बुधवार, 16 मार्च 2016

डूंगरपुर BDO पर भारी पड़ी 10 हजार की रिश्वत!



डूंगरपुर BDO पर भारी पड़ी 10 हजार की रिश्वत!


भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को मस्टररोल जारी करने की एवज में रिश्वत लेते बिछीवाड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी तथा सचिव कम लिपिक को धर दबोचा। उपाधीक्षक गुलाबसिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत लाम्बा भाटड़ा की सरपंच बसंती देवी के पति सोमेश्वर मेणात ने सोमवार को ब्यूरो की डूंगरपुर चौकी पर शिकायत दी। इसमें बताया कि श्रीजी योजना के तहत ग्राम पंचायत में स्वीकृत कार्यों के मस्टररोल जारी करने की एवज में सचिव कम लिपिक गणेशलाल भगोरा के माध्यम से विकास अधिकारी अशोक राठौड़ ने दस हजार रुपए रिश्वत मांगी। इस शिकायत का सत्यापन होने के बाद बुधवार शाम करीब चार बजे गणेशलाल को रिश्वत की राशि दस हजार रुपए दी गई। उसने यह राशि विकास अधिकारी राठौड़ को सौंपी। इस बीच ब्यूरो का दल पहुंचा तथा विकास अधिकारी की पेंट की जेब से रिश्वत की राशि बरामद की। उपाधीक्षक ने बताया कि ब्यूरो के दल ने आवश्यक कार्रवाई के बाद विकास अधिकारी राठौड़ व सचिव कम लिपिक भगोरा को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें