला कैंडल मार्च स्वर्ण व्यावसायियों का आन्दोलन जारी, दुकाने रही बंद



एक्साईज ड्यूटी के विरोध मे निकाला कैंडल मार्च स्वर्ण व्यावसायियों का आन्दोलन जारी, दुकाने रही बंद
बाडमेर, स्वर्ण आभूषणे पर लगाई एक्साईज ड्यूटी के विरोध मे स्वर्ण व्यावसायियो के प्रतिष्ठान बुधवार को भी बंद रहे और बंद प्रतिष्ठानो के साथ श्री स्वर्णकार संघ के बैनर तले तगातार आन्दोलन बुधवार केा भी जारी रहा,वही आन्दोलन के बीच चल रहे धरना प्रदर्शन व महाविरोध रैलियो के बाद बुधवार शाम स्वर्ण व्यावसायियो ने गांधी चौक से कैंडल मार्च निकाला,श्री स्वर्णकार संघ अध्यक्ष शिव प्रकाश सोनी की अगुवाई मे निकले कैंडल मार्च मे सैकडो स्वर्ण व्यावसायियो ने भाग लिया और हाथो मे जलती हुई कैंडल थाम अहिंसात्मक रूप से केन्द्र सरकार की नीति के विरोध मे अपना रोष जाहिर किया । गांधी चौक से सैकडो स्वर्ण व्यावसायियो के हुजुम के साथ रवाना हुआ यह कैंडल मार्च कोतवाली थाना,मुख्य बाजार,स्टेशन रोड होता हुए अहिंसा सर्किंल पहुचा जहां स्वर्ण व्यावसायियो की और से अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्म गांधी की प्रतिमा के समक्ष श्रंृखलाबद्ध रूप से कैंडल लगा अहिंसात्मक प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना की गई ।

जैसलमेर में झाड़ियों मे नवजात कन्या का शव मिलने से सनसनी

जैसलमेर में झाड़ियों मे नवजात कन्या का शव मिलने से सनसनी

जैसलमेर में झाड़ियों मे नवजात कन्या का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। शव मिलने की खबर मिलते ही आसपास के लोग जुट आये और भीड़ लग गयी।

राणीसर कच्ची बस्ती की झाड़ियों मे मिले शव के सामने ही प्राइवेट अस्पताल है जिसके चलते प्रथम दृष्टया शव का संबंध जोड़ कर देखा गया।

मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

जैसलमेर वायुसेना के बाहर राजस्थान हॉस्पिटल के सामने राणीसर कच्ची बस्ती की झाड़ियों मे नवजात कन्या का शव मिलने से सनसनी मच गयी।राजस्थान हॉस्पिटल की सर्जन डॉ लिल्ली कुट्टी ने मीडिया को दी जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण गर्भवती बीमार महिला को कई अस्पतालों मे इलाज के लिये घूमते घूमते उसके परिजन हमारे यहाँ लेकर आये थे ।

7माह से गर्भवती महिला की हालत बहुत खराब थी और बिमारी के दौरान आज सुबह उसकी स्वतः ही डिलवरी हो गयी थी और महिला ने मृत कन्या को समय पूर्व जन्म दिया जिसका शव हमने परिजनों को सुपुर्द कर दिया था उन्होंने उस शव को अस्पताल के सामने झाड़ियों मे डाल कर सनसनी फैला दी।

बाड़मेर क्रिकेट पर सट्टा लगाता खाईवाल गिरफ्तार।5 करोड़ का हिसाब किताब मिला।।



बाड़मेर क्रिकेट पर सट्टा लगाता खाईवाल गिरफ्तार।5 करोड़ का हिसाब किताब मिला।।
क्रिकेट बुकी पदम प्रकाश पुत्र पूनम चंद निवासी बाड़मेर को किया गिरफ़्तार

उसके घर से किया गिरफ़्तार

पुलिस को सूचना मिली थी की पदम प्रकाश अपने घर के एक कमरे में tv के सामने बैठकर विश्व कप क्रिकेट के मेच पर सट्टे की खैरलांजी।। खाईवाली कर रहा है

इस पर नियमानुसार तलाशी वारंट प्राप्त कर उसके घर की तलाशी ली गई तो tv मोबाइल फ़ोन व सट्टे की खाईवाली का हिसाब किताब रखने की डायरी व पर्चियाँ बरामद की गई

ज़िला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली द्वारा की गई कार्यवाही

क़रीब 5 करोड़ का मिला हिसाब

पुलिस कर रही है पूछताछ

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक।।ख़ास खबर।।भारत पाक के बीच सिंध सरहद में फ्लेग मीटिंग आयोजित

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक।।ख़ास खबर।।भारत पाक के बीच सिंध सरहद में फ्लेग मीटिंग आयोजित 


बाड़मेर दिनांक 16 मार्च 2016, 10 बजे से 0330 बजे तक मासिक बॉर्डर मीटिंग विंग कमांडर पाकिस्तान रेंजर्स सिंध और कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल बीच बाउंड्री पिलर 814 के नजदीक पाकिस्तान कॉन्फ्रेन्स हॉल मै आयोजित की गयी। इस मीटिंग मैं पाकिस्तान रेंजर्स की और से लेफ्टिनेंट कर्नल तैमूर् हामिद के साथ 05 अन्य अधिकारी और सीमा सुरक्षा बल की और से श्री आशुतोष शर्मा कमांडेंट के साथ 05 अन्य अधिकारी शमिल हुए। मीटिंग के दौरान सीमा से संभंधित समान्य मुद्दों का  निपटारा तथा द्विपक्षीय सीमा पेट्रोलिंग का कार्यक्रम तय किया गया

चौहटन(बाड़मेर)पिता की हत्या के आरोपी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार



चौहटन(बाड़मेर)पिता की हत्या के आरोपी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिता की हत्या के आरोपी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी पुत्र को किया आज न्यायालय में पेश

न्यायालय में पेश करने पर आरोपी को 20 मार्च तक भेजा पुलिस अभिरक्षा में

आरोपी पुत्र अचलाराम ने 14 मार्च को लाठियो से पीटकर कर दी थी पिता की हत्या

चौहटन थाना क्षेत्र के लीलसर गांव का है मामला

बाड़मेर।डम्पर ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला



बाड़मेर।डम्पर ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला
बाड़मेर।

बोला होदी से 1 km बिशाला की और मोटरसाइकिल को तेज गति से और लापरवाही पूवर्क आवर टेक करते समय मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया जिससे मौके पर। ही मौत हो गई।

गणेश पुत्र सोनाराम उम्र 25 वर्ष भादरेश से बोला की तरफ आ रहा था पीछे से आ रहे डम्पर कुचलते हुए मौके से फरार हो गया ।

मौके पर sho ग्रामीण कैलाशदान मय जाब्ते के पहुंचे।

मौके पर भारी भीड़

ग्रामीणों की भीड़ का आरोप है की पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और डम्पर व चालक को भागने में मदद कर रही है।

कोटा.युवक का शव मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

कोटा.युवक का शव मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

कोटा. किशोरपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव मुक्तिधाम में मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।

थानाधिकारी देरावर सिंह ने बताया कि सुबह किशोरपुरा मुक्तिधाम में शव पड़ा होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसी समय उसके परिजन भी पहुंच गए। उन्होंने मृतक की पहचान साजीदेहड़ा निवासी मोहम्मद असलम (23) के रूप में की। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।

मृतक के मित्र मोहम्मद रईस ने एक रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह और असलम 13 मार्च की रात किशोरपुरा में खड़े थे। वहां उनकी हुकम सिंह से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। उस समय हुकम सिंह, सम्पत सिंह व सत्यनारायण ने उन्हें देख लेने की धमकी दी।

इसके बाद हुकम ने उन दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दी कि वह उसके घर में जबरन घुसते हैं। इससे उसके किराएदारों पर बुरा असर पड़ता है। इस रिपोर्ट पर दोनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था। उन्हें मंगलवार को अदालत ने पाबंद कर छोड़ा था।

मंगलवार को हुकम सिंह दोनों साथियों के साथ मिला और कहा कि अदालत ने तो तुम्हें छोड़ दिया, लेकिन मैं नहीं छोडूंगा। इसके बाद असलम कहीं चला गया, रातभर उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिाल। सुबह उसका शव मुक्तिधाम में मिला। उसे संदेह है कि तीनों ने ही उसकी हत्या की है।

सीआई देरावर सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर ऊपरी चोट नहीं दिख रही। उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। रईस की रिपोर्ट पर फिलहाल हुकम सिंह, सम्पत सिंह व सत्यनारायण खटाणा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

डूंगरपुर BDO पर भारी पड़ी 10 हजार की रिश्वत!



डूंगरपुर BDO पर भारी पड़ी 10 हजार की रिश्वत!


भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को मस्टररोल जारी करने की एवज में रिश्वत लेते बिछीवाड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी तथा सचिव कम लिपिक को धर दबोचा। उपाधीक्षक गुलाबसिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत लाम्बा भाटड़ा की सरपंच बसंती देवी के पति सोमेश्वर मेणात ने सोमवार को ब्यूरो की डूंगरपुर चौकी पर शिकायत दी। इसमें बताया कि श्रीजी योजना के तहत ग्राम पंचायत में स्वीकृत कार्यों के मस्टररोल जारी करने की एवज में सचिव कम लिपिक गणेशलाल भगोरा के माध्यम से विकास अधिकारी अशोक राठौड़ ने दस हजार रुपए रिश्वत मांगी। इस शिकायत का सत्यापन होने के बाद बुधवार शाम करीब चार बजे गणेशलाल को रिश्वत की राशि दस हजार रुपए दी गई। उसने यह राशि विकास अधिकारी राठौड़ को सौंपी। इस बीच ब्यूरो का दल पहुंचा तथा विकास अधिकारी की पेंट की जेब से रिश्वत की राशि बरामद की। उपाधीक्षक ने बताया कि ब्यूरो के दल ने आवश्यक कार्रवाई के बाद विकास अधिकारी राठौड़ व सचिव कम लिपिक भगोरा को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

बांसवाड़ा.कुशलगढ़.मां 41 साल की और बेटे की उम्र61!



बांसवाड़ा.कुशलगढ़.मां 41 साल की और बेटे की उम्र61!


जिले के कुशलगढ़ इलाके में एक अजीबो-गरीब वाक्या चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां सरकारी कागजात एक मां की उम्र को उसके बेटे की उम्र से कम बता रहे हैं। वो 20 वर्ष। यानी की मां अपने बेटे से उम्र में 20 वर्ष छोटी है। है न हतप्रभ करने वाली बात। लेकिन यह वास्तविकता में नहीं है। बल्कि कुछेक सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा है। इसके कारण 84 वर्षीय वृद्धा अपने हक के पैसों के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है।

यह है मामला

पेशनर्स कल्याण विभाग की लापरवाही से परेशान 84 वर्षीया मनोरमा पत्नी चम्पालाल पाठक अपने पति की मृत्यु के बाद उनकी पेंशन का लाभ ले रही हैं। लेकिन 4 वर्ष पूर्व उनकी उम्र 80 वर्ष हो जाने के बाद उन्हें परिलाभ नहीं मिला। इसकी पड़ताल करने पर उन्हें ज्ञात हुआ की पेंशनर्स विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उनकी जन्मतिथि 28 फरवरी 1975 अंकित कर दी गई है। इसके अनुसार उनकी उम्र 40 वर्ष के आसपास बन रही है। इस कारण उन्हें 80 वर्ष की उम्र का परिलाभ नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने उपखंड अधिकारी के समक्ष गुहार लगाई है। इस दौरान दिए शपथ पत्र में उन्होंने बताया कि पेशनर्स कल्याण विभाग उदयपुर द्वारा कोषाधिकारी बांसवाड़ा को एक पत्र भेजा है, जिसमें उनकी जन्मतिथि 28 फरवरी1975 अंकित कर दी गई। इसके चलते पेंशन परिलाभ नहीं मिल पा रहा है। विभागीय कायदे से 80 वर्ष की उम्र पर पेशनर्स को निर्धारित राशि से 20 प्रतिशत अधिक पेंशन देय है, लेकिन पाठक विभाग से बीते 3 साल से लगातार पत्र व्यवहार कर रही है और उसे कोई लाभ नहीं मिल रहा।

सरकारी रिकार्ड में आयु 84 पार

पाठक ने एसडीओ को बताया कि गत 15 जुलाई 2015 को संयुक्त निदेशक को उनके जन्म संबंधित दस्तावेज, आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि भेजे। इन सभी में जन्म वर्ष 1932 है। इसके बावजूद विभाग ने कोई जवाब नहीं दिया। तब उन्होंने विभाग के निदेशक, जयपुर को पत्र लिखा, तो पालना में सहायक निदेशक उदयपुर ने गलत जन्मतिथि लिखकर जिला कोषाधिकारी को पत्र भेज दिया।

खैरथल. अलवर.पत्नी का खून से लथपथ तो पति का फंदे पर लटका मिला शव



खैरथल. अलवर.पत्नी का खून से लथपथ तो पति का फंदे पर लटका मिला शव


मुण्डावर थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर में सोमवार को दंपती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों के पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। वहीं मृतका के पिता ने ससुर के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि चांदपुर निवासी हनुमान यादव का परिवार गांव से बाहर अपने खेत पर बने घर में रहता था। यहां सोमवार शाम को हनुमान के पुत्र रिषि यादव का शव फंदे पर लटका मिला।

वहीं दूसरे कक्ष में उसकी पुत्रवधू मनीषा की खून से लथपथ लाश मिली। सूचना पर थाना प्रभारी मुकेश कानूगो व डीएसपी त्रिलोकीनाथ शर्मा मौके पर पहुंच गए।

पुलिस को परिवार के मुखिया हनुमान यादव ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होकर शाम को घर लौटा। यहां बेटे को पुकारा तो कोई जवाब नहीं मिला। कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो सामने पुत्रवधू की खून में लथपथ लाश पड़ी थी।

इस पर पुत्र को तलाशा तो टीन शेड के नीचे कक्ष में फंदे पर लटकी उसकी लाश मिली। पुलिस ने दोनों शवों को पहले सीएचसी के मोर्चरी में रखवाया। मृतका के पीहर पक्ष को भी ग्राम कारोड़ा से बुलाया गया। इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए।

एक बेटे की जलने से हुई थी मौत

पुलिस ने बताया कि हनुमान यादव की पत्नी की पांच वर्ष पूर्व और दूसरे बेटे की दो पूर्व जलने से मौत हो गई थी। जबकि मृतका मनीषा की दो वर्षीया पुत्री मामा के यहां रहती है। वहीं दूसरी पुत्रवधू पति की मृत्यु के बाद से अपने पिता के पास रह रही है।

मृतक के पिता पर ही हत्या का आरोप

पुलिस ने बताया कि मृतका मनीषा के पिता ग्राम करोड़ा निवासी सत्यवीर यादव ने हनुमान यादव के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर पुत्री व दामाद की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने हनुमान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नई दिल्ली।पेट्रोल 3.07 और डीजल 1.90 रुपए हुआ मंहगा



नई दिल्ली।पेट्रोल 3.07 और डीजल 1.90 रुपए हुआ मंहगा


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढऩे के कारण तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 3.07 रुपए तथा डीजल में 1.90 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई दरें बुधवार आधी रात से लागू होंगी।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने बताया कि मध्य रात्रि से दिल्ली में पेट्रोल 56.61 रुपए प्रति लीटर की जगह 59.68 रुपए प्रति लीटर मिलेगा जबकि डीजल की कीमत 46.43 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 48.33 रुपये हो जाएगी।

पेट्रोल के दाम लगातार सात बार घटाने के बाद बढ़ाए गए हैं जबकि डीजल में यह लगातार तीसरी बढ़ोतरी है।

कोटा.सात हजार का बिल, 2500 की रिश्वत

कोटा.सात हजार का बिल, 2500 की रिश्वत

कोटा. 12 साल पहले 2500 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए राजस्थान स्टेट वेयर हाउस कापरेन के तत्कालीन वरिष्ठ लिपिक जगदीश प्रसाद दीक्षित को भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय ने बुधवार को 4 साल कैद व 15 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

कापरेन निवासी रामकरण मेघवाल ने 24 जून 2004 को एसीबी बूंदी में शिकायत दी थी कि राजस्थान स्टेट वेयर हाउस में आने वाली सामग्री के लोडिंग का ठेका मार्च 2004 में उसके नाम हुआ था।

मजदूरी का 7 हजार रुपए का बिल पास करने की ऐवज में वरिष्ठ लिपिक जगदीश प्रसाद दीक्षित 3 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। एसीबी की टीम ने 25 जून को जगदीश को 2500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

पायलट का सरहदी दौरा। कानाफूसी : गहलोत के नाम से छवि सुधारने में लगे पायलेट---



पायलट का सरहदी दौरा। कानाफूसी  : गहलोत के नाम से छवि सुधारने में लगे पायलेट---


जब से सचिन पीसीसी के पायलेट बने है तभी से अशोक गहलोत को किनारे करने की नाकाम कोशिश लगातार की जा रही है क्योंकि सचिन अच्छी तरह जानते है की गहलोत की लोकप्रियता के चलते प्रदेश में उनका कद कितना बौना है। इसीलिए कार्यभार ग्रहण वाले दिन ही मंच पर लगे बैनर से गहलोत को पूरी तरह गायब कर पहले ही दिन ये संदेश दे दिया की अब गहलोत युग खत्म। मीडिया ने भी बढ़ चढ़ कर खबरें प्रकाशित की ।सचिन ने पूरे 2 साल मनमानी की अपनी पसंद की टीम बनाई और कांग्रेस को मजबूत करने की जगह खुद को स्थापित करने में जुट गए और इसी रणनीति के पीसीसी में बैठे पदाधिकारियों को इशारा किया की गहलोत को कमजोर करने में लग जाओ और सीएम पद की उम्मीदवारी छेड़ दो.

इशारा मिलते ही उन तमाम आज्ञाकारी पदाधिकारियों ने जिनको गहलोत की बुराई करने के इनाम स्वरुप पद मिला था और साथ ही एक जाती विशेष ने तो सचिन को मुख्यमंत्री बना ही दिया और मंडली में शामिल लोगों की केबिनेट तक बना डाली.

सबकुछ बड़े आराम से चल रहा था, अंदर ही अंदर खेमेबाजी तैयार की जा रही थी औ खुद के लिए लड़ने वाले योद्धा नियुक्त किये जा रहे थे लेकिन अचानक एक अतिउत्साही सचिव ने आम जनता के मीडिया 'सोशल मीडिया' पर गहलोत को संन्यास लेकर घर बैठ जाने की सलाह दे डाली, उस दिन तो मानो प्रदेश की कांग्रेस में तूफ़ान सा आ गया. गहलोत समर्थक खुले में आ गए और सचिन पायलट सहित पूरी कांग्रेस को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया और अचानक हुई इस बमबारी से सकते में आए पदाधिकारी ने खेद व्यक्त किया चूंकि गहलोत समर्थक उन्हें पद से बर्खास्त किए जाने की मांग कर रहे थे और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मामला उछल जाने से बात दिल्ली तक जा पहुँची. दिल्ली तो दिल्ली ठहरी! जांच-पड़ताल कर सच्चाई पता लगी तो पायलटको सीधे दिल्ली बुलाकर लताड़ पिलाते हुए इस मुहीम को रोकने के निर्देश दिए गए, उसी दिन से सचिन के तेवर ढीले हुए और मीडिया में बयान देकर मामले को शांत करने का प्रयास किया

सचिन पायलट ये समझ चुके थे कि प्रदेश में अशोक गहलोत के ख़िलाफ़ उनकी टीम द्वारा अंदर खाने चल रही मुहीम का खुलासा होने से उनकी छवि गहलोत विरोधी के रूप में बन चुकी है जिसका उन्हें बहुत भारी खामियाज़ा उठाना पद सकता है. सचिन ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए एक तीर से दो शिकार करने का प्रयास किया है--------अशोक गहलोत को पितातुल्य बताकर, प्रदेश की जनता की सहानुभूति लेकर अपनी छवि सुधारने के साथ-साथ आलाकमान को भी सन्देश देने का प्रयास किया है कि आपके आदेशों की पालना हो रही है.

चलते-चलते बता दूँ- कि राजनीति में कोई किसी का बाप नहीं होता, लोगों ने अपने बापों के सर कलम कर गद्दी हथिया ली थी.

बाड़मेर, 16 मार्च। शिव विधायक की पहल पर पेयजल य¨जनाअ¨ क¢ लिए 3.80 करोड़ क¢ कार्य स्वीकृत



बाड़मेर, 16 मार्च। शिव विधायक की पहल पर पेयजल य¨जनाअ¨ क¢ लिए 3.80 करोड़ क¢ कार्य स्वीकृत



आगामी गर्मी मे पेयजल समस्या क¢ समाधान क¢ लिए शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह द्वारा विधान सभा क्ष्©त्र में पेयजल समस्या क¢ समाधान क¢ लिए जलदाय विभाग मंत्री क¨ लिखे गए पत्र पर जलदाय विभाग द्वारा विधायक क¢ पत्र पर 3.80 करोड़ क¢ कायर्¨ की स्वीकृति प्रदान की गई।

शिव विधायक क¢ निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि शिव विधानसभा क्ष्©त्र मे गर्मी क¢ म©सम मे पेयजल समस्या के समाधान क¢ लिए शिव उपखण्ड मे 7.60 लाख की लागत से म¨न¨ ब्लाक पम्पसैट बदलने, निम्बला मे 15.87 लाख, शिव सब डिविजन क¢ लिए 33.9 लाख रूपये, सब मर्शीबल पंम्प बदलने ,ीयाड़ में 25.93 लाख की पम्पिग मशीन बदलने, वही भीयाड़ में 52.43 लाख ,सवाईसिह की बस्ती मे 26.32 लाख, नागड़दा में 26.32 लाख, म¨गराई मे 17.40 लाख, धारवीकलां में 14.64 लाख, कानासर मे 30.64 लाख क¢ नकारा टयूबवैल क¢ स्थान में नये टयूबवैल निर्माण की, विधानसभा क्ष्©त्र में 36.80 लाख रूपये की लागत से तीन हैण्डपंप खुदवाने व वर्षा जल संचय की स्वीकृति क¢ लिए 49.53 लाख की लागत के कार्य स्वीकृती की मांग की गई। इस पर जलदाय मंत्री द्वारा उक्त कायर्¨ की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृती जारी की गई। इससे शिव विधान सभा क्ष्©त्र मे उक्त पेयजल य¨जनाअ¨ की स्वीकृती से आगामी गर्मी मे आमजनता को राहत मिलेगी।

विधायक क¢ निजी सचिव ने बताया की विधायक द्वारा क¨ पत्र लिखा गया था व जलदाय विभाग मंत्री ने मात्र सात दिन बाद कुल 3 कर¨ड़ 80 लाख की य¨जनाअ¨ की वितिय व प्रशासनिक स्वीकृती जारी की गई। इस स्वीकृति पर शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी का आभार जताया।

रोहतक।कबड्डी खिलाड़ी का सरेआम मर्डर, CCTV में कैद हुई घटना



रोहतक।कबड्डी खिलाड़ी का सरेआम मर्डर, CCTV में कैद हुई घटना
हरियाणा के रोहतक में एक कबड्डी खिलाड़ी की सरेआम गोली मार की हत्या कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई। पुलिस हत्यारों को तलाश करने में जुटी है। हरियाणा के कबड्डी खिलाड़ी सुखविंदर रिठाल गांव में अपने परिवार के साथ रहते थे। मंगलवार रात को दो स्कूटी सवार हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दी। बदमाश सुखविंदर की छाती और सिर में गोली मार कर फरार हो गए।

गोली लगने से सिखविंदर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनते ही लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

पुलिस ने सुखविंदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि हत्या के पहले एक युवक ने घटनास्थल पर आकर रैकी की और फिर स्कूटी सवार बदमाश आए और सुखविंदर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए। जिसमें उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाश कर रही है।