बुधवार, 16 मार्च 2016

कोटा.युवक का शव मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

कोटा.युवक का शव मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

कोटा. किशोरपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। उसका शव मुक्तिधाम में मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।

थानाधिकारी देरावर सिंह ने बताया कि सुबह किशोरपुरा मुक्तिधाम में शव पड़ा होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसी समय उसके परिजन भी पहुंच गए। उन्होंने मृतक की पहचान साजीदेहड़ा निवासी मोहम्मद असलम (23) के रूप में की। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।

मृतक के मित्र मोहम्मद रईस ने एक रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह और असलम 13 मार्च की रात किशोरपुरा में खड़े थे। वहां उनकी हुकम सिंह से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। उस समय हुकम सिंह, सम्पत सिंह व सत्यनारायण ने उन्हें देख लेने की धमकी दी।

इसके बाद हुकम ने उन दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दी कि वह उसके घर में जबरन घुसते हैं। इससे उसके किराएदारों पर बुरा असर पड़ता है। इस रिपोर्ट पर दोनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था। उन्हें मंगलवार को अदालत ने पाबंद कर छोड़ा था।

मंगलवार को हुकम सिंह दोनों साथियों के साथ मिला और कहा कि अदालत ने तो तुम्हें छोड़ दिया, लेकिन मैं नहीं छोडूंगा। इसके बाद असलम कहीं चला गया, रातभर उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिाल। सुबह उसका शव मुक्तिधाम में मिला। उसे संदेह है कि तीनों ने ही उसकी हत्या की है।

सीआई देरावर सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर ऊपरी चोट नहीं दिख रही। उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। रईस की रिपोर्ट पर फिलहाल हुकम सिंह, सम्पत सिंह व सत्यनारायण खटाणा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें