खैरथल. अलवर.पत्नी का खून से लथपथ तो पति का फंदे पर लटका मिला शव
मुण्डावर थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर में सोमवार को दंपती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों के पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। वहीं मृतका के पिता ने ससुर के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि चांदपुर निवासी हनुमान यादव का परिवार गांव से बाहर अपने खेत पर बने घर में रहता था। यहां सोमवार शाम को हनुमान के पुत्र रिषि यादव का शव फंदे पर लटका मिला।
वहीं दूसरे कक्ष में उसकी पुत्रवधू मनीषा की खून से लथपथ लाश मिली। सूचना पर थाना प्रभारी मुकेश कानूगो व डीएसपी त्रिलोकीनाथ शर्मा मौके पर पहुंच गए।
पुलिस को परिवार के मुखिया हनुमान यादव ने बताया कि वह अपने रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होकर शाम को घर लौटा। यहां बेटे को पुकारा तो कोई जवाब नहीं मिला। कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो सामने पुत्रवधू की खून में लथपथ लाश पड़ी थी।
इस पर पुत्र को तलाशा तो टीन शेड के नीचे कक्ष में फंदे पर लटकी उसकी लाश मिली। पुलिस ने दोनों शवों को पहले सीएचसी के मोर्चरी में रखवाया। मृतका के पीहर पक्ष को भी ग्राम कारोड़ा से बुलाया गया। इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए।
एक बेटे की जलने से हुई थी मौत
पुलिस ने बताया कि हनुमान यादव की पत्नी की पांच वर्ष पूर्व और दूसरे बेटे की दो पूर्व जलने से मौत हो गई थी। जबकि मृतका मनीषा की दो वर्षीया पुत्री मामा के यहां रहती है। वहीं दूसरी पुत्रवधू पति की मृत्यु के बाद से अपने पिता के पास रह रही है।
मृतक के पिता पर ही हत्या का आरोप
पुलिस ने बताया कि मृतका मनीषा के पिता ग्राम करोड़ा निवासी सत्यवीर यादव ने हनुमान यादव के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर पुत्री व दामाद की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने हनुमान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें