बुधवार, 16 मार्च 2016

बाड़मेर, 16 मार्च। शिव विधायक की पहल पर पेयजल य¨जनाअ¨ क¢ लिए 3.80 करोड़ क¢ कार्य स्वीकृत



बाड़मेर, 16 मार्च। शिव विधायक की पहल पर पेयजल य¨जनाअ¨ क¢ लिए 3.80 करोड़ क¢ कार्य स्वीकृत



आगामी गर्मी मे पेयजल समस्या क¢ समाधान क¢ लिए शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह द्वारा विधान सभा क्ष्©त्र में पेयजल समस्या क¢ समाधान क¢ लिए जलदाय विभाग मंत्री क¨ लिखे गए पत्र पर जलदाय विभाग द्वारा विधायक क¢ पत्र पर 3.80 करोड़ क¢ कायर्¨ की स्वीकृति प्रदान की गई।

शिव विधायक क¢ निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि शिव विधानसभा क्ष्©त्र मे गर्मी क¢ म©सम मे पेयजल समस्या के समाधान क¢ लिए शिव उपखण्ड मे 7.60 लाख की लागत से म¨न¨ ब्लाक पम्पसैट बदलने, निम्बला मे 15.87 लाख, शिव सब डिविजन क¢ लिए 33.9 लाख रूपये, सब मर्शीबल पंम्प बदलने ,ीयाड़ में 25.93 लाख की पम्पिग मशीन बदलने, वही भीयाड़ में 52.43 लाख ,सवाईसिह की बस्ती मे 26.32 लाख, नागड़दा में 26.32 लाख, म¨गराई मे 17.40 लाख, धारवीकलां में 14.64 लाख, कानासर मे 30.64 लाख क¢ नकारा टयूबवैल क¢ स्थान में नये टयूबवैल निर्माण की, विधानसभा क्ष्©त्र में 36.80 लाख रूपये की लागत से तीन हैण्डपंप खुदवाने व वर्षा जल संचय की स्वीकृति क¢ लिए 49.53 लाख की लागत के कार्य स्वीकृती की मांग की गई। इस पर जलदाय मंत्री द्वारा उक्त कायर्¨ की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृती जारी की गई। इससे शिव विधान सभा क्ष्©त्र मे उक्त पेयजल य¨जनाअ¨ की स्वीकृती से आगामी गर्मी मे आमजनता को राहत मिलेगी।

विधायक क¢ निजी सचिव ने बताया की विधायक द्वारा क¨ पत्र लिखा गया था व जलदाय विभाग मंत्री ने मात्र सात दिन बाद कुल 3 कर¨ड़ 80 लाख की य¨जनाअ¨ की वितिय व प्रशासनिक स्वीकृती जारी की गई। इस स्वीकृति पर शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी का आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें